• img-fluid

    19 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 19, 2022

    1. रिपोर्ट में खुलासा: टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में चार सालों में 115 बाघों की मौत

    टाइगर स्‍टेट (tiger state) कहे जाने वाले मध्‍यप्रदेश में सर्वाधिक बाघों की संख्‍या है, लेकिन यहां मौतों का आंकड़ा भी अधिक है। यह खुलासा महालेखा परीक्षक कैग (Auditor General CAG) ने मध्‍यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) में अपनी रिपोर्ट में किया है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया, लेकिन इसी बीच विधानसभा पटल पर भारत के नियंत्रण और महालेखा परीक्षक कैग ने अपनी रिपोर्ट पेश की जिसमें टाइगरों की मौत का जिक्र किया गया। आंकड़ों के अनुसार टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में 2014 से 2018 के बीच 115 बाघों की मृत्यु हुई। इसमें सर्वाधिक 40 बाघों की मृत्यु आपसी संघर्ष के कारण हुई। बिजली के करंट से 16 बाघ और 21 तेंदुओं की मृत्यु हुई। बाघ संरक्षण के लिए दिसंबर 2007 से न तो बांधवगढ़ और न ही पन्ना टाइगर रिजर्व में कोई योजना थी। कान्हा, पेंच और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में से किसी ने भी विशेष बाघ सुरक्षा बल की स्थापना नहीं की।

     

    2. ईरान में महिलाओं ने हिजाब जला डाले, पर्दे पर बढ़ा बवाल

    ईरान (iran) में भी पर्दा प्रथा (purdah system) और उस पर सख्ती का उग्र विरोध (fierce opposition) शुरू हो गया है। दरअसल यहां पुलिस कस्टडी (police custody) में युवती महसा अमिनी की मौत (Girl Mehsa Amini dies) के बाद यह आक्रोश भड़क उठा है। इसके विरोध में ईरानी महिलाओं (Iranian women) ने अपने बाल काटकर हिजाब जला दिए। इसके विरोध में आम महिलाओं के साथ अब बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल हो रही हैं। हिजाब पहनने से इनकार करने के बाद एक युवती की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद महिलाएं विरोध दर्ज कराने हिजाब को जला रही हैं और कुछ महिलाएं तो अपने लंबे बाल भी काट रही हैं। ज्ञात हो की ईरान में बीते दिनों 22 साल की युवती महसा अमिनी ने हिजाब पहनने से इनकार किया तो पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। पुलिस कस्टडी में ही उसकी संदिग्ध मौत के बाद ईरान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और महिला प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आईं। महिलाओं के बाल काटने और हिजाब जलाने की फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं।

     

    3. जैकलीन फर्नांडीज EOW को सौंपेंगी बैंक ड‍िटेल, इन सभी सवालों का देना होगा ‘वन टू वन’ जवाब

    दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) आज एक बार फ‍िर बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) से पूछताछ करेगी. ईओडब्‍लू ने आज जैकलीन को पूछताछ के लिए फ‍िर से बुलाया है. उसके नाम समन जारी क‍िया है. महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े हुए 200 करोड़ की ठगी के मामले में द‍िल्‍ली पुल‍िस की आर्थ‍िक अपराध शाखा जैकलीन फर्नांडीज से लगातार पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के कीमती तोहफा दिए हैं. सुकेश ने जैकलीन ही नहीं बल्कि उनके घरवालों को भी महंगे तोहफे दिए थे, जिसमें कार, कीमती सामान के अलावा 1.32 करोड़ रुपये और 15 लाख रुपये की धनराशि शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली पुलिस उनसे सुकेश और उनके बीच रिश्ते के अलावा महंगे गिफ्ट्स के बारे में जानने का प्रयास करेगी.

     


     

    4. मशहूर डांसर Sapna Chaudhary को लखनऊ कोर्ट ने लिया कस्टडी में, जानें मामला

    मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Famous Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) सोमवार को छुपते छुपाते कोर्ट में पेश हुई। सपना को कोर्ट ने कस्टडी में ले लिया है। सपना चौधरी ने लखनऊ आने के बाद किसी को जानकारी नहीं होने दी। सोमवार को वह कक्ष संख्या 204 स्थित एसीजेएम 5 शांतनु त्यागी की कोर्ट में पेश हुई। सपना यहां कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने आयी थीं। बता दें कि एक मई 2019 को सपना चौधरी के खिलाफ विश्‍वास हनन और धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में 20 जनवरी 2019 को आयोजक जुनैद अहमद, इवाद अली, रत्‍नाकर उपाध्‍याय और अमित पांडेय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। 13 अक्‍टूबर 2019 को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक सपना का प्रोग्राम था।

     

    5. महारानी एलिजाबेथ के ताज में 500 कैरेट का हीरा, इस देश ने वापस मांगा

    ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Britain’s Queen Elizabeth II) का अंतिम संस्कार सोमवार को होना है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित दुनियाभर के 2 हजार अतिथि इसमें शामिल होंगे। महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार शाही तौर-तरीके से किया जाएगा। वहीं महारानी के बेशकीमती ताज की एक बार फिर चर्चा छिड़ गई है। हम उसी ताज की बात कर रहे हैं जिसमें भारत से ले जाया गया कोहिनूर हीरा जड़ा हुआ है। कोहिनूर के अलावा इस ताज में हीरे, मोती, नीलमणि और पन्ने जड़े हुए हैं। इन्हीं में से एक है साउथ अफ्रीका से लाया गया 500 करैरेट का ‘द ग्रेट स्टार’ हीरा। महारानी के निधन के बाद उनके ताज में जड़े कीमती रत्नों को लौटाने की मांग उठने लगी है। दक्षिण अफ्रीका में इसी तरह की मुहिम चल गई है। सीएनएन के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के जिस हीरे की बात हो रही है वह 1905 में खनन के दौरान मिला था। यह एक बड़ा हीरा था लेकिन इसका एक हिस्सा महारानी के लिए भेज दिया गया। उस वक्त अफ्रीका में औपनिवेशिक शासन था। अब यह हीरा ताज की शोभा बढ़ाता है। इस हीरे का नाम कुलीनान I है।

     

    6. पंजाब में भी AAP साबित करेगी बहुमत, BJP पर लगाया था MLA तोड़ने का आरोप

    आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार (Aam Aadmi Party’s Punjab Government) ने भी विधानसभा में बहुमत साबित करने का ऐलान किया है। दिल्ली में अगस्त में अरविंद केजरीवाल सरकार ने विश्वास प्रस्ताव लाकर बहुमत साबित किया था। अब ऐसी तैयारी पंजाब को लेकर है। इसके लिए 22 सितंबर यानी गुरुवार का दिन तय किया गया है। पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि भाजपा उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है और उन्हें पार्टी छोड़ने पर करोड़ों रुपये ऑफर किए हैं। आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि भाजपा ने पंजाब में ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश की है। इसके तहत उसने आम आदमी पार्टी के विधायकों से संपर्क किया था और उन्हें करोड़ों का ऑफर दिया था। भगवंत मान ने पंजाबी में ट्वीट किया, ‘लोगों के भरोसे की कीमत को दुनिया की किसी भी करेंसी में नहीं आंका जा सकता। गुरुवार, 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। विश्वास मत प्रस्ताव के जरिए हम साबित करेंगे कि लोगों का हम पर कितना भरोसा बना हुआ है। क्रांति जिंदाबाद।’

     


     

    7. वायुसेना से हटेंगे मिग-21 विमान, अभिनंदन ने इसी से पाकिस्तान को दी थी मात

    भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपने बेड़े से मिग-21 लड़ाकू विमानों को हटाने जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि एयरफोर्स 30 सितंबर को अपने मिग-21 फाइटर्स के चार शेष स्क्वाड्रनों में से एक को रिटायर करेगी। श्रीनगर स्थित 51 नंबर की इस स्क्वाड्रन को ‘स्वॉर्ड आर्म्स’ के रूप में भी जाना जाता है। विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्थमान ने 27 फरवरी, 2019 को नियंत्रण रेखा पर डॉगफाइट के दौरान पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया था। इस बहादुरी के लिए उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया था, उस समय वह 51वें स्क्वाड्रन में थे। पाकिस्तान के हवाई हमले का जवाब देने के लिए अभिनंदन ने उड़ान भरी थी। भारत ने 26 फरवरी, 2021 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत पर हमले की कोशिश की थी, जिसका करारा जवाब भारत ने दिया था। इसी दौरान अभिनंदन वर्थमान पीओके में मिग-21 से गिर गए थे और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

     

    8. उज्जैन में पीएम मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे महाँकाल कॉरिडोर का लोकार्पण

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज उज्जैन (Ujjain) आए उन्होंने महाकाल विस्तारीकरण योजना (Mahakal Expansion Plan) के तहत तैयार हो गए महाकाल कारिडोर (Mahakal Corridor) के कार्यों को देखा। पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आएंगे और वह महाकाल कारिडोर के पूर्ण हो चुके पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इवेंट को व्यापक स्तर पर विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम को स्थानीय मीडिया के साथ-साथ देश-विदेश की मीडिया भी कवर करेगी। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरिडोर में अभी उन्होंने निरीक्षण किया इस दौरान कुछ कार्यों को उन्होंने जल्द पूर्ण करने के लिए भी अधिकारियों से कहा।

     


     

    9. चीतों की जिम्मेदारी दी 70 हत्या, 250 से ज्यादा डकैती वाले आरोपी को

    पीएम मोदी (PM Modi) ने 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया (Namibia) से लाए चीतों को कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में छोड़ा था. अब सरकार ने इन चीतों की रखवाली बीहड़ के पूर्व डकैत रमेश सिकरवार (Former dacoit Ramesh Sikarwar) को सौंप दी है. रमेश सिकरवार राइफल (rifle) कंधे पर टांगकर गांव-गांव घूमकर लोगों को चीतों के बारे में जागरुक कर रहे हैं. फिलहाल चीते क्वारंटाइन में हैं और उन पर निगरानी रखी जा रही है. क्वारंटाइन के बाद चीतों को जंगल में छोड़ा जाएगा लेकिन अधिकारियों को इन चीतों की सुरक्षा की चिंता सता रही है. दरअसल सरकार को डर है कि शिकारी इन चीतों को अपना शिकार ना बना लें और सरकार का यह अहम प्रोजेक्ट परवान चढ़ने से पहले ही संकट में ना घिर जाए. ऐसे में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए रमेश सिकरवार को चीतों की रखवाली की जिम्मेदारी दे दी है.

     

    10. कांग्रेस अध्यक्ष पर राहुल गांधी की दावेदारी मजबूत, इन 7 राज्यों ने पास किया प्रस्ताव

    कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह करीब करीब अब साफ हो गया है. सात राज्यों की कांग्रेस इकाई (Congress unit of seven states) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग की है. सभी राज्यों ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को पास कर दिया है. बता दें कि आगामी 24 सितंबर से कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव शुरू होने वाला है. इससे पहले यह खबर इस बात पर मुहर लगा दी है कि राहुल गांधी के हाथों में एक बार फिर पार्टी की कमान होगी. इसी तरह के प्रस्ताव 2017 में पारित किए गए थे, जिसके बाद राहुल को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि, उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी को शिकस्त मिलने के बाद 2019 में पद से इस्तीफा दे दिया. राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र समेत सात राज्यों ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पास किया है.

    Share:

    दिल्ली पुलिस ने पूर्व सपा विधायक किशोर समरीते को किया गिरफ्तार

    Mon Sep 19 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश में बालाघाट जिले के लांजी विधानभा क्षेत्र से समाजवाटी पार्टी (SP) के पूर्व विधायक किशोर समरीते (Former MLA Kishor Samrite) को दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार (Delhi crime branch police arrested) किया है। उन्हें सोमवार को भोपाल की कोलार स्थित पैलेस आर्चेड कालोनी के उनके निवास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved