1. पंजाब में BJP लागू करेगी ‘गुजरात मॉडल’, PM मोदी के करीबी की एंट्री
लंबे समय से गठबंधन राजनीति के चलते पंजाब (Punjab) में कमजोर पड़ी भाजपा (BJP) को अब मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है। सीमावर्ती राज्य होने से पंजाब कूटनीतिक, सामरिक और राजनीतिक तीनों दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। पूरे उत्तर भारत में पंजाब ही ऐसा राज्य है जो भाजपा की पहुंच से काफी दूर दिख रहा है, ऐसे में वह राज्य में अपनी जमीन तैयार करने और उसके बाद चुनाव अभियान की रणनीति पर काम करेगी। भाजपा नेतृत्व ने अपने इस अभियान की कमान गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Gujarat) और राज्य के नए प्रभारी (New in-charge) विजय रूपाणी (Vijay Rupani) को सौंपी है। मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में उत्तर भारत में पंजाब ही भाजपा की सबसे कमजोर कड़ी है। लंबे समय तक राज्य में अकाली दल के साथ गठबंधन में रहने के कारण भाजपा यहां पर पूरे राज्य में कभी ठीक तरह से काम नहीं कर पाई है। गठबंधन में वह विधानसभा की लगभग दो दर्जन और लोकसभा की एक चौथाई सीटों तक ही सिमटी रही। लेकिन अब अकाली दल के साथ गठबंधन टूटने के बाद पार्टी अपने विस्तार की योजना पर काम कर रही है। पंजाब में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के बीच 1997 में पहली बार गठबंधन हुआ था जो बीते विधानसभा चुनाव में टूट गया। 1997 में ही पहली बार भाजपा ने अकाली दल के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी।
2. मोहाली: 60 छात्राओं का नहाते वक्त वीडियो बनाकर किया वायरल, 8 ने की खुदकुशी की कोशिश
पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में एक यूनिवर्सिटी (University) में देर रात उस वक्त हालात बेकाबू हो गए जब एक छात्रा ने दूसरी छात्राओं के नहाते वक्त वीडियो (girl bathing videos) बनाकर इंटरनेट पर वायरल (viral on internet) कर दिए. इन वीडियोज के सामने आने के बाद हॉस्टल की 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश (8 girl students attempted suicide) की है. यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 2 पर छात्रों ने यह हंगामा किया. कई छात्र यहां जमा हुए और उन्होंने जमकर नारेबाजी भी कीष बाद में पुलिस के आने के बाद और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद छात्र शांत हुए। सूत्रों के मुताबिक खुदकुशी करने वाली छात्राओं में से एक की हालत गंभीर है।
ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का राजकीय अंतिम संस्कार 19 सितंबर को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में किया जाएगा। इससे पहले ब्रिटिश सरकार ने शनिवार को कहा कि महारानी एलिजाबेथ का राजकीय अंतिम संस्कार ब्रिटेन भर में लगभग 125 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा, जबकि इस संस्कार समारोह को देखने के लिए पार्क, चौक और गिरजाघरों में बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे। ब्रिटेन के संस्कृति विभाग ने एक बयान में कहा कि वेस्टमिंस्टर एबे में अंतिम संस्कार और लंदन भर में संबंधित जुलूस भी बीबीसी, आईटीवी और स्काई टेलीविजन पर लाइव दिखाए जाएंगे। ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में दुनिया भर के राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों और राजघराने के सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि आठ सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में महारानी का निधन हो गया था। वह 96 वर्ष की थीं।
4. अमेरिका सहित कई देशों में आसमानी आफत से हाहाकार
इस समय अमेरिका (America) से लेकर चीन, जापान, पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका, नेपाल सहित कई देशों में आसमानी आफत (sky disaster) से हाहाकार (outcry) मचा हुआ है। एक तरफ जहां बाढ़ का पानी कहर (water havoc) बरपा रहा तो दूसरी ओर अब तूफानी (stormy) हलचलें भी असर दिखाने लगा है। आपको बता दें कि दुनियाभर के कई देश इन दिनों बाढ़ के प्रभाव से जूझ रहे हैं तो वहीं अब जापान की ओर खतरनाक तूफान नैनमाडोल टाइफून तेजी से बढ़ रहा है। जापान के मौसम विभाग ने इन तूफान के कारण भीषण तबाही की चेतावनी दी है। अमेरिका (America) से लेकर इटली (Italy), पाकिस्तान (Pakistan) तो वहीं भारत (India) में बाढ़ का कहर दिख रहा है. अचानक आई इस बाढ़ से एक ओर जहां हजारों लोगों की जान चली गई तो वहीं करोड़ों लोग बेघर हो गए हैं। प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि कहीं पानी की किल्लत हो गई है तो कहीं लोगों को खाना नसीब नहीं हो रहा है।
5. CM के. चंद्रशेखर राव की घोषणा- तेलंगाना में ST को मिलेगा 10% आरक्षण, भूमि का मालिकाना हक
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Chief Minister K. Chandrashekhar Rao) ने शनिवार को घोषणा की कि सरकार अगले सप्ताह से शिक्षा और रोजगार (education and employment) में अनुसूचित जनजातियों (Schedule Tribes) के लिए आरक्षण को मौजूदा 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर देगी. उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार भूमिहीन एसटी समुदाय के परिवारों के लिए जल्द ही गिरिजन बंधु योजना लागू करेगी, जिसके तहत पोडु भूमि (जंगल क्षेत्र की कृषि योग्य भूमि) पर पात्र आदिवासियों को स्वामित्व अधिकार देने के बाद, दलित बंधु के बराबर, प्रत्येक आदिवासी परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. राव ने कहा, ‘हमने पोडु भूमि के मुद्दों को हल करने के लिए सभी जिलों में समन्वय समितियां गठित की हैं. सभी पात्र परिवारों को पोडु भूमि पर स्वामित्व अधिकार मिलेगा. मैंने मुख्य सचिव से भूमिहीन आदिवासियों की सूची देने के लिए कहा है, जिन्हें गिरिजन बंधु योजना में शामिल किया जाएगा.’
6. चीन में भयानक सड़क हादसा, एक्सप्रेस-वे पर बस के पलटने से 27 लोगों की मौत
चीन से एक भयानक हादसे की खबर है. दक्षिण-पश्चिमी चीन (southwest china) में रविवार को एक एक्सप्रेस-वे पर बस के पलट जाने से उसमें सवार 27 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस दुर्घटना में 20 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह दुर्घटना सुबह संदू काउंटी में हुई, जो गुइझोऊ प्रांत की राजधानी गुइयांग शहर के दक्षिण-पूर्व में है. मालूम हो कि बस में 47 लोग सवार थे. साथ ही घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर दिए एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना ग्रामीण गुइझोउ प्रांत में एक राजमार्ग पर हुई जब कुल 47 लोगों को ले जा रहा वाहन पलट गया. पुलिस ने बताया कि शेष 20 लोगों का इलाज चल रहा है और राहत और बचाव कर्मियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है.
7. जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिलेंगे 248 करोड़ के अत्याधुनिक हथियार
जम्मू-कश्मीर में सीमा पार (Crossing the border in Jammu and Kashmir) से आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है. इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय आतंकियों के पास भी चीन और पाकिस्तान निर्मित आधुनिक हथियारों की सप्लाई हो रही है. ऐसे में इन आतंकवादियों से लड़ रही जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी अब अत्याधुनिक हथियार मिलने जा रहे हैं. इसके लिए 248 करोड़ रुपये का बजट पास होने की खबर है. माना जा रहा है कि इन हथियारों से पुलिस के जवानों को आतंकियों से लड़ने में काफी मदद मिलेगी. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ समय पहले अत्याधुनिक हथियारों को लेकर गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा था. वहीं अब 19 सितंबर को गृह मंत्रालय की एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह व गृह विभाग के आधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में जम्मू कश्मीर पुलिस को लगभग 248 करोड़ रुपये के नए हथियार खरीदने की मजूंरी मिल सकती है.
8. ताइवान में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके, ट्रेन के डिब्बे पलटे, घर भी तबाह
ताइवान (Taiwan) में रविवार को एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया है। इस तरह पिछले 24 घंटों के अंदर दूसरी बार यहां पर भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई गई है और इसने यूजिंग जिले को प्रभावित किया है। इससे पहले शनिवार को भी यहां भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। यह भूकंप 6.9 की तीव्रता से दक्षिणी पूर्वी ताइवान में आया था। इसके चलते यहां पर एक बिल्डिंग गिर गई थी और सड़कें फट गई थीं। बताया जाता है कि भूकंप के चलते यहां पर कई घरों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा भूकंप के चलते ट्रेन के कुछ डिब्बों के भी पलट जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिन से यहां पर लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। बता दें कि 7.2 तीव्रता का यह भूकंप युजिंग से 85 किमी पूर्व में दोपहर करीब 12:14 बजे आया।
9. पाकिस्तान में बाढ़ के बाद इंतजार कर रही दूसरी आपदा, आ सकती है ‘मौत की लहर’
पाकिस्तान (Pakistan) में आई अप्रत्याशित बाढ़ में हजारों लोगों की जान चली गई है। जलवायु परिवर्तन की वजह से आई इस आपदा ने आर्थिक स्तर पर भी पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। लाखों लोग बेघर हो गए हैं और सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं। पाकिस्तान आर्थिक संकट से तो पहले से ही जूझ रहा था। अब WHO ने पाकिस्तान में दूसरी आपदा की आशंका जताई है। WHO के मुताबिक बीमारियों और मौतों की दूसरी लहर पाकिस्तान में और तबाही मचा सकती है। WHO ने एक बयान में कहा, हम पाकिस्तान में दूसरी आपदा के बड़े खतरे को लेकर बेहद चिंतित हैं। बाढ़ के बाद पाकिस्तान में स्वास्थ्य सेवाएं और इन्फ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसे में पानी घटने के बाद भी लाखों लोगों के सिर पर मौत मंडरा रही है। पानी की सप्लाई डिस्टर्ब होने की वजह से लोगों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है। इससे कॉलर और डायरिया फैल रहा है। वहीं रुके हुए पानी में मच्छर पनप रहे हैं जो कि मलेरिया और डेंगू फैला सकते हैं।
10. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी: आरोपी छात्रा का साथी शिमला से गिरफ्तार
मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी (Private University of Mohali) में नहाती हुई छात्राओं के वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड (student’s boyfriend) को शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस बॉयफ्रेंड से पूछताछ कर रही है. उसके माध्यम से कई खुलासे होने की बात कही जा रही है. इस मामले में आरोपी छात्रा के बाद ये दूसरी गिरफ्तारी है. छात्राओं के वीडियो लीक होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. यूनिवर्सिटी के सैकड़ों स्टूडेंट सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. विद्यार्थियों की मांग है कि प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले को दबाने की कोशिश न करे.बवाल बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2 दिन (19 और 20 सितंबर) के लिए पढ़ाई बंद करने का ऐलान कर दिया है. यानी 2 दिन नॉन टीचिंग डे घोषित किया गया है. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का दावा है कि आरोपी छात्रा ने 50-60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved