img-fluid

18 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 18, 2023

1. UP: आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक झुलसे

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अवध और पूर्वांचल (Awadh and Purvanchal ) के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को आकाशीय बिजली (lightning) गिरने से 15 लोगों की मौत (15 people died) हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं। सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान कुशीनगर जिले में गई है। अंबेडकरनगर में इब्राहिमपुर में रविवार को खेत में काम कर रहे सतेंद्र (26) पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। वहीं, बसखारी में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद शुद्धि कार्यक्रम पर एकत्र हुए लोगों पर बिजली गिरने से 13 झुलस गए। इनमें से 11 को भर्ती कराया गया है। अयोध्या के गोसाईंगंज में बिजली गिरने से मोबाइल पर पबजी खेल रहे युवक शिवम सिंह (20) की मौत हो गई। उसके साथ खेल देख रहे दो बच्चे मुन्नू और पीयूष बुरी तरह झुलस गए। गोंडा में बिजली गिरने से किशोर आकाश बाबू मौर्य (14) और एक झारखंड निवासी मजदूर कृष्णा की मौत हो गई। आकाश के पिता निबरे भी उसी के साथ बैठे थे जो बुरी तरह झुलस गए। इसी तरह गाजीपुर व देवरिया में 3-3 लोगों की मौत हो गई है। कई स्थानों से मवेशियों के भी मारे जाने की सूचना है।

 

2. गुजरात में भारी बारिश से बिगड़े हालात, बाढ़ से कई जिलों में हजारों लोग बेघर, स्कूल-कॉलेज बंद

गुजरात (Gujarat) में बारिश (Rain) एक बार फिर आफत बनकर आई है। कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुसीबतें फिर बढ़ा दी हैं। रविवार को हुई भारी बारिश के चलते नर्मदा और अन्य नदियां में जलस्तर बढ़ जाने से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और कई गांवों का संपर्क टूट गया। इस दौरान पांच जिलों के करीब 10 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गुजरात में बारिश से बिगड़े हालात (bad situation) को काबू करने के लिए तापी नदी पर बने उकाई बांध के 15 गेट खोल दिए गए हैं। तापी नदी के किनारे के कई गांवों को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने पंचमहल, दाहोद, खेड़ा, अरावली, महिसागर, बनासकांठा और साबरकांठा जिलों में मंगलवार सुबह तक अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी के बुलेटिन में अगले सप्ताह के गुरुवार तक गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, सोमवार को अगले 3 घंटों के दौरान गुजरात के जूनागढ़, पोरबंदर और गिर सोमनाथ में मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 3 घंटों के दौरान अहमदाबाद, महेसाणा, गांधीनगर, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, पंचमहल, खेड़ा, आनंद, वडोदरा, दाहोद, छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, देवभूमि द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, राजकोट, अमरेली, बोटाद, भावनगर, कच्छ और दीव जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

 

3. CM योगी की शोहदों को कड़ी चेतावनी, कहा- बेटियों को छेड़ा तो पहुंच जाएंगे यमराज के पास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विकास व जनकल्याण के लिए सुदृढ़ कानून व्यवस्था (Law and order) का उल्लेख करते हुए कहा कि कानून संरक्षण के लिए है लेकिन कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने के प्रयास की इजाजत किसी को नहीं है। शोहदों को चेतावनी (warning) देते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले यमराज के पास पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री रविवार को मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास, लोक कल्याण व बिना भेदभाव सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित और समर्पित है। विकास कार्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। सरकार के साथ यदि नागरिक भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे तो विकास कार्यों में बैरियर बनने वाले स्वत बेनकाब होते दिखेंगे। विकास की परियोजनाओं में बैरियर बनने वालों को बेनकाब करने का काम सरकार भी तेजी से कर रही है।

 


 

4. ताइवान का अलर्ट, 24 घंटे के अंदर हवाई सीमा के पास दिखे चीन के 103 लड़ाकू विमान

वैश्विक स्तर (global scale) पर अपनी आक्रामक रणनीति के चलते अलग-थलग पड़ रहा चीन ने अपने पड़ोसियों की परेशानी बढ़ाना जारी रखा है। एक बार फिर ड्रैगन ने ताइवान की हवाई सीमा के करीब अपने लड़ाकू विमानों को भेजकर जंग की हलचल बढ़ा दी। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि चीन ने बीते 24 घंटे में अपनी सैन्य गतिविधियों में काफी इजाफा किया है। इस दौरान ताइवान ने हवाई सीमा के करीब चीन के 103 फाइटर जेट्स का पता लगाया। यह बीते कुछ समय में चीन की तरफ से ताइवान को डराने के लिए भेजे गए लड़ाकू विमानों की सबसे बड़ी संख्या है। बताया गया है कि चीन ने यह हरकत 17 सितंबर से 18 सितंबर के बीच की है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इसे दोनों के बीच स्थित जलडमरूमध्य और अपने लिए चिंता का विषय बताया है। बयान में कहा गया है कि बीजिंग की तरफ से लगातार ताइवान का सैन्य उत्पीड़न सिर्फ तनाव बढ़ाने वाला है और इससे क्षेत्रीय सुरक्षा के हालात और खराब हो सकते हैं। ताइवान ने चीन से इस तरह की हरकतों को तत्काल रोकने के लिए कहा है।

 

5. अनंतनाग में छठे दिन भी ऑपरेशन जारी, आतंकियों के ठिकाने के पास मिली जली हुई लाश

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag Encounter) जिले के कोकेरनाग में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच 100 घंटे से अधिक समय तक चली भीषण मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी है. जिस पहाड़ी जंगली इलाके में मुठभेड़ चल रही है, वहां से सुरक्षा बलों ने एक जला हुआ शव बरामद किया है. लेकिन अभी तक जले हुए शव की पहचान नहीं हो पाई है. आतंकवादियों को खदेड़ने का अभियान सोमवार को छठे दिन में प्रवेश कर गया. यह अभियान बुधवार से अनंतनाग के गडोले जंगल क्षेत्र में चल रहा है. ऑपरेशन तब शुरू हुआ था जब 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट ने ऑपरेशन में अपनी जान गंवा दी थी. भारी हथियारों से लैस आतंकवादी, जिनकी संख्या दो से तीन मानी जा रही है, घने जंगल में छिपे हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, यह आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों से छिपने के लिए अपनाया गया एक नया पैटर्न लगता है. रविवार को, सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के क्षेत्र को पड़ोसी गांवों तक बढ़ा दिया और जंगल की ओर कई मोर्टार गोले दागे. सुरक्षा बल घने जंगल क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों का उपयोग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आतंकवादी बुधवार से यहां छिपे हुए हैं.

 

6. ‘ऐतिहासिक फैसलों वाला होगा यह सत्र’ PM मोदी विपक्ष से बोले- रोने-धोने का बहुत समय है

संसद के विशेष सत्र (Special Session of Parliament) की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि मून मिशन की सफलता चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3), हमारा तिरंगा फहरा रहा है. शिव शक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है. तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि पूरे विश्व में इस प्रकार की उपलब्धि को आधुनिकता, विज्ञान और टेक्नोलॉजी से जोड़कर देखा जाता है और जब ये सामर्थ्य विश्व के सामने आता है, तो अनेक संभावना, अनेक अवसर हमारे दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं. PM मोदी ने कहा कि जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बने. अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं. मोदी ने कहा कि G20 की अभूतपूर्व सफलता, 60 से अधिक स्थानों पर विश्व भर के नेताओं का स्वागत, मंथन और ट्रू स्पिरिट में फेडरल स्ट्रक्चर का एक जीवंत अनुभव भारत की विविधता, भारत की विशेषता के साथ G20 अपने आप में एक त्योहार बन गया.

 


 

7. Parliament Special Session: संसद के 5 दिन पेश होंगे 8 बिल, जानिए देशभर में क्या होगा असर

संसद के विशेष सत्र (special session of Parliament) में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. सरकार की ओर से आठ विधेयकों को सदन में पेश किया जाएगा. इन विधेयकों के पास होने से चुनाव प्रक्रिया, बुजुर्ग नागरिकों को सुविधा, मीडिया संस्थानों के रजिस्ट्रेशन, कोर्ट की प्रक्रिया और डाकघर आदि पर विशेष प्रभाव पड़ेगा. आइए हम बताते हैं आपको सरकार ने सदन में किन विधेयकों को पेश करने का निर्णय लिया है और उनके क्या प्रावधान है. पहला बिल निरसन और संशोधन विधेयक 2023 है. यह 60 पुराने कानूनों में संशोधन और निष्प्रभावी करने से संबंधित है. इसमें से एक कानून तो 137 साल पुराना है जो अंग्रेजी हुकूमत के समय लोगों पर शासन के लिए बनाया गया था. द पोस्ट ऑफिस बिल इसी साल अगस्त में लाया गया था. ये बिल पोस्ट ऑफिस एक्ट 1898 को रिप्लेस कर देगा. इस बिल को लेकर भी विरोध है. क्योंकि इसमें कई ऐसे प्रावधान है जो डाकघर अधिकारियों को छूट देते हैं. जैसे अगर किसी का पार्सल खो गया तो डाक अधिकारी पर केस नहीं हो सकेगा. किसी ने पार्सल भेजा तो उस पर अधिकारी निगरानी कर सकेंगे. उसमें क्या भेजा गया है, कहीं वह देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक तो नहीं है, किसी अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नुकसान तो नहीं पहुंचाने वाला है. अगर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक कोई चीज होगी तो डाक अधिकारी उसे खोलकर चेक कर सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर नष्ट भी कर सकेंगे.

 

8. इंदौर: भाजपा के प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) से पहले नेताओं के दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में सिंधिया समर्थक दिनेश मल्हार (Scindia supporter Dinesh Malhar) और प्रमोद टंडन (Pramod Tandon) ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की कांग्रेस में वापसी हो सकती है। वहीं इस्तीफा देने के बाद प्रमोद टंडन ने कहा कि यूं ही कोई बेवफा नहीं होता। एमपी में मिशन 2023 की तैयारियां तेज हो गई है। चुनावी से पहले नेताओं के पार्टी बदलने का दौर भी जारी है। कोई बीजेपी से कांग्रेस में तो कोई कांग्रेस से बीजेपी में आ-जा रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।

 


 

9. मध्य प्रदेश चुनाव में ‘पाकिस्तान’ की एंट्री? नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर लगाए ये गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) की तैयारियां जोरों पर हैं. एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर बीजेपी 5 जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही हैं, वहीं कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा निकालने का एलान किया है. अब कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के सॉन्ग पर विवाद हो रहा है. कांग्रेस की ओर से जन आक्रोश यात्रा के लिए जारी किए गए गाने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति दर्ज करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मिश्रा का आरोप है कि गाने के बोल और थीम पाकिस्तान के नेता इमरान खान की पार्टी द्वारा बनाए गए गाने की थीम से मिलती है. इसके अलावा गृहमंत्री ने जन आक्रोश यात्रा को लेकर भी दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा है. शिवराज सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत दौरान कहा कि पाकिस्तान के नेता इमरान खान ने अपनी पार्टी के लिए गाने और थीम बनवाई थी जिसे चुराकर कांग्रेस ने अपने पार्टी का सॉन्ग बनवाया है. उन्होंने दोनों सॉन्ग मीडिया के सामने जारी भी किया. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जन आक्रोश रैलियों में अरुण यादव, सुरेश पचौरी, गोविंद सिंह को आगे बढ़ा दिया गया. जबकि सरकार बनने पर मलाई खाने का समय आएगा तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ आगे आ जाएंगे. उन्होंने जन आक्रोश यात्रा में दलित और महिलाओं की अनुपस्थिति को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.

 

10. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, AIADMK का ऐलान- ‘भाजपा से कोई गठबंधन नहीं’

अन्नाद्रमुक नेता डी जयकुमार (AIADMK leader D Jayakumar) ने बड़ा ऐलान किया है। जयकुमार ने कहा है कि बीजेपी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में नहीं (BJP is not in alliance with AIADMK) है और गठबंधन के बारे में हम चुनाव के दौरान ही कोई फैसला करेंगे। डी जयकुमार ने कहा कि यह मेरा निजी विचार नहीं है, यह हमारी पार्टी का स्पष्ट रुख है। बीजेपी कैडर एआईएडीएमके के साथ गठबंधन चाहते हैं लेकिन अन्नामलाई (टीएन बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई) भाजपा से किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं चाहते हैं। उन्होंने अन्नामलाई पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि वह हमेशा हमारे नेताओं की आलोचना करते हैं।’ वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए अयोग्य हैं। एआईएडीएमके नेता डी जयकुमार ने आगे कहा, “हम अपने नेताओं की लगातार आलोचना स्वीकार नहीं कर सकते। अन्नामलाई पहले ही हमारी नेता जयललिता की भी आलोचना कर चुके हैं। उस समय, हमने अन्नामलाई के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था। उन्हें इसे रोकना चाहिए था लेकिन वह अन्ना, पेरियार की भी आलोचना कर रहे हैं और कोई भी कैडर इसे स्वीकार नहीं करेगा। कल हमें मैदान पर काम करना है। इसलिए बिना किसी विकल्प के हमने यह घोषणा की है। इस फैसले से हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हम अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।”

Share:

भगत सिंह पर नयी सुनवाई, लाहौर हाई कोर्ट की नाइंसाफी!

Tue Sep 19 , 2023
– के. विक्रम राव एकबार फिर पुष्टि हो गई कि ब्रिटिश साम्राज्यवादियों की अवैध औलाद है पाकिस्तान। उसके संस्थापक मियां मोहम्मद अली जिन्ना तो गोरे शासकों की कठपुतली रहे। मकसद स्पष्ट था- अखंड भारत को विभाजित कर उसे कमजोर करना। वर्ना लाहौर हाई कोर्ट (16 सितंबर 2023) शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह को फांसी (23 मार्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved