img-fluid

16 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 16, 2022

1. यूक्रेन के बड़े बांध पर रूस का मिसाइल हमला, सामूहिक कब्र में मिलीं 400 से ज्यादा लाशें

रूसी सेना (Russian army) पर भारी पड़ रहे यूक्रेनी बल (Ukrainian force) से बौखलाकर रूस ने यूक्रेन के क्रिवी रिह शहर (Krivi Rih city) के एक बड़े बांध को निशाना बनाया है। इससे लोगों के घरों में पानी घुस गया। उधर, इजियम शहर में स्थानीय पुलिस के हवाले से एक सामूहिक कब्र (mass grave) में 400 से ज्यादा लाशें (More than 400 dead bodies) मिलने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, रूसी सेना ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृह नगर क्रिवी रिह के पास इनहुलेत्स नदी पर पर बने एक बांध को आठ क्रूज मिसाइलों से उड़ा डाला। इससे शहर के बड़े हिस्से में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस आया। फिलहाल शहर के निवासियों को बाहर निकाला जा रहा है।

 

2. दिल्ली के शराब घोटाला मामले में ED ने 40 ठिकानो पर की छापेमारी, हैदराबाद में 25 जगह पर रेड

दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी केस (excise policy case) में अब ईडी ने सक्रियता (activism) बढ़ा दी है। एजेंसी ने हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई (Bangalore and Chennai) समेत देश भर में 40 ठिकानों पर इस मामले को लेकर छापेमारी (raid) की है। अकेले हैदराबाद (Hyderabad) में ही 25 जगहों पर रेड डाली गई है। इसी केस में ईडी आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ करने वाली है। गुरुवार को ही सीबीआई की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) से पूछताछ की इजाजत दी थी। कोर्ट ने आदेश दिया है कि जैन से तिहाड़ जेल में ही पूछताछ की जाए, जहां वह बंद हैं। उससे पहले एजेंसी ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

 

3. पतंजलि ग्रुप की पांच कंपनियों का आएगा आईपीओ, बाबा रामदेव कर सकते हैं बड़ा एलान

योगगुरु बाता रामदेव (Yoga Guru Bata Ramdev) अपनी पांच और कंपनियों का आईपीओ (IPO of five more companies) लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। बीते दिनों में उन्होंने इस बात की चर्चा की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी आगे की योजना को विस्तार से बताने के लिए रामदेव शुक्रवार (16 सितंबर) को प्रेस काॅन्फ्रेंस करेंगे।योगगुरु अपनी जिन कंपनियों का आईपीओ लाने की तैयारी कर रहे हैं उनमें पतंजिल आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसीन और पतंजलि लाइफस्टाइल जैसी कंपनियां शामिल हैं। माना जा रहा है कि पतंजलि ग्रुप की ये पांच कंपनियां आने वाले पांच वर्षों में शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएंगी। वर्तमान में योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप की सिर्फ एक कंपनी पतंजलि फुड्स ही शेयर मार्केट में लिस्टेड है। यह कंपनी अपने निवेशकों को शानदार कमाई भी करा रही है।

 


 

4. Justin Bieber के चाहने वालों के लिए बुरी खबर, दिल्ली में होने वाला शो रद्द, यह है वजह

दुनिया के जाने-माने पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (pop singer justin bieber) पिछले काफी समय से चर्चाओं में हैं। अपनी गंभीर बीमारी का खुलासा करने के बाद जस्टिन ने अपने प्रशंसकों से जल्द ठीक होकर लौटने का वादा किया था। बीते दिनों खबर आई थी कि जस्टिन बीबर की तबीयत में सुधार होने के बाद उन्होंने अपने वर्ल्ड टूर पर वापसी करने का फैसला कर लिया है। लेकिन आज फिर उस वर्ल्ड टूर से जुड़ी एक खबर सुर्खियां बटोर रही है, जिसे सुन सबको झटका लग सकता है। जी हां, अगर आप जस्टिन बीबर के दीवाने हैं, अगर आप दिल्ली में रहने वाले हैं और अगले महीने होने वाले उनके शो का इंतजार कर रहे हैं। तो आपके लिए बुरी खबर है, जस्टिन बीबर का अगले महीने होने वाला शो कैंसिल हो गया है। जस्टिन के फैंस भारत में भी हैं और वह अपने पसंदीदा पॉप सिंगर के शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन उनके इंडियन फैंस को यह खबर सुन झटका लगेगा कि अगले महीने भारत में होने वाला जस्टिन का शो कैंसिल हो गया है। मई में अपनी एल्बम ‘जस्टिस’ के प्रचार के लिए दुनियाभर के कईं देशों का दौरा करने का एलान करने वाले जस्टिन बीबर का यह वर्ल्ड टूर दूसरी बार रद्द हो गया है। जहां पहले भी यह टूर उन्होंने अपनी बिगड़ती सेहत के कारण रद्द किया था, वहीं अब भी इसके पीछे यही वजह सामने आ रही है।

 

5. 17 सितंबर को पैदा होने वाले बच्‍चे को मिलेगी सोने की अंगूठी और 720 किलो मछली

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिन 17 स‍ितंबर को देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा. उनके जन्‍मदिन को और खास बनाने के ल‍िए देश भर के भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोज‍ित करते हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी के जन्‍म द‍िवस को बेहद खास और यादगार बनाने के ल‍िए तमिलनाडु में इस दिन को अनोखे ढंग से मनाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तमिलनाडु इकाई ने 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi’s birthday) के जन्मदिन पर नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठियां (Gift of Gold rings to newborn babies) और 720 किलोग्राम मछली भेंट करने का फैसला ल‍िया है. इसके साथ ही अन्‍य कार्यक्रमों का भी आयोजन क‍िया जाएगा.

 

6. कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को करेंगे भाजपा ज्वाइन, प्रवक्ता का ऐलान

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मुहर लग गई है. कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में जाएंगे और 19 सितंबर को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगे. इस बात की जानकारी पीएलसी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने दी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि 19 सितंबर यानी सोमवार को पंजाब लोक कांग्रेस का भाजपा में विलय भी होगा. 80 साल के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी थी और पीएलसी का गठन किया था. पीएलसी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने बताया कि पीएलसी में शामिल हुए सात पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद भी सोमवार को भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि पीएलसी के अन्य पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष अगले सप्ताह चंडीगढ़ में एक अलग कार्यक्रम में भाजपा में शामिल होंगे.

 


 

7. कब-कहां हुई सलमान की रेकी, कैसे होना था मर्डर; बिश्नोई गैंग के शूटर का खुलासा

सिद्दू मूसेवाला (Siddu Musewala) का मर्डर करने से पहले ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (bollywood actor salman khan) को मारने की पूरी फाइनल प्लानिंग हो चुकी थी. सलमान खान को मारने के लिए बिश्नोई गैंग ने केवल एक प्लान नहीं, बल्कि प्लान बी भी तैयार कर रखा था. सलमान खान को मारने के ल‍िए लॉरेंस ब‍िश्‍नोई गैंग ने जो प्लान-बी तैयार क‍िया था, उसे लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पंजाब पुलिस की पूछताछ में शूटर कपिल पंडित ने प्लान बी को लेकर कई बड़े राज उगले और बताया कि सलमान खान को मारने के लिए कब, कहां और कैसे तिहाड़ जेल से ही साजिश रची गई थी. इतना ही नहीं, कैसे गैंग के शूटर ने सलमान खान के गार्ड्स को शराब पिलाकर जानकारी हासिल की थी. पुलिस के सामने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर कपिल पंडित ने प्लान-बी राज से पर्दा हटाते हुए कहा कि मुंबई के वाजे पनवेल इलाके से 1428 किलोमीटर दूर देश की राजधानी दिल्ली की अति सुरक्षित कही जाने वाली तिहाड़ जेल में ही बैठकर सलमान खान को मारने की साजिश रची जा रही थी.

 

8. AAP विधायक अमानतुल्लाह के घर समेत 5 ठिकानों पर रेड, कैश और हथियार मिला

आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान (amanatullah khan) से पूछताछ के बीच एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) राजधानी में छापेमारी कर रही है। अमानतुल्लाह खान के घर समेत 5 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक, छापे के दौरान एक ठिकाने से लाखों रुपए कैश और गैर लाइसेंसी हथियार बरामद किया गया है। दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े दो साल पुराने केस में अमानतुल्लाह को शुक्रवार को जांच के लिए बुलाया गया था। उन्हें दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए तलब किया गया था। इस दौरान 5 ठिकानों पर छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के घर से विदेशी पिस्टल मिली है, जिसका लाइसेंस नहीं है। 12 लाख रुपए कैश मिलने की बात भी सामने आई है। जामिया, ओखला और गफूर नगर इलाकों में छापेमारी की गई है।

 


 

9. विश्व बैंक ने इकोनॉमी को लेकर दी बड़ी चेतावनी, कहा- अगले साल दुनिया में…

दुनिया में अगले साल मंदी आ सकती है। विश्व बैंक (world Bank) ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों (central banks) द्वारा मॉनेटरी पॉलिसी (monetary policy) को सख्त करने के बीच, महंगाई को काबू में करने के लिए उत्पादन बढ़ाने और सप्लाई के मोर्चे पर रूकावटों (obstructions) को हटाने की जरूरत है। वैश्विक मंदी (global recession) के कई संकेत पहले से ही मिल रहे हैं। इसमें कहा गया है कि 1970 के बाद से मंदी के बाद की रिकवरी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) अब सबसे तेज मंदी में है। रिपोर्ट में कहा गया कि दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों द्वारा वैश्विक ब्याज दर में वृद्धि 4% तक पहुंच सकती है, जो कि 2021 में दोगुनी है। अमेरिका से लेकर यूरोप और भारत तक के केंद्रीय बैंक ब्याज (central bank interest) दर में बढ़ोतरी कर रहे हैं। इसका मकसद मुद्रास्फीति को कंट्रोल करना है। हालांकि, यह निवेश को कम करता है और विकास की रफ्तार पर भी असर पड़ता है।

 

10. SCO शिखर सम्मेलन: PM मोदी और पुतिन की हुई मुलाकात, यूक्रेन युद्ध समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी (PM Modi) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन (Summit) के इतर द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई। पुतिन ने पीएम मोदी को रूस आने का न्यौता भी दिया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में PM मोदी ने कहा कि आज भी दुनिया के सामने जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, खासकर विकासशील देशों के लिए फूड सिक्योरिटी, फ्यूल सिक्योरिटी, उर्वरकों की जो समस्याएं हैं, उसपर हमें रास्ते निकालने होंगे। आपको भी उसपर पहल करनी होगी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपका और यूक्रेन का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि संकट के काल में शुरू में जब हमारे हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे थे। आपकी और यूक्रेन की मदद से हमारे छात्रों को हम निकाल पाए। उन्होंने कहा कि आज का युग युद्ध का नहीं है। हमने फोन पर आपके कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद दुनिया को एक स्पर्श करती हैं।

 

Share:

MP: पीसी सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजा

Fri Sep 16 , 2022
जबलपुर। बिशप में रूप में शैक्षणिक संस्थाओं (educational institutions) की राशि के दुरुपयोग तथा मिशन की सम्पत्ति का फर्जीवाड़ा (property fraud) करने के आरोपी पीसी सिंह (PC Singh) को ईओडब्ल्यू के विशेष न्यायाधीश ए अली (Judge A Ali) ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चार दिन की रिमांड समाप्त होने के बाद ईओडब्ल्यू ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved