img-fluid

15 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 15, 2023

1. Nuh Violence: पुलिस का बड़ा एक्शन, कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार

नूंह हिंसा की साजिश (Nuh violence conspiracy) रचने के आरोप में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान (Congress MLA Maman Khan) को गुरुवार देर रात को राजस्थान से गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। डीएसपी सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मामन खान को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने गुरुवार को ही हाईकोर्ट में बताया कि 31 जुलाई को नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में दर्ज एफआईआर में से एक में कांग्रेस विधायक मामन खान को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस के पास मामन खान के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। सबूतों का मूल्यांकन करने के बाद ही कांग्रेस विधायक खान को आरोपी बनाया गया है। राज्य सरकार के वकील ने यह रहस्योद्घाटन उस समय किया जब गुरुवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में खान की याचिका पर सुनवाई चल रही थी। मामन खान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ किसी किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से राहत की मांग की थी।

 

2. उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का बड़ा फैसला, अब प्रति मंगलवार भस्म आरती में प्रवेश निःशुल्क होगा

विश्व प्रसिद्ध (world famous) बाबा महाकाल (Mahakal) की भस्म आरती (Bhasma Aarti) देश विदेश में मशहूर है. महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में आए दिन सेलेब्रिटियों और राजनेताओं का दर्शन (Visit) करने में सिलसिला लगातार लगा रहता है. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की समय-समय पर बैठक होती है. लेकिन इस बार गुरुवार को हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. उज्जैन के नागरिकों के लिए अब प्रति मंगलवार भस्म आरती निःशुल्क उज्जैन नगर निगम सीमा में निवासरत नागरिकों के लिए अब महाकाल मंदिर में प्रति मंगलवार भस्म आरती दर्शन व्यवस्था निशुल्क की गई है. उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि यह व्यवस्था हमारे शहर के नागरिकों के लिए विशेष तौर पर मुहैया कराई गई है.

 

3. INDIA गठबंधन ने किया 14 टीवी पत्रकारों का बहिष्कार, BJP ने की निंदा, NBDA ने बताया लोकतंत्र के खिलाफ

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. (Opposition alliance INDIA) ने 14 टीवी पत्रकारों (TV journalists) की लिस्ट जारी की है. कहा गया है कि इनके टीवी शो में उनके मीडिया प्रतिनिधि (media representative) या प्रवक्ता हिस्सा नहीं लेंगे. इसपर अब राजनीति और विरोध तेज हो गया है. बीजेपी (BJP) ने इसकी निंदा की है, वहीं न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) ने गठबंधन से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. 14 टीवी पत्रकारों की ये लिस्ट I.N.D.I.A. गठबंधन की तरफ से बुधवार को जारी की गई है. ये लिस्ट गठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग के बाद सामने आई थी. मीटिंग में तय किया गया था कि कमेटी अपना मीडिया ग्रुप तय करेगी. साथ ही ये भी फैसला लेगी कि किन टीवी एंकर्स के शो में I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे. अपने इस फैसले पर बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘हमने कुछ एंकर्स की लिस्ट बनाई है. उनके टीवी शो और इवेंट का बहिष्कार किया जाएगा. हम उनकी नफरत भरी चीजों को आगे नहीं बढ़ाना चाहते जो समाज को खराब कर रही हैं.’ पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि इन टीवी शोज में उनके नेताओं के खिलाफ हेडलाइंस और मीम्स बनाए जाते हैं. बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है. खेड़ा ने आगे कहा कि हम इस फैसले को लेते हुए दुखी हैं. हम इनमें से किसी एंकर को नफरत नहीं करते हैं. लेकिन हम अपने देश को, भारत को इससे ज्यादा प्यार करते हैं.

 


 

4. कर्ज में डूबे पाकिस्तान की हालत बेहद खराब, विमानों में ईंधन भरवाने का पैसा नहीं, कई उड़ानें प्रभावित

पड़ोसी मुल्क में हालात बेहद खराब हैं. खाने पीने के सामान से लेकर राजमर्रा की हर एक चीज कई गुना मंहगी हो चुकी है. कर्ज (Loan) में डूबे पाकिस्तान (Pakistan) में हालत ये है कि वहां की सरकार देश नहीं चला पा रही है. पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस (government airlines) के विमानों (planes) में ईंधन भरवाने तक के लिए पैसे नहीं बचे हैं. घाटा होने के चलते उड़ान भरने वाली फ्लाइट की संख्या भी घटा दी गई है. यही नहीं फ्यूल भरवाने के पैसे नहीं चुकाने पर सऊदी अरब और यूएई ने नहीं विमान की उड़ान तक रोक दी. दरअसल, पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ (PIA) डूबने की कगार पर है. लगातार घाटे में चल रही एयरलाइंस की उड़ानों में भी कटौती की जा रही है. वहीं ताजा मामला फ्यूल भरवाने का पैसा नहीं चुकाने का है, जिस कारण पाकिस्तान के दोस्त सऊदी अरब और यूएई ने पाकिस्तानी विमान को नहीं उड़ने दिया. पाकिस्तान के अखबार जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस के एक आला अ​फसर ने चेतावनी दी है कि यदि एयरलाइंस को इमरजेंसी फंड नहीं दिया गया, तो 15 सितंबर तक सरकारी एयरलाइंस की उड़ानें निलंबित हो सकती हैं.

 

5. मध्य प्रदेश में 450 रु. में गैस सिलेंडर देने का आदेश जारी, जानें पंजीयन और रिफंड का तरीका

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने राज्य में लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने का आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा है कि हमारी सरकार ने राज्य की लाड़ली बहनों से जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिया गया है. मैंने वादा किया था कि सावन के महीने में बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. हमने उसे पूरा कर दिखाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि मैंने इस योजना को बाद में स्थायी करने का भी वचन दे रखा है. उन्होंने कहा कि बहनों को इस योजना का लाभ उठाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, उसके लिए शिकायत निवारण ऐप भी बनाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बताया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बहनों को सबसे पहले अपना-अपना पंजीयन कराना पड़ेगा. यह पंजीयन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पोर्टल पर किया जाएगा. यहां उन बहनों का पंजीयन होगा जो पहले से गैस सिलेंडरधारी होंगी. सीएम शिवराज ने बताया कि यहां उज्जवला योजना की लाभार्थी भी पंजीयन करा सकती हैं.

 

6. MP विधानसभा चुनाव: जल्द जारी होगी BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, नामों पर हुआ मंथन

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. अब सभी की नज़रें दूसरी लिस्ट पर हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री और राज्य में बीजेपी के इलेक्शन इंचार्ज नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मौड में है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को लेकर 13 सितंबर को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है, जिसमें कैंडिडेट के नामों पर मंथन किया गया. माना जा रहा है कि बीजेपी 2018 में हारी हुई सीटों पर बीजेपी पहले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना चाहती है. पिछले महीने 17 अगस्त को बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. ये वो सीटें हैं, जिन पर बीजेपी तीन से चार चुनाव हारती रही है.

 


 

7. कल होगी कांग्रेस की नई कार्य समिति की पहली बैठक, भारत जोड़ो यात्रा सहित इन मुद्दों पर बनाई जाएगी रणनीति

कांग्रेस की नई कार्य समिति (CWC) की पहली बैठक शनिवार ( 16 सितंबर) को होगी जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगे की रणनीति, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की एकजुटता को आगे ले जाने, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी. कांग्रेस ने गत 20 अगस्त को अपनी कार्य समिति का पुनर्गठन किया था जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं. इस कार्य समिति में सचिन पायलट और शशि थरूर जैसे नेताओं को पहली बार जगह मिली है. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 16 सितंबर को होगी और फिर इसके अगले दिन विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी. विस्तारित कार्य समिति की बैठक में कार्य समिति के सभी सदस्यों के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कई अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. कार्य समिति की बैठक के बाद 17 सितंबर को हैदराबाद के निकट एक जनसभा भी होगी जिसे पार्टी के शीर्ष नेता संबोधित करेंगे.

 

8. इंडियन एयरफोर्स को जल्द मिलेंगे 12 नए स्वदेशी Su-30MKI एयरक्राफ्ट, डिफेंस मिनिस्ट्री ने दी मंजूरी

इंडियन आर्मी के लिए रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने आज स्वदेशी एयरक्राफ्ट खरीदने की मंजूरी दे दी हैं। जो देश में बनकर तैयार होगी। एएनआई के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने आज भारतीय वायु सेना के लिए 12 Su-30MKI की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसका निर्माण भारत में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। इस बात की जानकारी एक डिफेंस अधिकारी ने दी हैं। जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट के लिए 11,000 करोड़ रुपये की मंजूर किए हैं। इस प्रोजेक्ट में विमान और संबंधित ग्राउंड सिस्टम शामिल होंगे। विमान में आवश्यकता के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री शामिल होगी। बता दें कि ये भारतीय वायु सेना के सबसे आधुनिक Su-30 MKI विमान होंगे, जो कई भारतीय हथियारों और सेंसर से लैस होंगे। बता दें कि हाल ही में 15 सितंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। बैठक में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने लगभग 45,000 करोड़ रुपये के 9 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति दी है। मंत्रालय ने कहा कि ये सभी खरीदारी इंडियन वेंडर से खरीदें (भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित/खरीदें (भारतीय) श्रेणी के तहत खरीदी जाएंगी, जिससे भारतीय डिफेंस इंडस्ट्री को ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में बढ़ावा मिलेगा।

 


 

9. निपाह वायरस के लिए वैक्सीन तैयार कर रहा ICMR!

केरल (Kerala) में निपाह वायरस (nipah virus) से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ राजीव बहल (Dr. Rajiv Bahl) ने शुक्रवार को बताया कि इस बीमारी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाई जा रही है और आईसीएमआर (ICMR) की ओर से इसके वैक्सीन के लिए शुरुआती रिसर्च का काम (preliminary research work) भी शुरू कर दिया गया है. आईसीएमआर इस बात की तैयारी में जुटा है कि अगर कोई भी नया इन्फेक्शन (new infection) आता है, तो कितनी जल्दी उसका वैक्सीन बन सकता है. आईसीएमआर चीफ डॉ राजीव बहल ने कहा कि एक नई कोशिश की जा रही है कि जिसके तहत महज 100 दिनों के भीतर उस बीमारी का टीका खोज लिया जाय. आईसीएमआर के महानिदेशक राजीव बहल ने कहा कि निपाह वायरस के प्रकोप के देखते हुए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से बीएसएल थ्री मोबाइल (बायोसेफ्टी लेवल-3) लैब को केरल भेजा गया है, जिससे समय की बचत होगी और जल्द से जल्द वायरस के बारे में पता चलेगा. उन्होंने कहा, ‘निपाह एक जुनोटिक वायरस है, जो कि फ्रूट बैट से आया है. सबसे पहले मलेशिया में ये आया था. उसके बाद भारत और बंगलादेश में कई मामले हुए हैं. कोविड में मौत 2 से 3 प्रतिशत हुआ, जबकि इसमें 40-70 प्रतिशत तक मौत के मामले सामने आए हैं. अभी तक भारत में दो, चार या पांच तक केस हुए हैं. पहली बार भारत में छह केस हुए हैं, वहीं विश्व में एक बार अधिकतम 100 मामले आ चुके हैं.

 

10.इंदौर की DAVV यूनिवर्सिटी ने इंडिया शब्द को हटाया, बैठक में लिया बड़ा निर्णय

मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) की देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी (Devi Ahilyabai University) ने बड़ा फैसला लिया है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में देश का नाम इंडिया की जगह भारत लिखा जाएगा. साथ ही विश्वविद्यालय का ज्यादातर काम हिंदी (Hindi) में किया जाएगा. बता दें कि ऐसा फैसला लेने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी (The country’s first university) होगी देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी. पहली A ग्रेड यूनिवर्सिटी भी है DAVV. देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्य परिषद् की बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि अब देश के नाम में इंडिया की जगह हर जगह भारत लिखा जाए. साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारियों के नाम भी हिंदी में लिखे जाएंगे. देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ.रेनू जैन ने बताया कि, काफी लंबे समय से हिंदी को बढ़ावा दिए जाने का काम किया जा रहा है. हिंदी को आगे बढ़ाने और बढ़ावा देने की वजह से ही ये अहम फैसला लिया गया. इस फैसले के अनुसार यूनिवर्सिटी के अधिकांश कार्य हिंदी में ही कराए जाएंगे.साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारियों के नाम भी हिंदी में लिखे जाएंगे.

Share:

महापौर द्वारा गणेश उत्सव हेतु मिलो को झांकी निर्माण हेतु 2-2 लाख के सहायता राशि चेक का वितरण

Fri Sep 15 , 2023
झांकी हमारी संस्कृति व परम्परा की निशानी है, इस परम्परा को मिलो ने जीवित रखा है- महापौर महापौर द्वारा प्लास्टिक ऑफ पेरिस के स्थान पर माटी के श्री गणेश स्थापित करने की अपील इंदौर (Indore)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा गणेश उत्सव के तहत अनंत चतुर्दशी के दौरान शहर की मिलो द्वारा झांकी निर्माण के लिये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved