• img-fluid

    14 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 14, 2022

    1. प्रधानमंत्री 17 सितंबर को जारी करेंगे राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति : गोयल

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश भर में उत्पादों के निर्बाध आवागमन (seamless movement of products) को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति (National Logistics Policy) 17 सितंबर को जारी करेंगे। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को व्यापार बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसकी जानकारी दी। वाणिज्य मंत्री ने कहा कि इस नीति में प्रक्रियागत इंजीनियरिंग, डिजिटलीकरण और बहु-साधन परिवहन जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान दिए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यह कदम इस लिहाज से अहम है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में घरेलू उत्पादों को प्रतिस्पर्द्धी बनाने में ऊंची लॉजिस्टिक लागत प्रतिकूल असर डालती है।

     

    2. NLEM सूची में शामिल हुई 34 नई दवाएं, अब कई एंटीबायोटिक्स, कैंसर रोधी दवाएं होंगी सस्‍ती

    सरकार ने कहा है कि आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) में 34 नई अतिरिक्त दवाओं को शामिल करने से कई कैंसर रोधी दवाएं (anti cancer drugs), एंटीबायोटिक्स और टीके अब और अधिक किफायती हो जाएंगे और इससे मरीजों का खर्च घटेगा। संक्रमण रोधी दवाएं (anti-infective drugs) इवरमेक्टिन, मुपिरोसिन और मेरोपेनेम को भी सूची में शामिल किए जाने के साथ अब ऐसी कुल दवाओं की संख्या 384 हो गई है। चार प्रमुख कैंसर रोधी दवाएं-बेंडामुस्टाइन हाइड्रोक्लोराइड, इरिनोटेकन एचसीआई ट्राइहाइड्रेट, लेनालेडोमाइड और ल्यूप्रोलाइड एसीटेट और मनोचिकित्सा संबंधी (psychophysiological) दवाओं-निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी और ब्यूप्रेनोर्फिन को भी सूची में जोड़ा गया है।

     

    3. गुरुग्राम के फाइव स्‍टार होटल में बम की सूचना से मचा हड़कंप, एक चॉकलेट थी वजह

    दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर (Delhi-Gurugram border) स्थित लीला एंबियंस होटल (Leela Ambience Hotel) में मंगलवार सुबह फोन कर बम (bomb) होने की सूचना देने से हड़कंप मच गया। होटल से सभी को बाहर निकालकर पुलिस (police) की टीम ने एक घंटे तक होटल में जांच की। इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बम होने की सूचना झूठी निकली। पुलिस ने होटल प्रबंधक की शिकायत पर डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ऑटिज्म बीमारी से पीड़ित एक युवक ने चॉकलेट नहीं मिलने पर होटल के लैंडलाइन नंबर पर फोन कर बम होने की सूचना दी थी।

     


     

    4. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अब इन दो देशो में छिड़ी जंग, लड़ाई में करीब 100 सैनिकों की मौत

    जहां एक ओर रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) जंग में एक-दूसरे का मुकाबला कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर आर्मीनिया (Armenia ) और अजरबैजान (Azerbaijan) की सीमा पर चल रही लड़ाई ने भी दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी है। दोनों तरफ के करीब 100 सैनिकों की मौत हो गई। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रही दुश्मनी के और गहरा होने की आशंका बढ़ गई है। आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान (Prime Minister Nikol Pashinyan) ने मंगलवार को कहा कि अजरबैजान द्वारा देर रात किए गए हमलों में 49 आर्मीनियाई सैनिकों की मौत (death of soldiers) हो गई। वहीं अजरबैजान ने कहा है कि उसके 50 सैनिक मारे गए हैं। रूस की मध्यस्थता में दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम था और संघर्ष विराम समझौते (ceasefire agreement) के तहत क्षेत्र में लगभग 2,000 रूसी सैनिक शांति सैनिकों के रूप में तैनात हैं। रूस ने दोनों पूर्व सोवियत देशों से मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने का आह्वान किया है। आर्मीनिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, अजरबैजान की सेना ने तोपों और ड्रोन से हमले किए। मंत्रालय ने कहा कि संघर्ष विराम के लिए रूस द्वारा त्वरित मध्यस्थता के प्रयास के बावजूद दिन में लड़ाई जारी रही। उसने कहा कि गोलाबारी (shelling) कम हो गई है लेकिन अजरबैजान के सैनिक अब भी आर्मीनियाई क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

     

    5. जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरी बस, 11 लोगों की मौत, 8 घायल

    जिले के बरेरी नाले के पास एक बस (BUS) खाई में गिर गई, इस हादसे में 11 लोगों की मौत (Death) की खबर सामने आ रही है,वहीं आठ अन्य घायल (Injured) हो गए। बस सौजियां से मंडी की तरफ जा रही थी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों, पुलिस और सेना (Police & Army) द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा (Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha) ने इस सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उनके ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जारी अपने संदेश में कहा, ‘पुंछ के सौजियां में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पुलिस और सिविल अधिकारियों को घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।

     

    6. महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे ये तीन देश, जान लीजिए वजह

    लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में 19 सिंतबर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का अंतिम संस्कार होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन ने रूस, बेलारूस और म्यांमार (Belarus and Myanmar) के प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया है। लगभग 500 विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें से अधिकांश उन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को निमंत्रण भेजा गया है, जिनके साथ ब्रिटेन के राजनयिक संबंध हैं। राजा-रानियों, राष्ट्राध्यक्षों, सरकार के प्रमुखों सहित लगभग 500 विश्व नेताओं के साथ-साथ विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है, जो हाल के इतिहास में ब्रिटेन की सबसे महत्वपूर्ण राजनयिक घटनाओं में से एक है।

     


     

    7. आर्मेनिया और अजरबैजान में फिर छिड़ा सीमा संघर्ष, 100 सैनिक मारे गए

    आर्मेनिया और अजरबैजान (Armenia and Azerbaijan) के बीच एक बार फिर सीमा संघर्ष छिड़ गया है। संघर्ष में मंगलवार को 100 सैनिकों की मौत की खबर है। आर्मेनिया ने कहा कि उसके 49 से ज्यादा सैनिक मारे गए। अजरबैजान ने कहा कि उसके 50 जवान ढेर हो गए। दोनों देश नागोर्नो-कराबाख पर कब्जे को लेकर दशकों से संघर्ष कर रहे हैं। नागोर्नो-कराबाख अजरबैजान का हिस्सा है, लेकिन 1994 में जंग के बाद आर्मेनिया द्वारा समर्थित जातीय आर्मेनियाई बलों ने इस पर कब्जा कर लिया था। आर्मेनिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार आधी रात के बाद अजरबैजान की सेना ने आर्मेनियाई क्षेत्र के कई हिस्सों में तोपों और ड्रोन से हमले किए। अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सोमवार देर रात और मंगलवार की सुबह आर्मेनिया द्वारा बड़े पैमाने पर उकसावे के जवाब में यह कार्रवाई की गई।

     

    8. अहमदाबाद: निर्माणधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, हादसे में 7 की मौत

    गुजरात के व्यापारिक केंद्र अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग (building under construction) की लिफ्ट गिर गई है। इस हादसे में 7 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। मिली जामकारी के अमुसार यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग (building under construction) की लिफ्ट अचानक गिर पड़ी। जिस वक्त लिफ्ट गिरी उस वक्त वहां 8 लोग खड़े थे। इनमें से 7 लोगों की मौत हो गई है। एक युवक घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निर्मणाधीन बिल्डिंग (building under construction) की यह लिफ्ट टूट कर कैसे गिरी? अभी इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई। 7 लोगों के मौत की खबर है और एक व्यक्ति जो इस हादसे में घायल हुआ है उसका इलाज जारी है।

     


     

    9. पहले गठबंधन में टूट अब पार्टी में भी फूट, AAP के बड़े नेता का इस्तीफा

    गुजरात में विधानसभा चुनाव (assembly elections in gujarat) से पहले जमकर मेहनत कर रही आम आदमी पार्टी (आप) को अहमदाबाद में बड़ा झटका लगा है। कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए पैसों वालों को टिकट बांटने का आरोप लगाते हुए अहमदाबाद में उपाध्यक्ष शाकिर शेख ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कल्पेश पटेल को टिकट देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें पैसों के दम पर उम्मीदवारी मिली है। ‘आप’ में फूट की यह खबर ऐसे समय पर सामने आई है जब पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अभी दो दिन अहमदाबाद में ही बिताकर लौटे हैं। दूसरी तरफ भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने ‘आप’ के साथ गठबंधन तोड़ने की घोषणा की है। गुजरात में ‘आप’ ने भाजपा और कांग्रेस से पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान शुरू कर दिया है। टिकट बंटवारे के साथ ही पार्टी को दावेदारों के असंतोष का भी सामना करना पड़ रहा है। अहमदाबाद के वेजलपुर सीट को लेकर अहमदाबाद के उपाध्यक्ष शाकिर शेख ने खुलकर नाराजगी जाहिर की और कई आरोप लगाते हुए इस्तीफे की घोषणा कर दी। शाकिर ने आरोप लगाया कि कल्पेश को पैसों के दम पर टिकट मिला है। ‘आप’ अपने मुद्दों से दूर जा रही है।

     

    10. ED ने छापेमारी के दौरान जब्त किया 91.5 किलोग्राम सोना और 340 किलोग्राम चांदी

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई में रक्षा बुलियन और क्लासिक मार्बल्स के चार ठिकानों पर छापेमारी (raids on locations) की। ये छापेमारी पारेख एल्युमिनेक्स लिमिटेड (Aluminex Limited) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई थी। छापेमारी के दौरान ईडी (Ed) ने गुप्त लॉकरों की तलाशी ली जिसमें से 47.76 करोड़ रुपये मूल्य के 91.5 किलोग्राम सोना और 340 किलोग्राम चांदी जब्त की गई है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पारेख एल्युमिनेक्स लिमिटेड नाम की कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रक्षा बुलियन और क्लासिक मार्बल्स के परिसरों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बुलियन (सर्राफा) कंपनी के परिसर से कुछ गुप्त निजी लॉकरों की चाबियां मिलीं।

    Share:

    राष्ट्र की शान, खुशहाल किसान

    Thu Sep 15 , 2022
    – डॉ. दिलीप अग्निहोत्री भारत कृषि पालन देश के रूप में विख्यात रहा है। कृषि अपने में अकेला क्षेत्र नहीं है। इसमें पशुपालन और कुटीर उद्योग पूरक के रूप में शामिल होते हैं। तीनों में कभी कोई भी पक्ष कमजोर हुआ तो दूसरे उसकी भरपाई के विकल्प रहते थे। इनसे आय, स्वरोजगार और सुपोषण स्वाभाविक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved