img-fluid

13 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 13, 2023

1. भरतपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक-बस की भिड़ंत में 11 की मौत, 24 घायल

राजस्थान के भरतपुर जिले (Bharatpur district of Rajasthan) में ट्रक (Truck) की टक्कर में बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। पुलिस के मुताबिक भरतपुर के नदबई में हादसा हुआ है। घायलों को जिला अस्पताल भरतपुर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा NH-21 पर स्थित हंतरा पुल पर होना बताया जा रहा है। मृतकों में 6 महिला व 5 पुरुष शामिल है। सभी मृतक व घायल भावनगर गुजरात के बताए जा रहे हैं। भरतपुर एसपी ने बताया कि जयपुर-आगरा हाइवे के नजदीक भरतपुर के हंतरा में यह सड़क हादसा हुआ है। एसपी के मुताबिक घायलों की संख्या एक दर्जन है। हालांकि, यह संख्या बढ़ सकती है। बस में 57 लोग सवार थे। जो कि घूमने के लिए मथुरा जा रहे थे। दो दिन पहले ही रूपवास भरतपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ था। इस दौरान बस और कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत में छह लोगों की जान चली गई थी। हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। परिवार के लोग एकादशी के मौके पर सीकर के रींगस इलाके में स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे। टक्कर के बाद कार पूरी तरह से पिचक गई जिस वजह से अंदर फंसे लोगों के शव बुरी तरह से फंस गए थे.। शवों को कार से निकालने काफी मशक्क्त करनी पड़ी। सरकारी की तमाम सख्ती के बावजूद भी सड़क हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है। राजस्थान में हर दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है।

 

2. मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान के दो कमाल, सफाई के साथ कूड़े से कमाए 511 करोड़ रुपये

केंद्र सरकार (Central government) ने गैर लौह स्क्रैप के निपटान के लिए 15 सितंबर से तीसरा विशेष अभियान (special Campaign) शुरू करने का निर्देश सभी सरकारी विभागों (government departments) और लोक उपक्रमों को दिया है। स्वच्छता अभियान को बल और लंबित मुकदमों के भार को कम करने के मकसद से शुरू किए गए इस तीसरे अभियान से सरकार ने 400 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा कबाड़ निपटान से सरकारी महकमों के कार्यालयों और परिसरों में जगह खाली कराया जा सकेगा। एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक,लक्ष्य के अनुसार इस बार स्क्रैप के निपटान से अर्जित होने वाली राशि पिछले वर्ष के विशेष अभियान 2.0 के दौरान जुटाई गई राशि 370.10 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मंगलवार को आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक के दौरान सार्वजनिक उपक्रमों, बैंकों समेत सभी मंत्रालयों और अन्य निकायों को 400 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य से अवगत करा दिया गया है। इसी तरह के दो विशेष अभियानों के तहत केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में गैर-लौह स्क्रैप की बिक्री से कुल मिलाकर, 511.3 करोड़ रुपये कमाए हैं। यानी तीसरे अभियान तक केंद्र सरकार कुल 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई स्क्रैप निपटान से कर लेगी।

 

3. RBI का बड़ा फैसला, बैंक ग्राहकों को 30 दिन के अंदर वापस करें होम लोन के रजिस्ट्री पेपर

भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने होम लोन ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. अब होम लोन चुकाने के बाद आपको 30 दिन के अंदर आपका रजिस्ट्री पेपर वापस मिल जाएगा. आरबीआई ने बैंकों को निर्देश जारी कर दिया है. अगर बैंक 30 दिन के अंदर ग्राहकों को रजिस्ट्री पेपर वापस नहीं करती है तो बैंक को हर रोज 5000 रुपए का जुर्माना भरना होगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए प्रॉपर्टी के दस्तावेज लौटने के नियम जारी करते हुए बैंकों से साफ कर दिया है. अभी तक लोन पूरा होने के बावजूद रजिस्ट्री के कागज लेने के लिए लोगों को भटकना पड़ता था और बैंक की प्रक्रिया के चलते इसके लिए कई चक्कर लगाने पड़ते थे. इस फैसले के बाद उन होम लोन ग्राहकों को बड़ी राहत मिल सकेगी. आरबीआई ने बैकों से यह भी साफ कर दिया है कि जिन ग्राहकों ने होम लोन चुकता कर दिया है. उनके प्रॉपर्टी के कागजात उस ब्रांच में 30 दिन के अंदर होना चाहिए. ताकि ग्राहकों को समय पर उनका दस्तावेज वापस मिल सके.

 


 

4. मध्यप्रदेश के दतिया शहर में खूनी संघर्ष! अंधाधुंध गोलीबारी में 5 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के दतिया (Datia of Madhya Pradesh) में बकरी चराने को लेकर शुरू हुआ विवाद पूरे गांव के लिए मातम में तब्दील हो गया है. दो पक्षों के बीच गोलीबारी होने की वजह से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. तीन दिन पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद मंगलवार को दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और सभी के सामने यह खूनी खेल चलता रहा. इस खूनी संघर्ष में करीब 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच बकरी खेत पर बकरी चराने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. खेत पर प्रकाश दांगी और प्रीतम पाल के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई जिसमें प्रकाश दांगी, रामनरेश दांगी, सुरेंद्र दांगी, राजेंद्र पाल और राघवेंद्र पाल की गोली लगने से मौत हो गई है. दोनों पक्षों के बीच तीन पहले भी विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों पक्षों ने सिविल लाइन पुलिस थानें में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

 

5. 17 सितंबर को नए संसद भवन में फहराया जाएगा तिरंगा, उसी दिन है PM मोदी का जन्मदिन

17 सितंबर को नए संसद भवन (new parliament building) में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विशेष सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले औपचारिक तौर पर तिरंगा फहराने की योजना बनाई जा रही है. विश्वकर्मा पूजा के मौके पर हर निर्माणाधीन इमारत में पूजा का आयोजन होता है लेकिन इस बार संसद की नई इमारत में तिरंगा फहराने का कार्यक्रम रखा गया है. ये कार्यक्रम पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से आयोजित किया गया है. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है. संसद भवन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने नई इमारत का निर्माण किया है और इस विभाग ने तीन औपचारिक प्रवेश द्वारों में से एक, गज द्वार के सामने राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है. संसद की नई इमारत में इस तरह का पहला और औपचारिक ध्वजारोहण होगा. सूत्रों के मुताबिक 18 से 22 सितंबर तक चलने वाला विशेष सत्र पुराने भवन में शुरू होगा और फिर नए भवन में चलेगा, यह नई संसद में आयोजित होने वाला पहला सत्र होगा, जिसका उद्घाटन 28 मई को प्रधान मंत्री ने किया था.

 

6. संसद के विशेष सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद के विशेष सत्र (special session of parliament) से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के सूत्रों ये जानकारी दी. विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. सर्वदलीय बैठक में विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, विशेष सत्र संसद के पुराने भवन में शुरू होगा और 19 सितंबर को नए भवन में चलेगा. नए संसद भवन में आयोजित होने वाला ये पहला सत्र होगा. पीएम मोदी ने 28 मई को नए भवन का उद्घाटन किया था. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों विशेष सत्र के लिए एजेंडे की सूचना नहीं होने को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार (13 सितंबर) को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आज 13 सितंबर है. संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र पांच दिन बाद शुरू होगा और एक व्यक्ति (शायद दूसरे को भी) को छोड़कर किसी को भी एजेंडे की जानकारी नहीं है. पिछले प्रत्येक अवसर पर जब भी विशेष सत्र या विशेष बैठकें आयोजित की जाती थीं, तो कार्यसूची के बारे में पहले से जानकारी होती थी.”

 


 

7. अजित पवार गुट का EX अकाउंट सस्पेंड, शरद पवार गुट ने की थी शिकायत

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) में दो गुट बनने के बाद शरद पवार और अजित पवार (Sharad Pawar and Ajit Pawar) के बीच पार्टी के दावे को लेकर रस्साकसी चल रही है. इस बीच अजित पवार गुट का एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. अजित ग्रुप का कहना है कि एक ही नाम पर अकाउंट होने की शिकायत शरद पवार गुट ने की थी, जिसके बाद अकाउंट सस्पेंड हुआ है. @NCPSpeaks1 के नाम से बने इस अकाउंट पर लिखा हुआ है, “अकाउंट सस्पेंडेड. एक्स ने खाते को सस्पेंड कर दिया है जिसने एक्स के नियमों का उल्लंघन किया है.” इसके साथ ही शरद पवार ने अजित पवार गुट के खिलाफ कानूनी लड़ाई तेज कर दी है. पवार गुट ने चुनाव आयोग के पास 500 पन्नों का जवाब दाखिल किया है. जिसमें कहा गया है कि अजित पवार समेत 39 विधायक जो उनके गुट में शामिल हैं उन्हें अपात्र घोषित किया जाए. शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के सामने जो अयोग्यता याचिकाएं दायर की हैं उसके मुताबिक, पवार गुट के पास सिर्फ 11 विधायकों का समर्थन है. वहीं, अजित पवार गुट को 41 विधायकों का समर्थन मिला हुआ है. अजित पवार गुट ने एनसीपी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा करते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटाया है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट से जवाब भी मांगा.

 

8. मोदी सरकार मुफ्त में बाटेगी गैस सिलेंडर

केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने देश की 75 लाख महिलाओं (75 lakh women) के लिए बड़ा ऐलान किया है. कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में बुधवार को उज्ज्वला स्कीम के दूसरे चरण को मंजूरी (Second phase of Ujjwala scheme approved) दे दी गई. इसके तहत 75 लाख नए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटे जाएंगे. अभी उज्ज्वला स्कीम का फायदा (Benefits of Ujjwala scheme) 9.60 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है. नए फ्री एलपीजी कनेक्शन (new free lpg connection) बांटे जाने के बाद इनकी संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच जाएगी. उज्ज्वला योजना मोदी सरकार की फ्लैगशिप स्कीम में से एक है. देशभर में पिछड़े और गरीब तबके की महिलाओं तक स्वच्छ रसोई ईंधन पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. हाल ही में सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर देशभर में रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया था. जबकि उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए ये छूट कुल 400 रुपये कर दी गई थी. मोदी सरकार ने साफ किया है कि ये 75 लाख कनेक्शन अगले 3 साल में बांटे जाएंगे. उज्ज्वला योजना के तहत फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन पर सरकार हर कनेक्शन के लिए 2200 रुपये की सब्सिडी देगी. इस पर सरकारी खजाने से करीब 1650 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं पहला सिलेंडर मुफ्त में भरवाने और साथ में एक गैस चूल्हा मुफ्त देने का पूरा खर्च पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी.

 


 

9. अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल-मेजर और DSP शहीद

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (encounter with terrorists) में देश को बड़ा नुकसान हुआ है. इस मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और DSP (Colonel, Major and DSP) सहित तीन अधिकारी शहीद हो गए हैं. कर्नल का मनप्रीत सिंह है. 19 राष्ट्रीय राइफल्स (19 Rashtriya Rifles) में उनकी तैनाती थी और वह कमांडिंग ऑफिसर थे. 2020 के बाद से जम्मू और कश्मीर में ये पहली घटना है जिसमें किसी कमांडिंग ऑफिसर की जान गई है. बता दें कि अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गाडोले इलाके में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ बुधवार सुबह शुरू हुई, उन्होंने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरुआती गोलीबारी में कर्नल और पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, शाम तक जारी मुठभेड़ में तीन अधिकारी शहीद हो गए हैं.

 

10. विपक्षी गठबंधन INDIA की पहली संयुक्त रैली भोपाल में होगी

I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति (I.N.D.I.A. coalition coordination committee) की पहली बैठक खत्म हो गई है. इसमें तय हुआ है कि इस नए विपक्षी गठबंधन की पहली साझा रैली (First joint rally of opposition alliance) मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal of Madhya Pradesh) में होगी. ये रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी. यानी साफ है कि विपक्षी गठबंधन की निगाहें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) पर भी हैं. मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली स्थित शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर बुधवार को I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई थी. इसमें सीट शेयरिंग आदि पर भी बात हुई. इस मीटिंग में शरद पवार (NCP), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), टीआर बालू (DMK), तेजस्वी यादव (RJD), संजय राउत (शिव सेना, उद्धव गुट), संजय झा (JDU), हेमंत सोरेन (JMM), राघव चड्ढा (AAP), डी राजा (CPI), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), मेहबूबा मुफ्ती (PDP) और जावेद अली (सपा) पहुंचे थे.

Share:

PM मोदी के मन के करीब है मध्यप्रदेश, जानिए तथ्य

Wed Sep 13 , 2023
भोपाल (Bhopal)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मन के करीब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) है। इसके बारें में आपको बताते है। 1. 2013 से लेकर अबतक पीएम मोदी (PM Modi) 32(कल का लेकर 33) बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं. 2. इन 32 में पीएम लगभग 23 शहरों/जिलों में सीधे तौर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved