img-fluid

12 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 12, 2022

1. राम मंदिर निर्माण में खर्च होंगे 1800 करोड़, राम जन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक में लिए गए ये अहम निर्णय

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) की रविवार को एक दिवसीय बैठक हुई। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (General Secretary Champat Rai) ने बैठक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) की अनुमानित लागत 18 सौ करोड़ हो सकती है। हालांकि यह राशि भी अंतिम नहीं है, यह बढ़ भी सकती है। फिलहाल टाटा इंजीनियरिंग कंसल्टेंट ( टीईसी) इसका आंकलन करने में जुटी है। निर्माण के शुरूआत में कार्यदायी संस्था एलएण्डटी भी आकलन नहीं कर पा रही थी। बावजूद इसके कानूनी बाध्यताओं के चलते मंदिर निर्माण पर चार सौ करोड़ के खर्च का अनुमान किया गया था।

 

2. 9/11 Attack: 21 साल बाद भी ट्रायल का इंतजार कर रहा हमलों का मास्टरमाइंड, संयुक्त राष्ट्र ने कही ये बात

अमेरिका (America) में 21 साल पहले आज ही के दिन 9/11 आतंकी हमला हुआ था। इस बड़े आतंकी हमले में 2,977 लोग मारे गए थे। लेकिन दो दशक बीत जाने के बाद भी इस हमले का मास्टरमाइंड खालिद शेख मोहम्मद अपने ट्रायल का इंतजार कर रहा है। 11 सितंबर 2001 की सुबह अल-कायदा के 19 आतंकियों ने चार कॉमर्शियल प्लेन को हाइजैक कर लिया था। उनका इरादा इन विमानों को अलग-अलग सरकारी और ऐतिहासिक इमारतों पर टकराने का था। इन चार विमानों से दो न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर पर टकराए जबकि तीसरा प्लेन पेंटागन में रक्षा मंत्रालय पर टकराया। पेंटागन में ही अमेरिका सेना का मुख्यालय है। चौथा विमान वाशिंगटन डीसी में एक सरकारी इमारत को निशाना बनाने जा रहा था लेकिन वह पहले ही क्रैश हो गया और खेत में जाकर गिरा।

 

3. रूस का खारकीव पर जबरदस्त हमला, एक हजार यूक्रेनी मारे गए

रूस (Russia) द्वारा कल खारकीव (Kharkiv) से सेना हटाए जाने पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (Ukrainian President Zelensky) की खुशियां उस समय समाप्त हो गई, जब रूसी सेना (Russian army) ने खारकीव (Kharkiv) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला कर न केवल पूरे शहर को तहस-नहस कर दिया, बल्कि एक हजार से अधिक लोगों की जान ले ली। रूस ने कल खारकीव से अपनी सेना हटाने का निर्णय लिया था और सेना की वापसी पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुशी जाहिर की थी, लेकिन आज दूसरे ही दिन अपनी सेना की वापसी के बाद रूस ने एक के बाद एक 6 बार एयर स्ट्राइक कर भारी बमबारी की, जिसमें खारकीव का पावर प्लांट जलकर खाक हो गया और पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। ब्लैक आउट के बाद भी खारकीव पर रूस के हमले जारी थे। सुबह रूसी बमबारी का खौफनाक मंजर नजर आया। चारों तरफ बम से ढह गई इमारतें मलबे में तब्दील हो गई थीं, जिसमें कई लोग दबे हुए हैं। माना जा रहा है कि इस हमले में 1 हजार से अधिक लोगों की मौत होने की आशंका है। रूस ने यह बमबारी न सिर्फ सैन्य ठिकानों और पावर स्टेशनों पर की, बल्कि रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। रूस की इस बमबारी से बड़ी तादाद में जनहानि हुई। इस हमले पर जहां पश्चिमी देशों ने रूस की कड़ी निंदा की, वहीं संयुक्त राष्ट्र ने भी नाराजगी जताई।

 


 

4. यूएस कैपिटल में मनाया जाएगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, 75 भारतीय-अमेरिकी संगठन करेंगे आयोजन

भारत (India) की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में 14 सितंबर से आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जाएगा। यह आयोजन 75 भारतीय-अमेरिकी संगठनों की ओर से आयोजित होगा। यूएस-इंडिया रिलेशनशिप काउंसिल के सीईओ व आयोजन समिति के अध्यक्ष जशवंत पटेल ने कहा, यह आयोजन 75 संगठनों को एक साथ लाएगा। जसवंत पटेल ने कहा, यह अनूठा कार्यक्रम यूएस कैपिटल में भारत की आजादी के उत्सव में एक प्रतीक होगा। इस दौरान भारत की अनूठी संस्कृति और विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा, भारतीय प्रवासी संगठन इस अवसर का उपयोग भारत की समृद्ध परंपरा, उसके नायकों, लोगों और उनकी उपलब्धियों को याद करने के लिए करेंगे।

 

5. CBI करेगी Sonali Phogat केस की जांच! गोवा CM बोले- गृहमंत्री से करुंगा सिफारिश

भाजपा नेता और लोकप्रिय टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी जाएगी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) ने सोमवार को इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग के बाद, खासकर सोनाली के बेटी की मांग के चलते हम यह जांच सीबीआई को सौंप रहे हैं। मैं आज ही गृह मंत्री को चिट्ठी लिख कर यह मांग करुंगा। हम अपनी पुलिस पर भरोसा करते हैं और वे अच्छी जांच कर रहे हैं, लेकिन सीबीआई जांच अब लोगों की मांग है। हरियाणा के हिसार में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि सोनाली हत्याकांड की जांच सीबीआई को 23 सितंबर तक नहीं सौंपने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। खाप प्रतिनिधियों की मांग पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा की सुरक्षा में दो महिला पुलिस कर्मचारियों को तैनात कर दिए थे।

 

6. Salman Khan के घर अचानक पहुंची मुंबई पुलिस, जानिए क्या है मामला?

पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला (Siddu Musewala) ही हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने एकबार फिर सलमान खान को धमकी दी थी। इसको लेकर मुंबई पुलिस की एक टीम सोमवार को सलमान खान के घर पूछताछ के लिए पहुंची। पुलिस सुरक्षा की समीक्षा करके बाहर निकल आई है। हालांकि मुंबई पुलिस ने इसे रूटीन प्रक्रिया बताया है। बता दें कि मुंबई पुलिस की एक टीम जल्द पंजाब जा रही है, जहां वह सलमान खान केस मामले में पूछताछ करेगी। बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान को पार्क में एक लेटर मिला था, जिसमें लिखा था कि- तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे। इस घटना के बाद से सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जिसके बाद खबर आई कि सलमान खान के घर की रेकी की गई है, हालांकि पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

 


 

7. वाराणसी: श्रृगांर गौरी मामला सुनवाई योग्य, जिला कोर्ट का फैसला

ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Campus) स्थित श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन के मामले पर जिला जज अदालत (district judge court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज (Muslim side’s appeal rejected) कर दी है। कोर्ट ने कहा कि मामला सुनने योग्य है। ज्ञानवापी मामले में फैसला सुनाते हुए जिला जज एके विश्वेश (District Judge AK Vishvesh) ने केस को सुनवाई योग्य माना, जिला कोर्ट (district court) ने अपने फैसले में कहा है कि सिविल प्रक्रिया संहिता (civil procedure code) के आदेश 07 नियम 11 के तहत इस मामले में सुनवाई हो सकती है, काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र-ज्ञानवापी परिसर छावनी में तब्दील है। अब जिला कोर्ट 22 सितंबर को इस मामले में अगली सुनवाई करेगी। वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद इलाके में खुशी की लहर दौड़ उठी, हिंदू लोगों का कहना है कि ‘आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, इसका बहुत समय से इंतजार था’

 

8. इस देश में मिला पोलियो का नया वायरस, सरकार ने किया इमरजेंसी का ऐलान

पूरी दुनिया में कोरोना का साया काफी दिन तक बना रहा। हालांकि दुनिया के कुछ हिस्सों में अभी भी सावधानी बरती जा रही है। इसी बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पोलियो का नया वायरस मिलने से हड़कंप मच गया है। जांच के बाद सरकार ने न्यूयॉर्क ने इमरजेंसी का ऐलान (New York declares emergency) कर दिया है। दरअसल, अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के न्यूयॉर्क में गंदे पानी में पोलियो वायरस पाए जाने के बाद स्टेट इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। बताया गया है कि फैसला टीकाकरण की दर बढ़ाने के लिए लिया गया है। राज्य के कुछ हिस्सों में पोलियो टीकाकरण का रेट काफी कम है। इसके साथ ही पोलियो वायरस के सैंपल और पोलियो के मरीजों की देखभाल करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को बूस्टर खुराक देने का निर्देश है।

 


 

9. हमारे यहां तो खाने की भी किल्लत हो गई है, PM शहबाज शरीफ ने लगाई मदद की गुहार

बाढ़ के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में खाने तक की किल्लत हो गई है। सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा (Balochistan and Khyber Pakhtunkhwa) जैसे प्रांतों का बड़ा हिस्सा बाढ़ के चलते डूब गया है और पानी निकलने में 3 से 6 महीने का वक्त लग सकता है। इस बाढ़ की वजह से उपजाऊ भूमि का बड़ा हिस्सा भी डूबा है, जिससे खाद्यान्न की पैदावार में भी दिक्कत आ सकती है। फिलहाल अथॉरिटज की ओर से लोगों को खाने, टेंट और अन्य चीजें दी जा रही हैं। लेकिन यह भी कम पड़ रहा है और पाकिस्तान ने दुनिया भर के देशों और संयुक्त राष्ट्र से मदद की मांग की है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने रविवार रात को तुर्की के राष्ट्रपति रिचेप तैयप अर्दोआन से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान तुर्की के राष्ट्रपति को मदद के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपके चलते हम खाद्यान्न संकट से उबर पाए हैं। उन्होंने कहा कि तुर्की ने खाना, टेंट और मेडिसिन 12 मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स से भेजी हैं। इसके अलावा 4 ट्रेनों और ट्रकों के जरिए भी सामान भेजा गया है।

 

10. वीडी शर्मा, विजयवर्गीय समेत पार्टी के कई दिग्गजों ने दिया उमेश शर्मा की अंतिम यात्रा को कांधा

प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा (Umesh Sharma) की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में समर्थक उमड़े। पार्टी के बड़े नेताओं ने भी कांधा दिया। सोमवार दोपहर 1.30 बजे जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर उनकी चिता को अग्नि दी गई। रविवार शाम बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का हार्ट अटैक (heart attack) से निधन हो गया था। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें रॉबर्ट नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। गुजरात चुनाव में ड्यूटी (duty in gujarat election) से लौटने के बाद सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। सोमवार को उनकी शव यात्रा निकाली गई। निवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। शवयात्रा में प्रदेश भाजपा के दिग्गजों ने कांधा दिया। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सत्यनारायण सत्तन आदि ने शर्मा की अर्थी को कंधा दिया। वीडी शर्मा ने कहा कि आज हृदय बहुत द्रवित है, अब हमारे बीच उमेश जी की केवल स्मृतियां ही शेष हैं। उमेश जी के आकस्मिक निधन से मध्य प्रदेश भाजपा परिवार शोकमय है।

Share:

हरियाणा में बरामद हुआ 1.5 किलो RDX

Mon Sep 12 , 2022
कैथल। हरियाणा के कैथल (Kaithal of Haryana) के गांव तितरम के पास देवबन कैंची चौक पर सोमवार शाम को भारी मात्रा में विस्फोटक (explosives) मिला है। जिसे अंबाला एसटीएफ ने अपने कब्जे में ले लिया है। सोमवार शाम अंबाला एसटीएफ (Ambala STF) की ओर से सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कैथल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved