1. कोलकाता में ED की छापेमारी, कारोबारी के घर से मिले 17 करोड़ रुपए नकदी, मामले को लेकर सियासत शुरू
कोलकाता (Kolkata) में ED ने छापेमारी (raid) कर भारी संख्या में कैश बरामद किया है. ये कार्रवाई एक कारोबारी के घर हुई. ED के अधिकारियों के मुताबिक कारोबारी के घर से 17 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) जांच के तहत कोलकाता की एक मोबाइल गेमिंग ऐप कंपनी के प्रमोटरों पर छापेमारी के बाद 17.32 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं. अब इस मामले में सियासत शुरू हो गई है. एजेंसी के मुताबिक अब इस केस में ED ऐप प्रमोटरों के पॉलिटिकल लिंक के एंगल पर भी जांच कर रही है. साथ ही ये भी पता लगा रही है कि इस कैश के किनसे लूटा गया है.मतलब इसके वास्तविक लाभार्थी कौन हैं. ED ने जांच में नोटो के बंडल जब्त किए थे. इसमें 500 रुपये के नोटों के बंडलों के साथ ही 2000 और 100 रुपये के नोटो की गड्डियां भी मिली हैं.
2. PM मोदी की SCO समिट में होगी जिनपिंग और शहबाज शरीफ से मुलाकात, चर्चा में उठेंगे ये जरूरी मुद्दे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO Summit) के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के समरकंद में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में सभी सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे. साल 2019 (जून) के बाद से ये पहला फेस-टू-फेस सम्मेलन होगा. 2019 में 13 और 14 जून को किर्गिस्तान के बिश्केक में एससीओ समिट आयोजित की गई थी. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के 14 सितंबर को समरकंद पहुंचने और 16 सितंबर को भारत वापस लौटने की संभावना है. शिखर सम्मेलन में भारत की मौजूदगी बेहद जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत समरकंद के इस शिखर सम्मेलन के आखिर में एससीओ की रोटेशनस प्रेसिडेंसी ग्रहण करेगा. सितंबर 2023 तक यानी पूरे एक साल के लिए दिल्ली इस समूह की अध्यक्षता करेगा. यही वजह है कि अगले साल एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा, जिसमें रूस, चीन और पाकिस्तान के नेता शामिल होंगे. एससीओ समिट से इतर भारत की किसी अन्य सदस्य देश से द्विपक्षीय बैठक की भी संभावना है.
3. मैक्सिको में ईंधन से भरे टैंकर से टकराई बस, 18 जिंदा जले
मैक्सिको (Mexico) में शनिवार को एक सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। यहां मॉन्टेरी शहर की ओर जाने वाले राजमार्ग पर ईंधन से भरे टैंकर और बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और वे पूरी तरह से जल कर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में नौ लोगों के शवों को बरामद किया गया था। बाद में नौ अन्य लोगों के जले हुए शव बरामद हुए। अधिकारियों का कहना है कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में टैंकर चालक सुरक्षित है। उसे मामूली चोटें आई हैं। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। जांच में पता चला है कि बस हिडालगो से मॉन्टेरी शहर की ओर जा रही थी।
4. गुलाम नबी आजाद बोले- ‘आर्टिकल 370 ना मैं वापस दिला सकता हूं, ना कांग्रेस, ना पवार और ना ममता’
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने आर्टिकल 370 पर बड़ा बयान दिया है. बारामुला में एक पब्लिक रैली (public rally) को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आर्टिकल 370 को ना तो मैं वापस दिला सकता हूं और कांग्रेस, ना शरद पवार और ना ही ममता बनर्जी.
5. केजरीवाल सरकार को झटका, बस खरीद मामले में LG ने दी CBI जांच की मंजूरी
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) के मुख्य सचिव नरेश कुमार (Chief Secretary Naresh Kumar) द्वारा दिल्ली परिवहन निगम की 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत को सीबीआई को भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारिक बयान के अनुसार, एलजी सेक्रेटेरियट ऑफिस को इस मामले में शिकायत मिली थी। पिछले दिनों सीबीआई ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और उनके दूसरे ठिकानों पर तलाशी ली थी। जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं। भाजपा, दिल्ली सरकार पर न केवल शराब नीति बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है।
6. Sonali Phogat मौत केस में CBI जांच की मांग, हिसार में हुई खाप महापंचायत
हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत मामले में सीबीआई जांच (CBI probe) की मांग को लेकर रविवार को हिसार में सर्वजातीय खाप महापंचायत हो रही है। सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस की जांच पर असंतोष व्यक्त करते हुए उनका परिवार इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। खाप महापंचायत में दिवंगत सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने कहा कि हम मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। हमें अब सरकार से कोई उम्मीद नहीं, उनसे कोई आश्वासन नहीं मिला। हमारी मांग है कि मामले की सीबीआई जांच हो। मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा चाहिए। बीते दिनों गोवा पुलिस की एक टीम ने इस हत्याकांड की जांच के लिए हिसार से लेकर गुरुग्राम और नोएडा तक जांच-पड़ताल कर परिवार और अन्य लोगों से पूछताछ कर सबूत जुटाए थे।
7. बाल-बाल बचे इमरान खान, उड़ान भरते ही विमान में आई खराबी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) का विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बालबाल बच गया। तकनीकी खराबी आने की वजह से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इमरान खान गुजरांवाला में एक रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही उनका विमान संतुलन खोने लगा। इसके बाद पायलट ने तुरंत कंट्रोल टावर से संपर्कि किया और इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग करवाई गई। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अजहर माशवानी ने कहा कि खराब मौसम की वजह से इमरान खान का विमान इस्लामाबाद लौट आया था। उन्होंने कहा कि विमान में तकनीकी खराबी की रिपोर्ट सही नहीं है। वहीं पार्टी के चेयरमैन ने कल अपने कार्यकर्ताओं और लोगों से कहा था कि वे जनसभा में पहुंचें और उनका समर्थन करें।
8. सिद्धू मूसेवाला के पिता बोले- बिश्नोई की आंखों में खटकता हूं, मुझे भी गोली मार देंगे
दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के पिता बलकौर सिंह ने बेटे की हत्या में शामिल छठे शूटर दीपक मुंडी को गिरफ्तार किए जाने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सिद्धू मूसेवाला के स्मारक पर माथा टेकने से इंसाफ नहीं मिलेगा. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि मैं लॉरेंस बिश्नाई की आंखों में खटकता हूं और मुझे भी एक दिन गोली मार दी जाएगी. बलकौर सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेलों में बैठे हुए गैंगस्टरों ने हथियारों का प्रबंध करने के लिए करोड़ों रुपये कैसे हासिल किए. हत्या को अंजाम देने के लिए पैसा कहां से आया. इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि यह सब मुद्दे मैं अपनी जान जोखिम में डाल कर उठा रहा हूं. मूसेवाला के पिता ने कहा कि कत्ल के केस में छोटे-छोटे गुर्गों को गिरफ्तार करने से कुछ नहीं होगा. उन्हें जेल में रखने के बाद भी वे वहां बैठकर कर पंजाब के युवाओं को मरवाने की साजिशें करेंगे.
9. MP: द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन
द्वारका-शारदा पीठ (Dwarka-Sharda Peeth) के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Swaroopanananda Saraswati) का रविवार को 99 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur of Madhya Pradesh) में अंतिम सांस ली. स्वरूपानंद सरस्वती को हिंदुओं का सबसे बड़ा धर्मगुरु माना जाता था. कुछ दिन पहली ही स्वरूपानंद सरस्वती ने अपना 99वां जन्मदिवस मनाया था, जिसमें एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) समेत कई बड़े नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी. स्वरूपानंद सरस्वती को हिंदुओं का सबसे बड़ा धर्मगुरु माना जाता था. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का गंगा आश्रम नरसिंहपुर जिले के झोतेश्वर में हैं. उन्होंने रविवार को यहां दोपहर 3.30 बजे ली अंतिम सांस ली. स्वरूपानंद सरस्वती का जन्म एमपी के सिवनी में 2 सितंबर 1924 को हुआ था. वे 1982 में गुजरात में द्वारका शारदा पीठ और बद्रीनाथ में ज्योतिर मठ के शंकराचार्य बने थे.
10. इंदौर के बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का निधन
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा (Umesh Sharma) का हार्ट अटैक से निधन हो गया। गुजरात चुनाव में ड्यूटी (duty in gujarat election) से लौटने के बाद उन्हें सीने में दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल (private hospital0 ले जाया गया जहा उनकी मौत हो गई। बता दे की, उमेश शर्मा को हाल ही में गुजरात के एक जिले में विधानसभा चुनाव का प्रभार भी मिला था। शर्मा का निधन उस वक्त हुआ जब सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में ही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर आए हैं। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रखर प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा जी के आकस्मिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved