img-fluid

1 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 01, 2022

1. 1 September: इन पांच नियमों में हुआ बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर

नए महीने की पहली तारीख (First date of new month) यानी एक सितंबर (1st September) से बैंक, बीमा और टोल समेत पांच नियम बदल (five rules change) रहे हैं। इसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा। बीमा प्रीमियम में राहत मिलेगी, जेब पर टोल का बोझ बढ़ेगा। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को 31 अगस्त तक हर हाल में केवाईसी कराने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर एक सितंबर से खाताधारकों को दिक्कतें होंगी। पीएनबी महीने भर से ग्राहकों को संदेश भेजकर आगाह कर रहा है। यमुना एक्सप्रेस वे पर एक सितंबर से टोल टैक्स बढ़ जाएगा। इसके तहत छोटे वाहनों को प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा टोल चुकाना होगा। बड़े वाणिज्यिक वाहनों को प्रति किलोमीटर 52 पैसे ज्यादा टोल का भुगतान करना होगा। अब आपको संपत्ति खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। सरकार ने गाजियाबाद का सर्किल रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है। सर्किल रेट में 2 से 4 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। बढ़ा हुआ सर्किल रेट एक सितंबर, 2022 से लागू हो जाएगा। बीमा नियामक इरडा ने जनरल इंश्योरेंस नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत बीमा एजेंट को 30 से 35 फीसदी की जगह अब सिर्फ 20 फीसदी ही कमीशन मिलेगा। इससे लोगों के प्रीमियम में कमी आएगी और उन्हें राहत मिलेगी। पीएनबी ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दरों (एमसीएलआर) में 0.05% की वृद्धि की है। सभी अवधि वाले कर्ज पर लागू होने वाली यह वृद्धि एक सितंबर से प्रभावी है। बैंक ने बताया, एक साल की अवधि के लिए एमीसीएलआर अब 7.70 फीसदी होगी, जो पहले 7.65 फीसदी थी।

 

2. विश्व में मंकीपॉक्स के मामले 50 हजार के पार, यूरोप-अमेरिका बने हॉटस्पॉट

मंकीपॉक्स (monkeypox) का मामला वैश्विक स्तर (global scale) पर बढ़ता जा रहा है. विश्व भर में 50,000 से अधिक मंकीपॉक्स के मामले (More than 50,000 monkeypox cases) दर्ज किए गए हैं। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने बुधवार को आंकड़ा जारी किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 50,496 मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ ने जुलाई में मंकीपॉक्स को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (Global Public Health Emergency) के प्रकोप की घोषणा की. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा कि मंकीपॉक्स के नए मामलों में गिरावट ने साबित कर दिया कि प्रकोप को रोका जा सकता है. हाल ही में WHO ने कहा था कि अमेरिका और यूरोप से सबसे अधिक मामले सामने आए. अमेरिका और यूरोप मंकीपॉक्स का हॉटस्पॉट बन गए हैं।

 

3. हरित क्रांति के बाद दुनिया का दूसरा बड़ा गेहूं उत्पादक बना भारत

हरित क्रांति (Green revolution) की बदौलत भारत न सिर्फ अनाज उत्पादन (grain yield) में आत्मनिर्भर बनने में सफल रहा बल्कि पिछले 6 दशक में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक (wheat producer) देश बन गया है। 1960 में शुरू हुई हरित क्रांति के बाद से अब तक देश के गेहूं उत्पादन में करीब 1,000 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सरकार के डाटा चार्ट के मुताबिक, 1960 की शुरुआत में देश का कुल गेहूं उत्पादन 98.5 लाख टन था, जो 2021-22 में बढ़कर 1,068.4 लाख टन पहुंच गया। भारत ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान रिकॉर्ड 70 लाख टन अनाज का निर्यात किया था। सरकार ने कहा, हरित क्रांति ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके बाद अनाज की कुल पैदावार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से तीन गुना बढ़ी है। 1960 के मध्य में प्रति हेक्टेयर 757 किलोग्राम अनाज की पैदावार होती थी, जो 2021 में बढ़कर 2.39 टन हो गई।

 


 

4. दाऊद पर 25 लाख का इनाम

अमेरिका द्वारा खूंखार आतंकवादियों की सूची में शामिल और 1993 में मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट (serial bomb blast in mumbai) कर सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारने वाले भारत के मोस्ट वांटेंड आरोपी व डॉन दाऊद इब्राहिम (Most wanted accused Dawood Ibrahim) के खिलाफ भारत सरकार ने मात्र 25 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। 1993 में सीरियल ब्लास्ट के आरोपी दाऊद इब्राहिम गैंग पर भारत में हथियारों, विस्फोटकों, ड्रग्स और फर्जी नोटों की तस्करी के अलावा देश में पाकिस्तानी एजेंसी और आतंकी संगठनों के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले में अब जाकर यह इनाम घोषित किया गया है। दाऊद के अलावा इब्राहिम के भाई अनीस और उसके साथी जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना, छोटा शकील, इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेनन उर्फ टाइगर मेनन के सिरों पर भी 15 से 20 लाख तक के इनाम घोषित किए हैं। इससे पहले से ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2003 में दाऊद पर 25 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है।

 

5. कॉमेडियन Raju Srivastava को फिर आया 100 डिग्री बुखार, दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) दिल का दौरा पड़ने के बाद से दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती हैं. राजू श्रीवास्तव की सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. अब एक बार फिर से राजू श्रीवास्तव को 100 डिग्री बुखार आया है. जिसके चलते डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव को फिलहाल वेंटिलेटर से ना हटाने का फैसला लिया है. हालांकि, राजू श्रीवास्तव की हार्ट बीट, बीपी और ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल है. बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 23 दिन से दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार, राजू श्रीवास्तव फिलहाल होश में है, लेकिन राजू के हाथ और पैरों में मूवमेंट थोड़ा बढ़ा है. मंगलवार को थोड़ी देर के लिए उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया था, लेकिन अब दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है. राजू श्रीवास्तव खुद से 80-90% नेचुरल ऑक्सीजन ले रहे हैं. डॉक्टर्स उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले 25 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को होश आया था. वह एम्स में भर्ती होने के बाद से होश में नहीं थे.

 

6. 7 मजदूरों ने खाया जहर, बिना सैलरी दिए नौकरी से निकाले जाने के कारण थे परेशान

आज दोपहर को एक फैक्ट्री में पहुंचकर 7 कर्मचारियों ने जहर खाकर आत्महत्या (suicide) की कोशिश की। बताया जा रहा है कि यह मजदूर फैक्ट्री मालिक (factory owner) द्वारा काम से निकाले जाने के बाद से डिप्रेशन में आ गए थे। सभी मजदूरों का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। परदेसीपुरा पुलिस (Pardesipura Police) से मिली जानकारी जिन मजदूरों ने जहर खाया है उनके नाम जमनादास विश्वकर्मा दीपक दोनों निवासी गोरी नगर राजेश निवासी नेहरू नगर राजेश और रवि दोनों निवासी मालवा मिल जितेंद्र और शेखर वर्मा है। सभी मजदूरों का एमवाय अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित वार्ड 27 में इलाज चल रहा है। मजदूरों का कहना है कि वे मालवा मिल स्थित अजमेरा वायर फैक्ट्री में काम करते थे। जिसके मालिक रवि बापना और पुनीत अजमेरा ने फैक्ट्री में काम नहीं होने का हवाला देते हुए कहा था कि गुरुवार से काम पर मत आना, लेकिन बाद में मजदूर दोबारा फैक्ट्री मालिक से बात करने पहुंचे और यह कदम उठा लिया।जहर खाने वाले मजदूरों का कहना है कि वहां कई सालों से काम कर रहे हैं। मालिक ने एकाएक उन्हें हटा दिया तो वह तनाव में आ गए उनके पास जहर खाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। क्योंकि फैक्ट्री से मिलने वाले वेतन से कोई बच्चों को पाल रहा है तो कोई बूढ़े मां बाप को। उधर फैक्ट्री मालिक का कहना है कि मजदूरों को काम से नहीं निकाला था उन्हें हमारी किसी दूसरी फैक्ट्री में काम करने को कहा था।

 


 

7. चीन में ‘कैद’ किए गए 2 करोड़ लोग, कई शहरों में लॉकडाउन, बेहद कड़े हैं नियम

दुनियाभर में कोरोना का खौफ (fear of corona) पहले की तुलना में भले ही कम हो गया हो लेकिन चीन में अब भी डर बरकरार है। चीन की सरकार ने गुरुवार को एक बड़े शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। लगभग 2.1 करोड़ की आबादी वाले चेंगदू शहर में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए यह कड़ा कदम उठाया गया है। सरकार का कहना है कि चार दिन लॉकडाउन लगाकर न्यूक्लेइक एसिड टेस्ट किया जाएगा। बता दें कि एक महीने शंघाई में भी इसी तरह का लॉकडाउन लगाया गया था। चेंगदू दक्षिण पश्चिम चीन के शिचुआन प्रांत की राजधानी है और एक बड़ा शहर है। बुधवार को यहां कोरोना के 106 नए मामले सामने आए थे जिनमें से 51 मरीजों में लक्षण नहीं थे। शहर में 381 हाई रिस्क एरिया की पहचान की गई है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान परिवार का कोई सदस्य दिन में एक बार ही बाहर जा सकता है। हालांकि उसके पास भी निगेटिव न्यूक्लेइक टेस्ट रिपोर्ट होनी जरूरी है।

 

8. आजाद के समर्थन में NSUI के 36 इस्तीफे, जानिए कितने लोगो ने दिया अभी तक त्यागपत्र

गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने के बाद से पार्टी ने हलचल तेज हो गई है। जम्मू के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (National Students Union of India) के नेताओं सहित 36 से अधिक लोगों गुरुवार को इस्तीफा दिया है। सभी ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन (Support) में अपना इस्तीफा दिया है। पिछले एक हफ्ते में 100 लोग दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में इस्तीफा दे चुकें हैं। इस्तीफा देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिरुद्ध रैना और प्रदेश महासचिव माणिक शर्मा शामिल हैं। इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद समेत कांग्रेस के 64 वरिष्ठ नेताओं ने दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से इस्तीफा दिया था।

 


 

9. मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी सिंगर का निधन

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की मौत के बाद, एक और पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह (Nirvair Singh) का निधन हो गया है। बेहद खतरनाक सड़क हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) भी कर लिया है। फिलहाल, इस मामले में निर्वैर सिंह के परिवार की ओर से किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है। निर्वैर सिंह अपना सिंगिंग करियर (singing career) को संवारने के लिए करीब नौ साल पहले ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे। मंगलवार (31 अगस्त) को ऑस्ट्रेलिया में ही हुए बेहद खतरनाक सड़क हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली। निर्वेर सिंह के दो बच्चे हैं, जो अब पिता के जाने के बाद एकदम अकेले पड़ गए हैं।

 

10. देना चाहते हैं घर की दीवारों को आकर्षक लुक, जानिए कैसे होगा आपका ये सपना पूरा

जब भी घर की सजावट (Decoration) की बात की जाती हैं तो लोग कई चीजों पर ध्यान देते हैं लेकिन दीवारों को भूल जाते हैं जबकि घर का सबसे ज्यादा दिखने वाला हिस्सा ये दीवारें ही हैं। पेंट के अलावा इन दीवारों को विभिन्न तरीकों से आकर्षक लुक दिया जा सकता हैं। बेहतरीन आईडिया के साथ कम बजट में इन्हें नया टच दे सकते हैं। दीवार पर कोई थीम डिजाइन आपके घर को हटकर दिखाने का काम करेगी। अगर घर की रौनक बढ़ाने और दीवारों को सजाने के लिए आप किसी बेहतरीन आइडिया की तलाश में हैं तो आज इस कड़ी में हम इससे जुड़ी जानकरी लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आएगी। हम आपको बताने जा रहे कुछ ऐसे शानदार वॉल पेपर के बारे में जिनसे आपके घर साज-सजावट में चार चांद लग जाएंगे।

Share:

विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे CM हेमंत सोरेन, कही ये बड़ी बात

Thu Sep 1 , 2022
रांची: सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे. यह जानकारी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की (Congress working president Bandhu Tirkey) की तरफ से जानकारी दी गई है. आज यूपीए गठबंधन (UPA Alliance) का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने राजभवन (Raj Bhavan) पहुंचा था. इस डेलिगेशन में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved