• img-fluid

    9 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 09, 2022

    1. कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः थरूर-खड़गे के बीच मुकाबला तय, वोटिंग 17 को

    कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (congress president election) में मुकाबला तय है। अध्यक्ष पद के लिए किसी भी उम्मीदवार (candidate) ने अपना नाम वापस (name not withdrawn) नहीं लिया है। इस चुनाव में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) उम्मीदवार हैं। नाम वापसी की समय सीमा शनिवार शाम खत्म हो गई है। अध्यक्ष चुनाव में नाम वापसी का वक्त खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए पार्टी के चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने कहा कि चुनाव में दो उम्मीदवार हैं। दोनों में से किसी ने नाम वापस नहीं लिया है, इसलिए 17 तारीख को मतदान होगा और वोट की गिनती 19 अक्टूबर को होगी। मतदान सीक्रेट बैलेट से किया जाएगा। मतगणना के दिन ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल डेलीगेट के बारे में सवाल किए जाने पर मिस्त्री ने कहा कि पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने उन्हें एक पत्र भेजा है।

     

    2. गुजरात में कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर हमला, विरोध में समर्थकों ने की तोड़फोड़ और आगजनी

    गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को नवसारी जिले (Navsari District) के खेरगाम कस्बे में कुछ अज्ञात लोगों ने कथित रूप से कांग्रेस विधायक अनंत पटेल (Congress MLA Anant Patel) पर हमला (attack) कर दिया. इस हमले में उनकी आंख पर चोट आई, साथ ही उनकी गाड़ी पर भी पथराव किया गया. जानकारी के मुताबिक आदिवासी नेता अनंत पटेल के समर्थन में शनिवार रात को प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई. उनके समर्थन में भीड़ ने एक दुकान में आग लगा दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ की.

     

    3. आयरलैंड में गैस स्टेशन पर विस्फोट, स्कूली छात्रा समेत अब तक 10 लोगों की मौत

    उत्तर-पश्चिमी आयरलैंड (north western ireland) के एक गांव में गैस स्टेशन जबरदस्त विस्फोट (gas station explosion) हुआ है। धमाके में मरने वाले लोगों की संख्या 10 हो गई है। आपातकालीन कर्मियों ने देर रात तक पीड़ितों की तलाश में अभियान चलाया। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आयरलैंड की पुलिस ने शनिवार को बताया कि काउंटी डोनेगल के क्रिस्लो शहर के एपलग्रीन सर्विस स्टेशन में हुए विस्फोट के बाद अब किसी के बचने की कोई उम्मीद नहीं है। कम से कम आठ लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और कई लोग लापता हैं। उनकी तलाश के लिए अभियान जारी है। आयरलैंड और पड़ोसी उत्तरी आयरलैंड के आपातकालीन कर्मी पुलिस के साथ तलाश अभियान में जुटे हैं। विस्फोट के कारण गैस स्टेशन की इमारत धराशाई हो गई है। इसमें गांव की एक मुख्य दुकान और डाकघर मौजूद था। आसपास की अन्य इमारतों को भी क्षति पहुंची है। आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन ने कहा है कि यह डोनेगल और पूरे देश के लिए सबसे बुरे दिनों में से एक था।

     


     

    4. इंदौर क्राइम ब्रांच के टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया निलंबित

    इंदौर क्राइम ब्रांच TI धनेंद्र सिंह भदौरिया (Indore Crime Branch TI Dhanendra Singh Bhadauria) को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है रविवार सुबह इसका आदेश जारी कर दिया गया, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिगणकर ने यह आदेश जारी किया है इस आदेश में लिखा है कि धनेद्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी अपराध शाखा नगरीय पुलिस इंदौर के विरुद्ध अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली संबंधी शिकायतें प्राप्त होने के संबंध में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, इन्हे रक्षित केंद्र संबंद्ध किया जाता है। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएस और डीजीपी के साथ ही प्रदेश के जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली थी जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस, इंदौर के एक टीआई के भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े प्रदेश के आईजी और एसपी से कहा लिस्ट बनाइए किसी को छोड़ना मत और एडीजी इंटेलिजेंस को जानकारी भेजिए। मौका आने पर ऐसे भ्रष्टाचारियों के यहां हम ईओडब्ल्यू के छापे भी डलवाएंगे। मुख्यमंत्री यहां तक कह गए कि तत्काल कार्रवाई करिए इस तरह भ्रष्टाचार का गदर मचाने वाले टीआई पर। हालांकि उन्होंने इस दौरान इस टीआई का नाम नहीं लिया था लेकिन साफ समझा जा सकता था कि इशारा किसकी तरफ़ था।

     

    5. यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर में रिहायशी इलाके में हुए हमले में 17 लोगों की मौत

    यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर (Zaporizhzhya city of Ukraine) में बीती रात एक अपार्टमेंट पर हुए रूसी हमले (Russian attack) में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. शहर के एक टॉप अफसर ने रविवार को यह जानकारी दी. नगर परिषद के सचिव अनातोली कुर्तेव ने कहा कि बीती रात शहर पर रूस की सेना की ओर से भयंकर रॉकेट हमले किए गए. जिसमें कम से कम पांच मकान नष्ट हो गए और लगभग 40 अन्य को नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन की सेना ने भी इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि इनमें दर्जनों लोग हताहत हुए हैं. इससे पहले शनिवार को क्रीमिया प्रायद्वीप को रूस से जोड़ने वाले एक पुल पर विस्फोट हुआ था. जिसके कारण पुल आंशिक रूप से ढह गया था. रूस इसी पुल के रास्ते दक्षिणी यूक्रेन में युद्ध के लिए सैन्य साजो-सामान भेजता है. हाल के हफ्तों में जापोरिज्जिया को कई बार निशाना बनाया गया है.

     

    6. ‘शिवसेना बालासाहेब ठाकरे’, शिंदे-ठाकरे दोनों में अब इस नए नाम पर शुरू संग्राम

    केंद्रीय चुनाव आयोग (central election commission) ने एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे (Eknath Shinde and Uddhav Thackeray) को ना सिर्फ शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष-बाण इस्तेमाल करने से रोक दिया है, बल्कि ये दोनों गुट अब ‘शिवसेना‘ नाम का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे. इस नाम से मिलते जुलते नाम को चुनने की दोनों को आजादी दी गई है. लेकिन अब एक नया पेंच शुरू हो गया है. ‘शिवसेना बालासाहेब ठाकरे’, यह वो नया नाम है, जिस पर शिंदे और ठाकरे गुटों में नए सिरे से घमासान शुरू हो गया है. यानी अब इस नए विवाद को हल करने का पेंच केंद्रीय चुनाव आयोग के सामने है. अगर दोनों गुट ‘शिवसेना ठाकरे’ और ‘शिवसेना शिंदे’ नाम पर या फिर ‘शिवसेना राष्ट्रीय’ और ‘शिवसेना महाराष्ट्र’ को अलग-अलग स्वीकार कर लेने में सहमत हो जाते तो समस्या पैदा नहीं होती. लेकिन दोनों ही गुटों ने ‘शिवसेना बालासाहेब ठाकरे’ नाम का चुनाव किया है. इसलिए चुनाव आयोग के सामने पेंच खड़ा हो गया है.

     


     

    7. MP: मूसलाधार बारिश से किसानों की 90% फसल बर्बाद, 100 से ज्यादा गांवों में तबाही

    ग्वालियर-चम्बल अंचल (Gwalior-Chambal Zone) में बीते दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश (drizzle rain) की वजह से जिलेभर के नदी नालों का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है। बंजारा डैम ओवरफ्लो हो गया है। वहीं किसानों के खेतों में खड़ी धान की फ़सल इस बारिश की वजह से खेतों में ही गिर गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि इस बारिश से किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। पिछली बार आई बाढ़ को कुछ महीने ही बीत पाए हैं, उससे किसान उबर नहीं पाया थी, एक बार फिर किसान पर मौसम की मार पड़ गई। बता दें कि बीते शुक्रवार शाम 3 बजे से जिलेभर में झमाझम बारिश होना शुरू हुई थी और अभी तक बारिश लगातार जारी है। इसकी वजह से उन किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिनके खेतों में धान की फसल खड़ी थी।

     

    8. लालू यादव के बाद तेजस्वी होंगे उनके उत्तराधिकारी, RJD सुप्रीमो का बड़ा ऐलान

    दिल्ली (Delhi) में हो रही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन नेताओं और कार्यकर्ताओं (leaders and workers) को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) ने बड़ा ऐलान किया. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अब से मेरे बाद पार्टी के सर्वेसर्वा उनके छोटे बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) होंगे. पार्टी के अंदर जो भी फैसले लिए जाएंगे, वो तेजस्वी ही लेंगे. लालू के इस बायन के बाद यह साफ हो चुका है कि पार्टी की कमान पूरी तरह से तेजस्वी के हाथ में आ चुकी है. आरजेडी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से दिल्ली में हो रहा है. यह अधिवेशन दो दिनों तक चलेगा. अधिवेशन के पहले दिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई. बैठक के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ही उनके उत्तराधिकारी होंगे. वही पार्टी का कामकाज देखेंगे. किसी भी महत्वपूर्ण या नीतिगत मामलों पर अब सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे. वही सारे फैसले लेंगे.

     


     

    9. देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव बना गुजरात का मोढेरा: प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

    गुजरात के मेहसाणा के मोढेरा (Modhera of Mehsana, Gujarat) में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास (Inauguration and foundation stone) किया. इस दौरान उन्होंने मोढेरा गांव को भारत का पहला 24 घंटे, सातों दिन सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने वाला गांव घोषित किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज मोढेरा के लिए मेहसाणा के लिए और पूरे उत्तर गुजरात (North Gujarat) के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है. बिजली पानी से लेकर रोड-रेल तक, डेयरी से लेकर कौशल विकास और स्वास्थ्य से जुड़े अनेक परियोजनाओं का आज लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रोजेक्टस रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे. किसानों और पशु पालकों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे और इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को भी विस्तार देंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते कुछ दिनों से सूर्य ग्राम को लेकर, मोढेरा को लेकर, पूरे देश में चर्चा चल रही है. कोई कहता है कभी सोचा नहीं था कि सपना हमारी आंखों के सामने साकार हो सकता है. आज सपना सिद्ध होता देख रहे हैं.

     

    10. इन कारणों से तेल कंपनियों को दूसरी तिमाही में लग सकता है 21000 करोड़ का झटका

    सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies) को जुलाई-सितंबर तिमाही में एक बार फिर से भारी घाटे का सामना करना पड़ सकता है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईओसी (IOC), बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL) को कुल 21,270 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है. यह संभवत: पहली बार होगा कि तेल विपणन कंपनियों को एक के बाद एक लगातार दो तिमाही में नुकसान होगा. इससे पहले पिछली तिमाही यानी अप्रैल-जून तिमाही में भी ऑयल कंपनियों (Oil Companies) को संयुक्त रूप से 18,480 करोड़ रुपये का घाटा (Loss) झेलना पड़ा था. रिपोर्ट में लगातार घाटे के लिए सबसे बड़ी वजह देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी न होना बताया जा रहा है.

    Share:

    सुशासन और संस्कृति का संदेश

    Mon Oct 10 , 2022
    – डॉ. दिलीप अग्निहोत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुशासन और संस्कृति का सुंदर समन्वय किया है। इसमें सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास समाहित है। यह उनके शासन का स्थाई तत्व है। नवरात्र में इसका सहज प्रमाण मिला। योगी बड़ी कुशलता से सुशासन और संस्कृति का समन्वय करते हैं। वह गौरक्ष पीठाधीश्वर हैं। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved