• img-fluid

    8 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 08, 2022

    1. महाराष्ट्र: यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, हादसे में 11 लोगों की मौत, कई झुलसे

    महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक बस में भयावह आग लग गई है. हादसा नासिक-औरंगाबाद (Nashik-Aurangabad) रूट पर नांदूरना(Nandurana) का नाम की जगह पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक हादसे में कई लोगों के झुलसने की खबर है. नासिक पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है. पुलिस उपायुक्त अमोल तांबे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें कुछ लोगों की मौत हुई है. अभी मरने वालों की संख्या 11 बताई जा रही है. नासिक पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार रात एक बस में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. शव और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, हम अभी भी डॉक्टर की पुष्टि के साथ मौतों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी.

     

    2. मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी गंभीर, मेदांता अस्पताल में चल रहा है इलाज

    समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता मुलायम सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. शुक्रवार दोपहर को अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है, जिसमें कहा कि मुलायम जी की हालत अभी भी क्रिटिकल है और वो लाइफ़ सेविंग ड्रग (life saving drug) पर है. मेदांता की स्पेशल डॉक्टर की टीम उनके इलाज में जुटी है. दरअसल, बीते रविवार से मुलायम सिंह (Mulayam Singh) को आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है, लेकिन डॉक्टरों के लगातार प्रयास के बाद भी उनकी सेहत में अधिक सुधार नहीं हो रहा है. दूसरी ओर सपा संरक्षक का हाल चाल लेने के लिए शुभेच्छुओं का तांता लगा हुआ है. शुक्रवार की सुबह उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे; जहां उन्होंने प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) से मुलाकात करके नेताजी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और यूपी सरकार की ओर से हर संभव सहायदा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.

     

    3. BCCI के नए अध्यक्ष का जल्‍द होगा ऐलान, सौरव गांगुली की जगह ले सकता है यह चैंपियन खिलाड़ी

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष को लेकर जल्द ही घोषणा की जा सकती है। गुरुवार को बोर्ड के कई दिग्गजों ने अहम बैठक की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में हुई मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली(Sourav Ganguly), सचिव जय शाह(Secretary Jay Shah), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गांगुली अपना पद छोड़ सकते हैं और बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल सकता है। हालांकि, अध्यक्ष बनने की रेस में जय शाह (jay shah) का नाम नहीं है, बल्कि एक वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार, 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रोजर बिन्नी गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) बन सकते हैं। वह इस रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इस पर जल्द ही आधिकारिक मुहर लग सकती है।

     


     

    4. इसरो ने दुनिया भर को चौंकाया, चंद्रयान-2 को पहली बार चांद की सतह पर मिला बड़ी मात्रा में सोडियम

    अंतरिक्ष अनुसंधान (space Research) में इसरो धीरे-धीरे दुनिया की स्पेस एजेंसियों को पीछे छोड़ता जा रहा है। अब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चंद्रयान-2 को स्पेस रिसर्च में बड़ी सफलता मिली है। चंद्रयान-2 ने चांद की सतह पर पहली बार बड़ी मात्रा में सोडियम का पता लगाया है। इस सफलता से चांद पर सोडियम की मात्रा का पता लगाने की उम्मीदें भी जग गई हैं। इसरो ने अपने बयान में कहा है कि चंद्रयान -2 ऑर्बिटर पर एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर ‘क्लास’ ने पहली बार चंद्रमा पर प्रचुर मात्रा में सोडियम की मैपिंग की है। नए निष्कर्ष चंद्रमा पर सतह-एक्सोस्फीयर इंटरैक्शन का अध्ययन करने का एक अवसर प्रदान करते हैं जो हमारे सौर मंडल के बारे में अन्य जानकारियां उपलब्ध कराएगा।

     

    5. बांग्लादेश में हिंदू मंदिर पर हमला, ‘कट्टरपंथियों’ ने तोड़ डाली मां काली की मूर्ति

    बांग्लादेश में औपनिवेशिक काल (Colonial period in Bangladesh) के हिंदू मंदिर में स्थापित एक देवी की मूर्ति (idol of goddess) को कुछ अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. समाचार पोर्टल ‘बीडीन्यूज डॉट कॉम’ ने मंदिर समिति के अध्यक्ष सुकुमार कुंडा के हवाले से बताया कि बांग्लादेश के झेनाइदाह जिले के दौतिया गांव में काली मंदिर में अधिकारियों को खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले. मूर्ति का ऊपरी हिस्सा मंदिर परिसर से आधा किलोमीटर दूर सड़क पर पड़ा हुआ था. कुंडा ने कहा कि काली मंदिर औपनिवेशिक काल से ही हिंदुओं का पूजा स्थल रहा है. यह घटना बांग्लादेश में 10 दिवसीय वार्षिक दुर्गा पूजा उत्सव के समाप्त होने के 24 घंटे से कुछ अधिक समय बाद हुई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बांग्लादेश पूजा उत्सव परिषद के महासचिव चंदनाथ पोद्दार ने बताया, ‘घटना रात में झेनाइदाह के मंदिर में हुई.’ प्रख्यात ढाका विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर पोद्दार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना कहा क्योंकि पूरे देश में दस दिवसीय उत्सव में कोई व्यवधान पैदा नहीं हुआ.

     

    6. वायुसेना में भी होगी महिला अग्निवीरों की भर्ती, Air Force Day पर IAF चीफ का बड़ा ऐलान

    देशभर में आज वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर दो बड़े ऐलान किए गए हैं. इसमें पहला ऐलान ये है कि भारतीय वायुसेना में एक नया ‘वेपन सिस्टम ब्रांच’ को बनाया जाएगा. इसके अलावा, दूसरा ऐलान ये किया गया है कि अगले साल से महिला अग्निवीरों को Indian Air Force में शामिल किया जाएगा. Air Force Day के मौके पर शनिवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने ये दोनों ऐलान किया है. चंडीगढ़ में वायुसेना दिवस के मौके पर फुल डे रिहर्सल किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने ऐलान किया कि सरकार ने IAF अधिकारियों के लिए ‘वेपन सिस्टम ब्रांच’ को बनाने की मंजूरी दी है. भारत की आजादी के बाद ये पहला मौका है, जब एक नई ऑपरेशनल ब्रांच को बनाया जाएगा. वायुसेना प्रमुख द्वारा ये ऐलान Air Force Day के मौके पर किया गया. एयर चीफ मार्शल ने कहा कि ये ब्रांच अनिवार्य रूप से एयरफोर्स के सभी तरह के लेटेस्ट वेपन सिस्टम को हैंडल करेगा. इससे 3400 करोड़ रुपये बचाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वायुसेना अगले साल महिला अग्निवीरों को शामिल करने की योजना बना रही है.

     


     

    7. ‘आदिपुरुष’ की रिलीज पर रोक लगाने की उठी मांग, दायर की गई याचिका

    ‘आदिपुरुष’ (The first man) के मेकर्स की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इस फिल्म के टीजर (movie teasers) के रिलीज होने के बाद से ही इसे काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं. साथ ही फिल्म को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक और अहम खबर सामने आ रही है. दिल्ली की एक अदालत में फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका दायर की गई है. इस याचिका में ये आरोप लगाया गया है कि फिल्म में भगवान राम और भगवान हनुमान के कैरेक्टर को गलत तरीके से दिखाया गया है. दिल्ली की एक अदालत में फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका दायर की गई है. याचिका में ये आरोप लगाया गया है कि भगवान राम और हनुमान को चमड़े की पट्टियां पहने एक अनुचित और गलत कैरेक्टर में दिखाया गया है. ये भी कहा गया है कि रावण को गलत रूप में दिखाया गया है.

     

    8. रूस-यूक्रेन जंग के बीच क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर विस्फोट, लगी भीषण आग

    रूस से क्रीमिया (Russia to Crimea) को जोड़ने वाले एक पुल पर शनिवार को आग लग गई, जिसके बाद पुल का एक हिस्सा ढह गया। रूसी अधिकारियों ने बताया कि पुल पर मौजूद एक ट्रक में रखे बम के फटने से विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लगी। सामने आए वीडियो में पुल पर धुएं की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही हैं। इस घटना से कुछ घंटों पहले ही यूक्रेन के पूर्वी शहर खार्किव में कई शक्तिशाली विस्फोट किए गए थे। रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी समिति ने कहा कि आग लगने की वजह से पुल से जा रही कार्गो ट्रेन के डिब्बों में भी आग लग गई और पुल के दो हिस्से आंशिक रूप से ढह गए। इस घटना के बाद ट्रैफिक को सस्पेंड कर दिया गया है।

     


     

    9. जोधपुर में गैस भरते समय लगी आग, एक के बाद एक कई सिलेंडरों में विस्फोट, 4 की मौत

    राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur of Rajasthan) में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. माता का थान थाना क्षेत्र (Mata Ka Than Police Station Area) में स्थित मगरा पुंजला इलाके में आज दोपहर एक मकान में एक के बाद एक कई जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी. यह धमाके इतने जोरदार थे कि जिस मकान में यह धमाके हुए, उसके आसपास के घरों में कंपन पैदा हो गई. मानों जैसे भूकंप आया हो. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, मगरा पुंजला इलाके में अवैध गैस रिफलिंग का काम करने वाले एक शख्स के मकान में एक गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई थी. इसके बाद गैस सिलेंडर अचानक से फट गया. धमाके के बाद एक के बाद एक करीब चार से छह सिलेंडर फटने की बात सामने आ रही है. इस हादसे के दौरान घर में एक ही परिवार के 20 लोग मौजूद थे, जिनमें से चार लोगों की दुखद मौत हो गई, वहीं 16 घायल हुए हैं.

     

    10. J&K: सुरक्षाबलों को जैश आतंकी के खुलासे पर मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में मिला विस्फोटक

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ इलाके (Kathua area of Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों ने 3 IED और 3 स्टिक बम बरामद किए. सुरक्षाबलों को जैश आतंकी जाकिर हुसैन भट (Jaish terrorist Zakir Hussain Bhat) के खुलासे पर बड़ी कामयाबी मिली है. जाकिर हुसैन भट से पूछताछ के बाद इलाके नें छापेमारी की गई, जहां ये विस्फोटक बरामद (explosives recovered) हुआ. सुरक्षाबल अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन (search operation) चला रहे हैं. इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों मे ये एक्शन जैश आतंकी जाकिर हुसैन भट्ट से पूछताछ के बाद किया. बता दें कि उधमपुर ब्लास्ट के बाद सतर्क जिला पुलिस ने बिलावर के मलाड निवासी जाकिर को पकड़ा था.

    Share:

    कनाडा को कब कसेगा भारत

    Sun Oct 9 , 2022
    – आर.के. सिन्हा कभी भारत का मित्र समझे जाने वाले कनाडा का रवैया विगत कुछ वर्षों से कतई मित्रवत नहीं रहा। वहां पर खालिस्तानी तथा भारत विरोधी तत्वों की लंबे समय से चल रही गतिविधियां और अब हिन्दू मंदिरों पर हमले को नजरअंदाज करना भारत के लिये असंभव है। यह समझना कठिन है कि आखिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved