1. सूर्य और चंद्रमा के बाद अब ISRO ‘शुक्रयान’ पर जाने की तैयारी, जानें कब होगी लॉन्चिंग
चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3)और आदित्य-एल1 (Aditya-L1)मिशन के बाद इसरो शुक्र मिशन यानी कि ‘शुक्रयान’ (‘Shukrayan’)के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। इसके अगले साल दिसंबर (December)में लॉन्च होने की संभावना है। वीनस मिशन से पहले अंतरिक्ष एजेंसी इस साल दिसंबर में ही एक्सपीओसैट या एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसका उद्देश्य चमकीले एक्स-रे पल्सर का अध्ययन करना है। इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने हाल ही में कहा था कि सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रह शुक्र पर मिशन पहले से ही तैयार किया गया है। मिशन के लिए इसके पेलोड विकसित किए गए हैं। इसके 2024 के दिसंबर में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस समय पृथ्वी और शुक्र इतने संरेखित (सीधी रेखा में) होंगे कि अंतरिक्ष यान को कम प्रणोदक का उपयोग करके पड़ोसी ग्रह की कक्षा में रखा जा सकता है। इसके बाद यह मौका 2031 में ही जाकर मिलेगा। हाल ही में दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी को संबोधित करते हुए इसरो प्रमुख ने कहा, “शुक्र एक बहुत ही दिलचस्प ग्रह है। इसका एक वातावरण भी है जो बहुत घना है। वायुमंडलीय दबाव पृथ्वी से 100 गुना अधिक है। यह अम्लों से भरा है। आप सतह में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। आप नहीं जानते कि इसकी सतह कठोर है या नहीं। हम यह सब समझने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? पृथ्वी एक दिन शुक्र बन सकती है। मुझें नहीं पता। शायद 10,000 साल बाद पृथ्वी अपनी विशेषताएं बदल लेगी। पृथ्वी पहले भी ऐसी कभी नहीं थी। बहुत समय पहले यह रहने योग्य जगह नहीं थी।”
2. बीजेपी के महिला आरक्षण पर भारी पड़ सकता है नीतीश के जाति जनगणना का दांव!
2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने विपक्षी एकजुटता का आह्वान किया, जिसमें अधिकांश विपक्षी दल साबित हुए। इसके बाद उन्होंने जाति गणना (caste census) की रिपोर्ट को जारी करके अपनी मंशा को उजागर कर दिया है। उनके इस कदम से सत्ता पक्ष को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। भारत में जाति इतना संवेदनशील मुद्दा है कि यह महिला आरक्षण जैसे मुद्दे पर भारी साबित हो सकता है। हालांकि, राष्ट्रवाद ऐसा मुद्दा है जिसके सामने यह नहीं टिक पाता है और बीजेपी खुलकर इस मुद्दे को भुनाती है। अब बात नीतीश कुमार की। वह ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनके पास सिर्फ 48 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। बिहार विधानसभा में वह तीसरी बड़ी पार्टी हैं। उन्होंने अपनी प्रासंगिकता को बनाकर रखा है, जो कि उनकी राजनीति करने का स्टाइल है। यही कारण है कि नीतीश कुमार जिस जाति (कुर्मी) से आते हैं, वह बिहार की आबादी में मात्र 2.87 प्रतिशत है। इसके बावजूद वह करीब 18 वर्षों से मुख्यमंत्री बने हुए हैं।
3. अब विधायकों को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है भाजपा, इन चेहरों पर लगा सकती दांव
भाजपा (BJP) नेतृत्व सत्ता विरोधी माहौल की काट और जिताऊ माहौल बनाने के लिए जहां कई प्रमुख सांसदों को विधानसभा चुनावों (assembly elections) में उतार रही है, वहीं कई मौजूदा विधायकों (MLA) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भी उतार सकती है। इससे दोनों स्तर पर जरूरी बदलाव करने के साथ नेतृत्व की भूमिकाएं भी बदलेगी। राज्यों में लंबे समय से राजनीति कर रहे कई नेता अगली बार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा नेतृत्व ने वर्ष 2022 से ही लोकसभा की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया था। जहां पार्टी सत्ता में रही, वहां पर मंत्रिमंडल गठन में इस बात का खासा ध्यान रखा गया कि जिन नेताओं को सरकार से बाहर रखा गया है उनमें लोकसभा के लिए वह किन चेहरों पर दांव लगा सकती है। सूत्रों के अनुसार भाजपा केंद्रीय और राज्यों की राजनीति में कई स्तरों पर अदला-बदली कर सकती है और कई चेहरों को चुनावी राजनीति के बजाए दूसरी भूमिकाओं में ला सकती है।
4. MP Elections: ‘CM Face’ के सवाल पर अनुराग ठाकुर बोले- हर पार्टी की अपनी रणनीति
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) को लेकर बीजेपी (BJP) ने अब तक 79 उम्मीदवारों के नाम का एलान (79 candidates announced) कर दिया है. इसी बीच एमपी में बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा (Chief Minister’s face) कौन होगा इसको लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. कटनी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने इस बात पर जवाब दिया है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर पार्टी की रणनीति होती है कि किस चुनाव में कैसे जाना है. चेहरे के साथ जाना है, बिन चेहरे के साथ जाना है या कब चेहरे की घोषणा करनी है. अभी तो चुनावों की घोषणा नहीं हुई है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी रिकार्ड सीटें जीतेगी और फिर एक बार बीजेपी की सरकार बनेगी. बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा का टिकट दिया है।
5. भारत-कनाडा के बीच जारी राजनयिक तनाव में कमी आएगी – ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) ने उम्मीद जताई कि (Expressed Hope that) भारत-कनाडा के बीच (Between India and Canada) जारी राजनयिक तनाव में (In Ongoing Diplomatic Tension) कमी आएगी (Will Reduce) । बिगड़ते संबंधों के बीच नई दिल्ली ने ओटावा से 10 अक्टूबर तक अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा है। शुक्रवार शाम को अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो के साथ एक कॉल में, सनक ने यूके की स्थिति की पुष्टि की कि सभी देशों को संप्रभुता और कानून के शासन का सम्मान करना चाहिए। एक सरकारी बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि सभी देशों को राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन के सिद्धांतों सहित संप्रभुता और कानून के शासन का सम्मान करना चाहिए।”
6. Asian Games: कबड्डी में भारत ने जीता सोना, फाइनल में ईरान को पटखनी देकर रचा इतिहास
एशियन गेम्स (asian games) में भारतीय कबड्डी टीम (indian kabaddi team) ने फाइनल में ईरान को हराकर गोल्ड (Gold) अपने नाम कर लिया है. इस तरह भारत के खाते में एक और गोल्ड आया. भारत ने फाइनल मुकाबले (final match) में ईरान (iran) को 33-29 से शिकस्त देकर ऐतिहासिक गोल्ड जीता. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन ईरान को हराकर सोना भारत के खाते में डाला. मुकाबले में कुछ विवाद देखने को मिला, जिसके चलते कुछ देरी हुई और अंत में फैसला भारत के पक्ष में आया. खिलाड़ी और कोच (players and coaches) के चलते मुकाबला कुछ देर निलंबित (Suspended) रहा था. इस तरह रोमांचक मुकाबले में भारत ने ईरान को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया. एशियाई खेलों में लगातार भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
7. मोटे अनाजों से बने ऐसे उत्पाद अब हो जाएंगे सस्ते, जीएसटी काउंसिल ने कम कर दिया टैक्स
भारत 2023 को मोटे अनाजों (coarse grains) के साल यानी मिलेट ईयर के रूप में मना रहा है. ऐसे में जीएसटी काउंसिल ने मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए एक अहम फैसला लिया है. जीएसटी (GST) को लेकर फैसले लेने वाली शीर्ष इकाई ने मोटे अनाजों से जुड़े कुछ उत्पादों पर टैक्स (Tax) कम करने का फैसला लिया है. इससे ऐसे उत्पादों के दाम आने वाले समय में कम हो जाएंगे. माल एवं सेवा कर परिषद (GST Council) जीएसटी के बारे में निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई है. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में शनिवार को काउंसिल 52वीं बैठक हो रही है. बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) के अलावा विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों (union territories) के वित्त मंत्री तथा केंद्र सरकार (Central government) व राज्य सरकारों (state governments) के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अगर बीजेपी (BJP) फिर से विधानसभा का चुनाव जीती है तो क्या शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मुख्यमंत्री बनेंगे? मध्य प्रदेश की राजनीति (Politics) में यह प्रश्न अबूझ पहेली बनता जा रहा है. कांग्रेस नेता साफ आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व शिवराज सिंह चौहान का नाम तक लेने को तैयार नहीं है. वहीं, बीजेपी की ओर से भी शिवराज सिंह चौहान को सीएम फेस ना बताए जाने से यह सवाल और टेढ़ा होता जा रहा है. लेकिन, शिवराज सिंह चौहान के अलग-अलग बयान राजनीतिक समीक्षकों को अभी भी चौंका रहे हैं. धार की पब्लिक मीटिंग में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अब सीएम नहीं बनने वाले हैं. जबलपुर में शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए जनता से भी पूछा कि,’हमने अच्छी सरकार चलाई या बुरी सरकार चलाई’. जोरदार आवाज में जनता ने जवाब दिया कि, ‘अच्छी सरकार चलाई’. हालांकि,अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की उपलब्धियों का जिक्र तो किया लेकिन उन्होंने शिवराज सरकार की किसी भी योजना का बखान नहीं किया.
9. इजराइल पर आतंकी हमलों पर PM मोदी ने जताया दुख, बोले- हम निर्दोष पीड़ितों के साथ
इजराइल (israel) पर शनिवार (7 अक्टूबर) को फिलिस्तीनी (palestinian) के चरमपंथी संगठन हमास की ओर से दागे गए रॉकेट (rocket) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम निर्दोष पीड़ितों (innocent victims) के साथ हैं. उन्होंने इसे आतंकी हमला (terrorist attack) करार दिया. पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”
10. अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटकों से मची तबाही, 14 लोगों की मौत, कई घायल
अफगानिस्तान (Afghanistan) में शनिवार को एक के बाद एक आए तीन भूकंप के तेज झटकों (three strong earthquakes) ने तबाही मच दी. इसमें कम से कम 14 लोगों की जान चली गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य (rescue operations) किया जा रहा है और लोगों को मलबे में निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. पहला भूकंप दोपहर 12:11 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.1 थी. इसके कुछ ही मिनट बाद 12:19 पर 5.6 तीव्रता वाले भूकंप से फिर धरती दहली. और फिर दोपहर 12:42 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप का केंद्र पश्चिमी अफगानिस्तान के एक प्रमुख शहरी केंद्र हेरात शहर (Center Herat City) से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में बताया गया है. अफगान अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे लोग मलबे में फंस गए. उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस दौरान कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है. आंकड़ा बढ़ सकता है. आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता जनान सैक ने बताया कि आज आए भूकंप में हेरात के “जिंदा जान” जिले के तीन गांवों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए. फराह और बदगीस प्रांतों में कुछ घर भी आंशिक रूप से बर्बाद हो गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved