• img-fluid

    6 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 06, 2022

    1. पश्चिम बंगालः दुर्गा विसर्जन के दौरान नदी में आई अचानक बाढ़, 7 की मौत, कई लापता

    पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में मल नदी में अचानक बाढ़ (Flash Flood in Mal River) आ गई। इस वजह से मूर्ति विसर्जन (idol immersion) के लिए गए सात लोगों की डूबकर मौत हो गई। कई लोग अभी भी लापता हैं। एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया। पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्ता ने ने कहा देवी दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान मल नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इसके कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने कई लोगों के लापता होने की आशंका जताई है। एसपी ने कहा, “जलपाईगुड़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान मल नदी में अचानक आई बाढ़। सात लोगों की मौत हो गई। कई लापता हो गए हैं। कई लोग नदी में फंस गए और कई बह गए। सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम सुरक्षा के लिए तैनात है। बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है।”

     

    2. मैक्सिको के सिटी हॉल में हुई अंधाधुंध फायरिंग, मेयर समेत 18 लोगों की मौत

    अमेरिका (America) में गोलीबारी (Firing) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब अमेरिका के मैक्सिको के मैक्सिकन सिटी हॉल (Mexican City Hall) से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सिटी हॉल में सामूहिक गोलीबारी हुई है जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत (Death) हो गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में मेयर भी शामिल है. मैक्सिकन सिटी हॉल में एक कार्यक्रम चल रहा था जिस दौरान एक अज्ञात शख्स हॉल में दाखिल होता है और कुछ सेकंड का इंतजार कर अंधाधुंध फायरिंग कर देता है. इस फायरिंग की घटना में 18 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, मृतकों में मेयर के अलावा उनके पिता, पूर्व मेयर समेत मुन्सिपल्टी पुलिस के अधिकारी भी मारे गए. वहीं, घटना के बाद से पूरे इलाके में तानव का माहौल पैदा हो गया है.

     

    3. केरल में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 40 घायल

    केरल (Kerala) में आज सुबह-सुबह दो बसों (buses) के बीच भीषण टक्कर में नौ लोगों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई और 40 घायल हो गए। हादसा पलक्कड़ जिले (Palakkad District) के वडक्कनचेरी में उस समय हुआ जब दो तेज रफ्तार बस आमने-सामने टकरा गईं। जानकारी के मुताबिक बस एर्नाकुलम के मुलंथुरुथी में बेसलियस स्कूल के छात्रों (students) को लेकर आ रही थी लेकिन पलक्कड जिले के वडक्कनचेरी में केएसआरटीसी की बस से टकरा गई। इस घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। पर्यटक बस ने नियंत्रण खो दिया और एक कार को ओवरटेक करते समय केएसआरटीसी बस के पीछे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नियंत्रण खोने के बाद पर्यटक बस पास के दलदल में जा गिरी। हादसा वालयार-वडक्कनचेरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंजुमूर्ति मंगलम बस स्टॉप के पास हुआ।

     


     

    4. अपनी पहली कमर्शियल लॉन्चिंग करेगा ISRO, वनवेब के 36 उपग्रहों को LEO में भेजेगा

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गुरुवार को जानकारी दी कि वह यूनाइटेड किंगडम के वैश्विक संचार नेटवर्क ‘वन वेब’ (One Web) के 36 उपग्रहों को अपने सबसे भारी लॉन्चर LVM3 या लॉन्च व्हीकल मार्क III के जरिए इस महीने के अंत में अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करेगा. ‘वनवेब इंडिया-1 मिशन/एलवीएम3 एम2’ के तहत होने वाला 36 उपग्रहों का यह प्रक्षेपण इसरो के LVM3 की ग्लोबल कर्मिशियल लॉन्च सर्विस मार्केट में एंट्री कराएगा. इसरो के कर्मशियल आर्म ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ ने ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों को लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में लॉन्च करने के लिए One Web के साथ 2 सर्विस कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं.

     

    5. मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी देने वाला बिहार से गिरफ्तार

    जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में बिहार के दरभंगा जिले (Darbhanga district) से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिस मोबाइल फोन से धमकी दी गई थी, उसे भी बरामद करने का दावा किया गया है. मुंबई में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक अज्ञात नंबर से बुधवार को धमकी भरा कॉल आया था. कॉलर ने इस अस्पताल को बम से उड़ाने के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और दोनों बेटों आकाश तथा अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में मुंबई में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी.

     

    6. मास शूटिंग से थर्रा उठा थाईलैंड, चाइल्ड केयर सेंटर में 31 को गोलियों से भूना

    थाईलैंड (Thailand) में गुरुवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक चाइल्ड केयर सेंटर पर अंधाधूंध गोलीबारी (Indiscriminate firing at child care center) होने लगी और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत (Thailand’s Northeast Province) में मास शूटिंग में 30 से अधिक लोग मारे गए है, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से दी है. पुलिस ने बताया कि चाइल्ड केयर सेंटर पर यह भीषण गोलीबारी हुई है, जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए हैं. इस भीषण गोलीबारी में जान गंवाने वालों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं. पुलिस ने एक बयान में कहा कि बंदूकधारी हमलावर एक पूर्व पुलिस अधिकारी है और उसकी तलाशी जारी है.

     


     

    7. राहुल गांधी ने बांधे फीते तो किसी ने छुए पैर, यहाँ जानें सोनिया की 10 मिनट की पैदल यात्रा

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) गुरुवार को कर्नाटक के मांड्या (Mandya of Karnataka) में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल (Join India Jodo Yatra) हुईं और राहुल गांधी व अन्य कांग्रेसियों के साथ पदयात्रा की. सोनिया ने मांड्या जिले के डाक बंगला इलाके से पदयात्रा शुरू की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने उनके जूते के फीतों को बांधा. भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी के पहुंचने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी ने हमेशा लोकतंत्र और सद्भाव को ही कांग्रेस पार्टी की आधारशिला के रूप में सशक्त किया है. वह आज देश में उन्हीं मूल्यों की रक्षा के लिए चल रहीं हैं. मुझे गर्व है कि मैं उनके साथ चल रहा हूं.’ कर्नाटक के मांड्या में भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी को देखकर कांग्रेस समर्थकों का उत्‍साह बेहद बढ़ गया. इस दौरान कुछ समर्थक उनके पास तक पहुंचे और सोनिया गांधी के पैर भी छूए.

     

    8. तमिलनाडु में फूड पॉइजनिंग से 3 बच्चों की मौत! 11 अस्पताल में भर्ती

    तमिलनाडु (Tamil Nadu) में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. माना जा रहा है कि फूड प्वॉयजनिंग (food poisoning) के चलते 3 बच्चों की मौत हो गई है. 11 बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला तमिलनाडु के तिरुप्पुर के एक चिल्ड्रन होम का है. अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों का फिलहाल इलाज जारी है. प्रशासन की टीम घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. पीटीआई के मुताबिक बच्चों ने बुधवार रात डिनर में ‘रसम’ और लड्डू के साथ चावल खाया था. इसके कुछ वक्त बाद बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी. फिर गुरुवार सुबह बच्चों ने नाश्ता किया तो उनकी हालत और बिगड़ गई. कुछ बच्चे बेहोश हो गए थे.

     


     

    9. केजरीवाल तक पहुंचा कमीशन का पैसा, बिजली घोटाले का आरोप लगा BJP ने किया दावा

    एलजी वीके सेक्सेना (LG VK Saxena) की ओर से बिजली सब्सिडी मामले की जांच का आदेश दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा है कि कमीशन का पैसा दिल्ली के सीएम तक पहुंचा। भाजपा ने दिल्ली सरकार से कई सवाल किए हैं। बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल डिस्कॉम कंपनियों को चोर कहते थे, लेकिन अब खुद चोरी कर रहे हैं। 2016 में कैबिनेट ने हर साल ऑडिट कराने का फैसला किया था, लेकिन एक बार भी ऑडिट नहीं किया गया। दिल्ली की विपक्षी पार्टी ने कहा कि सीएम ने अपने खास आदमियों को बोर्ड में रखा, ताकि घोटाला कर सकें। घोटाले में सबसे अधिक भूमिका जैस्मीन शाह की है जो केजरीवाल के करीबी हैं।

     

    10. साहित्य के नोबेल पुरस्कार का हुआ ऐलान, जानिए किन्हें मिला यह सम्मान

    फ्रांसीसी लेखक एनी एरनॉक्स (French writer Annie Arnoux) को नोबेल साहित्य पुरस्कार (Nobel Literature Prize) से सम्मानित किया गया है. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम (Sweden’s capital Stockholm) में गुरुवार को साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार के लिए एनी एरनॉक्स के नाम की घोषणा की गई. नोबेल समिति ने कहा कि एरनॉक्स (82) के नाम की घोषणा, साहस के साथ व्यक्तिगत स्मृति के अंतस, व्यवस्थाओं और सामूहिक बाधाओं को उजागर करने वाली उनकी लेखनी (stylus) के लिये की जाती है. एनी एरनॉक्स को इससे पहले बुकर प्राइज से भी नवाजा जा चुका है. पुरस्कार के ऐलान से पहले मुंबई में जन्मे लेखक सलमान रुश्दी को साहित्य में नोबेल पुरस्कार जीतने के लिए पसंदीदा दावेदारों में से एक बताया जा रहा था. ‘सैटेनिक वर्सेज’ के लेखक सलमान रुश्दी पर इस साल अगस्त में पश्चिमी न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में चाकू से हमला किया गया था. एक सितंबर 1940 को जन्मी ऐनी एरनॉक्स एक फ्रांसीसी लेखक और साहित्य की प्रोफेसर हैं. उन्होंने अपने साहित्यिक करियर की शुरुआत 1974 में एक आत्मकथात्मक उपन्यास लेस आर्मोइरेस वाइड्स से की थी. 1984 में, उन्होंने अपनी एक अन्य आत्मकथात्मक रचना ला प्लेस के लिए रेनाडॉट पुरस्कार जीता. यह वो आत्मकथात्मक उपन्यास था जो उनके पिता के साथ उनके संबंधों और फ्रांस के एक छोटे से शहर में बड़े होने के उनके अनुभवों और आगे बढ़ने की उनकी प्रक्रिया पर केंद्रित थी.

    Share:

    अपनों ने कराई गहलोत की फजीहत

    Fri Oct 7 , 2022
    – रमेश सर्राफ धमोरा राजस्थान कांग्रेस में चल रहे राजनीतिक घमासान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस आलाकमान के निशाने पर आ गए हैं। उनके अपने चहेते नेताओं द्वारा करवाई गई फजीहत के चलते गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लिखित में माफी मांगनी पड़ी। इसके साथ ही सोनिया गांधी के आवास के बाहर आकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved