• img-fluid

    4 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 04, 2022

    1. मप्रः हेलमेट नहीं पहनने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही, 6 अक्टूबर से चलेगा अभियान

    दो पहिया वाहन (two wheeler) पर हेलमेट धारण (wearing helmet) नहीं करने वाले वाहन चालकों (drivers) के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 128 एवं 129 में सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए आगामी 6 अक्टूबर से विशेष अभियान चलाया (Special campaign from 6th October) जाएगा। दो पहिया वाहन चालक के साथ वाहन के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना होगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने सोमवार को निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि जबलपुर उच्च न्यायालय ने दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले (पीलियन राइडर) द्वारा हेलमेट न लगाने को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जागरूकता के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने को कहा है। निर्देशों का पालन न करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने को निर्देशित किया है।

     

    2. J&K में DGP जेल की निर्मम हत्या, गला घोंटने के बाद बोतल से काटा, फिर हुई जलाने की कोशिश

    जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलिस महानिदेशक (जेल) (Director General of Police (Prisons) ) हेमंत लोहिया ( Hemant Lohia) की यहां उनके निवास पर निर्मम हत्या (brutal murder) कर दी गई और पुलिस को उनके घरेलू सहायक पर शक है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। खबर है कि आरोपी ने पहले लोहिया की गला घोंटकर (strangulation) हत्या की और बाद में काटने के लिए बोतल का इस्तेमाल किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इसे ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना बताया और कहा कि जसीर नामक घरेलू सहायक को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है, जो फरार है। सिंह ने बताया कि संदिग्ध ने 57 वर्षीय लोहिया के शव को आग लगाने का भी प्रयास किया। लोहिया को अगस्त में केंद्रशासित प्रदेश के जेल महानिदेशक के रूप में पदोन्नत और नियुक्त किया गया था।

     

    3. ED ने 5 कांग्रेस नेताओं को भेजा समन, नेशनल हेराल्ड केस में होगी पूछताछ

    नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के 5 नेताओं को समन जारी किया है. इमसें कहा गया है कि इन पांचों नेताओं ने कथित तौर पर यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (Young Indian Private Limited) को डोनेशन दिया था. ED ने मोहम्मद अली शब्बीर (Mohd Ali Shabbir), गीता रेड्डी (Geeta Reddy), सुदर्शन रेड्डी (Sudarshan Reddy), अंजन कुमार (Anjan Kumar) और गली अनिल (Gali Anil) को समन जारी किया है. इससे पहले ED ने कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई सांसद डीके सुरेश को समन जारी किया था. ईडी ने यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में उनके वित्तीय योगदान से संबंधित जांच के सिलसिले में समन जारी किया था. इन दोनों को 7 अक्टूबर को ED के सामने पेश होने को कहा गया है.

     


     

    4. महंगाई ने दिया झटका, महंगी हुई CNG और PNG, चेक करें नए भाव

    फेस्टिव सीजन (festive season) में आम लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. मुंबई में सीएनजी और पीएनजी (CNG and PNG) के भाव में तेज बढ़त देखने को मिली है. दरअसल सरकारी कंपनियों ने नेचुरल गैस की कीमतों में 40 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़त की थी जिसके बाद सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में तेज बढ़त की आशंका जताई जा रही थी. मुंबई के बाद संभावना है कि दिल्ली सहित अन्य शहरों में भी सीएनजी और पीएनजी के भाव बढ़ा दिए जाएंगे. शहर गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लि. (MGL) ने सीएनजी के दाम छह रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए हैं. इसके अलावा पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों में चार रुपये प्रति यूनिट (SCM) का इजाफा किया गया है. नई कीमतें सोमवार मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं. इसके साथ ही मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) का खुदरा दाम बढ़कर 86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं घरेलू पीएनजी का दाम 52.50 रुपये प्रति एससीएम होगा.

     

    5. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले BJP में होंगे बड़े बदलाव, जानें टीम नड्डा का ‘मास्टर प्लान’

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी कई कदम उठाने जा रही है. मिशन 2024 के मद्देनजर अपनी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) जेपी नड्डा टीम में जल्द ही और कई नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर सकती है. माना जा रहा है कि 2024 तक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ही इस टीम की कमान संभाले रहेंगे, क्योंकि नियमानुसार अभी तक बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव के लिए चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हो जानी थी मगर जिस तरह से कुछ दिन पहले बिहार, छत्तीसगढ़ सहित कई प्रदेशों के प्रदेश प्रभारियों की घोषणा की गई, उससे साफ संकेत मिलते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में जेपी नड्डा के नेतृत्व वाली टीम ही काम करेगी.

     

    6. कानपुर में बड़ा हादसा, गंगा में 6 डूबे, एक का शव मिला, बचाव कार्य जारी

    कानपुर में बिल्हौर (Bilhaur in Kanpur) के आसींद गांव की कोठी घाट पर गंगा नहाने के दौरान छह लोग डूब गए। डूबने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। एक युवक को गोताखोरों (divers) ने निकाल लिया और आनन-फानन उसे बिल्हौर सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शेष लोगों की तलाश में ग्रामीणों के साथ गोताखोरों की टीम जुटी है। घटना को लेकर घाट पर कोहराम मच गया। बिल्हौर पुलिस समेत आस-पास के थाना क्षेत्रों की पुलिस मदद के लिए पहुंच गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार सुबह तीन युवक, दो बच्चे और एक युवती के साथ कोठी घाट पर गंगा नहा रहे थे। नहाते समय बच्चे और युवती गहरे पानी में डूबने लगे तभी युवकों ने उन्हें बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। घाट के किनारे खड़े लोग कुछ समझ पाते कि सभी गंगा में डूब गए, इससे घाट पर हड़कंप मच गया। गांव वाले और गोताखोरों ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें बचाने के लिए गंगा में कूद गए।

     


     

    7. मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, RSBVL ने किया अमेरिकी कंपनी में निवेश

    मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी (RSBVL) और अमेरिकी फर्म सैनमिना कॉरपोरेशन ने करीब 3,300 करोड़ रुपये के मूल्यांकन वाला एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग (Electronics Manufacturing) का संयुक्त उद्यम स्थापित करने के सौदे को पूरा कर लिया है। दोनों कंपनियों की तरफ से मंगलवार को जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई। रिलायंस स्ट्रैटजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (RSBVL) के पास इस उद्यम की 50.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी जबकि सैनमिना के पास 49.9 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। आरएसबीवीएल सैनमिना की मौजूदा भारतीय यूनिट में 1,670 करोड़ रुपये का निवेश कर यह हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस निवेश के बाद सैनमिना की भारतीय इकाई संयुक्त उद्यम में परिवर्तित हो जाएगी और उसमें 20 करोड़ डॉलर से अधिक पूंजी लगाई जाएगी।

     

    8. मुलायम की हालत अब भी नाजुक, विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की टीम कर रही है इलाज

    तीन बार यूपी के मुख्‍यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Samajwadi Party Patron Mulayam Singh Yadav) की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। गुरुग्राम स्थिति मेदांता हॉस्पिटल (Gurugram Status Medanta Hospital) के आईसीयू में भर्ती मुलायम सिंह यादव की सेहत के बारे में जानकारी साझा करते हुए मंगलवार को मेदांता हॉस्पिटल ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की एक बड़ी टीम सपा संरक्षक का इलाज कर रही है। मुलायम सिंह की हालत में गिरावट के चलते सोमवार को उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में शिफ्ट किया गया था। सपा के संस्‍थापक और संरक्षक 82 वर्षीय मुलायम सिंह का यादव का मेदांता में इस साल अगस्‍त से इलाज चल रहा है। इसके पहले समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा था कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की हालत स्थिर है। उनके बेटे और सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल पहुंचे जहां उनके पिता भर्ती हैं।

     


     

    9. उत्तरकाशी में बर्फीला तूफान, 8 पर्वतारोही बचाए गए, 10 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi of Uttarakhand) में 5 हजार फीट से ज्यादा ऊंची द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी पर बर्फीले तूफान के कारण 29 पर्वतारोही फंस गए, जिनमें से 8 को बचा लिया गया है. वहीं अब तक 10 पर्वतारोहियों की मौत हुई है. एसडीआरएफ की टीम निम के बेस कैंप में पहुंच गई है. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से उन्हें दुर्घटनास्थल तक पहुंचाया जाएगा. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर भी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं और क्षेत्र की रेकी कर रहे हैं. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रिंसिपल अमित बिस्ट ने इन 10 पर्वतारोहियों की मौत की पुष्टि की. यानी अभी भी 11 की खोजबीन की जा रही है. बता दें, द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी पर बर्फीले तूफान में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग के 29 ट्रेनी फंस गए थे. जानकारी होने के बाद नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग की टीम के साथ जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी के जवान बचाव अभियान में जुट गए. इंडियन एयर फोर्स के अधिकारी ने बताया कि बचाव और राहत कार्य के लिए सेना ने दो चीता हेलीकॉप्टर्स को तैनात किया गया है. अन्य सभी हेलीकॉप्टर्स के बेड़े को किसी भी अन्य आवश्यकता के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि सभी पर्वतारोही 23 सितंबर को उत्तरकाशी में अभियान पर निकले थे.

     

    10. मध्यप्रदेश के इन तीन शहरों के लिए सिंधिया ने नई फ्लाइट्स को दिखाई हरी झंडी

    मध्यप्रदेश के जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर के लिए मंगलवार से नई उड़ान शुरू हो गई है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से इन उड़ानों को हरी झंडी दिखाई। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। चौहान ने तीनों शहरों को नवीन उड़ानों के लिए बधाई दी है। वहीं रीवा और उज्जैन की हवाई पट्टी के विस्तार की भी बात कही है। मध्यप्रदेश के तीन शहरों के लिए मंगलवार से नई उड़ानें शुरू हो गई। अलायंस एयर की यह उड़ानें जबलपुर-इंदौर-जबलपुर और इंदौर-ग्वालियर-इंदौर को जोड़ती हैं। मंगलवार को इसका उद्घाटन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से किया। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जिरिए शामिल हुए। वहीं जबलपुर के भाजपा सांसद ने भी नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यमंत्री वीके सिंह का धन्यवाद दिया है।

    Share:

    विश्व की श्रेष्ठतम वीरांगना रानी दुर्गावती का साम्राज्य और गोंडवाना का स्वर्ण युग

    Wed Oct 5 , 2022
    – डॉ. आनंद सिंह राणा “मृत्यु तो सभी को आती है अधार सिंह, परंतु इतिहास उन्हें ही याद रखता है जो स्वाभिमान के साथ जीये और मरे” -रानी दुर्गावती (आत्मोत्सर्ग के समय अपने सेनापति से कहा था) भारत के हृदय स्थल में स्थित त्रिपुरी के महान कलचुरि वंश का 13 वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved