1. Andhra Pradesh: आपस में टकराईं दो पैसेंजर ट्रेनें, अबतक 11 लोगों की मौत
विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) से रायगड़ा (Rayagada) जा रही एक पैसेंजर ट्रेन (passenger train) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयनगरम जिले (Vizianagaram district ) में पटरी से उतर गई. इस रेल हादसे में 11 यात्रियों की मौत (11 passengers died in train accident) हुई है और 54 से ज्यादा लोग घायल (More than 54 people injured) हुए हैं. 18 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है. वहीं पीएम मोदी (PM Modi) ने रेल मंत्री ने हादसे को लेकर जानकारी ली है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मौके से कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि यह दो ट्रेनों की भिड़ंत का मामला है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) द्वारा जानकारी दी गई कि ट्रैक को क्लियर करा दिया गया है. विशाखापत्तनम-पलासा के आगे से 11 डिब्बे अगले अलमंदा स्टेशन पर पहुंचा दिए गए हैं, जबकि विशाखापत्तनम-रायगड़ा के पीछे के 9 डिब्बों को पिछले स्टेशन कंटाकपल्ले तक वापस ले जाया गया। पटरी से उतरे और प्रभावित डिब्बों के अलावा सभी मलबे को घटनास्थल से हटा दिया गया है।
2. MP Elections : कांग्रेस ने OBC पर खेला बड़ा दांव, मैदान ने उतारे 42% प्रत्याशी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में कांग्रेस (Congress) ने ओबीसी समुदाय के प्रत्याशियों (OBC community candidates) पर बड़ा दांव खेला है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में ओबीसी की जनसंख्या 50 प्रतिशत से अधिक है. सबसे पुरानी पार्टी ने ओबीसी समुदाय के 62 उम्मीदवारों (62 candidates from OBC community) को मैदान में उतारा है. राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 230 सीटों में से 82 सीटें आरक्षित हैं। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस नेतृत्व ने मध्य प्रदेश में पार्टी के सत्ता में आने पर जाति जनगणना का वादा किया है. 42 प्रतिशत ओबीसी उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर ‘अपनी बात पूरी’ कर ली है। गैर-आरक्षित 148 सीटों में से पार्टी ने 80 सीटों पर ऊंची जातियों, राजपूतों और ब्राह्मणों को टिकट दिया है, जबकि दो टिकट मुसलमानों को भी दिए गए हैं. 2018 में कांग्रेस ने 74 टिकट ऊंची जातियों को और 60 टिकट ओबीसी को दिए थे।
3. सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को झटका, शराब घोटाला केस में जमानत याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले के सिलसिले में केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट को छह से आठ महीने में सुनवाई पूरी करने के निर्देश दिए। इससे पहले, 17 अक्तूबर को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भाटी की पीठ ने सीबीआई और ईडी की ओर से पेश उनके वकील अभिषेक सिंघवी और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू को सुनने के बाद सिसोदिया की दो अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा था। बता दें कि सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों द्वारा जांच की जा रही उत्पाद नीति मामलों में गिरफ्तार किया गया था। इसके पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। जांच एजेंसियों की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अदालत को बताया था कि मुकदमा 9 से 12 महीने के भीतर समाप्त हो सकता है। मामले में 294 गवाह और हजारों दस्तावेज पेश किए गए हैं।
4. मराठा आरक्षण: गुस्साई भीड़ ने NCP विधायक का घर फूंका, गाड़ियों पर बरसाए पत्थर
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन (Maratha reservation movement in Maharashtra) ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया है. मराठा आंदोलनकारियों ने आज बीड के माजलगांव तहसील में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक प्रकाश सोलंकी के घर में आग लगा दी. साथ ही उनके दफ्तर और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. बड़ी बात यह है कि जब प्रदर्शनकारियों ने घर में आग लगाई, तब विधायक अपने परिवार के साथ अंदर ही मौजूद थे. इस घटना के बाद एनसीपी विधायक प्रकाश ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मेरे घर पर मराठा आरक्षण की मांग कर रहे लोगों ने हमला कर दिया और फिर घर में आग लगा दी. जब हमला हुआ, तब मैं घर के अंदर मौजूद था. हालांकि सौभाग्य से मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी इस हमले में घायल नहीं हुआ. हम सभी सुरक्षित हैं. आग के कारण मेरी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. दरअसल एनसीपी विधायक सोलंकी की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई थी, जिसमें वह मराठा आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज जरांगे को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. विधायक की टिप्पणी को लेकर आंदोलनकारी नाराज थे और उन्होंने विधायक के घर में आग लगा दी.
5. PM मोदी ने गुजरात को दी 6000 करोड़ की सौगात, कहा- इससे बढ़ेगी पूरे देश की कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने आज करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट्स को शुरू किया गया है. कुल मिलाकर 6000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. ये परियोजनाएं किसानों को मजबूत करेंगी. इनसे पूरे देश के साथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इन परियोजनाओं से मेहसाणा के आसपास के सभी जिलों को फायदा होगा. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि उत्तरी गुजरात के आलू पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उत्तरी गुजरात में निर्यात गुणवत्ता वाले आलू पैदा होते हैं. आलू से पैदा होने वाले उत्पाद दुनिया भर में निर्यात होते हैं. उन्होंने कहा कि डीसा को आलू की जैविक खेती के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. बनासकांठा में आलू प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित हैं. हमारे आलू उत्पादक किसानों ने रेतीली मिट्टी से सोना पैदा करने का काम किया है. गोविंद गुरुजी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोविंद गुरुजी का पूरा जीवन भारत की आजादी और आदिवासी समुदाय की सेवा के लिए बीता. उनकी सेवा और राष्ट्रीयता इतनी प्रबल थी कि उन्होंने बलिदानों की परंपरा शुरू की और वे बलिदानों के प्रतीक बन गए. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हमारी सरकार ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया.
6. भारत भी जल्द ही बना लेगा इजरायल की तरह देसी आयरन डोम, DRDO कर रहा तैयारी
भारत (India) आने वाले समय में साल 2028-2029 तक लंबी दूरी वाले एयर डिफेंस सिस्टम (air defense system) सक्रिय रूप से तैनात करने की योजना बना रहा है. ये डिफेंस सिस्टम 350 किमी. से भी ज्यादा दूरी तक आने वाले स्टील्थ फाइटर्स, एयरक्राफ्ट, ड्रोन, क्रूज मिसाइल्स और सटीक निर्देशित हथियारों का पता लगाकर उन्हें नेस्तनाबूत करने की क्षमता रखता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि प्रोजेक्ट कुशा के तहत डीआरडीओ (DRDO) स्वेदशी लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एलएम-एसएएम) सिस्टम विकसित कर रहा है. ये प्रोजेक्ट इंटरसेप्शन कैपिबिलिटी (Interception Capability) से जुड़ा हुआ है. सिस्टम की अगर बात करें तो ये हाल ही में शामिल किए गए रूसी एस-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम की तरह होगा. मई 2022 में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की ओर से “मिशन-मोड” परियोजना के रूप में एलआर-एसएएम प्रणाली के विकास को मंजूरी देने के बाद रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने 21,700 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय वायुसेना के लिए इसके पांच स्क्वाड्रन की खरीद के लिए स्वीकृति (एओएन) दी थी. लंबी दूरी की निगरानी वाले मोबाइल एलआर-एसएएम में अलग-अलग तरह की इंटरसेप्टर मिसाइलें होंगी जो 150 किमी, 250 किमी और 350 किमी की दूरी पर दुश्मनों को मारने के लिए डिज़ाइन की गई हैं.
7. ‘हम गठबंधन को रेगुलेट नहीं कर सकते’, I.N.D.I.A. नाम पर EC ने दिल्ली हाई कोर्ट में साफ किया रुख
बीजेपी (BJP) के खिलाफ एकजुट हुए 26 दलों वाले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (Opposition alliance ‘India’) के नाम को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार (30 अक्टूबर) को सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग की ओर से बड़ी राहत मिली. इलेक्शन कमीशन ने कहा कि हम लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत किसी भी गठबंधन को रेगुलेट नहीं कर सकते. आयोग ने कोर्ट में कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के नाम पर हम कुछ नहीं कह सकते क्योंकि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सेक्शन 29A के मुताबिक, गठबंधन विनियमित संस्थाएं नहीं है. दरअसल बिजनेसमैन गिरीश भारद्वाज ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम ‘इंडिया’ को लेकर चुनौती दी थी. याचिका में कहा गया कि चुनाव आयोग ने I.N.D.I.A. नाम इस्तेमाल करने को लेकर कुछ नहीं किया. इस कारण कोर्ट का रुख करना पड़ा. ये लोग (विपक्षी दल) इस नाम का इस्तेमाल सिर्फ वोट पाने के लिए कर रहे हैं.
प्रसिद्ध सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। महाराष्ट्र साइबर (Maharashtra Cyber) ने बादशाह को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने बताया की 40 बॉलीवुड अभिनेताओं को भी समन किया जा सकता है और प्रसिद्ध अभिनेता संजय दत्त पर भी गाज गिर सकती है। ये मामला फेयरप्ले नाम के ऐप से जुड़ा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, बादशाह ने इस ऐप को प्रमोट किया था। इसी वजह से उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आरोप ये हैं कि फेयरप्ले नाम का ऐप IPL दिखा रहा था, जबकि उसके पास किसी भी तरह की स्ट्रीमिंग की इजाजत नहीं थी। इस मामले में वायकॉम की शिकायत पर महाराष्ट्र साइबर विभाग ने डिजिटल कॉपीराइटर (digital copywriter) का मामला फेयरप्ले (fair play) पर दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में 40 बॉलीवुड के अभिनेता हैं जिन्हें समन जा सकता है। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी इस एप्लीकेशन को प्रमोट (promote) किया है, इसलिए उन्हें भी समन भेजा जा सकता है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) इजरायल-गाजा संघर्ष (Israel-Gaza conflict) के बीच और देश की सड़कों पर व्यापक प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि से चिंतित हो उठे हैं। गाजा में इजरायली हमले के खिलाफ ब्रिटेन में लगातार फिलिस्तीनियों के सपोर्ट में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लंदन पुलिस को इन हालातों पर काबू पाने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। ऐसे में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे हैं। इसलिए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के लिए घरेलू सुरक्षा मुद्दों का विश्लेषण करने के लिए सोमवार को लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।‘ यह कैबिनेट ऑफिस ब्रीफिंग रूम्स ए’ (कोबरा) बैठक ऐसे समय में हो रही है जब एक और सप्ताहांत में हजारों लोगों ने पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के खिलाफ प्रदर्शन किए। प्रदर्शन के दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया और पांच पर सार्वजनिक व्यवस्था संबंधी अपराधों के आरोप लगाए गए हैं। बैठक में ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन भी शामिल हुईं। ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री रॉबर्ट हाफटन ने डाउनिंग स्ट्रीट में उच्च स्तरीय कोबरा बैठक के संदर्भ में ‘टाइम्स रेडियो’ से कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ब्रिटिश नागरिक आतंकवाद के खतरे से सुरक्षित रहें जैसा कि सरकार हमेशा करती है।’’ इस बैठक से पहले मेट्रोपोलिटन पुलिस आयुक्त सर मार्क रॉवले ने ब्रिटेन की सड़कों पर चरमपंथ से निपटने के लिए ‘‘सख्त’’ कानून बनाने का आह्वान किया था।
10. वर्ल्डकप में फ्लॉप होने के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका, चीफ सेलेक्टर इंजमाम ने दिया इस्तीफा
भारत (India) में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023) के बीच पाकिस्तान क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक (Chief Selector Inzamam Ul Haq) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना यह इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ जका अशरफ को भेज दिया है. 53 साल के इंजमाम उल हक को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद इसी साल अगस्त के महीने में पीसीबी का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था. ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम तीन महीने से भी कम समय इस पद पर रहे. इससे पहले इंजमाम ने 2016-19 के दौरान भी चीफ सेलेक्टर का पद संभाला था. उनके चीफ सेलेक्टर रहने के दौरान ही पाकिस्तान ने भारत को हराकर 2017 की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. पीसीबी ने 5 सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है, जो टीम सेलेक्शन प्रोसेस से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच करेगी. यह कमेटी अपनी रिपोर्ट और कोई भी सिफारिश जल्द ही पीसीबी मैनेजमेंट को सौंपेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved