• img-fluid

    3 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 03, 2022

    1. UP : भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 64 लोग झुलसे, तीन की मौत, CM योगी ने जताया दुख

    उत्तर प्रदेश स्थित भदोही (Bhadohi) में नवरात्र (Navratra) के अवसर पर रविवार रात एक दुर्गा पूजा (Durga Puja) पंडाल में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने की वजह से करीब 64 लोग झुलस गए. जबकि तीन लोगों की जान भी चली गई. वहीं घायलों को इलाज के लिए वाराणसी (Varanasi) और प्रयागराज (Prayagraj) शिफ्ट किया गया. भदोही में पूजा पंडाल में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जिस वक्त पंडाल में आग लगी वहां करीब 150 मौजूद थे. आग इतनी भीषण थी कि उसमें करीब 64 लोग झुलस गए हैं. इसके अलावा तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिसमें 40 फीसदी से ज्यादा लोग आग की चपेट में आ गए. इसमें ज्यादातर लोग 30 से 40 फीसदी तक झुलसे हुए हैं. जबकि कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

     

    2. केजरीवाल ने आईबी रिपोर्ट का दिया हवाला, बोले- AAP को गुजरात में मिल रही हैं 94-95 सीटें

    आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को आईबी की रिपोर्ट (IB Report) का हवाला देते हुए दावा किया है कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में गुजरात (Gujarat) में सरकार बनाने के लिए तैयार है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी लगभग 100 सीटें जीतेगी और संख्या को बढ़ाकर 150 करने का आह्वान किया। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए मिलीभगत का भी आरोप लगाया। एक जनसभा के दौरान केजरीवाल ने कहा कि जब से आईबी की रिपोर्ट ने संकेत दिया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार गुजरात में बनेगी, तब से बीजेपी गुस्से में है। साथ ही कहा कि बीजेपी और कांग्रेस गुप्त बैठक कर रहे हैं और उनकी पूरी कोशिश है कि आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं आनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 10 से कम सीटें मिल रही हैं, उन्हें वोट न दें। चुनाव के बाद वे बीजेपी में जाएंगे।

     

    3. अंकिता हत्याकांड केस : VIP गेस्ट का जल्‍द होगा खुलासा! सीसीटीवी फुटेज से SIT के हाथ लगे अहम सबूत

    उत्तराखंड में अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari ) हत्याकांड को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों को शक है कि कहीं मामले में आरोपियों को बचाने की कोशिश तो नहीं हो रही है. इसी को लेकर लोग सख्ती से जांच के साथ अंकिता को इंसाफ दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) ने एसआईटी गठित के आदेश दिए थे. उत्तराखंड डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पी. रेणुका देवी एसआईटी की प्रभारी हैं. अंकिता हत्याकांड (Murder Case) को लेकर SIT अधिकारी पी रेणुका देवी ने कहा है कि मामले के तीनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लिया है. तीनों आरोपियों से वारदात के संबंध में गंभीरता से पूछताछ की गई है, जिससे हमें काफी सबूत मिले हैं. रिजॉर्ट में पहुंचे वीआईपी गेस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द इस बारे में जानकारी जुटाई जाएगी.

     


     

    4. कर्नाटक में 6 अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी सोनिया गांधी

    कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) तमिलनाडु से शुरू होने के बाद केरल होते हुए अब कर्नाटक (Karnataka) पहुंच गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) 6 अक्टूबर को कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेंगी. पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि सोनिया गांधी 6 अक्टूबर को कर्नाटक में यात्रा में शामिल होंगी. सोनिया गांधी पहली बार इस यात्रा में भाग लेंगी. क्योंकि जब यह यात्रा शुरू हुई थी उस दौरान वह मेडिकल जांच के लिए विदेश गई थीं. राहुल गांधी यात्रा में लगातार चल रहे हैं और 30 सितंबर को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के गुडलुर से कर्नाटक के गुंडलुपेट पहुंचे. यात्रा कर्नाटक के साथ एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर गई है, क्योंकि राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं और यह पहली बार है जब यह भाजपा शासित राज्य से गुजर रही है.

     

    5. महिला जज को धमकाने के मामले में हाईकोर्ट ने पूर्व PM इमरान को दी अंतरिम जमानत

    महिला जज (female judge) को धमकाने के मामले में स्थानीय अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। सप्ताहांत की छुट्टी के बावजूद अपने कक्ष में सुनवाई कर जज मोहसिन अख्तर कयानी ने इमरान को 10 हजार रुपये जमा कराने की शर्त पर अंतरिम जमानत दे दी। साथ ही, उनसे सात अक्तूबर से पहले स्थानीय अदालत में पेश होने को कहा गया है। शुरू में इमरान पर आतंकवाद का मुकदमा था। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर आतंकवाद का आरोप हटाया गया और केस सामान्य सत्र अदालत में भेजा गया। उन्हें जमानत आतंकरोधी मामले में मिली थी, लेकिन मामला सत्र न्यायालय में जाने के बाद निष्प्रभावी हो गया। पुलिस का कहना है कि पिछली सुनवाई में वह अदालत में पेश नहीं हुए थे। पेशी सुनिश्चित करने के लिए ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। गृह मंत्री राना सनाउल्लाह ने जियो न्यूज से कहा कि इमरान को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है और उनके खिलाफ जारी वारंट जमानती है।

     

    6. अब हर जगह हेलमेट जरूरी, ऑफिस, स्कूल-कॉलेज, होटल, ढाबे-मॉल में नहीं मिलेगा प्रवेश

    हेलमेट (helmet) को लेकर जबलपुर कोर्ट (जबलपुर कोर्ट) के आदेश के बाद सुस्त बैठा पुलिस विभाग एक बार फिर सख्त होता नजर आ रहा है। हालांकि इस बार ये सख्ती पुलिस द्वारा सडक़ों पर जांच के बजाय निजी और सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कॉलेजों और होटल-ढाबा व मॉल संचालकों पर लागू की जा रही है। जी हां, पुलिस मुख्यालय भोपाल ने पूरे प्रदेश के पुलिस व परिवहन अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी सरकारी और निजी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों, होटल, ढाबों और मॉल में बिना हेलमेट लगाए आने वाले दोपहिया चालकों को प्रवेश से रोका जाए। इसकी जिम्मेदारी संस्थान प्रमुख को सौंपी गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई जी. जनार्दन ने 1 अक्टूबर को पत्र जारी करते हुए इंदौर-भोपाल के पुलिस कमिश्नर और अन्य जिलों के एसपी को कहा है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वहान चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। पत्र में जबलपुर उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश का हवाला भी दिया गया है। साथ ही सभी पुलिस व परिवहन अधिकारियों को एक गाइड लाइन दी है, जिसे 5 अक्टूबर तक लागू करना है और इसके बाद 6 से 20 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं। आदेश में वाहन चालक के साथ ही पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी सख्ती से हेलमेट अनिवार्य करने की बात कही गई है।

     


     

    7. मुलायम सिंह यादव की तबीयत में सुधार नहीं, किडनी देने पहुंचा बीएचयू का छात्र

    समाजवादी पार्टी (SP) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह खराब सेहत के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कई दिनों से भर्ती हैं। जहां डॉक्टर लगातार मुलायम सिंह यादव की सेहत पर नजर रख रहे हैं। अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव ने अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना। उधर, जैसे ही मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने की सूचना उनके चाहने वालों को लगी तो उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का छात्र आशुतोष सिंह तो अपनी किडनी मुलायम सिंह को देने के लिए तैयार है। इसके लिए वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचा है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत करीब तीन साल से गड़बड़ चल रही है। वह माह में कभी दो बार तो कभी एक बार जांच के लिए अस्पताल में भर्ती होते रहे हैं। लेकिन, अगस्त माह से उनकी हालत में लगातार गिरावट हुई है।

     

    8. मेटावर्स वर्ल्ड में यह देश खोलेगा दुनिया का पहला मंत्रालय, देखने के लिए पहनना होगा खास चश्मा

    गगनचुंबी इमारत (Skyscraper) बनाने और मंगल मिशन शुरू करने के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मेटावर्स की दुनिया में अपने कदम बढ़ा रहा है. दुबई के चमचमाते भविष्य के संग्रहालय में शुरू की गई एक परियोजना में अर्थव्यवस्था मंत्रालय अब वर्चुअल दुनिया में भी अपनी सेवाएं देगा. न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक इस मंत्रालय को केवल वो लोग देख पाएंगे जो वर्चुअल रियलिटी चश्मा पहनेंगे. व्यापार के साथ ही विदेशी सरकारों के साथ द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए भी इसे तैयार किया जाएगा. मेटावर्स एक ऑनलाइन दुनिया है जहां लोग खेल, काम और अध्ययन करने में सक्षम होंगे. इस दुनिया में पहुंचने के लिए व्यक्ति को वर्चुअल रियलिटी चश्मों का उपयोग करना पड़ेगा. हालांकि संयुक्त अरब अमीरात के अर्थव्यवस्था मंत्री ने माना है कि यह परियोजना अभी अपने शुरुआती चरण में है. दुबई स्थित मेटावर्स असेंबली के उद्घाटन में पहुंचे अब्दुल्ला बिन तौक अल मर्री ने बताया कि वह मेटावर्स परियोजना पर गंभीरता से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह अपने कर्मचारियों को वास्तव में मेटावर्स दुनिया के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं.

     


     

    9. 200 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, रेल मंत्री ने कहा- कई चीजें होंगी खास

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने सोमवार को कहा कि देश के कम से कम 200 रेलवे स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं से कायाकल्प किया जाएगा. उन्होंने महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन (Aurangabad Railway Station in Maharashtra) पर एक कोच रखरखाव कारखाने के शिलान्यास समारोह में यह बात कही. वैष्णव ने कहा, “47 रेलवे स्टेशनों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि 32 स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है. रेलवे का कायाकल्प हो रहा है.” उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने 200 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे, जिसमें बच्चों के मनोरंजन से जुड़ी सुविधाओं के अलावा प्रतीक्षा लाउंज और फूड कोर्ट सहित कई अन्य विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी.” वैष्णव ने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन क्षेत्रीय उत्पादों की बिक्री के ‘मंच’ के रूप में काम करेंगे.

     

    10. सरकार ने सट्टेबाजी से जुड़े विज्ञापनों के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश

    केंद्र सरकार (Central government) ने सट्टेबाजी से जुड़े एप या वेबसाइट के विज्ञापनों को लेकर नए दिशा-निर्देश (new guidelines) जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने नई न्यूज वेबसाइट्स (new news websites), ओटीटी प्लेटफॉर्मों (OTT platforms) और निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों (private satellite tv channels) से कहा है कि वे सट्टेबाजी से जुड़े विज्ञापन (betting ads) ना दिखाएं। इससे पहले इसी साल जून में केंद्र सरकार ने बच्चों को निशाना बनाने वाले भ्रामक विज्ञापनों को नियंत्रित करने के लिए भी विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए थे। इसके तहत अब चर्चित सितारों को भी विज्ञापन के प्रति जवाबदेही तय करने की बात कही थी। इसके साथ ही सरोगेट विज्ञापनों पर पाबंदी लगा दी गई थी। बिना सत्यता साबित किए विज्ञापनों पर भी रोक लगा दी गई थी। इसका मकसद भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगाना है।

    Share:

    MP बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखें घोषित

    Mon Oct 3 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल Madhya Pradesh Board of Secondary Education() की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित (dates announced) कर दी गई हैं। 13 फरवरी से 25 मार्च के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं (practical exams) आयोजित होंगी। वहीं सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी।परीक्षा तिथि की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved