1. औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, गैस सिलिंडर फटने से 30 से ज्यादा लोग झुलसे, कई की हालत गंभीर
बिहार (bihaar) के औरंगाबाद में शनिवार (29 अक्तूबर) को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि छठ पूजा के दौरान एक घर में आग लगने से गैस सिलिंडर (gas cylinder) फट गया। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें कई लोगों की हालत बेहद गंभीर (Serious) बताई जा रही है। औरंगाबाद । बिहार (bihaar) के औरंगाबाद में शनिवार (29 अक्तूबर) को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि छठ पूजा के दौरान एक घर में आग लगने से गैस सिलिंडर (gas cylinder) फट गया। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें कई लोगों की हालत बेहद गंभीर (Serious) बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा औरंगाबाद (Aurangabad) के शाहपुर इलाके में देर रात हुआ। घर में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से गैस सिलिंडर फट गया। दरअसल, छठ की वजह से काफी लोग घर में ही मौजूद थे, जो इस हादसे की चपेट में आ गए। इस घटना में करीब 35 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कई लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
2. महाराष्ट में शिंदे सरकार का बड़ा एक्शन, MVA के इन बड़े नेताओं की सुरक्षा हटाई
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता परिवर्तन के बाद एकनाथ शिंदे सरकार पुरानी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार (mahavikas aghadi government) के फैसले बदल रही है। पिछली सरकार के कई फैसलों पर रोक लगाई जा चुकी है तो कई फैसले बदले जा चुके हैं। इसी क्रम में शिंदे सरकार ने उद्धव सरकार का एक और फैसला बदल दिया है। शिंदे सरकार ने महाविकास अघाड़ी के कई नेताओं की सुरक्षा (security of leaders) वापस ले ली है। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के 25 नेताओं के ‘वर्गीकृत’ सुरक्षा कवर को हटा दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसका मतलब है कि इन नेताओं को अपने घरों या एस्कॉर्ट के बाहर स्थायी पुलिस सुरक्षा नहीं होगी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद उनके वर्गीकृत सुरक्षा कवर को हटा दिया है।
भारत और ब्रिटेन के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर इंडोनेशिया के बाली में नवंबर मध्य में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक में मुहर लगेगी। इस बैठक के इतर ब्रिटेन के नवनिर्वाचित पीएम ऋषि सुनक और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। एफटीए पर अंतिम फैसला के लिए दोनों ही देशों में तैयारियां शुरू हो गई है। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम सुनक से फोन पर बातचीत की थी। इस बातचीत में दोनों ने एफटीए के प्रति अपनी अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी। बाली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन कई दूसरे कारणों से अभी से चर्चा में है। इस बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे। इसके कारण शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की हाल में उज्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद में हुई बैठक की तर्ज पर जिनपिंग-मोदी की मुलाकात पर कयासों का बाजार गर्म है।
4. गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल की बड़ी घोषणा, स्थानीय चेहरे पर दांव लगाएगी ‘आप’
गुजरात चुनाव (Gujarat elections) का एलान कभी भी हो सकता है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव चला है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी सीएम पद के लिए स्थानीय चेहरे के साथ चुनाव में उतर सकती है। ऐसे में केजरीवाल ने सीएम पद के उम्मीदवार के लिए जनता से राय मांगी है। केजरीवाल ने सूरत में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मैं गुजरात के लोगों से जानना चाहता हूं कि अगला सीएम कौन होना चाहिए? इसके लिए हम एक नंबर और ईमेल आईटी जारी कर रहे हैं। लोग तीन नवंबर शाम पांच बजे तक अपनी राय दे सकते हैं। इसके बाद चार नवंबर को आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करेगी। इससे पहले माना जा रहा है कि चुनाव आयोग एक नवंबर को गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव दो चरणों में होंगे और हिमाचल चुनाव की तरह इसके नतीजे भी आठ दिसंबर को आ सकते हैं। गुजरात चुनाव में पहले चरण के मतदान एस व दो दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान चार व पांच दिसंबर को हो सकते हैं।
5. 72 घंटे के भीतर हटाई जाएगी फेक न्यूज, नए IT नियमों से कंपनियां होंगी और अलर्ट
सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State for Information Technology Rajiv Chandrashekhar) ने आईटी नियमों में किए गए संशोधन को लेकर शनिवार को तमाम जानकारियां शेयर कीं। उन्होंने कहा कि नए नियम सोशल मीडिया कंपनियों पर और अधिक सावधानी बरतने का दायित्व डालेंगे, ताकि उनके मंच पर कोई भी गैरकानूनी सामग्री या गलत सूचना पोस्ट न की जाए। सोशल मीडिया मंचों पर उपलब्ध सामग्रियों और अन्य मुद्दों को लेकर दर्ज शिकायतों का निपटारा करने के लिए सरकार ने आईटी नियमों में बदलाव किया है और तीन महीने में अपीलीय समितियों का गठन की घोषणा की है। ये समितियां मेटा और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया कंपनियों की ओर से सामग्री के नियमन के संबंध में किए गए फैसलों की समीक्षा कर सकेंगी। तीन सदस्यीय शिकायत अपीलीय समितियों (GAC) के गठन को चंद्रशेखर ने जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकों से मिले उन लाखों संदेशों से अवगत है जिनमें सोशल मीडिया कंपनियों पर उनकी शिकायतों का सही ढंग से हल नहीं निकालने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है।
6. 15 साल से ऊपर की मुस्लिम लड़की की शादी वैध, हाईकोर्ट का अहम फैसला
15 साल से अधिक उम्र की मुस्लिम लड़की (muslim girl) अपनी पसंद से किसी भी व्यक्ति से शादी कर सकती है और उसकी यह शादी वैध मानी जाएगी। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को यह फैसला सुनाया। इसके साथ ही न्यायालय ने 16 वर्षीय एक लड़की को अपने पति के साथ रहने की इजाजजत दे दी। जस्टिस विकास बहल की खंडपीठ ने जावेद नाम के शख्स की एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इसमें उसकी 16 वर्षीय पत्नी को उसके साथ रहने की अनुमति देने की अपील की गई थी। फिलहाल लड़की को हरियाणा के पंचकूला में एक बाल गृह में रखा गया है। याचिकाकर्ता ने कहा था कि उसकी शादी के समय उसकी पत्नी की उम्र 16 साल से अधिक थी। यह शादी उनकी मर्जी से और बिना किसी दबाव के हुई थी। याचिकाकर्ता ने अपने वकील के माध्यम से कहा था कि दोनों मुसलमान हैं और उन्होंने 27 जुलाई को यहां मनी माजरा की एक मस्जिद में निकाह किया था।
7. 2024 में चुनाव लड़ेंगीं कंगना रनौत? एक्ट्रेस ने दिया जवाब, AAP को लेकर की भविष्यवाणी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) ने कहा है वो 2024 लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी से लड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि अगर जनता चाहती है और बीजेपी उन्हें टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं. एक नेशनल न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कंगना ने ये इच्छा जताई. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और उन्हें ‘महापुरुष’ कहा. एक्ट्रेस ने कहा कि यह दुख की बात है कि पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों प्रतिस्पर्धी हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी के लिए दुख कि बात है कि मोदी जी का मुकाबला राहुल गांधी से है और राहुल गांधी के लिए दुख की बात है कि उनका मुकाबला राहुल से है. लेकिन, मोदी जी जानते हैं कि उनका कोई विरोधी नहीं है. वो खुद ही खुद को पुश करते रहते हैं. राहुल अपने लेवल पर प्रयास कर रहे हैं.
8. गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड! BJP का बड़ा दांव, कैबिनेट ने दी कमेटी बनाने की मंजूरी
गुजरात (Gujarat) विधानसभा चुनावों से पहले राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) (uniform civil code) का बड़ा दांव खेला है. गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल ने समान नागरिक संहिता को लागू करने के उद्देश्य से समिति गठित करने को मंजूरी दे दी है. मंत्री हर्ष सिंघवी ने इस बात की जानकारी दी है. इसको लागू करने के मूल्यांकन समिति गठित करने का प्रस्ताव पेश किया गया था. समान नागरिक संहिता के कार्यान्वयन के लिए समिति की अध्यक्षता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे, इसमें तीन से चार सदस्य होंगे.यह जानकारी केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला की तरफ से दी गई है. इससे पहले उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सरकारों ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के अपने फैसले की घोषणा की थी. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने इसे एक असंवैधानिक और अल्पसंख्यक विरोधी कदम करार दिया है. उनका कहना है कि यह कानून उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकारों द्वारा मुद्दों से लोगों का ध्यान महंगाई, अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी से हटाने का प्रयास है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 2019 के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र में, सत्ता में आने पर यूसीसी को लागू करने का वादा किया गया था.
9. आज हुआ दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण, देश को समर्पित
राजस्थान (Rajasthan) के नाम आज एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। राजस्थान में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा (World’s tallest Shiva statue) ‘स्टैच्यू ऑफ बिलीफ’ यानी विश्वास स्वरूपम् (The form of trust) को देश को समर्पित कर दिया गया। शनिवार शाम को कथावाचक मुरारी बापू (Narrator Murari Bapu) ने भगवान शिव की प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और योगगुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) भी मौजूद रहे। राजसमंद के नाथद्वारा के गणेश टेकरी में बनी इस प्रतिमा के लोकार्पण के साथ ही मुरारी बापू की कथा की भी शुरुआत हो गई। 9 दिन तक इस कथा का आयोजन किया जाएगा। विश्वास स्वरूपम् प्रतिमा के लोकार्पण और कथा में शामिल होने के लिए यूएस, फ्रांस, यूके, जर्मनी और आस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से भी भक्त आए हैं। यहां सभी भक्तों के लिए रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था भी की गई है।
10. CM शिवराज ने किया इंग्लैंड से वाग्देवी की प्रतिमा लाने का एलान
मध्यप्रदेश की सत्ता (power of Madhya Pradesh) पाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मालवा निमाड़ की 66 सीटों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। महाकाल लोक के लोकार्पण (inauguration of Mahakal Lok) के जरिए उज्जैन जिले सहित आसपास के जिलों के वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश की। अब वाग्देवी की प्रतिमा लाने का एलान कर धार जिले (Dhar district) की छह सीटों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब देखना है कि प्रदेश सरकार इस घोषणा को विधानसभा चुनाव के पहले पूरा करने में सफल होती है या नहीं। सीएम शिवराज सिंह चौहान डेली कालेज के यंग थिंकर कॉन्क्लेव में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, इग्लैंड से वाग्देवी की प्रतिमा भारत फिर से लाई जाएगी। इसके लिए हम प्रयास शुरू कर रहे हैं। दरअसल, इस आयोजन में अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में वाग्देवी की प्रतिमा की प्रतिकृति दी गई, जिसे देखने के बाद सीएम ने यह बयान दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved