• img-fluid

    28 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 28, 2022

    1. अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में तीन भारतीय छात्रों की मौत

    अमेरिका (America) में एक सड़क हादसे में भारत (India) के तीन छात्रों की मौत हो गई है. जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है, जब एक कार की एक ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई है. बर्कशायर जिला अटॉर्नी कार्यालय ने एक बयान में बताया कि पश्चिमी मैसाचुसेट्स (Western Massachusetts) में यह हादसा हुआ. एक कार पिकअप ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण भारत के तीन छात्रों की मौत हो गई. बयान में आगे कहा गया कि मरने वाले तीन भारतीय छात्रों ,Indian students) में प्रेम कुमार रेड्डी गोडा (27), पवनी गुल्लापल्ली (22) और साई नरसिम्हा पटमसेट्टी (22) शामिल हैं. मैसाचुसेट्स राज्य और स्थानीय पुलिस दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर के इस मामले की जांच कर रहे हैं. बयान में कहा गया है कि हादसे में पांच लोग घायल भी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क के मालिक बनने के बाद ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) और CFO नेड सेगल (Ned Segal) को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया गया है. इतना ही नहीं कंपनी हेडक्वार्टर से भी उन्हें बाहर निकलवा दिया गया. एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था. लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था. इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया. इसके खिलाफ ट्विटर ने कोर्ट का रुख किया था. लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में मस्क ने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए. इसी बीच डेलावेयर कोर्ट ने 28 अक्टूबर तक डील पूरी करने का आदेश दिया था. एलन मस्क ने एक दिन पहले ही ट्विटर के दफ्तर में पहुंचकर सभी को चौंका दिया था.

     

    जल्‍द ही एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narandra modi) और रूसी (Russian) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की मुलाकात होने वाली है, क्‍योंकि अमेरिका (US) समेत कई पश्चिमी देशों की नाराजगी के बाद भी रूस (Russian)  के साथ भारत अपने संबंधों को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है। अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस का दौरा करने वाले हैं। वह 8 नवंबर को रूस जाएंगे, जहां अपने समकक्ष सेरगे लावरोव से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने गुरुवार को मॉस्को में कहा कि अगले महीने लावरोव की जयशंकर से मुलाकात होने वाली है। इस दौरान दोनों नेता रूस और भारत के संबंधों के अलावा इंटरनेशनल एजेंडा पर भी बात करेंगे, हालांकि जाखाोवा ने विस्तार यह नहीं बताया कि दोनों के बीच किन मुद्दों पर बात होगी। विदित हो कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को भारत की जमकर तारीफ में एक के बाद एक कसीदे गढ़े। पुतिन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत का भविष्य बहुत अच्छा है और वैश्विक मामलों में इसकी भूमिका बढ़ती जा रही है।


    सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद घरेलू बाजार (domestic market) में महंगाई पीछा नहीं छोड़ रही है. सरकार ने पहले गेहूं फिर चावल के निर्यात पर रोक (ban on export of wheat again rice) भी लगाई लेकिन अब आटा मिलों का कहना है कि उनके पास गेहूं की भयंकर किल्‍लत हो गई है और जल्‍द ही सरकार ने मुहैया नहीं कराया तो घरेलू बाजार में कीमतें थामना मुश्किल हो जाएगा और महंगाई बढ़ जाएगी. मिलों ने मांग की है कि सरकार ओपन मार्केट में गेहूं की बिक्री करे, ताकि इसकी कीमतों पर लगाम कसी जा सके. रोलर फ्लोर मिल्‍स फेडरेशन ऑफ इंडिया (RFMFI) ने खाद्य मंत्रालय से शिकायत की है. साथ ही यह गुहार भी लगाई है कि सरकार नवंबर में अपने स्‍टॉक से गेहूं जारी कर ओपन मार्केट में गेहूं की बिक्री करे. फेडरेशन ने कहा है कि सरकार के स्‍टॉक में जरूरत से ज्‍यादा गेहूं है और उसे जल्‍द बाजार में 40 लाख टन गेहूं जारी करना चाहिए. बाजार में गेहूं की उपलब्‍धता से कीमतों में कमी आएगी और आटा के भाव बढ़ने से रोका जा सकेगा. फेडरेशन ने यह भी कहा है कि इस कदम से मुनाफाखोरों को भी जवाब दिया जा सकेगा, जो स्‍टॉक होने के बावजूद कालाबाजारी के इंतजार में बैठे हैं.

     

    5. देशभर की पुलिस की होगी एक यूनिफॉर्म? PM मोदी का ‘एक राष्ट्र, एक वर्दी’ का विचार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पुलिस के लिए ‘एक राष्ट्र, एक वर्दी’ (‘One Nation, One Uniform’) का विचार प्रस्तुत किया और कहा कि यह उनकी तरफ से एक विचार मात्र है और वह इसे राज्यों पर थोपने का प्रयास नहीं कर रहे हैं. यहां आयोजित राज्यों के गृह मंत्रियों के दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए राज्यों के बीच निकट सहयोग की वकालत की. उन्होंने कहा कि सहकारी संघवाद ना सिर्फ संविधान की भावना है बल्कि यह केंद्र और राज्यों की जिम्मेदारी भी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस के लिए ‘एक राष्ट्र, एक वर्दी’ सिर्फ एक विचार है. मैं यह आप सभी पर थोपने की कोशिश नहीं कर रहा, इसके बारे में आप सोचिए. यह 5, 50 या सौ सालों में हो सकता है. लेकिन हमें इसके बारे में विचार करना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि उनका मानना है कि देश भर में पुलिस की पहचान एक जैसी हो सकती है. उन्होंने सभी राज्य सरकारों से पुराने कानूनों की समीक्षा करने और आज के संदर्भ में उनमें सुधार करने का आग्रह किया. उन्होंने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा की उभरती चुनौतियों के समाधान के लिए सभी एजेंसियों के बीच समन्वित कार्रवाई की भी गुजारिश की. मोदी ने कहा कि पुलिस के बारे में अच्छी धारणा बनाए रखना ‘बहुत महत्वपूर्ण’ है और इस राह में जो खामियां विद्यमान हैं, उन्हें दूर किया जाना चाहिए.

     

    6. कोरोना को लेकर बड़ा खुलासा, मुंह में एक महीने तक मौजूद रहता है यह लक्षण

    कोरोना महामारी (corona pandemic) के प्रकोप को पूरी दुनिया ने झेला है. इस खतरनाक वायरस की वजह से दुनियाभर में लाखो लोगों की मौत हो गई. कोरोना का संक्रमण (corona infection) काफी हद तक कम हुआ है लेकिन अभी भी इसका खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. दो साल से अधिक समय के बाद भी कोरोना को लेकर वैज्ञानिक और हेल्थ एक्सपर्ट रिसर्च कर रहे हैं. इसको लेकर हुई एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है कि मुंह में कोरोनावायरस के लक्षण एक महीने तक मौजूद रह सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार कोविड के अधिकांश लक्षण नाक और गले, श्वसन मार्ग से संबंधित होते हैं और इसका एक दुर्लभ लक्षण भी है जो कि मुंह से संबंधित है. इस लक्षण के बारे में बहुत कम रिपोर्ट अभी तक सामने आई हैं. कोरोना के बदलते हुए स्वरूप ने इंसानों को काफी परेशान किया है इसे ध्यान रखते हुए कोविड के इस लक्षण से बचना बहुत जरूरी है.

     


     

    7. जहां बंदा दिखे, मारो… UNSC में भारत ने सुनाया आतंकी का ऑडियो, जिसे सुन डरी दुनिया

    संयुक्त राष्ट्र परिषद (United Nations Council) के दो दिवसीय आतंकवाद रोधी सम्मेलन के पहले दिन भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर (Indian External Affairs Minister S Jaishankar) ने संयुक्त राष्ट्र देशों को आतंकवाद और इससे हो रही समस्याओं के बारे में बताया. उन्होंने मुंबई हमलों का जिक्र भी किया और कहा कि उस हमले में जो लोग दोषी पाए गए थे उन पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है. सम्मेलन के दौरान मुंबई हमलों के साजिशकर्ता साजिद मीर का ऑडियो भी प्ले किया गया. इस ऑडियो में यह आतंकी कह रहा है कि जहां भी बंदा दिख रहा है वहां फायर ठोको. मुंबई हमलों के दौरान जब आतंकी नरीमन हाऊस पर थे. उस वक्त पाकिस्तानी आतंकी और 26/11 हमलों का साजिशकर्ता साजिद मीर एक आतंकी से कहा है कि, ‘जहां पर मूवमेंट नजर आती है, बंदा कोई छत पर आ रहा है, जा रहा है, उस पर फायर कर दो. उसे नहीं पता यहां क्या चल रहा है.’ इस ऑडियो क्लिप में नरीमन हाऊस में मौजूद आतंकी उसे ऐसा ही करने का आश्वासन दे रहा है.

     

    8. पाकिस्‍तान में गृह युद्ध का खतरा, इमरान खान के मार्च पर गृह मंत्रालय का अलर्ट

    पाकिस्‍तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के शुक्रवार को शुरू किए गए हकीकी आजादी मार्च को लेकर गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्‍तान में गृह युद्ध का खतरा है और सरकारी कर्मचारी सतर्क रहें और हकीकी आजादी मार्च से दूर रहें. इधर राज्‍य सरकारों को भी आगाह किया गया है कि वे हकीकी आजादी मार्च को लेकर अतिरिक्‍त सुरक्षा बरतें. सूत्रों का कहना है कि सरकार इमरान खान की गिरफ्तारी कर सकती है. हालांकि इसके परिणाम गलत हो सकते है, लेकिन शहबाज शरीफ सरकार इस चुनौती से भी निपटने को तैयार है. इमरान खान से सेना भी खुश नहीं है और इस्‍लामाबाद को छावनी में बदल दिया गया है. इमरान खान लाहौर के लिबर्टी चौक से इस्लामाबाद तक हकीकी आजादी मार्च का ऐलान कर चुके हैं. इमरान खान की मांग है कि पाकिस्‍तान में नेशनल असेंबली को भंग कर तुरंत मध्यावधि चुनाव कराए जाएं. हकीकी आजादी मार्च लाहौर से शुरू हुआ है और दावा किया जा रहा है कि यह तय रास्‍तों से होकर ही गुजरेगा. यह इमरान खान का दूसरा मार्च है. इससे पहले वे मई में भी ऐसा ही मार्च निकाल चुके हैं.

     


     

    मध्यप्रदेश का इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) नए-नए कीर्तिमान बनाता जा रहा है, सबसे साफ शहर इंदौर के नाम अब एक और उपलब्धि (one more achievement) जुड़ गई है. स्वच्छता में छक्का (six in cleanliness) लगाकर देश में नंबर वन का खिताब हासिल करने वाला इंदौर अब सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) से सबसे अधिक निगरानी रखने वाला दुनिया में दूसरे नंबर का शहर बन गया है, जबकि देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. इंदौर सीसीटीवी कैमरे में दुनिया में दूसरे स्थान पर आया है. सुरक्षा मापदंडों का सर्वे करने वाली सिंगापुर की निजी कंपनी ने हाल ही में एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. कंपनी का दावा है कि इंदौर कैमरे घनत्व के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है. यानि इंदौर दुनिया का दूसरा ऐसा शहर है जहां सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जबकि इस मामले में देश में इंदौर टॉप पर है.

     

    10. अमेरिका की स्पीकर के पति को अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर पीटा

    अमेरिकी संसद (US Parliament) के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी (Speaker Nancy Pelosi’s husband Paul Pelosi) पर जानलेवा हमला हुआ है. उनके सैन फ्रांसिस्को (francisco) वाले घर पर एक अज्ञात शख्स ने जबरन घुसकर पॉल के साथ मारपीट की है. इस हमले में वे जख्मी (injured) हुए हैं. ये घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है. अभी के लिए मामले की जांच तो शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं है कि आखिर किसने पॉल पेलोसी पर ये जानलेवा हमला किया. वो कौन शख्स था जिसने पहले पॉल के घर में जबरन एंट्री की और फिर उन्हें बुरी तरह पीटा. घटना को लेकर नैंसी पेलोसी या उनके पति की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, सिर्फ उनके प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि कर दी है. विदेशी मीडिया के मुताबिक पुलिस ने मारपीट करने वाले शख्स को अपनी कस्टडी में ले लिया है, लेकिन उसकी पहचान को उजागर नहीं किया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि जिस समय पॉल पर ये हमला हुआ था, नैंसी घर पर मौजूद नहीं थीं.

    Share:

    3 साल की सजा के बाद आजम खान को एक और बड़ा झटका

    Fri Oct 28 , 2022
    नई दिल्‍ली: पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की सदस्यता समाप्त करते हुए रामपुर विधानसभा सीट (rampur assembly seat) रिक्त की गई है. इस संंबंध में स्पीकर सतीश महाना ने आदेश दिए हैं. कोर्ट के आदेश के बाद फैसला लेते हुए विधानसभा सचिवालय (Assembly Secretariat) ने सीट रिक्त घोषित कर चुनाव आयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved