• img-fluid

    27 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 27, 2023

    1. China के पूर्व PM ली केकियांग का दिल का दौरा पड़ने से निधन

    चीन (China) के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग ( Former Prime Minister Li Keqiang) का शुक्रवार को निधन (passed away) हो गया है. वह 68 वर्ष के थे. चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक केकियांग का दिल का दौरा (heart attack) पड़ने से निधन (passed away) हुआ है। चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने बताया कि ली केकियांग पिछले कुछ समय से शंघाई में छुट्टियां मना (holidaying in shanghai) रहे थे. उन्हें 26 अक्टूबर को अचानक दिल का दौरा पड़ा. उन्हें बचाने का हरसंभव प्रयास किया गया लेकिन 27 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। साल 2022 में रिटायर होने तक वह चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के दूसरे सबसे शक्तिशाली शख्स थे. 2012 और 2022 के बीच पार्टी की पोलितब्यूरो के सदस्य के तौर पर वह चीन के शीर्ष इकोनॉमिक अधिकारी भी रह चुके हैं. उन्होंने बाजार सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

     

    2. PM मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन, 22 देशों के प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी मंच, इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) 2023 का उद्घाटन किया। तीन दिन तक चलने वाले इस टेक इवेंट के 7वें संस्करण में 6जी, 5जी नेटवर्क सुधार, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों पर फोकस रहेगा। वहीं एआई एप्लीकेशन, एज कंप्यूटिंग, इंडस्ट्री 4.0 और इंडिया स्टैक को लेकर भी नई जानकारी मिलेगी। आईएमसी 2023 में ब्रॉडकास्ट, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, मैन्युफैक्चरिंग और सेमीकंडक्टर जैसे संबंधित टेक्नोलॉजी डोमेन के विस्तार को शोकेस किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिलायंस जियो कॉर्नर का दौरा किया। इस दौरान जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को कंपनी द्वारा आईएमसी 2023 में डिस्प्ले किए गए नए उत्पादों और समाधानों के बारे में बताया। पीएम मोदी ने इस साल इवेंट में एयरटेल और एरिक्सन की ओर से डिस्प्ले की गई नई तकनीक पर भी नजर डाली।

     

    3. दुनिया की ब्रॉडबैंड राजधानी बनेगा भारत, जियो देश में डिजिटल अंतर को खत्म कर देगा

    रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी (Reliance Jio Chairman Akash Ambani) ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 (IMC 2023) में भारत की पहली सैटेलाइट-आधारित गीगाफाइबर सेवा ‘जियो स्पेसफाइबर’ लॉन्च करने की घोषणा की. जियो स्पेसफाइबर के साथ, रिलायंस जियो का लक्ष्य भारत के भीतर ऐसे क्षेत्रों में किफायती गीगाबिट ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदान करना है, जहां पहुंचना कठिन है. IMC 2023 में, आकाश अंबानी ने भी देश के लगभग सभी प्रमुख कोनों में 5G का विस्तार करने के बाद Jio के दृष्टिकोण को साझा किया. उन्होंने कहा, “हम आपसे वादा करते हैं कि टेक्नोलॉजी की पावर के जरिये हम यूनिटी की एक डिजिटल प्रतिमा (A DIGITAL STATUE OF UNITY) का निर्माण करेंगे. यह भी आकांक्षा और उपलब्धि में सबसे ऊंची होगा.” उन्होंने कहा, “अगर कोई यह देखना चाहता है कि विकसित भारत कैसे बनाया जा रहा है, तो उसे बस इंडिया मोबाइल कांग्रेस में आना चाहिए.” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत की तीव्र दूरसंचार वृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के प्रति निरंतर प्रयास के कारण है. उन्होंने कहा, “प्रत्येक राष्ट्र को एक ऐसे दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है, जो उसे महान कार्य करने के लिए प्रेरित करे. आपने (पीएम मोदी) मेरी पीढ़ी को हमारे देश को ‘विकसित भारत’ में बदलने की एक महत्वाकांक्षी दृष्टि दी है.” प्रत्येक राष्ट्र को एक ऐसे दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है जो उसे महान कार्य करने के लिए प्रेरित करे. आपने (पीएम मोदी) मेरी पीढ़ी को हमारे देश को ‘विकसित भारत’ में बदलने की एक महत्वाकांक्षी दृष्टि दी है. अगर कोई यह देखना चाहता है कि विकसित भारत का निर्माण कैसे हो रहा है, तो उसे बस इंडिया मोबाइल कांग्रेस में आना चाहिए. सर, आपने खुद को दिल, विचार और कर्म से युवा बनाए रखा है.

     


     

    4. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को लाया गया दिल्ली, AIIMS अस्पताल में भर्ती; जानें वजह

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal Pradesh Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) को शिमला के अस्पताल से दिल्ली के एम्स में रेफर कर दिया गया है. पेट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें शिमला के अस्पताल में एडमिट कराया गया था. मुख्यमंत्री सुबह करीब 11.20 बजे एम्स पहुंचे और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉक्टल प्रमोद गर्ग की अगुवाई में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. डॉक्टरों की शुरुआती जांच में पता चला कि मुख्यमंत्री पैंक्रिएटिटिस से पीड़ित हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों ने पहले कहा था कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और उनकी सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य हैं. बुधवार रात से जब उन्हें शुरू में भर्ती कराया गया था तब से कई टेस्ट किए गए, जिससे पेट में इन्फेक्शन का पता चला. मुख्यमंत्री ने पेट दर्द की शिकायत की थी. दर्द जब ज्यादा बढ़ गया तो उन्हें अस्पताल में एडमिट कराने की जरूरत पड़ गई. बुधवार रात को डॉक्टरों ने उनकी देखभाल की और अगले दिन उन्हें दिल्ली एम्स रेफर करने का फैसला किया.

     

    5. सरकार ने बनाया धांसू प्लान, प्याज की कीमत पर लगेगी लगाम

    प्याज की कीमत (price of onion) में लगातार तेजी की वजह से आम लोगों को परेशानी शुरू हो गई है. एक दिन पहले रिपोर्ट आई थी ऑल इंडिया लेवल पर प्याज की औसत कीमत में 57 फीसदी का इजाफा हो गया है. जो एक साल पहले प्याज के दाम 30 रुपए थे. वो ही दाम अब 47 रुपए प्रति किलो ग्राम हो गए हैं. प्याज की महंगाई की आंच सरकार तक ना पहुंचे और आम लोगों की दिलों में ना भड़के. उससे पहले ही सरकार ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है. सरकार ने ऐसा प्लान बना लिया है. जिससे प्याज की कीमतों को कम करने में मदद मिलेगी. आइए आपको भी बताते हैं, आखिर प्याज की कीमत पर सरकार ने क्या प्लान बनाया है. प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 57 प्रतिशत बढ़कर 47 रुपये प्रति किलोग्राम होने के बाद सरकार ने कंज्यूमर्स उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए खुदरा बाजारों में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बफर स्टॉक से प्याज की सेल बढ़ाने का शुक्रवार को फैसला किया. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत शुक्रवार को बढ़कर 47 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 30 रुपये प्रति किलोग्राम थी. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को प्याज की खुदरा कीमत 40 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 30 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

     

    6. गैंगस्टर एक्ट मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा और 5 लाख रुपये का जुर्माना

    मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) को गैंगस्टर एक्ट के मामले में कोर्ट द्वारा 10 साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही मुख्तार अंसारी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना सुनाया है. इसी मामले में सोनू यादव को 5 साल की सजा सुनाई गई है और दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. गाजीपुर कोर्ट ने माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गुरुवार (26 अक्टूबर) को हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में दोषी करार दिया था. बता दें कि साल 2010 में करंडा थाने में दो मामलों में गैंग चार्ट बनाए जाने के बाद लगाए गए गैंगस्टर एक्ट के मामले में भी दोषी करार दे दिए गए हैं. जबकि मूल मामले में मुख्तार अंसारी बरी हो चुके हैं. ऐसे में क्या कारण है कि मूल मामले में बरी हो जाने के बाद भी गैंगस्टर एक्ट मैं मुख्तार अंसारी को सजा दी जा रही है. इस बात को लेकर गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया था कि मुख्तार अंसारी को गाजीपुर कोर्ट के द्वारा तीसरी सजा सुनाई जाएगी, जिसमें अधिकतम सजा 10 साल की हो सकती है.

     


     

    7. PM मोदी चित्रकूट के रघुवीर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, सभा को संबोधित करते हुए कही ये बात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चित्रकूट दौरे पर पहुंचे हैं। यहां प्रधानमंत्री रघुवीर मंदिर (Raghuveer Temple) पहुंचे और पूजा-अर्चना की। यहां पीएम मोदी ने स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल के शताब्दी जन्म वर्ष समारोह में भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “चित्रकूट के बारे में कहा गया है- ‘कामद भे गिरि राम प्रसादा। अवलोकत अपहरत विषादा’ अर्थात चित्रकूट के पर्वत, कामदगिरि, भगवान राम के आशीर्वाद से सारे कष्टों और परेशानियों को हरने वाले हैं। चित्रकूट की ये महिमा यहां के संतों और ऋषियों के माध्यम से ही अक्षुण्ण बनी हुई है। पूज्य रणछोड़दास जी ऐसे ही संत थे। उनके निष्काम कर्मयोग ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है।” स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल के शताब्दी जन्म वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि अरविंद भाई का परिवार उनकी परमार्थिक पूंजी को लगातार समृद्ध कर रहा है। मैं इसके लिए उनके परिवार के सभी सदस्यों को बधाई देता हूं।” इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जानकीकुंड चिकित्सालय के नए विंग का लोकार्पण हुआ है, इससे लाखों मरीजों को नया जीवन मिलेगा। आने वाले समय में सद्गुरू मेडिसिटी में गरीबों की सेवा के इस अनुष्ठान को नया विस्तार मिलेगा।आज इस अवसर पर अरविंद भाई मफतलाल की स्मृति में भारत सरकार ने विशेष स्टैंप भी रिलीज किया है। ये पल अपने आप में हम सबके लिए गौरव का पल है, संतोष का पल है। मैं आप सबको इसके लिए बधाई देता हूं।

     

    8. तेलंगाना चुनाव को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान, ‘पिछड़ी जाति से होगा भाजपा का मुख्यमंत्री’

    अगले महीने के आखिर में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव (assembly elections in telangana) का आयोजन किया जाएगा। राज्य में मुख्य मुकाबला सीएम केसीआर की बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच होने वाला है। सभी दल इसके लिए तैयारियों में भी लगे हुए हैं। हालांकि, चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने राज्य के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि हमने तय किया है कि तेलंगाना में बीजेपी का अगला सीएम पिछड़ी जाति से होगा (BJP’s next CM will be from backward caste)।

     


     

    9. MP चुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी (List of star campaigners released) कर दी है. इस सूची में बीजेपी ने पीएम मोदी (PM Modi), अमित शाह (Amit Shah), राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और सीएम योगी (CM Yogi) समेत कई बड़े नेताओं का नाम दिया है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 40 नेताओं को जगह दी है, जो मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे. बीजेपी की इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, योगी आदित्यनाथ, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर, देवेंद्र फडणवीस, हिमंत बिस्व सरमा, कैलाश विजयवर्गीय, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, एसपी सिंह भगेल, मनोज तिवारी, नरोत्तम मिश्रा समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.

     

    10. राम मंदिर निर्माण के साथ ही रामलला के चढ़ावे में 4 गुना की वृद्धि, मशीन से गिने जा रहे है नोट

    राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के साथ ही रामलला के चढ़ावे में चार गुना की वृद्धि (Four-fold increase in offerings to Ramlala) हो गई है। सितंबर में रामलला के दानपात्र में 60 लाख का चढ़ावा आया है। राममंदिर निर्माण (Ram temple construction) से पहले रामलला का चढ़ावा (Ramlala’s offering) हर माह 15 से 20 लाख होता था, लेकिन अब इसमें वृद्धि हुई है। पिछले दो महीने से रामलला का चढ़ावा 50 लाख को पार कर रहा है। दूसरी तरफ पहले जहां रामलला के चढ़ावे की गिनती मैनुअल होती थी वहीं अब चढ़ावे की गिनती के लिए मशीन का प्रयोग किया जाता है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अब इतना चढ़ावा आ रहा है कि हाथ से गिनती संभव ही नहीं है। पहले हर माह की पांच व 20 तारीख को चढ़ावे की गिनती होती थी वहीं अब हर रोज चढ़ावे की गिनती होती है। इसके लिए मशीनों का प्रयोग किया जाता है। गणना के लिए कर्मचारियों की संख्या चार से बढ़ाकर 10 कर दी गई है। बताया कि अगस्त में 56 लाख व सितंबर में रामलला के दान पात्र में भक्तों ने 60 लाख की निधि अर्पित की है। यही नहीं नकदी व ऑनलाइन माध्यमों से भी भक्त दान दे रहे हैं। हर रोज करीब दो लाख रुपये नकद, चेक व ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे में चढ़ावा व अन्य माध्यमों से हर माह करीब एक करोड़ से अधिक मंदिर निर्माण के लिए प्राप्त हो रहा है।

    Share:

    मूसाखेड़ी क्षेत्र में सर्विस रोड नो-पार्किंग में खड़ी 15 बसों पर कार्यवाही कर हटाया गया

    Fri Oct 27 , 2023
    इंदौर (Indore)। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुशील कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी व क्यूआरटी टीम ने मूसाखेड़ी चौराहा से पिपलियाहाना चौराहा तक एवं तीन इमली तक सर्विस रोड पर नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े हुए वाहनों पर कार्यवाही कर वाहनों को हटवाया। उक्त कार्रवाई के दौरान सर्विस रोड, मुख्य रोड पर बस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved