अयोध्या में भव्य राममंदिर (Grand Ram temple in Ayodhya) में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण (invitation to event)को स्वीकार करते हुए खुद इसकी जानकारी (Information)दी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर इस कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में जानकारी देते ही भावनात्मक संदेश लिखा है। उन्होंने कहा, ”जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर पर आए थे। उन्होंने मुझे श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरा सौभाग्य हैं कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।”
2. PM मोदी ने की आठ परियोजनाओं की समीक्षा, कहा- सभी गांवों में की जाए मोबाइल टावर की स्थापना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सात राज्यों की करीब 31,000 करोड़ रुपये की आठ परियोजनाओं की समीक्षा (Review of eight projects) की। उन्होंने मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंदर कवर नहीं किए गए सभी गांवों में मोबाइल टावरों की स्थापना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी ने बुधवार को ‘प्रगति’ के 43वें संस्करण की बैठक की अध्यक्षता की। पीएमओ के अनुसार, पीएम ने सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि परियोजनाओं के तहत मोबाइल टावरों और 4जी कवरेज की जानकारी ली। यूएसओएफ के तहत 24,149 मोबाइल टावरों वाले 33,573 गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए कवर किया जाना है। इससे दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल कवरेज सुनिश्चित होगी। पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि उच्च जनसंख्या घनत्व वाले शहरी क्षेत्रों में परियोजनाओं को निष्पादित करने वाले सभी हितधारक नोडल अधिकारी नियुक्त कर सकते हैं और बेहतर समन्वय के लिए टीमों का गठन कर सकते हैं।
3. कर्नाटक: चिकबल्लपुर के नेशनल हाईवे में टैंकर से टकराई एसयूवी, चार महिलाओं समेत 12 की मौत
कर्नाटक में चिकबलपुर (Chikkaballapur in Karnataka) के नेशनल हाईवे 44 में ट्रैफिक पुलिस स्टेशन (Traffic Police Station at National Highway 44) के पास एक एसयूवी और टैंकर के बीच टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। एसयूवी बागेपल्ली से चिक्काबल्लापुर की ओर जा रही थी, तभी वाहन चालक ने खड़े टैंकर में टक्कर मार दी। मरने वाले 12 यात्रियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं इस हाजसे में एक यात्री बुरी तरह से घायल भी हुआ है। फिलहाल उसका इलाज पास के अस्पताल में जारी है।
पिछले दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लखनऊ मुख्यालय (Lucknow Headquarters) पर लगे एक पोस्टर से इंडिया गठबंधन के अहम सहयोगी कांग्रेस तिमिला उठी थी. पोस्टर में अखिलेश यादव को भविष्य का प्रधानमंत्री बताया गया था. अब इस पोस्टर का जवाब भी कांग्रेस की तरफ से एक पोस्टर के जरिए दिया गया है. कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर में लिखा है ‘ 2024 में राहुल और 2027 में राय’. इस पोस्टर का सीधा संदेश है कि 2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री तो 2027 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुख्यमंत्री बनेंगे. इस पोस्टर के बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल, मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत सीट न मिलने से बौखलाई समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में सीट शेयरिंग को लेकर भी दरार बढ़ती जा रही है. दोनों ही दलों के तरफ से जुबानी जंग जारी है. ऐसे में कांग्रेस दफ्तर के बाहर एक कार्यकर्ता ठाकुर नितांत सिंह नितिन द्वारा लगाए गए इस पोस्टर से सपा और कांग्रेस के बीच की दूरी बढ़ती नजर आ रही है.
5. जम्मू-कश्मीर के मच्छल सेक्टर में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती इलाके (Border areas of North Kashmir) में सेना के जवानों ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियं को मौत के घाट उतार दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी शेयर करते हुए कहा कि कुपवाड़ा पुलिस की ओर से दी गई एक विशेष जानकारी के आधार पर, मच्छल सेक्टर में एक मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. ऑपरेशन चल रहा है. पुलिस ने बताया कि अन्य आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी रखा गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, खुफिया तंत्र को पहले ही पता चल गया था कि आतंकियों का एक दल कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने की फिराक में है. इस जानकारी के आधार पर निगरानी रखी गई. पिछले एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के अंदर आतंकवादियों की घुसपैठ की ये दूसरी घटना है. इससे पहले बीते रविवार को उरी सेक्टर में सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था.
भारत ने विभिन्न देशों की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ करने वाले चीन को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान खूब धोया है। विदेश मंत्री (foreign Minister) ने चीन पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सभी देशों को एक दूसरे देश की संप्रभुता का सम्मान (respect for the sovereignty of the country) करना होगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सख्ती से पालन भी करना होगा। जयशंकर का इशारा सीधे तौर पर चीन की ओर था। उन्होंने यह भी कहा कि एससीओ को अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का सख्ती से पालन करते हुए, एक-दूसरे की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करके और आर्थिक सहयोग को प्रोत्साहित करते हुए क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। जयशंकर ने यह टिप्पणी उस वक्त की, जब वह किर्गिस्तान के बिश्केक में एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद के 22वें सत्र को संबोधित कर रहे थे। विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘एससीओ को अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का सख्ती से पालन करते हुए एक-दूसरे की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करके, आर्थिक सहयोग को प्रोत्साहित करके क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मध्य एशियाई राष्ट्रों के हितों की केंद्रीयता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बीजिंग, पाकिस्तान में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) में अरबों डॉलर का निवेश कर रहा है।
7. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना की चौकी पर आतंकवादियों ने किया हमला, 3 सैनिक घायल
पाकिस्तान में आतंकी हमले (terrorist attacks in pakistan) लगातार जारी हैं। इसमें आम नागरिकों (ordinary citizens) की जान जा रही है। आतंकी पाकिस्तानी सेना और पुलिस तक को लगातार निशाना बना रहे हैं। मगर पाकिस्तान की सरकार आतंकियों के आगे घुटने टेक चुकी है। जबकि कभी पाकिस्तान की हुकूमत ही आतंकियों को पनाह देती रही है। अब यही आतंकी पाकिस्तान को सबक सिखा रहे हैं। पाकिस्तान आतंकियों को सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराने से लेकर उन्हें दूसरे देशों खासकर भारत में दहशत फैलाने और हमले के लिए हर साजो-सामान उपलब्ध कराता रहा है। मगर अब उसे खुद भी इन आतंकी हमलों को झेलने पर मजबूर होना पड़ा है। ताजा आतंकी हमले में पाकिस्तान के 3 सैनिक घायल हो गए हैं।
8. PM मोदी ने शिरडी के साईं मंदिर में पूजा की, निलवंडे बांध के नहर नेटवर्क का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज शिरडी स्थित श्री साईबाबा समाधि मंदिर (Shri Saibaba Samadhi Temple) में पूजा-अर्चना की। मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी थे। प्रधानमंत्री ने बाद में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित निलवंडे बांध का ‘जल पूजन’ किया और बांध के बाएं किनारे के नहर नेटवर्क का उद्घाटन किया। इस 85 किलोमीटर लंबे नहर नेटवर्क से पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा से 182 गांवों को लाभ होगा। निलवंडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इसे लगभग 5,177 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। मोदी 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के लिए गोवा भी जाएंगे।
9. कतर ने भारत से लिया इजरायल के सपोर्ट का बदला? Indian Navy के 8 पूर्व अधिकारियों को दी मौत की सजा
इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के दौरान भारत द्वारा इजरायल का सपोर्ट करने का कतर ने क्रूर बदला लिया है। कतर की एक अदालत ने देश में एक साल से अधिक समय से हिरासत में रखे गए आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुनाई है। भारत सरकार ने सज़ा पर हैरानी व्यक्त की और अपने नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी उपलब्ध कानूनी विकल्पों का पता लगाने की कसम खाई। इन अधिकारियों कतर ने जासूसी के आरोप में 1 वर्ष से अधिक समय से वहीं रखा गया था। जिस तेजी से कतर ने 8 भारतीय सैनिकों को मौत की सजा सुनाई है, उससे लगता है कि भारत द्वारा इजरायल का सपोर्ट किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। मामले में इतनी अधिक तेजी दिखाने से भारत सरकार भी हैरान है। इसलिए ऐसा लग रहा है कि कतर ने भारत द्वारा इजरायल का सपोर्ट करने के बाद यह कदम उठाया है। पाकिस्तान मीडिया ने बहुत पहले ही एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारतीय सैन्य अधिकारियों को कतर मौत की सजा दे सकता है। पाकिस्तीनी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आरोपियों की पहचान भारत की खुफिया एजेंसी,सर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के लिए काम करने वाले के रूप में की गई है। कथित तौर पर कतर में जासूसी गतिविधियों को अंजाम देते हुए पकड़े गए थे।
10. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान के लिए अवकाश घोषित, नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले महीने चुनाव होना है. प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों (230 assembly seats) के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को वोटिंग (Voting on 17th November) होगी. आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत वोटिंग हो सके इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के तहत 17 नवंबर को मतदान के लिए सामान्य अवकाश घोषित (General holiday declared for voting on 17th November) किया गया है. यानी इस दिन प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और ऑफिस बंद रहेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने 17 नवंबर को प्रदेश में होने वाली वोटिंग के लिए ये फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के मुताबिक, प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है. मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानभा सीटों पर एक साथ चुनाव होना है. 17 नवंबर को सभी सीटों पर वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश में पहली बार 80 साल से ज्यादा के बुजुर्गों और दिव्यागों को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है. सभी बूथों पर दिव्यागों के लिए रैम बनाने और मतदान करने पहुंचने वाले लोगों के लिए वहां पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्थाओं पर भी चुनाव आयोग ध्यान दे रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved