1, दीपोत्सव : 17 लाख दीपों से जगमगाई प्रभु श्रीराम की अवधपुरी, 15.56 लाख दीपो से बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
अद्भुत, अलौकिक, अविस्मरणीय… कल्पनातीत सौंदर्य। 17 लाख दीपों (17 lakh lamps) से जगमगाती रामनगरी (Glittering Ramnagari) को जिसने भी देखा, अपलक निहारता ही रह गया। श्रद्धालु हों या सैलानी, सभी अवधपुरी (Awadhpuri) के कण-कण, रज-रज में अपने राम को निहार रहे थे यानी हर ओर राम, सब में राम, जय श्रीराम। रविवार को अयोध्या दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) में आस्था, आह्लाद और आत्मीयता के दीप जले। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य 50 फीसदी पूरे होने के उपरांत सहज आह्लाद के साथ आत्मीयता के भावों को संजोए हुए आराध्य प्रभु के प्रति आस्था निवेदित करते हुए सरयू तीरे जल रहे 17 लाख दीपों के बीच निहाल श्रद्धालुओं का हर्ष, उमंग और उल्लास देखते ही बन रहा था। सहज भाव से हो रहे ”राम राम जय राजा राम” ”जय सिया राम” ”सियावर रामचन्द्र की जय” जयघोष के साथ सरयू की लहरों में उठती तरंगें देख, ऐसा लगता था कि मानों सरयू मैया भी अपने राम की जयकार कर रही हों। दीपोत्सव के लिए पूरी अवधपुरी को सजाया गया था। अयोध्या के मंदिरों, छोटी गलियों से लेकर मुख्य मार्गों, सभी सरकारी, धार्मिक भवनों पर तो आकर्षक लाइटिंग की ही गई थी, नगरवासियों ने भी अपने घरों को सजाया-संवारा था।
2. कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के साथ CM शिवराज ने मनाई दिवाली, कलेक्टरों को दिए ऐसे निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan ) ने रविवार को भोपाल (Bhopal) में कोरोना (Corona) में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के साथ दिवाली (Diwali) का जश्न मनाया. शिवराज सिंह चौहान ने इन बच्चों के साथ जमकर डांस किया. यही नहीं शिवराज सिंह चौहान हाथ में माइक लेकर गाने को गुनगुनाते हुए भी नजर आए. इस मौके उनकी पत्नी भी उनके साथ दिखीं. सीएम ने इस दौरान बच्चों को मिठाई खिलाई व बाल आशीर्वाद योजना (blessing scheme) के तहत उन्हें पांच-पांच हजार रुपए का चेक दिया. भोपाल के सीएम हाउस (Bhopal CM House) में हुए इस कार्यक्रम में सीएम अनाथ बच्चों का हौसाल बढ़ाते दिखे. सीएम ने बच्चों से कहा कि हम जिंदगी को हताश नहीं होने देंगे और जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ेंगे. हम अपनी जिंदगी भी बनाएं और अपने देश को आगे लेकर भी जाएंगे. सीएम ने बच्चों के साथ मिलकर गीत भी गाए. उन्होंने बच्चों को कई गाने और कविताएं भी सुनाईं. शिवराज सिंह चौहान के मुख से नदिया चले-चले रे धारा, तुझको चलना होगा…सॉन्ग सुनकर बच्चे मंत्रमुग्ध हो उठे.
3. UP में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती जिले में बड़ा हादसा (big accident) हो गया है. यहां एक तेज रफ्तार में जा रही कार कंटेनर में जा घुसी, जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद जब लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को निकाला और अस्पताल (hospital) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पांचों लोगों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, यह घटना बस्ती जिले में नेशनल हाईवे (National Highway) पर हुई है. कार से एक परिवार दिवाली के मौके पर संत कबीर नगर अपने घर जा रहा था. उसी दौरान घर से 30 किलोमीटर नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक में कार जा घुसी.
4. पाकिस्तानी पत्रकार Arshad Sharif की केन्या में सड़क हादसे में मौत, लगा था देशद्रोह का केस
पाकिस्तान के पत्रकार व टीवी एंकर अर्शद शरीफ (Pakistani journalist and TV anchor Arshad Sharif) की केन्या की राजधानी नैरोबी में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। शरीफ के निधन से पाकिस्तानी मीडिया में शोक की लहर है। उनके खिलाफ हाल ही में देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया था। पत्रकार अर्शद शरीफ पाकिस्तान के प्रसिद्ध टीवी शो के एंकर रहे थे। उनकी सड़क हादसे में मृत्यु के बारे में विस्तृत विवरण नहीं मिला है। द न्यूज इंटरनेशनल ने जियो न्यूज के हवाले से अर्शद की मौत की खबर दी। अर्शद पूर्व में पाक टीवी चैनल एआरवाय (ARY News) से जुड़े थे। चैनल छोड़ने के बाद वे दुबई चले गए थे। कुछ दिनों पूर्व अर्शद शरीफ लंदन में देखे गए थे। उनके निधन की खबर फैलते ही पाक मीडिया में शोक छा गया और सोशल मीडिया में शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। सत्तारूढ़ पीएमएल-एन की नेता हिना परवेज बट ने भी अर्शद के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता अली जैदी व सलमान इकबाल ने भी दुखः व्यक्त किया। सलमान इकबाल आर्य समूह के प्रमुख हैं।
5. कांग्रेस से जुड़े दो NGO नहीं ले पाएंगे विदेशी चंदा, गृह मंत्रालय ने रद्द किए FCRA लाइसेंस
गृह मंत्रालय (home Ministry) ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Congress leader Sonia Gandhi) के नेतृत्व वाले दो गैर सरकारी संगठनों (Two Non Governmental Organizations – NGOs) राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation -RGF) और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट (Rajiv Gandhi Charitable Trust – RGCT) का विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस रद्द (license canceled) कर दिया है। इसकी वजह एफसीआरए नियमों का उल्लंघन (Violation of FCRA Rules) किया जाना पाया गया है। लाइसेंस निरस्त होने से ये दोनों संगठन विदेश से चंदा हासिल नहीं कर सकेंगे। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक वक्तव्य समाचार लिखे जाने तक जारी नहीं किया गया है।
6. क्या एकनाथ शिंदे को झटका देंगे फडणवीस? उद्धव गुट के इस दावे से सियासी हलचल तेज
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना ने रविवार को अपने मुखपत्र सामना में दावा किया है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका दे सकते हैं। शिवसेना ने कहा है कि शिंदे गुट के 40 में से 22 विधायक जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। सामना में रोकठोक कॉलम में कहा गया है कि अब सभी समझ गए हैं कि शिंदे की मुख्यमंत्री की वर्दी कभी भी उतार दी जाएगी। इसमें आगे कहा गया है कि शिंदे गुट का महाराष्ट्र की ग्राम पंचायत और सरपंच चुनाव में सफलता का दावा झूठा है। शिंदे समूह के कम से कम 22 विधायक नाराज हैं। यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि इन विधायकों में से अधिकांश का भाजपा में विलय हो जाएगा। कॉलम में आगे कहा गया है कि शिंदे के कार्यों से महाराष्ट्र को बहुत नुकसान हुआ है और राज्य उन्हें माफ नहीं करेगा और भाजपा शिंदे को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती रहेगी।
7. इस्लामाबाद हाईकोर्ट से भी इमरान खान को झटका, अयोग्यता के फैसले को निलंबित करने की दी थी याचिका
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) की याचिका को खारिज कर दिया है। इस याचिका में इमरान खान ने अयोग्यता के फैसले को तुरंत निलंबित करने की गुहार लगाई थी।
8. सेना में महिलाओं के शामिल होने से भारत की ताकत बढ़ेगी: PM मोदी
केंद्र सरकार (Central government) के सेना से जुड़े सुधारों पर रोशनी डालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि महिला अफसरों (women officers) को शामिल करने से देश की ताकत बढ़ेगी. सोमवार को जवानों के साथ दिवाली मनाने कारगिल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मेरे लिए आप सभी सालों से मेरा परिवार रहे हैं. कारगिल में अपने बहादुर जवानों के साथ दिवाली बिताना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.’ पीएम मोदी ने कहा कि पिछले आठ साल में हमने सेना में सुधारों को लागू करने पर जोर दिया है. हमने महिलाओं के लिए सेना में शामिल होने के रास्ते खोले हैं. महिला शक्ति हमारे सशस्त्र बलों को मजबूत करेगी. ‘स्थायी कमीशन’ के तहत महिला अधिकारियों को शामिल करने का नतीजा हमारी शक्ति का विकास होगा. पीएम मोदी ने कहा कि सेना देश की रक्षा और सुरक्षा के स्तंभ हैं. एक राष्ट्र सुरक्षित है जब सीमा सुरक्षित है, अर्थव्यवस्था मजबूत है और समाज आत्मविश्वास से भरा है. भारत चाहता है कि रोशनी का यह त्यौहार वैश्विक शांति का मार्ग प्रशस्त करे. उन्होंने कहा कि सेना सीमाओं की रक्षा कर रही हैं, इसलिए भारत का हर नागरिक चैन की नींद सोता है.
9. युगांडा में तेजी से फैल रहा इबोला का प्रकोप; अब तक 28 लोगों की हुई मौत
युगांडा (Uganda) के अधिकारियों ने देश की राजधानी कंपाला में इबोला के 11 और मामले दर्ज किए हैं. कंपाला महानगरीय इलाके में नौ और लोग रविवार को इबोला वायरस से संक्रमित पाए गए. जबकि, शुक्रवार को दो अन्य लोग संक्रमित पाए गए थे. स्वास्थ्य मंत्री जेन रूथ एकेंग ने सोमवार को यह जानकारी दी. अफ्रीका में विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्थिति का हवाला देते हुए पिछले हफ्ते कहा था कि युगांडा का इबोला प्रकोप ‘‘तेजी से बढ़ रहा है.’’ युगांडा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने 20 सितंबर से अब तक इबोला के 75 मामलों की पुष्टि की है, जिसमें 28 मौतें शामिल हैं, 19 उपचाराधीन मामले हैं. आधिकारिक संख्या में वे लोग शामिल नहीं हैं, जो कंपाला से लगभग 150 किलोमीटर पश्चिम में बसे हैं. इस कृषक समुदाय में प्रकोप की पुष्टि होने से पहले ही मौत हो गई थी. माना जा रहा है कि यह मौत भी इबोला से हुई थी. युगांडा में फैल रहे इबोला के सूडान वैरिएंट के लिए कोई प्रमाणित टीका नहीं है.
10. ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक
भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Indian-origin sage Sunak) इतिहास रचते हुए यूके के नए प्रधानमंत्री (new prime minister) होंगे. ऋषि सुनक ने पेनी मोरडॉन्ट को मात देते हुए जीत हासिल की है. ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिल रहा था, जबकि पेनी मोरडॉन्ट समर्थन (Penny Mordont Support) में काफी पीछे रह गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. सूत्रों की मानें तो ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं. मालूम हो कि 45 दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद एक बार फिर चुनाव कराए गए थे, जिसमें शुरू से ही ऋषि सुनक को मजबूत दावेदार माना जा रहा था. सोमवार को पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री बनने की दौड़ से खुद ही बाहर हो गए, जिसके बाद यह तय हो गया था कि अब चुनाव ऋषि सुनक के ही पाले में चला गया है. ब्रिटेन की राजनीति के लिए भी यह बड़ा दिन है, क्योंकि पिछले तीन महीने में ही ऋषि सुनक ऐसे तीसरे शख्स हैं, जो देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved