1. दिल्ली से बिहार तक फिर लगे भूकंप के झटके; 6.1 रही तीव्रता
सुबह-सुबह बिहार (Bihar) के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार सुबह पटना, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज और नेपाल से सटे कुछ जिलों में धरती में कंपन महसूस की गई। हालांकि, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कम थी, इसलिए कहीं से कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना अबतक सामने नहीं आई है। लोगों का कहना है कि रविवार सुबह 7:27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.1 तीव्रता रही। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था और यह सुबह करीब 7:39 बजे दर्ज किया गया।
2. नवाज शरीफ का दावा, बिल क्लिंटन ने परमाणु परीक्षण नहीं करने पर पांच अरब डॉलर देने का दिया था ऑफर
पाकिस्तान (Pakistan) लौटने के कुछ घंटे बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former Prime Minister Nawaz Sharif) ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने 1998 में परमाणु परीक्षण कर भारत के परमाणु विस्फोट का ‘करारा जवाब’ दिया था वह भी तब जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए पांच अरब डॉलर देने की पेशकश की थी। नवाज शरीफ (73) ब्रिटेन में चार साल के स्व-निर्वासन को समाप्त कर दुबई से एक विशेष विमान से स्वदेश लौटे हैं ताकि वह अपनी पार्टी का नेतृत्व कर सकें और जनवरी में संभावित आम चुनावों में रिकॉर्ड चौथी बार जीत हासिल करने की कोशिश कर सकें। हल्के नीले रंग का कुर्ता पायजामा, मरून मफलर और काला कोट पहने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सुप्रीमो ने स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे ‘उम्मीद-ए-पाकिस्तान’ चार्टर्ड विमान से दुबई से इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरी। वह एक विशाल रैली को संबोधित करने के लिए लाहौर पहुंचे, जिसे उनकी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी का गढ़ माना जाता है। शरीफ ने उत्साहित भीड़ से कहा कहा, “मैं आज आपसे कई सालों के बाद मिल रहा हूं, लेकिन आपके साथ प्यार का मेरा रिश्ता वही है। इस रिश्ते में कोई अंतर नहीं है।” उन्होंने कहा, “जो प्यार मैं आपकी आंखों में देख रहा हूं, मुझे उस पर गर्व है।”
3. अगले साल होगा गगनयान मिशन का दूसरा उड़ान परीक्षण, कई पड़ाव पार करने के बाद भेज सकेंगे इंसान
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (Indian Space Research Institute) गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) के दौरान किसी भी परिस्थति में अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित (astronauts safe) धरती पर उतारने की सबसे बड़ी चुनौती से निपटने में सफल रहा। इस मिशन के लिए शनिवार को किया गया परीक्षण सफल होने से वैज्ञानिकों में उत्साह है। सफल उड़ान परीक्षण के बाद इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बताया कि क्रू मॉड्यूल को समुद्र से पूरी तरह से बरामद कर लिया गया है। कोई गलती नहीं हुई है। सभी डाटा सही लग रहे हैं। उन्होंने कहा, गगनयान मिशन के लिए तीन और प्रमुख परीक्षण मिशन डी2, डी3, डी4 को अंजाम दिया जाएगा। इसके अलावा मिशन को लेकर करीब 20 परीक्षण और किए जाएंगे। इन्हें एक के बाद एक किया जाना है। यह कवायद अंतरिक्ष में जाने वाले यात्रियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए की जाएगी। सबकुछ सही पाए जाने पर ही मानव सहित गगनयान मिशन भेजा जाएगा। सोमनाथ ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में दूसरा परीक्षण वाहन उड़ान आयोजित किया जाएगा।
4. महान फुटबॉलर बॉबी चाल्र्टन का निधन, 1966 में इंग्लैंड को जिताया था विश्वकप
इंग्लैंड के महान फुटबालर बॉबी चाल्र्टन (Great England footballer Bobby Charlton) का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 1966 के विश्वकप के सेमीफाइनल (world cup semi finals) में पुर्तगाल के खिलाफ दो गोल कर इंग्लैंड को फाइनल की राह दिखाकर विजेता बनाने वाले चाल्र्टन को इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के सर्वकालिक महान फुटबालर की संज्ञा दी जाती है। चाल्र्टन ने इंग्लैंड के लिए 106 मैचों में 49 गोल किए और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए उन्होंने 758 मैच में 249 गोल किए। उनके नाम इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड लगभग 40 वर्ष रहा, जिसे उनके ही क्लब के साथी वायने रूनी ने तोड़ा। सर बॉबी चाल्र्टन ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 1956 से 1973 तक 758 मैच में 249 गोल किए। वहीं, इंग्लैंड के लिए 1958 से 1970 तक 106 मैच में 49 गोल किए। मिडफील्डर चाल्र्टन को उनकी तेज, जादुई किक और तेजी के लिए जाना जाता था। 1958 में वह एक ऐसी हवाई जहाज दुर्घटना में बचे थे, जिसमें उनके आठ साथी फुटबालरों का निधन हो गया था। इस घटना ने पूरे इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड को झकझोर कर रख दिया था।
5. MP Election: बीजेपी में मचा बवाल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का महल घेरा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी होते ही बीजेपी नेताओं के बीच बवाल मच गया है. ग्वालियर में टिकट वितरण से नाराज नेता मुन्नालाल गोयल (Munnalal Goyal) के समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के महल का घेराव किया है. सैकड़ों की संख्या में समर्थक यहां जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन समर्थकों की महल के सुरक्षा गार्ड्स से भी भिड़ंत हुई. इस बीच महिलाओं ने महल के पहले चेक पॉइंट पर जबर्दस्ती अंदर घुसने की कोशिश की. महिला समर्थकों ने यहां मुख्य दरवाजे के सामने जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया है.
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा (Assembly election announcement) के बाद सभी दलों ने अपने सिपाहियों को चुनावी रण में उतारना शुरू कर दिया है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने रविवार (22 अक्टूबर) को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. 119 विधानसभा सीटों वाले राज्य में पार्टी ने पहली लिस्ट में 52 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें तीन सांसदों को भी टिकट दिया गया है, जबकि 12 महिलाओं को टिकट मिला है. पहली लिस्ट के मुताबिक तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार को पार्टी ने करीमनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. दो अन्य सांसदों में पार्टी ने कोर्टला सीट से सांसद धर्मपुरी अरविंद को टिकट दिया है जबकि बोथ सीट से सोयम बापू राव को उम्मीदवार बनाया गया है. यह शेड्यूल्ड कास्ट के लिए रिजर्व सीट रही है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 8 शेड्यूल कास्ट (एससी) उम्मीदवारों को चुनावी दंगल में उतारा है जबकि छह शेड्यूल ट्राईव (एसटी) प्रत्याशियों भी टिकट दिया है. पार्टी के एक और बड़े नेता एटाला राजेंदर हुजूराबाद से चुनाव लड़ेंगे.
7. MP Election: ‘कांग्रेस ने काटे हमारे वोट,’ मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने पर समाजवादी पार्टी की सफाई
लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए राष्ट्रीय पटल पर इंडिया गठबंधन (india alliance) की डोर से जुड़ी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस (Samajwadi Party and Congress) के बीच मध्य प्रदेश में तनाव देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटा है और सूबे की राजनीति पर नजर रखने वाले मुख्य मुकाबल कांग्रेस बनाम भारतीय जनता पार्टी के बीच ही बता रहे हैं. हालांकि सीधे-साधे से इस गणित को उलझाने की कोशिश में कई दल उतर गए हैं. इन्हीं में से एक समाजवादी पार्टी भी है. समाजवादी पार्टी पहले भी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ती रही है और उत्तर प्रदेश से सटी मध्य प्रदेश की कई विधानसभाओं में जीत भी दर्ज करती रही है. इसबार के चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस पार्टी एक तरफ इंडिया गठबंधन की उन्हें दुहाई दे रही है तो सपा कांग्रेस पर ही सूबे में उनके वोट काटने का आरोप लगा रही है. समाजवादी पार्टी ने फिर एक बार यही दावा दोहराया है.
8. इजरायल-हमास युद्ध में सऊदी अरब के प्रिंस ने दोनों को ठहराया गलत, भारत की तारीफ
इजरायल हमास युद्ध (israel hamas war) को लेकर सऊदी अरब के पूर्व खुफिया प्रमुख व प्रिंस ने दोनों ही पक्षों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर कहा कि “इस संघर्ष में कोई नायक नहीं हैं, केवल पीड़ित हैं”। अमेरिकी विश्वविद्यालय में तुर्की अल फैसल के भाषण में इस दौरान भारत का भी उल्लेख किया गया। सऊदी के 78 वर्षीय प्रिंस ने इस दौरान भारत की तारीफ की। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का जिक्र करते हुए सविनय अवज्ञा के माध्यम से कब्जे का विरोध करने को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने कब्जे का विरोध करने का अधिकार है, यहां तक कि सैन्य रूप से भी। उन्होंने कहा, “मैं फिलिस्तीन में सैन्य विकल्प का समर्थन नहीं करता। मैं नागरिक विद्रोह और अवज्ञा का दूसरा विकल्प पसंद करता हूं। इन्हीं दोनों हथियारों के जरिये भारत में ब्रिटिश साम्राज्य और पूर्वी यूरोप में सोवियत साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा, इजराइल के पास जबरदस्त सैन्य श्रेष्ठता है और दुनिया गाजा में उसके द्वारा मचाई जा रही तबाही को देख सकती है। बीते 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों की उन्होंने कड़ी निंदा की। प्रिंस फैसल ने हमास पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं हमास द्वारा किसी भी उम्र या लिंग के नागरिक को लक्ष्य बनाने की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं। इस तरह का लक्ष्य हमास के इस्लामी पहचान के दावों को झुठलाता है। उन्होंने कहा, निर्दोष बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की हत्या और पूजा स्थलों को अपवित्र करने के खिलाफ इस्लामी निषेधाज्ञा है।
9. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी को लिखा पत्र, इस सरकारी आदेश पर जताई आपत्ति
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि अधिकारियों से पिछले नौ साल की उपलब्धियां बताने का सरकार का हालिया आदेश ‘नौकरशाही का राजनीतिकरण’ (politicization of bureaucracy) है। उन्होंने अपने पत्र में 18 अक्तूबर को जारी सरकारी आदेश पर आपत्ति (Objection to government order) जताई है, जिसमें दावा किया गया था कि संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को भारत सरकार के पिछले नौ वर्षों की उपलब्धियों को बताने के लिए रथ प्रभारियों के रूप में देश के सभी 765 जिलों में तैनात किया जाना है। उन्होंने नौ अक्तूबर, 2023 के रक्षा मंत्रालय के एक अन्य आदेश का भी जिक्र किया, जिसमें वार्षिक अवकाश पर सैनिकों को सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देने में समय बिताने का निर्देश दिया गया था, उन्हें सैनिक-राजदूत बनाया गया था। उन्होंने यह कोई संयोग नहीं है कि पिछले नौ साल आपके कार्यकाल के अनुरूप हैं। यह कई कारणों से गंभीर चिंता का विषय है।’ खरगे ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार की ‘मार्केटिंग’ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘यह केंद्रीय लोक सेवा (आचरण) नियम, 1964 का स्पष्ट उल्लंघन है, जो निर्देश देता है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी भी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं लेगा।’
10. इजरायल-हमास युद्ध पर विदेश मंत्री ने दी चेतावनी, कहा- अब कोई भी खतरा दूर नहीं…
विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने रविवार को कहा कि ऐसी कोई भी उम्मीद अब तर्कसंगत नहीं है कि संघर्ष और आतंकवाद (conflict and terrorism) को उनके प्रभाव में शामिल किया जा सकता है. नई दिल्ली में कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव (Kautilya Economic Conclave) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, एस जयशंकर ने दुनिया में भू-राजनीतिक उथल-पुथल पर विचार करते हुए कहा कि मध्य पूर्व में जो हो रहा है उसका असर अभी भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. विदेश मंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव का हवाला देते हुए कहा कि वैश्वीकृत दुनिया में विभिन्न संघर्षों के परिणाम तात्कालिक भौगोलिक क्षेत्रों से कहीं अधिक दूर तक फैले हुए हैं. उन्होंने आगे कहा, “अलग-अलग क्षेत्रों में छोटी-छोटी घटनाएं होती हैं, जिनका प्रभाव निश्चित तौर पर होता है. इसका एक कम औपचारिक संस्करण भी है जो बहुत व्यापक है. मैं आतंकवाद के बारे में बात कर रहा हूं, जिसे लंबे समय से राजकाज के हथियार के रूप में विकसित और प्रचलित किया गया है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved