1. Study: कोरोना के बाद अमेरिका में जानलेवा दिमागी बीमारी का खौफ
कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के दौरान हजारों मामलों के माध्यम से यह बात सामने आई है कि लंबे समय तक कोविड-19 (Covid-19) से पीड़ित रहने पर व्यक्ति कई अन्य बीमारियों के अलावा मस्तिष्क (Brain), स्तंभन दोष (erectile dysfunction) और यहां तक कि बालों के झड़ने का कारण बन सकता है. अब विशेषज्ञों को न्यूयॉर्क में एक ऐसा मामला मिला है जहां एक व्यक्ति की मौत संभवत: कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न प्रियन रोग (Prion Disease) नामक घातक मस्तिष्क रोग से हुई थी। माउंट सिनाई क्वींस (Mount Sinai Queens) के डॉक्टरों ने कहा कि इसकी ‘अत्यधिक संभावना’ है कि न्यूयॉर्क शहर के एक व्यक्ति में घातक प्रियन रोग विकसित होने में कोविडका योगदान है. यह स्टडी और डायग्नोसिस अमेरिकन जर्नल ऑफ केस (एजेसी) रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुए हैं. यह मामला एक 62 वर्षीय व्यक्ति के साथ हुई घटना का विवरण साझा करता है, जिसे चलने में कठिनाई होने और तेजी से बढ़ते मनोभ्रंश के लक्षण दिखने के बाद न्यूयॉर्क के एक अस्पताल, माउंट सिनाई क्वींस हॉस्पिटल सेंटर में भर्ती कराया गया था।
2. UP: देवरिया में पुरानी रंजिश के चलते पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 6 लोगों की हत्या
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया जिले (Deoria district) में दिल दहलाने वाली घटना (A heart-wrenching incident) सामने आई है। यहां रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव (Fatehpur village near Rudrapur) में पुरानी रंजिश (old rivalry) के चलते छह लोगों की हत्या (Six people murdered) कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर भारी पुलिस बल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख- पुकार से पूरा गांव सहम उठा है। गांव में तनाव का माहौल है। छह लोगों की हत्या की खबर ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया है। जनपद देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में भूमि विवाद में एक परिवार की छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार गांव में एक व्यक्ति से भूमि विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है।
3. गांधी जयंती पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और खड़गे ने राजघाट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
आज गांधी जयंती (2 अक्टूबर) (Gandhi jayanti) है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge), लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla), दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) समेत तमाम नेताओं ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि (tribute) दी. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं. उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारा पथ आलोकित करती रहती हैं. महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें. उनके विचार प्रत्येक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले.
4. आत्मघाती हमले के बाद तुर्किये की वायुसेना ने इराक पर बरसाए बम, कई कुर्द लड़ाकों की मौत
तुर्किये की राजधानी अंकारा (Turkey’s capital Ankara) में हुए आत्मघाती हमले के बाद तुर्किये ने जवाबी कार्रवाई की है। तुर्किये की वायुसेना ने इराक स्थित कुर्द लड़ाकों के कई ठिकानों पर बमबारी की है। इस बमबारी में कई कुर्द लड़ाकों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि कुर्द विद्राहियों के संगठन ने ही अंकारा में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी। तुर्किये के आंतरिक मामलों के मंत्री ने वायुसेना की कार्रवाई की पुष्टि की है और कहा है कि सभी आतंकियों के मारे जाने तक लड़ाई जारी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्किये की वायुसेना ने कुर्द विद्राहियों के उत्तरी इराक स्थित 20 ठिकानों को तबाह कर दिया। इनमें कई गुफाएं, बंकर, शेल्टर होम और गोदाम शामिल हैं। ये सभी ठिकाने कुर्द विद्रोही संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पी.के.के के बताए जा रहे हैं। तुर्किये के आंतरिक मामलों के मंत्री ने दावा किया है कि तुर्किये की वायुसेना की बमबारी में कई कुर्द लड़ाके मारे गए हैं। तुर्किये के गृह मंत्री अली यारलीकाया ने बताया कि रविवार को अंकारा स्थित गृह मंत्रालय की इमारत के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, इस आत्मघाती हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
5. BJP आएगी दंगे रुकवाएगी, पत्थरबाजी, अपराध… PM मोदी ने गहलोत सरकार पर किए प्रहार, 10 खास बातें
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए मेवाड़ के धार्मिक स्थलों की बात करते हुए उन्हें नमन किया. लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये पंडाल जरूर छोटा पड़ गया है, लेकिन मोदी का दिल बहुत बड़ा है. उसमें सभी के लिए जगह है. राजस्थान की जनता ने बता दिया है कि कांग्रेस को हटाएंगे और भाजपा को जिताएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत दुखी मन से कह रहा है कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है. अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी, महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न को लेकर राजस्थान बदनाम हो रहा है. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपने इस राजस्थान के लिए वोट दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों से झूठ बोलकर सरकार बना ली, लेकिन चला नहीं पाए. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान को बचाएंगे, बीजेपी को लाएंगे. पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया. मैं इस मेवाड़ की धरती को साक्षी मानकर यह कहता हूं कि जब यहां से खबरें आती हैं, तो मन बहुत दुखी हो जाती है.
6. Caste Census: बिहार में कितने हिन्दू कितने मुस्लिम, ईसाई और बौद्ध धर्म का क्या है आंकड़ा?
बिहार (Bihar) में जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी कर दिये गए हैं. इन सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बिहार में जतियों के साथ-साथ अलग-अलग धर्मों से जुड़ा भी आंकड़ा भी सामने आया है. बिहार के मुख्य सचिव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार जाति आधारित गणना पुस्तिका का विमोचन किया. इस पुस्तक के माध्यम से बिहार की जातिगत गणना के आंकड़े सार्वजनिक कर दिये गए हैं. इसके साथ ही बिहार में विभिन्न धर्मों से जुड़े आंकड़े भी सामने आ गए हैं. बिहार सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 82% हिन्दू, 17. 7% मुसलमान, .05% ईसाई, .08% बौद्ध धर्म, .0016% कोई धर्म नहीं है. बिहार के जातिगत सर्वे के अनुसार बिहार में सबसे अधिक हिंदुओं की संख्या है. आंकड़ों के अनुसार बिहार में हिंदुओं की आबादी 107192958 है. वहीं दूसरे नंबर पर बिहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या है. बिहार में मुस्लिम समुदाय (Muslim community in Bihar) के लोगों की आबादी 23149925 है. बिहार में ईसाई समुदाय के लोगों की संख्या 75238 है.
7. मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ी हलचल, कमलनाथ नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने किनारा कर लिया है. उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. कमलनाथ एमपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. माना जा रहा था कि वह फिर से मुख्यमंत्री की रेस लड़ेंगे लेकिन उनके मौजूदा ऐलान से पार्टी कार्यकर्ता भी हैरान हैं. सूत्रों के हवाले के मुताबिक, कमलनाथ ने हालांकि स्पष्ट किया है कि वह राज्य चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. कमलनाथ विधानसभा चुनाव लड़कर अपना समय सिर्फ़ छिन्दवाडा में नहीं देना चाहते. माना जा रहा था कि कमलनाथ राज्य में कांग्रेस पार्टी के सीएम फेस हैं.राहुल गांधी ने शनिवार की एमपी रैली में कमलनाथ के सीएम कैंडिडेट होने का ऐलान किया था. सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद प्रचार-प्रसार की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ़ कमलनाथ के कंधों पर है. कमलनाथ ने हाल ही में एक प्रेस कॉनफ्रेंस में उम्मीदवारों पर बात की थी. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है और बस लिस्ट जारी करने की देर है. उन्होंने कहा कि संबंधित कैंडिडेट को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है.
8. सितंबर में घटी डीजल की बिक्री, पेट्रोल की मांग में उछाल; LPG और ATF सेल्स का ऐसा रहा हाल
सितंबर 2023 के पेट्रोल और डीजल की बिक्री (Sales of petrol and diesel) के आंकड़े घोषित कर दिए गए हैं. सितंबर में सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों पेट्रोलियम कंपनियों की डीजल बिक्री घटी है. हालांकि, पेट्रोल की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. डीजल की बिक्री सितंबर में कमजोर मांग और देश के कुछ हिस्सों में औद्योगिक गतिविधियां सुस्त पड़ने की वजह से तीन फीसदी घटी है. देश में सबसे ज्यादा खपत वाले ईंधन डीजल की बिक्री सितंबर में घटकर 58.1 लाख टन रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 59.9 लाख टन थी. सितंबर के पहले 15 दिनों में डीजल की मांग में पांच फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई, जबकि बारिश कम होने से अगले 15 दिनों में डीजल की मांग बढ़ी. महीने दर महीने आधार पर देखा जाए तो मासिक आधार पर डीजल की बिक्री ढाई फीसदी ज्यादा रही है.
9. PM मोदी ने MP को दी करोड़ों की सौगात, कई परियोजनाओं का किया शुभारंभ-शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को ग्वालियर (Gwalior) में थे। उन्होंने यहां जनता के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया। 19 हजार करोड़ की (worth Rs 19 thousand crores) परियोजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास किया। 2 लाख 21 हजार पीएम आवासों का “गृह प्रवेशम्” एवं पीएम आवास (शहरी) में 1355 आवासों व अन्य इकाइयों का किया “लोकार्पण” किया। ग्वालियर दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया और डबल इंजिन सरकार का फायदा बताया। पीएम ने ग्वालियर में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, इंदौर-ग्वालियर-श्योपुर की 3 जल जीवन मिशन परियोजनाएं, आईआईटी इंदौर छात्रावास एवं अन्य भवन 9 शहरों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया। साथ ही दिल्ली-वडोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस-वे, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ग्वालियर, रतलाम परियोजनाएं विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन तथा आईआईटी इंदौर अकादमिक भवन, ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर, 38 किमी वाली ग्वालियर-सुमावली रेलवे लाइन परिवर्तित आमान का लोकार्पण किया।
10. पूर्वोत्तर में भूकंप के तेज झटके, पश्चिम बंगाल तक कांपी धरती
पूर्वोत्तर (Northeast) सोमवार शाम भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठा. यहां असम, मेघालय समेत त्रिपुरा (Tripura including Assam, Meghalaya) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी तेज झटके महसूस हुए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है. अचानक आए भूकंप से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे. हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके तकरीबन 6 बजकर 15 मिनट पर महसूस हुए. खास तौर से मेघालय में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तकरीबन 5.2 रही. सबसे ज्यादा नॉर्थ पश्चिम बंगाल यानी सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और कूच बिहार मे भूकंप के झटकों को महसूस किया गया. त्रिपुरा और असम के भी कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पूर्वोत्तर में आया ये भूकंप एक माह में लगातार दूसरी घटना है, इससे पहले 11 सितंबर को असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप देर रात तकरीबन 11 बजे आया था, रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता तकरीबन 5.1 मापी गई थी. उस भूकंप का केंद्र मणिपुर से तकरीबन 66 किमी दूर उखरूल जिला था जो म्यांमार के पास स्थित है, लेकिन भूकंप के झटके असम के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में भी महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक सितंबर माह में आए भूकंप का केंद्र धरती से 20 किमी गहराई में था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved