1. पाकिस्तानः PM शहबाज को बड़ा झटका, उपचुनावों में इमरान की पार्टी की बंपर जीत
पाकिस्तान (Pakistan ) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) को बड़ा झटका लगा है। इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) (Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI)) ने उपचुनावों में बंपर (Bumper victory in by-elections) जीत मिली है। नेशनल असेंबली की 6 सीटों और पंजाब विधानसभा की 2 सीटें पर जीत दर्ज की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई नेशनल असेंबली की सात सीटों पर चुनाव लड़ रही थी। पीटीआई प्रमुख ने सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों को हराकर पेशावर, मर्दन, चारसद्दा, फैसलाबाद और ननकाना साहिब में सीटें जीती हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य विपक्षी दल ने उपचुनावों में पंजाब की तीन विधानसभा सीटों में से दो पर जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही सबसे बड़े प्रांत में पीटीआई की स्थिति और स्थिति मजबूत कर ली है।
2. वॉल स्ट्रीट जर्नल में लगे भारत सरकार के खिलाफ पोस्टर, निर्मला सीतारण को बताया- वांटेड
अमेरिका में भारत सरकार के खिलाफ विज्ञापन (Advertisement against Indian government in America) लगाए गए हैं। अमेरिका के एक प्रमुख समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल (wall street journal) में छपा एक विज्ञापन (Advertisement) इन दिनों विवादों में है। इस विज्ञापन में भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित 10 वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को विदेशी निवेशकों का विरोधी करार देते हुए इन्हें वांटेड बताया गया है। इस विज्ञापन (Advertisement)से भारत में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आपको बता दें कि विज्ञापन (Advertisement) ऐसे समय में प्रकाशित किया गया है जब निर्मला सीतारमण जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठकों में भाग लेने के लिए अमेरिका में हैं। 13 अक्टूबर को प्रकाशित इस विज्ञापन में निर्मला सीतारमण के अलावा एंट्रिक्स कॉर्प के चेयरमैन राकेश शशिभूषण, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, सुप्रीम कोर्ट के जज हेमंत गुप्ता, वी रामसुब्रमण्यम, स्पेशल पीसी (भ्रष्टाचार निवारण) एक्ट जज चंद्रशेखर, सीबीआई डीएसपी आशीष पारीक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एन वेंकटरमन का नाम है। इस विज्ञापन में ईडी के सहायक निदेशक आर राजेश और उप निदेशक ए सादिक मोहम्मद का भी नाम शामिल है।
ईरान (Iran) में महशा अमीनी की हत्या (mahsha amini murder) के बाद शुरू हुआ विरोध बढ़ता जा रहा है। करीब एक माह से जारी प्रदर्शन (One month performance) को रोकने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। सख्ती के बावजूद भारी तादाद में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। देशभर में इंटरनेट बंद (internet off) किए जाने के बाद भी शनिवार और रविवार को हजारों लोग सड़कों पर उतरे और सरकार (government) तथा धार्मिक नेताओं (religious leaders) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रविवार सुबह तेहरान की कुख्यात एविन जेल में महशा अमीनी के समर्थन में कैदी सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए। इसमें चार बंदियों की मौत हो गई और 61 घायल हो गए। प्रदर्शन का नेतृत्व कॉलेज छात्राएं कर रही हैं। तेहरान के शरीयती टेक्निकल एंड वोकेशनल कॉलेज की छात्राओं का वीडियो खूब चर्चा में रहा, जिसमें छात्राएं बिना हिजाब के मुल्लाओं के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्यप्रदेश के 4.5 लाख लोगों को धनतेरस पर गृह प्रवेश (home entry on dhanteras) कराने वाले हैं। पीएम मोदी धनतेरस यानी 22 अक्टूबर को 4.5 लाख लोगों का अपने घर का सपना पूरा करने जा रहे हैं। वे इन लोगों को गृह प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के कार्यक्रम से प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में सोमवार को मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान अनौपचारिक चर्चा में चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कूनो आए थे तब उन्होंने श्योपुर जिले में स्वसहायता समूहों की बहनों से संवाद किया था। अब वे साढ़े चार लाख लोगों को गृह प्रवेश कराने वाले हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के बाद से प्रदेश में अनेक अभियान शुरू हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीका से आए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। यह एक ऐसी घटना थी, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। यह किसी एक महाद्वीप से दूसरे में जानवरों का पहला ट्रांसलोकेशन है। भारत में सात दशक पहले चीते विलुप्त हो गए थे।
10. SC ने खारिज की केरल सरकार की याचिका, अदानी समूह का ही रहेगा तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited) को तिरुवंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Thiruvananthapuram International Airport) को लीज पर देने के एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के फैसले को सही मानते हुए केरल सरकार की याचिका खारिज (Kerala government’s petition dismissed) कर दी थी. AAI ने पिछले साल फरवरी में अडानी समूह (Adani Group) को 50 साल की अवधि के लिए हवाई अड्डे के संचालन, प्रबंधन और विकास की अनुमति दी थी. केरल हाईकोर्ट ने पहले ही इस याचिका को खारिज किया था. मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने ये फैसला सुनाया. इससे पहले ये मामला केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) पहुंचा था. तब जस्टिस के विनोद चंद्रन और सीएस डायस ने कहा कि वे केंद्र सरकार के नीतिगत फैसले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते. इसके खिलाफ केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. केरल सरकार ने दावा किया कि प्रस्ताव के लिए नियम निजी कंपनियों के अनुरूप बनाए गए थे. अदालत ने उस तर्क को खारिज कर दिया. केंद्र ने कहा कि नीलामी की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं थी. इसके अलावा राज्य के अनुरोध पर केएसआईडीसी (केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम) को विशेष लाभ दिया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved