img-fluid

16 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 16, 2023

1. मप्रः निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल भाजपा में शामिल, मुख्यमंत्री ने दिलाई सदस्यता

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले दल-बदल का दौरा जारी है। इसी क्रम में बालाघाट जिले (Balaghat district ) की वारासिवनी विधानसभा सीट (Varasivani assembly seat) से निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल (Independent MLA Pradeep Jaiswal) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party – BJP) का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) रविवार देर शाम अपने निवास पर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। साल 2013 में उनको भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेंद्र निर्मल ने हरा दिया था। इसके बाद 2018 में कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेंद्र निर्मल को चार हजार वोटों से हराया था। इसके बाद से उन्होंने कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन नहीं की थी।

 

2. एमपी जो भी जीतेगा, उस पर 50 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा बोझ!

चुनावी साल (Election Year) में दोनों ही दल (कांग्रेस-बीजेपी) (Congress-BJP) मतदाता को लुभाने के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा रहे हैं। लेकिन इन घोषणाओं को पूरा करने में प्रदेश की अर्थव्यवस्था की हालत पतली हो जाएगी। अगर कांग्रेस और बीजेपी की चुनावी घोषणाओं को धरातल पर उतरता देखा जाए तो राज्य पर करीब 50 हजार करोड़ का बोझ पड़ता नजर आ रहा है। मुफ्त की रेवड़ी कल्चर की बात करने वाले दलों की घोषणाओं से राज्य और कर्ज के गहरे दलदल में समा जाएगा। आइए आपको बताते हैं कैसे चुनावी घोषणाओं (election announcements) को पूरा करने में राज्य की अर्थव्यवस्था होगी खराब। कांग्रेस ने 100 यूनिट बिजली तक मुफ्त बिजली और 100 यूनिट तक आधी कीमत पर बिजली देने, राज्य की सभी महिलाओं के लिए 1,500 रुपये मासिक भत्ता, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की वापसी और गैस देने का वादा किया है। सिर्फ 500 रुपये में सिलेंडर। अकेले महिला भत्ते पर सालाना 24,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बाल भत्ता वादा कांग्रेस राज्य के खर्च को 50,000 करोड़ रुपये से अधिक तक बढ़ा देगा।

 

3. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने भारत से मांगी चंद्रयान 3 की तकनीक, इसरो प्रमुख सोमनाथ ने किया खुलासा

अमेरिका की रॉकेट वैज्ञानिकों (America rocket scientists) की टीम ने भारत (India) से चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) की तकनीक व उपकरण (technology and equipment) साझा करने का निवेदन किया था। यह खुलासा इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने रविवार को किया। उन्होंने कहा कि दुनिया आज भारत के रॉकेट और अंतरिक्ष में उपयोगी उपकरणों व तकनीक की सराहना कर रही है। इसे और तेजी देने के मकसद से पीएम नरेंद्र मोदी ने निजी क्षेत्र के लिए भी अंतरिक्ष क्षेत्र को खोल दिया है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 92वीं जयंती पर उनके नाम से बनी फाउंडेशन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए विद्यार्थियों को सोमनाथ ने चंद्रयान व भारत की अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रगति की रोचक जानकारियां दीं। उन्होंने बताया, चंद्रयान 3 के डिजाइन व विकास के समय इसरो के आमंत्रण पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की जेट प्रोपल्शन लैब (जेपीएल) के 5-6 विशेषज्ञ इसरो मुख्यालय आए थे।

 


 

4. सच्चाई से दूर निकले राहुल गांधी के दावे, 3 राज्यों में 50% OBC उम्मीदवार भी नहीं उतारे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ओबीसी पॉलिटिक्स के जरिए बीजेपी को घेरने की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन सच्चाई कोसो दूर है. कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. कांग्रेस ने अब तक एमपी में 144, छत्तीसगढ़ में 30 और तेलंगाना में 55 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. लेकिन बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने इन तीनों राज्यों में 50 फीसदी ओबीसी उम्मीदवार भी नहीं उतारे. राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार ओबीसी और जातीय जनगणना की बात उठा रहे हैं. संसद में जब महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही थी तब राहुल गांधी ने ओबीसी आरक्षण का मुद्दा भी उठाया था, बावजूद इसके तीन राज्यों में जारी विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में कम से कम 50 फीसद ओबीसी को टिकट देना भी कांग्रेस के लिए संभव नहीं हो पाया.

 

5. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का तंज, ‘PM मोदी को इजरायल की चिंता ज्यादा है और…’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए सोमवार (16 सितंबर) को कहा कि उन्हें इजरायल की ज्यादा चिंता है. बीजेपी (BJP) सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रही है. मिजोरम चुनाव (Mizoram elections) को लेकर राज्य के दौर पर पहुंचे राहुल गांधी ने आइजोल में राजभवन के नजदीक एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”मणिपुर अब एक राज्य नहीं रह गया है, बल्कि जातीय आधार पर दो राज्यों में बंट गया है.” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 1986 में शांति समझौते पर साइन करके विद्रोह प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य में शांति स्थापित करने की पहल की थी. उन्होंने कहा, ”ये आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को इजरायल में जो हो रहा उसमें ज्यादा दिलचस्पी है, लेकिन मणिपुर में क्या हो रहा है उसकी चिंता नहीं है.” उन्होंने कहा कि मणिपुर में लोगों को मारा जा रहा है. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है.

 

6. इजरायल के प्रहार से आतंकियों का बचना हुआ मुश्किल, 199 लोगों को बंधक बना हमास ने खेला आखिरी दांव

गाजा पट्टी में इजरायल सेना का भीषण प्रहार (Israeli army’s fierce attack) जारी है। विशालकाय बमों और रॉकेटों के प्रहार से गाजा धुआं-धुआं हो गया है। गगनचुंबी इमारतें भी एक ही प्रहार से धराशाई हो रही हैं। चारों तरफ हाहाकार और चीख-पुकार का आलम है। गाजा अब श्मशान में बदल चुका हैं, जहां सिर्फ लांशें हैं, खंडहर है और चीख-पुकार। मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इजरायली सेना अब धीरे-धीरे गाजा में प्रवेश कर रही है। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत एक-एक हमास और फिलिस्तीनी आतंकी को इजरायली सेना चुन-चुन कर मारने का अभियान शुरू कर चुकी है। ऐसे में हमास आतंकियों को भी अपना आखिरी वक्त नजदीक आने की आहट महसूस हो चुकी है। अब किसी भी कीमत पर हमास का बच पाना मुश्किल है। लिहाजा हमास ने कुछ लोगों को बंधक बनाकर इजरायली सेना पर दबाव बनाने का आखिरी दांव खेला है। इजरायली सेना ने कहा है कि हमास और अन्य फलस्तीनी आतंकवादियों ने गाजा में 199 लोगों को बंधक बना रखा है और यह संख्या पिछले अनुमानों से अधिक है। सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागारी ने सोमवार को बताया कि बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या बंधकों की इस संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि ये बंधक किसकी कैद में हैं। मगर ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से अधिकतर लोगों को गाजा पर शासन करने वाले हमास आतंकवादी समूह ने बंधक बनाया है।

 


 

7. महिला पहलवानों से कथित यौन शोषण मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी, बृजभूषण के वकील ने कही ये बात

महिला पहलवानों से कथित यौन शोषण मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में सुनवाई पूरी हो गई है। इस मामले की अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे होगी। बृजभूषण सिंह के वकील ने कहा है कि ओवर साइट कमेटी की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को केंद्र सरकार ने भेजी थी। ओवर साइट कमेटी की रिपोर्ट चार्जशीट का हिस्सा है। पहले कोई आरोप नहीं लगाया, खेल मंत्री से मुलाकात की गई, उसके बाद ओवर साइट कमेटी बनी। इस मामले में कॉस्मेटिक तरीके से शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद सेक्सुअल हैरेसमेंट की जगह मोलेस्टेशन को जोड़ा गया। बृजभूषण शरण सिंह आज आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे थे। कोर्ट में बृजभूषण पर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के आधार पर चार्ज फ्रेम करने को लेकर बहस हुई। इससे पहले 7 अक्टूबर को जब पिछली सुनवाई हुई थी, तो बृजभूषण के वकीलों ने दिल्ली पुलिस के चार्जशीट में लगाए आरोपों का विरोध किया था। वकीलों का कहना था कि केवल पहलवानों के बयान के आधार पर चार्ज फ्रेम नहीं कर सकते। वहीं बृजभूषण शरण सिंह पहले ही महिला पहलवानों द्वारा लगाए आरोपों का खंडन कर चुके हैं। उनका कहना है कि ये आरोप झूठे और निराधार हैं।

 

8. AAP को आरोपी बनाने पर विचार कर रही ED और CBI, जानें मनीष सिसोदिया मामले पर SC में क्या हुआ?

दिल्ली शराब घोटाला (delhi liquor scam) मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट को बताया कि वो आम आदमी पार्टी को इस मामले में आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया मामले में सुनवाई के दौरान न्यायाधीशों ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछा कि अदालत में सिसोदिया के खइलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया अबतक शुरू क्यों नहीं हुई? कोर्ट ने इस दौरान कहा कि इस तरह किसी को भी लंबे समय तक जेल में रखना गलत है।

 


 

9. चर्चित निठारी कांड में कल जेल से रिहा हो सकता है मनिंदर सिंह पंढेर!

नोएडा के चर्चित निठारी कांड (Noida’s famous Nithari incident) में इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले के बाद अब मनिंदर सिंह पंढेर (Maninder Singh Pandher) की रिहाई की चर्चा भी तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद मनिंदर सिंह पंढेर को अब किसी मामले में भी सजा नहीं बची है, ऐसे में कल तक वो जेल से रिहा भी हो सकता है. हाई कोर्ट ने सोमवार को निठारी कांड में सुरेंद्र कोली को 12 और मनिंदर सिंह पंढेर को 2 मामलों में बरी करते हुए फांसी की सजा को भी रद्द कर दिया है. निठारी कांड को लेकर पंढेर के खिलाफ कुल 6 मामले दर्ज थे. तीन मामलों में वह सीबीआई की ट्रायल कोर्ट से पहले ही बरी हो चुका है. एक मामले में हाई कोर्ट ने पहले ही बरी कर दिया था, जबकि बाकी बचे दो मामलों में फांसी की सजा सुनाई गई थी जिसे अब हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है.

 

10. युद्ध के बीच 18 अक्टूबर को इजराइल दौरे पर जा सकते है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन!

इजराइल और हमास जंग (Israel and Hamas war) के बीच खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) इजराइल जा सकते हैं. हालांकि, व्हाइट हाउस (White House) की तरफ इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. बताया जा रहा है कि वो 18 अक्टूबर को इजराइल पहुंच सकते हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका और इजराइल (America and Israel) दोनों बातचीत कर रहे हैं. इसलिए संभावना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल जा सकते हैं. एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बाइडेन को इजराइल आने का निमंत्रण भेजा है. ऐसे में सवाल है कि क्या बाइडेन के इजराइल जाने से जंग रुक जाएगी या हमास को सबक सिखाने के लिए इजरायल की ताकत में इजाफा होगा और गाजा साफ हो जाएगा. बाइडेन ने रविवार को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि मुझे लगता है कि गाजा के हमास ने जो कुछ भी किया वो फिलीस्तीनी लोगों की सोच को नहीं दिखाता है.. मुझे लगता है कि गाजा पर कब्जा करना इजराइल की एक गलती होगी.

Share:

बीजेपी को बड़ा झटका, उमराव सिंह मौर्य समेत कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

Mon Oct 16 , 2023
इंदौर (Indore)। मध्य प्रदेश में आज बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी से नाराजगी के बाद दूसरे दल का दामन थाम लिया है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के समर्थक उमराव सिंह मौर्य (Umrao Singh Maurya) और राजेंद्र पटेल ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved