img-fluid

16 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 16, 2022

1. रूसी सेना के ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, अंधाधुंध फायरिंग में 11 लोगों की मौत, 15 घायल

यूक्रेन (Ukraine) की सीमा से लगे बेलगोरोद इलाके में एक रूसी सैनिक ट्रेनिंग मैदान (training ground) पर एक आतंकवादी हमले (terrorist attacks) में कम से कम 11 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. रूस के रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसियों ने ये खबर दी है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एक पूर्व सोवियत राज्य के दो नागरिकों ने ट्रेनिंग के दौरान अंधाधुंध गोलियां चलाईं और वे दोनों जवाबी गोलीबारी में मारे गए. इस घटना में 11 लोगों की मौत (Death) हो गई. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 15 अक्टूबर को एक पूर्व सोवियत गणराज्य के दो नागरिकों ने बेलगोरोद इलाके में पश्चिमी सैन्य जिले के ट्रेनिंग रेंज में आतंकवादी हमला किया. सीआईएस या स्वतंत्र राज्यों का राष्ट्रमंडल उन गणराज्यों से मिलाकर बनाया गया है जो पहले सोवियत संघ का हिस्सा थे. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये हमला यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान के लिए स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुआ. जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई अन्य 15 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पतालों में भेजा गया है.

 

2. बाबा रामदेव ने कहा, सलमान ड्रग्स लेता है, आमिर खान का पता नहीं

योगगुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं इस बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियां में हैं। योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) पहले भी कई बार आमिर खान से लेकर सलमान खान और बॉलीवुड पर वार कर चुके हैं। दरअसल, बाबा रामदेव (Baba Ramdev) शनिवार को मुरादाबाद में हुए आर्यवीर और वीरांगना सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने अपने भाषण में बॉलीवुड सितारों की भी चर्चा कर दी। रामदेव ने मंच से कहा कि नशे के चक्कर में शाहरुख खान का बेटा विदेशों तक चर्चित हो गया। सलमान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर भी टिप्पणी की, कहा कि इनका तो भगवान ही मालिक है।

 

3. PM मोदी ने किया 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन, मिलेंगी ये सेवाएं

भारत में बैंकिंग सुविधाओं (banking facilities) को देश के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लॉन्च कर दिया है. पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू कश्मीर की 2 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स समेत देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डिजिटल बैंकिंग यूनिट आधुनिक भारत की दिशा में बढ़ता हुआ कदम है. ये सेवाएं कागजी, लिखा-पढ़ी और अन्य झंझटों से मुक्त होगी. ये डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पहले से ज्यादा आसान होगी. गांव में शहर में, छोटे शहर में पैसे भेजने से लेकर लोन लेने तक सब कुछ आसान हो जाएगा. पीएम मोदी ने कहा, ‘बैंकिग व्यवस्था को सुधारना, मजबूत करना और उसमें पारदर्शिता लाना हमारा उद्देश्य है. लोगों का सशक्तिकरण हमारी सरकार का लक्ष्य है.’ बैंक खुद चलकर गरीब के घर जाएंगे इसके लिए हमें बैंक और गरीबों के बीच की दूरी कम करनी होगी.

 


 

4. मेक्सिको में अज्ञात लोगों ने बार में की अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोगों की हुई मौत

अज्ञात बंदूकधारियों (unknown gunmen) ने शनिवार शाम मध्य मैक्सिको (central mexico) के शहर इरापुआटो में एक बार में अंधाधुंध गोलियां चलाईं. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इस फायरिंग में 6 महिलाओं और 6 पुरुषों की मौत हो गई. गुआनाजुआतो राज्य में एक महीने से कम समय में हुई ये दूसरी सामूहिक हत्या की घटना है. शहर के प्रशासन ने एक बयान में कहा कि साउथ इरापुआटो में हुए इस हमले में 3 लोग घायल भी हो गए और सुरक्षा अधिकारी हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक 12 लोगों की गोली मारकर हत्या करने के पीछे का मकसद तत्काल साफ नहीं हो सका है. जबकि पहले शहर के अधिकारियों के एक शुरुआती बयान में मरने वालों की संख्या 11 बताई गई थी. दुनिया के कई बड़े कार निर्माताओं के लिए एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र और उत्पादन स्थल गुआनाजुआतो में हाल के वर्षों में प्रतिद्वंद्वी ड्रग गिरोहों के बीच क्रूर वर्चस्व की लड़ाई से भारी खून-खराबा हुआ है.

 

5. MBBS से शुरुआत हुई है, इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी मातृ भाषा में होगी: अमित शाह

देश में पहली बार मध्य प्रदेश में हिन्दी में एमबीबीएस कोर्स (MBBS course in Hindi) की शुरुआत हो गई है. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को इसका शुभारंभ किया व प्रथम वर्ष की मेडिकल की हिन्दी पुस्तकों का विमोचन किया. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा समेत अन्य मंत्री और नेता मौजूद रहे. इसके साथ ही मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिन्दी में भी होगी. गृह मंत्री ने कहा, ‘भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. इतिहास के पन्नों में यह दिन सुनहरे अक्षरों में अंकित होगा. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए पीएम मोदी ने छात्रों की मातृभाषा पर ज्यादा जोर दिया है. यह एक ऐतिहासिक निर्णय है. मुझे गर्व होता है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश में सबसे पहले मेडिकल शिक्षा हिंदी भाषा में शुरु कर प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करने का काम किया है.’

 

6. इंदौर: मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

इंदौर शहर (Indore city) में एक मशहूर टीवी सीरियल कलाकार वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली है, मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र (Tejaji Nagr Police Station) का है। पुलिस ने मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएस अस्पताल भिजवाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि वैशाली ठक्कर ने साईं बाग कॉलोनी में स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। ठक्कर स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में संजना का किरदार निभाया था, जिससे यह बहुत फेमस हो गई थी। अभी तक की जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है।

 


 

7. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताई रुपये की वैल्यू में लगातार गिरावट की वजह

बढ़ती महंगाई और बाजार (Rising inflation and market) में जारी अस्थिरता के बीच मंदी की आहट से लोग चिंतित हैं. इसी बीच डॉलर के मुकाबले रुपये (rupee against dollar) में लगातार गिरावट जारी है. रुपया गिरकर प्रति डॉलर 82.69 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. यानी आपको एक डॉलर के लिए 82.69 रुपये खर्च करने होंगे. अर्थशास्त्रियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपए में जारी कमजोरी आर्थिक विकास दर और हमारे अर्थव्यवस्था के लिहाज से ठीक नहीं है. लेकिन अमेरिकी दौरे के दौरान एक प्रेस ब्रीफिंग में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इस संबंध में कुछ अलग ही जवाब दिया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों की करेंसी देखें तो उसके मुकाबले अपना रुपया अच्छा परफॉर्म कर रहा है. उन्होंने ‘इमर्जिंग मार्केट करेंसी’ की बात की. इसका अर्थ हुआ वे देश जो विकास की ओर अग्रसर हैं, उन सभी के मुकाबले अपना रुपया अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

 

8. ब्रिटेन से वापस भारत आ सकता है कोहिनूर हीरा! विदेश मंत्रालय ने कही बड़ी बात

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद कोहिनूर हीरे (Kohinoor Diamonds) पर बहस छिड़ी थी. इस पर अलग-अलग दावे भी किए जा रहे थे. भारत ने साफ संकेत दिए कि दुनिया के सबसे बड़े हीरों में शुमार कोहिनूर को ब्रिटेन से वापस लाने के रास्ते तलाशता रहेगा. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ब्रिटेन के सामने भारत समय-समय पर इसकी मांग उठाता रहा है और आगे भी जारी रखेगा. कोहिनूर की मांग को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची कहा कि कुछ साल पहले संसद में इस मुद्दे पर सरकार की प्रतिक्रिया को बताया गया था. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि भारत सरकार ने कुछ साल पहले संसद में इसका जवाब दिया था. हमने कहा है कि हम समय-समय पर ब्रिटेन सरकार से बात करते रहे हैं और हम मामले का संतोषजनक समाधान निकालने के तरीकों और साधनों का पता लगाना जारी रखेंगे.

 


 

9. पार्टी को किसी परिवर्तन की जरूरत नहीं, शशि थरूर को बताएंगे अध्यक्ष चुनाव के नतीजे

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (congress president election) के नतीजे को लेकर शायद ही भ्रम हो पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) को कितने वोट मिलते हैं, इसे लेकर लोगों में उत्सुकता है. बिना औपचारिक घोषणा के भी मलिकार्जुन खड़गे (Malikarjun Kharge) को गांधी परिवार का उम्मीदवार माना जा चुका है, इसलिए उनकी जीत नाम की घोषणा के साथ प्रायः सुनिश्चित मान ली गई है. दिलचस्प है कि अगर कांग्रेस के अध्यक्ष पद के इस चुनाव में खड़गे की जीत पर संदेह नहीं है तो इसी के साथ यह भी निर्विवाद है कि पार्टी पर गांधी परिवार का दबदबा आगे भी कायम रहेगा. चुनाव की नौबत तो मजबूरी में आई है. पार्टी में एक सुर से मांग थी कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी फिर से संभाल लें. उन्हें मनाने की कोशिशें 2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद उनके इस्तीफे के समय से ही चल रही थी. ये सिलसिला चुनाव कार्यक्रम की घोषणा और नामांकन के समय तक चलता रहा. खरगे तो परिवार के उम्मीदवार ही हैं लेकिन थरूर ने भी अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के पहले सोनिया गांधी से भेंट करके जाहिर कर दिया था कि उनके चुनाव लड़ने का मतलब किसी रूप में गांधी परिवार को चुनौती न माना जाए.

 

10. एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, सामने आई मौत की वजह!

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (TV actress Vaishali Thakkar) ने सुसाइड कर लिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने इंदौर स्थित अपने घर (home in Indore) में आत्महत्या कर ली. खबर के मुताबिक, वैशाली के घर से एक सुसाइड नोट (Suicide note) बरामद हुआ है. पुलिस सुसाइड का कारण तलाश रही है. एसीपी एम रहमान ने बताया कि एक्ट्रेस के सुसाइड नोट में एक्स बॉयफ्रेंड (ex boyfriend) की तरफ इशारा किया गया है. इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन (Tejaji Nagar Police Station, Indore) से जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के बताया कि एक्ट्रेस के घर से मिले सुसाइड नोट के मुताबिक, वह परेशान थीं. उनका एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें तंग कर रहा था. पुलिस की ओर से बताया ये भी जा रहा है कि वैशाली का लव अफेयर था जो खत्म हो गया था. सुसाइड नोट में एक शख्स का नाम भी लिया गया है.

Share:

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने प्रयागराज में कार्यकारी मंडल की बैठक का किया शुभारंभ

Sun Oct 16 , 2022
प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत व सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dr. Mohan Rao Bhagwat and Sarkaryavah Dattatreya Hosabale) ने रविवार को संगम नगरी प्रयाग के वात्सल्य परिसर में भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक का शुभारंभ किया। यह बैठक प्रयागराज (Prayagraj) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved