img-fluid

15 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 15, 2023

1. Operation Ajay: इजरायल से 197 भारतीयों का तीसरा जत्था पहुंचा दिल्ली

इजरायल (Israel) में फंसे भारतीयों को वापस (bring back Indians) लाने का मिशन ऑपरेशन अजय (mission Operation Ajay) जारी है। आज 197 भारतीयों (197 Indians) को इस ऑपरेशन (Operation Ajay) के तहत देश वापस लाया गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने वीडियो ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी। वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान में सवार यात्री काफी ज्यादा खुश हैं। इस दौरान यह लोग भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार ने गाजा में हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल के शहरों पर किए गए हमलों के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है। इससे पहले 235 भारतीयों को लेकर आ रहा दूसरा विमान शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतर था। इसके बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शनिवार को कहा कि 235 नागरिकों को लेकर आ रही दूसरी उड़ान राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गई है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यात्रियों की तस्वीरें भी साझा कीं। केरल सरकर के अनुसार, चार्टर्ड विमान एआई 140 में 235 भारतीय थे, जिनमें से 33 केरल के थे।

 

2. एमपी कांग्रेस की सूची जारी, 144 उम्मीदवार घोषित

एमपी कांग्रेस (MP Congress) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 144 सीटों पर नामों की घोषणा की है। दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कांग्रेस ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। इंदौर की सीटों पर कांग्रेस ने इंदौर 1 से संजय शुक्ला, नंबर 2 चिंटू चौकसे, नंबर 4 से 4 राजा मंगवानी राऊ सीट से जीतू पटवारी, सांवेर से रीना बौरासी, देपालपुर से विशाल पटेल को मौका दिया है। कांग्रसे ने तीन नंबर विधानसभा तीन ,पांच नंबर और महू को अभी होल्ड पर रखा है। बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान के सामने विक्रम मस्ताल को टिकट दिया है। इंदौर-1 में कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस के संजय शुक्ला चुनाव मैदान में होंगे। कांग्रेस ने शिवपुरी जिले में बड़ा बदलाव किया है। पिछोर से 5 बार के विधायक केपी सिंह को शिवपुरी से प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि पिछोर सीट पर शैलेंद्र सिंह प्रत्याशी बनाए गए हैं। 144 नामों में ओबीसी वर्ग के 39 प्रत्याशी हैं। पार्टी ने 65 टिकट 50 साल से कम उम्र के लोगों को दिए हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के 22 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है। 19 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। 6 अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं को टिकट दिया गया है। 5 जैन और एक मुस्लिम को भी टिकट दिया गया है।

 

3. कांग्रेस ने 3 राज्यों में 229 प्रत्याशियों उतारे:MP 144, छत्तीसगढ़ 30, तेलंगाना में 55 नाम घोषित

5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों  (assembly elections)के लिए लंबे समय के इंतजार के बाद कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर ही दिया। कांग्रेस ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना (Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Telangana) में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कुल 229 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। जिसमें मध्यप्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में बाद में जारी होगी। मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 सीटों पर नामों की घोषणा की है। दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। तो वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

 


 

4. राजस्थान के बाद MP-CG में भी उठी चुनाव की तारीख बदलने की मांग! जानें वजह?

राजस्थान (Rajasthan) के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए वोटिंग तारीखों (Demand change voting dates) के बदलने की मांग उठने लगी है। दरअसल, भोजपुरी एकता मंच (Bhojpuri Ekta Manch) के प्रतिनिधि मंडल ने वोटिंग की तारीखों को बदलने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है, जबकि 17 से 20 नवंबर तक छठ पर्व का आयोजन होगा। बता दें कि इससे पहले निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की चुनाव की तारीखों में बदलाव किया था। भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 17 नवंबर से 20 नवंबर तक छठ पर्व चलेगा। पूरे प्रदेश में भाजपुरी समाज की आबादी करीब 35 लाख और राजधानी भोपाल में लगभग पांच लाख है। ऐसे में 17 नवंबर को मतदान कराने से वोटिंग प्रतिशत प्रभावित हो सकता है। इसलिए वोटिंग की तारीखों के में बदलाव किया जाना चाहिए। बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

 

5. Israel Hamas War: हमास हमले का कमांडर अली कादी सहित अब तक 3000 की मौत !

इस्राइली रक्षा बलों (IDF) ने कहा है कि उसने हमास के कमांडो बलों में एक कमांडर को मार डाला है। इस्राइल (Israel ) का दावा है कि अली कादी ने पिछले हफ्ते दक्षिणी इस्राइल समुदायों पर हमलों में से एक का नेतृत्व किया था। द टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- ‘एक्स’ पर लिखा, “अली कादी ने 7 अक्टूबर को इजराइल में नागरिकों के अमानवीय, बर्बर नरसंहार का नेतृत्व किया। हमने उसे मार गिराया। हमास के सभी आतंकवादियों का यही हश्र होगा।”आईडीएफ के अनुसार, शिन बेट सुरक्षा एजेंसी और सैन्य खुफिया निदेशालय के खुफिया प्रयासों के बाद एक ड्रोन हमले में तथाकथित नुखबा इकाई के कंपनी कमांडर अली कादी की मौत हो गई। आईडीएफ ने कहा कि कादी को 2005 में इजरायली नागरिकों के अपहरण और हत्या के आरोप में इस्राइल ने गिरफ्तार किया था। 2011 की गिलाद शालित (2011 Gilad Shalit) कैदी विनिमय योजना के हिस्से के रूप में कादी को गाजा पट्टी पर रिहा किया गया था।

 

6. महाराष्ट्र: समृद्धि एक्सप्रेस पर मिनी बस ट्रक में घुसी, 12 की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर शनिवार को देर रात फिर से एक दर्दनाक हादसा हो गया है. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं करीब 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक मिनी बस और कंटेनर की भीषण टक्कर से यह सड़क हादसा हुआ है. हादसे की खबर जब पुलिस को मिली तो घायल यात्रियों का रेस्क्यू किया गया और उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक नासिक से 35 श्रद्धालु बुलढाणा जिले के सैलानी बाबा की दरगाह पर दर्शन के लिए गए थे. जब सभी लोग दर्शन के बाद नासिक लौट रहे थे उसी वक्त यह हादसा हुआ है. जब यह मिनी बस वैजापुर से गुजर रही थी उसी वक्त जंबरगांव शिवरा में बने टोल पर एक ट्रक खड़ा हुआ था. मिनी बस तेज रफ्तार से आ रही थी और सीधे खड़े ट्रक में घुस गई. मिनी बस की टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही 12 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है. इस हादसे की सूचना जब स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत ही पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और मिनी बस में फंसे लोगों के रेस्क्यू में लग गए. पुलिस का दस्ता भी मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया गया. घायलों को संभाजीनगर के घाटी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभी यात्री नासिक जिले के पाथर्डी और इंदिरानगर के रहने वाले हैं.

 


 

7. हमला नहीं रोका तो आएगा ‘भूकंप’, ईरान ने कर दी इजराइल में तबाही की भविष्यवाणी

ईरान ने इजराइल (Iran against Israel) को गाजा के खिलाफ अपने “युद्ध अपराधों” को तुरंत रोकने की चेतावनी दी है. अगर ऐसा नहीं किया तो “बड़े पैमाने पर भूकंप” का सामना करना पड़ सकता है. ईरान के विदेश मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर हिजबुल्लाह लड़ाई में शामिल हुआ तो युद्ध मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकता है. होसैन अमीराब्दुल्लाहियन बेरूत में थे, जहां उन्होंने कहा कि लेबनान के हिजबुल्लाह समूह लगातार हालार पर नजर बनाए हुआ है और इजरायल को जल्द से जल्द गाजा पर अपने हमले बंद करने चाहिए. ईरान ने यूनाइटेड नेशन के माध्यम से इजराइल को एक संदेश भेजा है कि अगर गाजा में हमले जारी रहता है, और विशेष रूप से अगर जमीनी आक्रमण शुरू करता है तो वह हस्तक्षेप करेगा. ईरानी मंत्री ने बेरूत में संयुक्त राष्ट्र के मध्य पूर्व दूत टोर वेन्नेसलैंड से मुलाकात की. यूएन की इस मीटिंग की इजराइल ने खुली आलोचना की. ईरान के मंत्री अभी मिडिल ईस्ट देशों के दौरे पर हैं, जहां लेबनान के बाज वह कतर में हमास पोलित ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानियेह से मुलाकात की.

 

8. PM मोदी ने गरबा गीत के साथ शुरू की नवरात्रि, रिलीज किया अपना लिखा ‘माडी सॉन्ग’; मीत ब्रदर्स ने किया है कम्पोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने नवरात्रि की शुरुआत ‘माडी’ नाम से एक नया गाना जारी करके की है. पीएम मोदी ने एक्स पर किए एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने इस गीत के बोल लिखे हैं, जिसे दिव्य कुमार ने अपनी आवाज दी है. मीत ब्रदर्स ने इस गाने को कम्पोज किया है. यह गाना गुजराती में गाया गया है और जो 9 दिवसीय नवरात्रि उत्सव की शुरुआत करने के लिए एकदम सही गरबा सॉन्ग है. ‘माडी’ दूसरा गाना है जिसे पीएम मोदी ने इस साल नवरात्रि के लिए लिखा है. शनिवार को उन्होंने खुलासा किया कि गरबो नाम से एक और गाना उन्होंने लिखा है. एक्स पर गाने का लिंक साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘जैसा कि शुभ नवरात्रि हमारे सामने आ रही है, मुझे पिछले सप्ताह के दौरान मेरे द्वारा लिखे गए एक गरबा सॉन्ग को साझा करते हुए खुशी हो रही है. उत्सव की लय को सभी को गले लगाने दें! मैं दिव्य कुमार का इस गरबा को आवाज देने और संगीत देने के लिए मीत ब्रदर्स का धन्यवाद करता हूं.’ इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने गरबो गाना जारी किया और खुलासा किया कि यह एक ट्रैक है जो उन्होंने सालों पहले लिखा था. उन्होंने गरबा गीत की खूबसूरत प्रस्तुति के लिए गायिका ध्वनि भानुशाली को भी धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेरे द्वारा वर्षों पहले लिखी गई गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची और जस्टम्यूजिक की टीम को धन्यवाद! यह कई यादें वापस लाता है. मैंने कई वर्षों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा. #सोलफुलगरबा.’

 


 

9. ‘महिला आरक्षण विधेयक तत्काल लागू हो, महिलाओं के पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं’: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai, the capital of Tamil Nadu) में डीएमके के महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू करने की मांग करती हूं. उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाओं के पास अब समय बर्बाद करने का वक्त नहीं है. उन्होंने तमिलनाडु में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या का भी जिक्र किया और बताया कि वह कितना दुखी करने वाला पल था. प्रियंका ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 32 साल पहले जब मैं तमिलनाडु आई और यहां उतरी तो हम सब लोग रात के अंधेरे में डूब चुके थे. हर किसी के मन में डर था. कुछ घंटे पहले मेरे पिता की हत्या हुई थई. उस रात मैंने अपने मां सोनिया गांधी से कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर वह काफी दुखी हुईं. उन्होंने बताया कि जब मैं अपने पिता के शरीर के हिस्से इकट्ठा कर रही थी, तो मुझे कोई डर नहीं था. मैं उस वक्त बिल्कुल अकेले थी.

 

10. Telangana Election: 2 BHK घर, 400 में सिलेंडर; 5 लाख का बीमा… BRS ने मैनिफेस्टो में लगाई ‘तोहफों’ की झड़ी

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव (assembly elections in telangana) की तारीखों को ऐलान होने के बाद सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi) ने रविवार (15 अक्टूबर) को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. बीआरएस के मैनिफेस्टो में जनता के लिए कई लोक-लुभावन वादे किए गए हैं. बीआरएस ने घोषणापत्र में सभी पात्र परिवारों को 400 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है. घोषणापत्र में कहा गया है कि पार्टी रायथु बंधु योजना के तहत मिलने वाली राशि को 10,000 रुपये से धीरे-धीरे बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रति वर्ष करेगी. बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (KCR) ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा दिव्यांग लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन 6,000 रुपये तक बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा तेलंगाना में 93 लाख बीपीएल परिवारों को केसीआर बीमा योजना में 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा. बीआरएस प्रति परिवार 10 लाख रुपये अनुदान की ‘दलित बंधु’ योजना भी जारी रखेगी. मैनिफेस्टो के मुताबिक केसीआर आरोग्य रक्षा योजना और आरोग्यश्री भीम योजना का कवरेज बढ़कर 15 लाख रुपये होगा.

Share:

आ गया नौ शक्तियों का मिलन पर्व

Mon Oct 16 , 2023
– योगेश कुमार गोयल नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो चुकी है। आदि शक्ति दुर्गा की पूजा के इस पावन पर्व का विशेष महत्व माना जाता है। नवरात्रि के ये नौ दिन देवी दुर्गा के विभिन्न नौ स्वरूपों की उपासना के लिए निर्धारित हैं और इसीलिए नवरात्रि को नौ शक्तियों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved