• img-fluid

    14 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 14, 2023

    1. Bihar: रघुनाथपुर स्टेशन पर 48 घंटे में दूसरा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरा इंजन

    बिहार (Bihar) के बक्सर जिले (Buxar district) के रघुनाथपुर स्टेशन (Raghunathpur station) पर 48 घंटे के अंदर दूसरा ट्रेन हादसा (Second train accident within 48 hours) हुआ है. यहां अब ट्रेन का एक इंजन पटरी से उतर (engine derails) गया है, जो पहले से डीरेल हो चुकी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियों (North East Express bogies) को लूप लाइन लेकर जा रहा था. इस हादसे पर किसी भी अधिकारी ने कुछ बोलने से इनकार कर दिया है, और सभी ने चुप्पी साध ली है। बता दें कि इस स्टेशन के नजदीक ही 11 अक्टूबर की रात 9.35 बजे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं थी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इनमें से गंभीर रूप से घायल 20 लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया था. जो ट्रेन (नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस) हादसे का शिकार हुई थी, वह दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाती है।

     

    2. Operation Ajay: इस्राइल से दो शिशुओं समेत 235 लोगों का दूसरा जत्था पहुंचा नई दिल्ली

    इस्राइल (Israel) में फंसे भारतीयों (stranded Indians) का दूसरा जत्था (Second batch ) शनिवार को नई दिल्ली पहुंच (reached New Delhi) गया है। ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) के तहत दो शिशुओं सहित 235 लोग विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह (Minister of State for External Affairs Ranjan Singh) ने हवाई अड्डे पर लोगों का स्वागत किया। बता दें, इस्राइल और हमास के बीच पिछले एक सप्ताह से युद्ध जारी है, जिसमें अब तक करीब 3000 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले, 212 भारतीयों का पहला जत्था नई दिल्ली पहुंचा था। भारतीय अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय यात्रियों को विमान ने तेल अवीव से शुक्रवार रात 11.02 बजे उड़ान भरी थी। भारतीय दूतावास ने बताया कि दूतावास ने तीसरे खेप में शामिल लोगों को ईमेल कर जानकारी दे दी है। बाद की उड़ानों के लिए लोगों को दोबारा संदेश भेजा जाएगा।

     

    3. भारत के कई शहरों में फिलिस्‍तीन के समर्थन में प्रदर्शन तेज, इन शहरों में सड़कों पर जुटे लोग

    इजरायल और हमास की जंग का असर अब पूरी दुनिया (World)पर दिखने लगा है. इजरायल (Israel)का दावा है कि 80 देश उनके समर्थन में खड़े हैं जबकि कई देश फिलिस्तीन (Palestine)के समर्थन में भी खड़े हैं. भारत के कई शहरों में शुक्रवार (Friday in the cities)को फिलिस्तीन के समर्थन और इजरायल के विरोध में प्रोटेस्ट हुए. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी फिलिस्तीन के समर्थन में लोगों ने आवाज बुलंद की. बेंगलुरु की जामिया मस्जिद के इमाम मौलाना मकसूद इमरान ने कहा कि इजरायली सेना फिलिस्तीन के मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने फिलिस्तीन में शांति बहाली की दुआ की. उन्होंने कहा कि यहूदी जबरन मुस्लिमों को उनके क्षेत्र से बाहर निकाल रहे हैं. गाजा पट्टी में बड़ी संख्या में मुस्लिमों का दमन हो रहा है. इजरायली सेना ने अल अक्सा मस्जिद में इबादत पर प्रतिबंध लगा दिया है.

     


     

    4. Weather: बदलने वाला है देश का मौसम, मैदान से पहाड़ तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

    देश के अधिकांश हिस्सों (Most parts country) से मॉनसून की वापसी (Monsoon withdrawal) हो चुकी है। अब लोगों को ठंड का इंतजार (people wait cold) है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के द्वारा दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण देश का मौसम बदलने (country weather going to change) वाला है। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी होने वाली है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है। इसके कारण लोगों को जल्द ही ठंड का एहसास हो सकता है। आईएमडी ने बताया है कि देश के उत्तर पश्चिम और मध्य क्षेत्र में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसकी तारीख भी बता दी है। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 अक्टूबर तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके कारण दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदलेगा। लोगों को ठंडे मौसम का सामना करना पड़ सकता है।

     

    5. अयोध्या भ्रमण कर भव्य महल में इतने बजे विराजमान होंगे रामलला, PM मोदी होंगे यजमान

    भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेजी के साथ चल रही है. 22 जनवरी को भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन और अनुष्ठान की तैयारियां की जा रही है. लंबे समय से राम भक्त जिस घड़ी का इंतजार करते थे. वह घड़ी अब नजदीक आ रही है. 22 जनवरी को दोपहर 11:30 बजे से 12:30 बजे तक मृग शिरा नक्षत्र में राम लला भव्य महल में विराजमान होंगे है. प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान 15 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होगा जो 22 जनवरी तक चलेगा. 17 जनवरी को भगवान राम लला रामनगरी के सांस्कृतिक सीमा की यात्रा पर निकलेंगे. इस दरमियान सरयू तट पर भी धार्मिक अनुष्ठान किया जाएगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे. सभी धार्मिक अनुष्ठान 15 जनवरी यानी की मकर संक्रांति से 21 जनवरी तक संपन्न कर लिए जाएंगे. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का पूजन होगा. रामलला के जन्म स्थान पर तैयार भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे.

     

    6. Amazon देगी Jio और Airtel को टक्कर, भारत में पेश करेगी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

    अमेजन (Amazon) भारत में अब तक ई-कॉमर्स और ओटीटी कंटेंट सर्विस के लिए पॉपुलर रहा है। लेकिन अब यह एक नए सेगमेंट में अपनी पैठ बना रहा है। अमेजन अब भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस (Amazon satellite internet) उपलब्ध कराएगा। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, कंपनी ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस (satellite internet) को लॉन्च करने के लिए इंडियन नेशनल स्‍पेस प्रमोशन एंड अथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) में अप्लाई किया है। अमेजन ने इसे ‘प्रोजेक्‍ट कुइपर’ नाम दिया है। खबर के मुताबिक, अगर अमेजन (Amazon)को सरकार की तरफ से परमिशन मिलती है तो माना जा रहा है कि यह भारतीय टेलीकॉम कंपनियों- भारती एयरटेल और रिलायंस जियों को सीधी टक्कर देगी। अमेजन आने वाले सालों में करीब 3,236 लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स को लॉन्‍च करने की तैयारी में है। यही सैटेलाइट्स देश के कोने-कोने में इंटरनेट पहुंचाएंगे। कंपनी ने सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज (Amazon satellite internet service) को लॉन्च करने के लिए इंडियन नेशनल स्‍पेस प्रमोशन एंड अथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) में भी अप्लाई किया है।

     


     

    7. I.N.D.I.A. गठबंधन की बड़ी तैयारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गढ़ में करेगी पहली रैली

    विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A.) अपनी पहली रैली महाराष्ट्र के नागपुर में करना चाहती है। कहीं ना कहीं इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के गढ़ में आकर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस को संदेश देना चाहती है। आरएसएस के घर में I.N.D.I.A. गठबंधन अपनी पहली रैली करना चाहती है। इसके साथ ही नागपुर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की दीक्षाभूमि भी है, जहां पर उन्होंने 14 अक्टूबर 1956 में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। I.N.D.I.A. गठबंधन की नागपुर में रैली आयोजित करने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है, जिसमें यह जिक्र किया गया है कि इंडिया गठबंधन की रैली नागपुर में आयोजित की जाए। रैली की तारीख अभी तय नहीं हुई है, इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि नागपुर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की कर्म भूमि, विचार भूमि और दीक्षाभूमि है। यहां ताजुद्दीन बाबा ने एकात्मकता का संदेश दिया था, जहां सभी धर्म और जाति के लोग जाते हैं। जो रैली हो नागपुर में हो, यह कांग्रेस की इच्छा है। इसी को देखते राहुल गांधी को पत्र लिखा गया है।

     

    8. पंजाब में कांग्रेस को बड़ी सफलता, दूसरे दलों में गए कई बड़े नेता कर रहे घर वापसी

    पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) को शुक्रवार को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उसके कई नेताओं (many leaders) ने घर वापसी की घोषणा की। उसके चार पूर्व मंत्रियों में से तीन भाजपा (BJP) में शामिल हो गए थे जबकि एक नेता 2022 के विधानसभा चुनावों (assembly elections) के दौरान शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) में चले गए थे। दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करने और पार्टी में लौटने की इच्छा व्यक्त करने वालों में राज कुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू और गुरप्रीत सिंह कांगड़, हंस राज जोसन, डॉ मोहिंदर सिंह रिनवा और जीत मोहिंदर सिंह शामिल हैं। वेरका, बलबीर सिद्धू, कांगड़ और जोसन कांग्रेस सरकारों में मंत्री रह चुके हैं। हालांकि अकाली दल ने जोसन और रिनवा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया था। जबकि जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू ने गुरुवार को अकाली दल से इस्तीफा दे दिया था। इसके एक दिन बाद पार्टी की अनुशासन समिति ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था।

     


     

    9. हर साल इस दिन मनाया जाएगा ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’, केंद्र सरकार का ऐलान

    केंद्र सरकार (Central government) ने 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ (national space day) के रूप में मनाने की घोषणा की है। यह फैसला चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर विक्रम लैंडर की लैंडिंग (landing of vikram lander) और प्रज्ञान रोवर की तैनाती के साथ चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का जश्न मनाने के लिए की गई है। इसको लेकर एक अधिसूचना भी जारी की गई गई है। अंतरिक्ष विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया, “23 अगस्त, 2023 को विक्रम लैंडर की लैंडिंग और चंद्रमा की सतह पर प्रज्ञान रोवर की तैनाती के साथ चंद्रयान -2023 मिशन की सफलता के साथ भारत अंतरिक्ष यात्रा करने वाले देशों के एक विशिष्ट समूह में शामिल हो गया, जो चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा देश और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने वाला पहला राष्ट्र बन गया। इस ऐतिहासिक मिशन के परिणाम आने वाले वर्षों में मानव जाति को लाभान्वित करेंगे।” इसमें आगे कहा गया, यह दिन अंतरिक्ष मिशनों में देश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित को आगे बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है और अंतरिक्ष क्षेत्र को एक प्रमुख प्रेरणा प्रदान करता है। इसलिए, भारत सरकार ने इस ऐतिहासिक क्षण को मनाने के लिए हर साल अगस्त के 23वें दिन को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में घोषित किया है।

     

    10. ]World Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा

    टीम इंडिया (team india) ने अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान (IND vs PAK) को 7 विकेट से पस्त कर जीत की हैट्रिक पूरी की. दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. इस तरह टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय रहने का रिकॉर्ड भी कायम रखा. भारत की विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार 8वीं जीत है. टीम इंडिया के 3 मैचों में 6 अंक हो गए हैं. अहमदाबाद में खेले गए इस महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 192 रन का टारगेट दिया था. टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. रोहित ने 63 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए. रोहित ने 36 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी की. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कुल स्कोर में अभी 23 रन जुड़े थे कि वर्ल्ड कप में डेब्यू मैच खेलने वाले शुभमन गिल 4 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) भी 18 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन बनाए जबकि केएल राहुल 19 रन पर नाबाद लौटे. पाकिस्तान की ओर से पेसर शाहीन अफरीदी ने 2 जबकि हसन अली ने 1 विकेट लिया.

    Share:

    प्रधानमंत्री मोदी, नया भारत, सुदृढ़ मध्यपूर्व नीति

    Sun Oct 15 , 2023
    – डॉ दिलीप अग्निहोत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर अपनी सुदृढ़ विदेश नीति का परिचय दिया है। उन्होंने इजरायल पर आतंकवादी संगठन हमास के हमले को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि इस संकट के समय भारत, इजरायल के साथ है। वस्तुतः प्रधानमंत्री मोदी का निर्णय राष्ट्रीय हित और भारतीय विरासत के अनुरूप है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved