• img-fluid

    12 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 12, 2023

    1. बिहार में बड़ा रेल हादसा: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां हुई बेपटरी, 4 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

    बिहार के बक्सर (Buxer) में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली (Delhi) के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी (Guwahati) के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (North-East Express) रात 9.35 बजे बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन (Raghunathpur Railway station) के पास डीरेल हो गई. इस हादसे में ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए और 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल करीब 100 लोगों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया है. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना रेफर किया गया है, ट्रेन के गार्ड (Train Gaurd) ने बताया कि दुर्घटना के वक्त ट्रेन करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। एकदम से ब्रेक लगा और ट्रेन डिरेल हो गई। पोल संख्या 629/8 के पास कर्व था। यहां से ट्रेन की चार बोगी निकल गईं। फिर एक-एक कर सभी बोगियां डिरेल होती चली गईं। इस ट्रेन के आने से आधा घंटे पहले पैसेंजर ट्रेन (03210) इसी ट्रैक से गुजरी थी। उसी वक्त धड़-धड़ की आवाज सुनाई दी थी। इस ट्रेन की स्पीड कम थी, इसलिए हादसा नहीं हुआ। बाद में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस तेज रफ्तार में आई तो पलट गई।

     

    2. Israel ने हमले के मास्टरमाइंड के घर समेत 200 ठिकानों पर बरसाए बम, गाजा शहर खंडहर में तब्दील

    इस्राइल (Israel-Hamas War) की बमबारी में गाजा शहर (Gaza city) खंडहर में तब्दील (turned into ruins) हो गया है। इस्राइली वायुसेना (Israeli Air Force) ने बुधवार को 200 ठिकानों पर बम (Bombed 200 locations) बरसाए। इस्राइल पर हमले के मास्टरमाइंड (masterminds attack) हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ (Hamas military chief Mohammed Deif) के पिता का घर ध्वस्त कर दिया। इसमें दीफ के पिता, भाई और रिश्तेदार मारे गए। इस्लामी विश्वविद्यालय पर भी बमबारी की, जहां हमास आतंकियों को ट्रेनिंग और हथियार बनाता था। साथ ही, पूरे गाजा को टेंट सिटी बना देने की चेतावनी दी। इस बीच, हमास के खिलाफ अभियान की निगरानी के लिए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) और विपक्ष के नेता बेनी गैंट्ज ने आपातकालीन एकता सरकार का गठन किया है। इसमें रक्षा मंत्री के साथ दो अन्य शीर्ष अधिकारी होंगे। उधर, इस्राइल ने गाजा का संपर्क चारों तरफ से काट दिया है। ईंधन खत्म होने से गाजा का इकलौता बिजली संयत्र भी ठप हो गया। फलस्तीनी जान बचाने के लिए गाजा पट्टी छोड़कर भाग रहे हैं।

     

    3. इन 5 मिशन पर टिकी है भारत की 44 बिलियन डॉलर की स्पेस इकोनॉमी

    भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (India’s space agency ISRO) का लोहा अब दुनिया मान रही है. पहले मंगल मिशन (mars mission) जो पहली ही बार में सक्सेसफुल हुआ. फिर चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) मिशन जो दुनिया में पहली बार चाँद के दक्षिणी ध्रुव (south pole of the moon) पर पहुंचने वाला स्पेस मिशन बना. और अब सबकी नजर भारत के गगनयान मिशन पर टिकी है. इसरो के इन सभी मिशन ने भारत के लिए एक नया इकोनॉमिक सेक्टर (economic sector) खोला है, वो है स्पेस इकोनॉमी का. इसका साइज करीब 44 अरब डॉलर का है, और इसरो के मिशनों की सफलता इसमें भारत की दावेदारी को मजबूत बनाता है. इसरो की कमर्शियल विंग एंट्रिक्स (Commercial Wing Antrix) पहले से या काम करती है. दुनिया के कई देशों के लिए इसरो सैटेलाइट लांच का करता है. इसकी वजह भारत से सैटेलाइट लांच करवाने में उन्हें कम लागत आती है. भारत के नाम एक साथ 104 सैटेलाइट लांच करने का भी रिकॉर्ड है, जिसे इसरो ने अंजाम दिया. इतना ही नहीं इसरो ने एक ही रॉकेट की मदद से उन सैटेलाइट्स को उनकी अलग अलग ऑर्बिट में प्लेस किया. ऐसे में वर्ल्ड स्पेस इकोनॉमी में इसरो का सिक्का चलता रहे, इसके लिए दुनिया की नजर उसके इन 5 मिशनों पर टिकी है…

     


     

    4. इजरायल-हमास युद्ध से हो सकता है भारत को फायदा, बिजनेस शिफ्ट कर सकती हैं ये कंपनियां

    पिछले सप्ताह शनिवार को हमास के हमले के बाद पश्चिमी एशिया में नया युद्ध (New war in West Asia) शुरू हो गया है. करीब 5 दशकों के सबसे भयानक हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है. यह युद्ध आज छठे दिन भी जारी है और अब इसका असर धीरे-धीरे फैलने लग गया है. ऐसी आशंकाएं हैं कि युद्ध लंबा खिंच सकता है और इस कारण कई कंपनियां अपने परिचालन को शिफ्ट करने के विकल्पों पर गौर कर सकती हैं… ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल में कई वैश्विक टेक कंपनियों के दफ्तर हैं और ताजे तनाव के बीच उनका परिचालन प्रभावित हो रहा है. अगर इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध खिंचता है तो वे कंपनियां फिलहाल इजरायल से अपना परिचालन भारत या अन्य देशों में शिफ्ट कर सकती हैं. टीसीएस और विप्रो जैसी भारतीय आईटी कंपनियां भी अभी अपना काम-काज भारत में शिफ्ट कर सकती हैं.

     

    5. MP Election: 22 लाख नए मतदाताओं को लुभाने के लिए कमलनाथ ने युवाओं के नाम लिखा पत्र, BJP ने बताया ‘नौटंकी’

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार विधानसभा चुनाव (assembly elections) में सत्ता की कुंजी का फैसला फर्स्ट टाइम वोटर्स (first time voters) तय करने जा रहे हैं. इनकी तादाद 22 लाख से ज्यादा है. इसी को ध्यान में रखते हुए कमलनाथ (Kamal Nath) ने मतदाताओं के लिए चिट्ठी (letter) लिखी है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमलनाथ की इस चिट्ठी को नाटक और नौटंकी (drama) करार दिया है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का फैसला 2 से 5 फीसदी वोट बैंक (vote bank) करते हैं. इस बार नए मतदाताओं की संख्या 22 लाख से ज्यादा है. नए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (Congress) दोनों ही कोशिश कर रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फर्स्ट टाइम वोटर को आकर्षित करने के लिए एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने शिवराज सरकार (Shivraj Goverment) पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने में शिवराज सरकार नाकाम हुई है. जहां पर भार्ती की भी जा रही है, वहां पर घोटाले की बाढ़ आ गई है. ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश के भविष्य को ध्यान में रखते हुए फर्स्ट टाइम वाटर से कांग्रेस को समर्थन करने की अपील की गई है. कमलनाथ ने दो पन्नों की चिट्ठी में युवाओं से जुड़े तमाम मुद्दों को उठाया है.

     

    6. ट्रेन एक्सीडेंट के बाद अलर्ट में रेलवे, बक्सर रेल हादसे की जांच रेलवे सेफ्टी कमिश्नर को सौंपी

    बिहार के बक्सर जिले में बुधवार (11 अक्टूबर) की रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के हादसे की जांच आखिरकार रेलवे सेफ्टी कमिश्नर को सौंप दी गई है. दुर्घटना में चार यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि और 30 से अधिक के घायल होने की जानकारी गुरुवार (12 अक्टूबर) दोपहर तक स्पष्ट हो चुकी है. इसके बाद रेलवे ने सुरक्षा आयुक्त को जांच का जिम्मा सौंपा है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन का नौवां कोच (एम-2), 11वां (बी-7), 16वां (बी-4) और 15वां (बी-5) कोच ट्रेन की मूविंग स्थिति में ही पटरी से उतर गए थे. पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त को जांच सौंप दिया गया है. कुमार ने कहा, “इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, 4 यात्रियों की मृत्यु हो गई, 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, और 26 यात्रियों को मामूली चोटें आईं. रेलवे प्रशासन ने इस घटना में मारे गए यात्रियों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की राशि देने का निर्णय लिया है. साथ ही, दुर्घटना में घायल हुए प्रत्येक यात्री को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

     


     

    7. PM मोदी और पुतिन की इस साल फिर से हो सकती है मुलाकात, रूस-भारत में चल रही बातचीत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के बीच इस साल मुलाकात हो सकती है. पीएम मोदी और पुतिन के बीच वार्ता के लिए चर्चाएं चल रही हैं. रूस की राजधानी मॉस्को में भारत के राजदूत पवन कपूर ने पुतिन और पीएम मोदी की मुलाकात पर कहा है, ‘उच्च स्तरीय बातचीत चल रही है.’ पुतिन हाल ही में हुए जी-20 सम्मेलन में नहीं आए थे. माना जा रहा है कि ऐसे में अब वह पीएम मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात कर सकते हैं. रूस में भारतीय राजदूत पवन कपूर ने रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक से मुलाकात को लेकर बात की. उन्होंने बताया है कि मॉस्को और दिल्ली इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर सम्मेलन आयोजित करने की संभावना पर उच्च स्तरीय बातचीत में लगे हुए हैं. गौरतलब है कि पश्चिमी मीडिया ने पिछले साल इस बात को हवा देना शुरू कर दिया था कि पीएम मोदी ने पुतिन से मुलाकात करने से इनकार कर दिया था. वहीं, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने स्पुतनिक से पश्चिमी मीडिया के दावे पर स्पष्टीकरण दिया था. उन्होंने कहा कि 2022 के आखिर तक दोनों नेताओं के बीच किसी भी बैठक की योजना नहीं थी. किसी ने भी मुलाकात करने से इनकार नहीं किया था, क्योंकि कोई भी निर्धारित बातचीत नहीं हुई थी. उन्होंने कहा था कि 2023 में होने वाली निर्धारित बैठकों के लिए दोनों देशों के बीच सहमति बनी है. रूसी विदेश मंत्रालय ने भी यही बात दोहराई थी.

     

    8. मणिपुर हिंसा: संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले वीडियो के प्रसार पर रोक, होगी कानूनी कार्रवाई

    मणिपुर (Manipur) में संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले वीडियो के प्रसार लगाने की कवायद शुरू हो गई है। सरकार ने एक आदेश में कहा है कि राज्य में हिंसा और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने संबंधी वीडियो के प्रसार पर रोक लगाने के लिए अब सख्त कदम उठाए जाएंगे और कानून के अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी। मणिपुर की हिंसा के वीडियो और तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार रात यह आदेश जारी किया गया। इसी तरह के एक वीडियो में दिखाया गया कि कुछ लोगों का समूह दो युवकों को बहुत करीब से गोली मार रहा है और वे लोग उन्हें एक गड्ढे में दफना रहे हैं। हालांकि वीडियो में घटनास्थल और दफनाने वाली जगह की जानकारी नहीं है। मणिपुर गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘‘राज्य सरकार विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित हो रहे हिंसक गतिविधियों, किसी को चोट पहुंचाने, निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को क्षतिग्रस्त करने के वीडियो को बहुत गंभीरता और अत्याधिक संवेदनशीलता से ले रही है जो राज्य कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब कर सकते हैं।’’ आदेश में यह भी कहा गया, ‘‘राज्य सरकार ने मामले की गहन जांच के बाद हालात को सामान्य करने की दिशा में कदम उठाते हुए ऐसे वीडियो के प्रसार पर रोक लगाने का फैसला लिया है।’’ आदेश में कहा गया कि अगर किसी के पास इस तरह के वीडियो या तस्वीरें हैं, तो बिना डरे उचित कार्रवाई के लिए वीडियो या तस्वीरें निकटतम पुलिस एसपी से संपर्क कर जमा कर सकते हैं।

     


     

    9. MP में प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान- सरकार बनने पर शुरू की जाएगी ‘पढ़ो-पढ़ाओ योजना’

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने मध्य प्रदेश के मंडला (Mandala) में गुरुवार को ‘जन आक्रोश रैली’ में हिस्सा लिया. प्रियंका गांधी ने इस दौरान जहां मौजूदा बीजेपी सरकार (BJP government) पर हमला किया तो साथ ही कांग्रेस की तरफ से बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता (Financial assistance for children’s education) देने का भी वादा किया. प्रियंका गांधी ने घोषणा की कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो फिर बच्चों को ‘पढ़ो-पढ़ाओ योजना’ (Padho Padhao Yojana) के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी. प्रियंका ने कहा कि इस योजना के तहत पहली से आठवी के बच्चों को 500 रुपये प्रति महीने, नौवीं से दसवीं तक 1000 रुपये प्रति महीने और 11वीं-12वीं के बच्चों को 1500 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे. प्रियंका गांधी ने इस दौरान यह दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. जनता महंगाई, बेरोजगारी, लूट और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है.

     

    10. हमास ने विदेशी नागरिकों को भी नहीं बख्शा, अब तक 44 की मौत, 3 भारतीय भी लापता

    इजराइल पर ताबड़तोड़ हमला (attack on israel) कर रहा हमास (Hamas) और उसके आतंकी विदेशी नागरिकों को भी नहीं बख्श रहे. शनिवार से चल रहे इन हमलों में अब तक दुनिया भर के 44 विदेशी नागरिकों की मौत (44 foreign nationals died) हो चुकी है, तकरीबन 150 विदेशी लापता (150 foreigners missing) हैं, इनमें भारत के तीन नागरिक (three citizens of india) शामिल हैं, जिनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हमास ने शनिवार सुबह इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले किए थे, गाजा से दागे गए रॉकेटों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि इजराइल का एंटी एयर डिफेंस सिस्टम भी बुरी तरह फेल साबित हुआ था. इसके अलावा हमास के हत्यारे बाड़ काटकर इजराइल में दाखिल हो गए थे और जमकर कत्लेआम मचाया था, जिसमें इजराइल के तकरीबन 1200 लोगों की मौत हो चुकी है, घायलों की संख्या भी हजारों में है. खास बात ये है कि हमास के इन हमलों में 44 विदेशी नागरिकों की भी मौत की पुष्टि कर दी गई है, इसके अलावा 150 से ज्यादा लापता बताए गए हैं, इजरायल सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक लापता होने वाले विदेशी नागरिकों में तीन भारतीय भी शामिल हैं.

    Share:

    World Cup में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों से दी मात

    Fri Oct 13 , 2023
    लखनऊ (Lucknow)। पांच बार के विश्व चैम्पियन (Five-time world champion) ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) को एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप (One Day Cricket World Cup) के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार (biggest defeat happened) नसीब हुई है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium, Lucknow) में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved