• img-fluid

    12 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 12, 2022

    1. अदाणी समूह ने हासिल किया 5जी लाइसेंस, कंपनी मुहैया कराएगी ये सेवाएं

    अदानी डेटा नेटवर्क (Adani Data Network) को 5जी एक्सेस सेवाओं के लिए एकीकृत लाइसेंस जारी कर दिया जारी गया है, जो इसे देश में सभी दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाता है। बता दें कि हाल ही में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदने के बाद अदाणी समूह ने दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश किया। एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार अदानी डेटा नेटवर्क्स को यूएल (Unified Licence, Access Services) प्रदान किया गया है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह परमिट सोमवार को मंजूर किया गया है। हालांकि इस बारे में अदाणी ग्रुप की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके साथ ही अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की एक इकाई अदानी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड (ADNL) ने हाल ही में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 20 वर्षों के लिए ₹212 करोड़ मूल्य के 26GHz मिलीमीटर वेव बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का उपयोग करने का अधिकार हासिल कर लिया है।

     

    2. अमेरिका में खतरनाक वायरस, दुनिया की बड़ी आबादी बन सकती है बांझ

    अमेरिका में लोगों के बीच तेजी से फैल रहे एक सुपरबग (superbug) ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। अगर इसे फैलने से नहीं रोका गया तो यह दुनिया की बड़ी आबादी को बांझ बना देगा। ये सुपरबग वायरस इंसानों में सेक्सुअली ट्रांसमिटिड डिसीस पैदा करता है, जिससे लोग इनफर्टिलिटी (infertility) का शिकार हो सकते हैं। इस सुपरबग (बैक्टीरिया) का नाम माइकोप्लासमा जेनिटेलियम (mycoplasma genitalium) है। यह बैक्टीरिया (bacteria) पहली बार 1980 में लंदन में खोजा गया था। यह अमेरिका में सक्रिय हुआ है। दुनियाभर में फैले चीनी कोरोना वायरस ने जहां लाखों लोगों को मौत की नींद सुला दिया, वहीं चीन से एक और बुरी खबर आ रही है। यहां हाल ही में ओमिक्रॉन के दो नए वेरिएंट बीएफ-7 और बीए-5.1.7 का पता चला है, जो बेहद ताकतवर हैं। इस वायरस के एक हजार से अधिक मामले आने के बाद कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

     

    3. कुमार विश्वास और तजिंदर बग्गा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, रद्द हुई FIR

    पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) से कवि कुमार विश्वास और भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को बड़ी राहत मिली है. अदालत ने दोनों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के निर्देश दिए हैं. अदालत के फैसले के बाद कुमार विश्वास (Kumar vishvas) ने प्रतिक्रिया दी. कुमार विश्वास ने लिखा- सरकार बनते ही,मुझ पर FIR करके असुरक्षित आत्ममुग्घ बौने ने जो पंजाब-पुलिस मेरे घर भेजी थी उस बेबुनियाद(baseless) FIR को आज उच्च न्यायालय पंजाब ने ख़ारिज कर दिया.न्यायपालिका (Judiciary) व मुझे प्यार करने वालों का आभार. प्यारे अनुज भगवंत मान को पुनः सलाह कि पंजाब के स्वाभिमान को बौनी-नज़रों से बचाए.

     


     

    4. ICC का मैच फिक्सिंग पर सख्त एक्शन, क्रिकेटर को किया 14 साल के लिए बैन

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (international cricket council) ने मैच फिक्सिंग पर कड़ा एक्शन लिया है. आईसीसी ने यूएई (ICC UAE) के घरेलू क्रिकेटर पर 14 साल के लिए बैन लगा दिया है. इस क्रिकेटर का नाम मेहरदीप छावकार है. इस पर 2019 में यूएई और जिम्बाब्वे के बीच हुई सीरीज और इसी साल कनाडा की GT20 लीग में मैच फिक्स करने के आरोप थे. सुनवाई के दौरान ट्रिब्यूनल ने मेहरदीप को आईसीसी और क्रिकेट कनाडा के एंटी करप्शन कोड के सात उल्लंघन का दोषी पाया. आईसीसी ने एक बयान जारी कर ट्रिब्यूनल द्वारा छावकार को बैन करने की जानकारी दी. आईसीसी ने छावकार से जुड़े इस मामले में यूएई के दो क्रिकेट खिलाड़ियों को एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के तहत बैन किया था. छावकार बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज, यूएई के कई शीर्ष क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल चुके हैं. छावकर ने अपने ऊपर लगे मैच फिक्सिंग के सभी आरोपों से इनकार किया था. उन्हें एक खिलाड़ी को जानबूझकर खराब प्रदर्शन करने के लिए प्रभावित करने के दो मामलों और एंटी करप्शन कोड के दो मामलों के उल्लंघन का दोषी पाया गया.

     

    5. MP आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह, नये एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास

    मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है. महाकाल लोक का शुभारंभ (Inauguration of Mahakal Lok) और कूनों में चीते आने के बाद ग्वालियर को नये एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को ग्वालियर में नए एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. शाह के दौरे की तैयारी के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोर्चा संभाल लिया है. 16 अक्टूबर को एमपी को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से बनने वाला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है. 16 अक्टूबर को ग्वालियर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नए एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में मोर्चा संभाल लिया है. सीएम ग्वालियर में अफसरों के साथ बैठक कर चुके हैं. अब भोपाल से ही तैयारी की जानकारी ले रहे हैं. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में बैठकें लेकर कार्यक्रम को भव्य बनाने की कवायद शुरू कर दी है.

     

    6. नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र और RBI को नोटिस जारी, पूछे कई सवाल

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नोटबंदी मामले पर केंद्र सरकार और आरबीआई (Central Government and RBI) को नोटिस जारी किया है. कोर्ट में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के फैसले के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने सरकार और आरबीआई को नोटबंदी के फैसले से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा है. इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से कुछ सवाल भी पूछे हैं और उसके जवाब देने के लिए कहा है. कोर्ट ने पूछा कि क्या आरबीआई एक्ट के तहत नोटबंदी की जा सकती है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या कोर्ट को भविष्य के लिए कानून तय नहीं करना चाहिए? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस तरह से नोटबंदी की गई, क्या इसके लिए अलग कानून की जरूरत है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट की 5-जजों की बेंच ने यह भी कहा कि जिस तरह से नोटबंदी को अंजाम दिया गया, इस प्रक्रिया के पहलुओं पर गौर करने की जरूरत है. 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक अचानक ऐलान से देश में हड़कंप मच गया था, जिसकी अर्थशास्त्रियों ने आलोचना भी की थी. हालांकि केंद्र का मानना था कि इससे देश में काले धन पर लगाम लगाने और आतंकवादी फंडिंग को रोकने में मदद मिलेगी. केंद्र सरकार की दलील थी कि इससे जाली नोटों पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी.

     


     

    7. उधमपुर में गरजे जगुआर, राफेल और मिग, आसमान में दिखी वायुसेना की ताकत

    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर (Udhampur in Jammu and Kashmir) में मंगलवार को भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की तरफ से एयर ऑफिसर कमांडिंग के मुख्यालय के 60वीं वर्षगांठ पर वायु सेना की ओर से अपनी तरह का पहला एयर शो आयोजित किया गया. वायु सेना का एसओसी जेकेएंडएल मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान के अंतर्गत आता है और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में सभी नागरिक और सैन्य हवाई अभियानों की योजना बनाने के साथ उनका संचालन निष्पादन और नियंत्रण करता है. जम्मू कश्मीर में नागिरक और युद्धक अभियानों को संचालित करने की अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से यह एयर शो आयोजित किया गया. ऊधमपुर स्थित एयरफोर्स स्टेशन में राफेल और सुखोई जैसे अत्धायुनिक युद्धक विमान गरजें. सबसे पहले आकाश गंगा टीम ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और कुछ ही क्षणों के बाद वायुसेना ने एयर एंड स्टैटिकल डिस्प्ले के तहत अपने पुराने और नए अत्याधुनिक विमानों के बेहतरीन समन्वय का प्रदर्शन किया. क्या युवा क्या बुजुर्ग हर किसी ने भारतीय वायुसेना की तारीफ की. भारतीय वायुसेना और भारत माता की जय के जय घोष भी यहां पर लगाए गए.

     

    8. चीन ने 2 साल बाद भारतीय छात्रों के लिए खोले दरवाजे, 1300 को मिला China Visa

    आखिरकार चीन ने भारतीय छात्रों (Indian students) के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. करीब दो साल के लंबे ब्रेक के बाद इंडियन स्टूडेंट्स को चीन का वीजा दिया गया है. 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण China में ट्रैवल पर बेहद कड़ी पाबंदियां लगा दी गई थीं. हालात सामान्य होता देख अब इनमें ढील दी जा रही है. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘1300 से ज्यादा भारतीय छात्रों को China Visa दिया गया है. इसके अलावा करीब 300 उद्योगपतियों ने दो बैच में China Airlines के लिए चार्टर्ड फ्लाइट ली है.’ चीन में पढ़ाई करने की तमन्ना रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. खासकर उन छात्रों के लिए जो पहले से चीन में स्टडी (Study in China) कर रहे थे. लेकिन कोविड के कारण उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा और उनकी पढ़ाई बीच में ही रुक गई थी. चीन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों में सबसे ज्यादा संख्या मेडिकल स्टूडेंट्स की है. आंकड़ों के अनुसार 23 हजार से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. ये वो संख्या है जो चीन के मेडिकल कॉलेजों में एनरोल हैं.

     


     

    9. Elon Musk बने ‘परफ्यूम सेल्समैन’, टि्वटर से विवादों के बीच लॉन्च किया खास प्रोडक्ट

    अरबपति कारोबारी इलॉन मस्क (Elon Musk) परफ्यूम सेल्समैन बन गए हैं. इसके लिए उन्होंने खुद की परफ्यूम कंपनी लॉन्च की है जिसका नाम है ‘बर्न्ट हेयर’. मस्क अक्सर चौंकाने वाले काम करते हैं. परफ्यूम बेचना भी इसी का हिस्सा है. मस्क ने अपने परफ्यूम की लॉन्चिंग की जानकारी खुद के टि्वटर हैंडल पर दी है. एक ट्वीट में वे लिखते हैं, मेरे नाम जैसे इंसान को परफ्यूम बिजनेस में शामिल होना जरूरी था. वे आगे सवालिया लहजे में पूछते हैं, अब तक मैं इस काम के लिए इतना क्यों जूझता रहा? ट्वीट में मस्क ने परफ्यूम की शीशी की तस्वीर साझा की है जो दिखने में बेहद शानदार है. मस्क ने बताया है कि उनका परफ्यूम धड़ल्ले से बिक रहा है. उन्होंने ऐलान किया है कि अब तक बर्न्ट हेयर परफ्यूम की 10,000 शीशियां बिक भी गई हैं. खास बात ये है कि परफ्यूम बिजनेस के लिए इलॉन मस्क ने अपना टि्वटर प्रोफाइल भी बदल लिया है. टेसला सीईओ या स्पेस एक्स सीईओ के बदले उन्होंने प्रोफाइल में ‘परफ्यूम सेल्समैन’ लिखा है.

     

    10. प्रधानमंत्री मोदी कल देश को देंगे एक और बड़ी सौगात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश को कल चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का तोहफा देंगे. ऊना से दिल्ली (Una to Delhi) के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक बड़ी सौगात है. वहीं बीजेपी का मानना है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) के प्रयासों से ऊना पहले ही रेल माध्यम से सीधे तौर पर गुजरात से जुड़ चुका है. आपको बता दें कि दिल्ली से यह ट्रेन अंबाला तक जाएगी. यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर ऊना के अंब के लिए चलेगी जो हरियाणा होते हुए अंबाला में 8 बजे पहुंचेगी. यानी थ ट्रेन सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर रेलवे स्टेशन ऊना में होगी और यहां दो मिनट रुकने के बाद अंब-अंदौरा में 11:05 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन हफ्ते में बुधवार को छोड़कर छह दिन चलेगी. इसमें कुल 16 कोच होंगे जिनमें 1000 पैसेंजर्स की कैपेसिटी होगी. यह ट्रेन ऊना से दिल्ली का सफर लगभग 5 घंटे मात्र में पूरा करेगी.

    Share:

    बोली का जवाब गोली से क्यों?

    Thu Oct 13 , 2022
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक भारत के सुप्रीम कोर्ट में नफरती भाषणों के खिलाफ कई याचिकाओं पर आजकल बहस चल रही है। उन याचिकाओं में मांग की गई है कि मजहबी लोग, नेताओं और टीवी पर बहसियों के बीच जो लोग घृणा फैलानेवाले जुमले बोलते और लिखते हैं, उनके खिलाफ सरकार सख्त कानून बनाए और उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved