1. मुलायम के बगैर बढ़ जाएंगी अखिलेश की चुनौतियां, सपा के सामने भी होंगे कई इम्तिहान
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) वैसे तो कई सालों से अपनी बनाई पार्टी के संरक्षक की भूमिका में थे। पर उनकी उपस्थिति और मौजूदगी अभी भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और लाखों कार्यकर्ताओं (millions of workers) के लिए वटवृक्ष के मानिंद थी। जिसकी छत्रछाया में सपाई नारा लगाते थे जिसने न कभी झुकना सीखा, उसका नाम मुलायम है। अब मुलायम नहीं रहे। अब उनके बिना सपा के लिए आगे की राह कितनी मुश्किल होगी या सपा आगे कितना बढ़ेगी, यह बहुत कुछ उनके पुत्र अखिलेश यादव के सियासी कौशल पर निर्भर करेगा। अब आगे का सफर उन्हें पिता की छत्रछाया के बिना तय करना है और आगे की सियासी डगर कठिन ही दिखती है जो सपा के लिए चुनौती होगा।
2. भारत ने दिया रूस को बड़ा झटका, पुतिन की इस मांग के खिलाफ की वोटिंग, यूक्रेन हुआ खुश
रूस (Russia) ने संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations organisation) में यूक्रेन (Ukraine) के चार क्षेत्रों के ‘अवैध’ कब्जे की निंदा करने के लिए लाए गए मसौदा प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की मांग की है। हालांकि, भारत (India) ने रूस को झटका देते हुए उसकी इस मांग को खारिज करने के लिए मतदान (vote) किया है। भारत सहित 100 से अधिक देशों ने सार्वजिनक वोटिंग का समर्थन किया है। 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा में सोमवार को अल्बानिया के द्वारा प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसको लेकर वोटिंग हुई। अल्बानिया का यह मसौदा डोनेट्स्क, खेरसॉन, लुहान्स्क और जापोरिज्जिया क्षेत्रों पर रूस के तथाकथित अवैध कब्जे और जनमत संग्रह की निंदा करेगा। रूस ने मांग की थी कि प्रस्ताव पर गुप्त मतदान द्वारा मतदान किया जाए। भारत सहित संयुक्त राष्ट्र के 107 सदस्य देशों ने रिकॉर्ड वोट के पक्ष में मतदान करने के बाद गुप्त मतदान के लिए रूस की मांग को खारिज कर दिया। केवल 13 देशों ने गुप्त मतदान के लिए रूस के आह्वान के पक्ष में मतदान किया। वहीं, 39 देशों ने इस वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
3. जयपुर से दिल्ली तक पहुंची वसुंधरा राजे की जनसभा की धमक, BJP में घमासान के आसार, जानें क्यों
राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की बीकानेर जिले (Bikaner District) की जनसभा में उमड़ी भीड़ की धमक ने जयपुर (Jaipur) से दिल्ली तक सियासी संदेश दे दिया है। संदेश साफ है। राजस्थान की राजनीति में बीजेपी (BJP) आलाकमान को उनकी अनदेखी 2023 के विधानसभा चुनाव (assembly elections) में भारी पड़ सकती है। वसुंधरा राजे के शक्ति का प्रदर्शन की जयपुर से लेकर दिल्ली तक चर्चा है। चर्चा इसलिए है कि संगठन की दूरी के बावजूद वसुंधरा की सभा में भीड़ उमड़ी। भीड़ ने साबित कर दिया है कि वसुंधरा राजे की जमीनी पकड़ मजबूत है। बता दें बीजेपी अभी जिस रणनीति पर चल रही है, कह पाना मुश्किल है कि सफल हो पाएगी। बीजेपी के हर हाल में सीएम चेहरा घोषित करना ही पड़ेगा। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थक लगातार यही मांग करते आए है कि उन्हें सीएम चेहरा घोषित किया जाए, लेकिन पार्टी आलाकमान अभी तक यही संदेश दे रहा है कि पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव होगा।
4. चीन में ओमिक्रॉन के दो नए वैरिएंट से हाहाकार, कई जगहों पर फैला संक्रमण
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की नेशनल कांग्रेस (National Congress of the Communist Party) से पहले एक बार फिर से कोरोना का नया खतरा (new threat of corona) मंडराने लगा है। यहां ओमिक्रॉन के दो नए सब वैरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 की पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों ही सब वैरिएंट अत्यधिक संक्रामक हैं और BF.7 सब वैरिएंट सोमवार को कई चीनी प्रांतों में फैल गया है। स्थानीय रोग रोकथाम और नियंत्रण केंद्र के उप निदेशक ली शुजियान ने बताया कि BF.7 सब वैरिएंट की पुष्टि सबसे पहले उत्तर पश्चिमी चीन में हुई थी। वहीं BA.5.1.7 भी चीन में पाया गया है। उत्तरी चीनी प्रांत शेडोंग के अधिकारियों ने बताया कि चार अक्तूबर को BF.7 की पुष्टि की गई थी। ओमिक्रॉन के BF.7 वैरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से चेतावनी जारी की गई है। कहा गया है कि यह सब वैरिएंट जल्द ही नया संस्करण बना सकता है। एक विशेषज्ञ ने कहा है कि BF.7 वैरिएंट की रोकथाम के लिए जल्द ही उपाय नहीं किए गए तो यह जल्द ही पूरे चीन को अपनी चपेट में ले सकता है।
5. मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, दाऊद गैंग से जुड़े 5 लोगों को किया गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की ओर से मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld don Dawood Ibrahim) की ‘डी कंपनी’ से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रंगदारी मामले (extortion case) में की गई है। बता दें गैंगस्टर छोटा शकील के करीबी सलीम फ्रूट और दाऊद के करीबी रियाज भाटी की गिरफ्तारी के बाद यह कार्रवाई की गई है।
6. यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर रूस का ताबड़तोड़ हमला, ल्वीव शहर की बिजली हुई गुल
यूक्रेन (Ukraine) पर सिलसिलेवार कई मिसाइल अटैक (multiple missile attacks) के बाद रूस ने ल्वीव ने ऊर्जा संयंत्रों पर अटैक किया है. अधिकारियों ने बताया है कि पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव में तीन विस्फोट हुए हैं. जिसके बाद से पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया है. रूस के ताजे अटैक से अब यूक्रेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. गवर्नर मैक्सिम कोज़ित्स्की ने टेलीग्राम पर लविवि के मेयर एंड्री सदोवी के साथ कहा कि शहर का मुख्य हिस्सा है जिसे ल्वीव कहा जाता है. यहां तीन धमाके हुए. इसके बाद कई शहरों में लाइट चली गई. इसके एक दिन पहले ही 75 मिसाइलों से हमला किया गया था. रूस ने अब ल्वीव शहर के बिजली संयंत्रों को टारगेट किया है. तीन धमाकों से ल्वीव शहर पूरी तरह से दहल गया. ल्वीव गर्वनर ने खुद इसकी पुष्टि की है. रूस ने एक दिन पहले ही यूक्रेन के 12 शहरों पर 75 मिसाइलें दागीं थीं. इस हमले में कई लोगों की मौत भी हुई थी. इन हमलों में सबसे ज्यादा नुकसान लीव, पोलटावा, खारकीव, कीव का हुआ है. इन शहरों में दूर तक सिर्फ आग ही आग लगी दिखाई दिख रही थी.
7. चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को दिया नया चुनाव चिन्ह
चुनाव आयोग (election Commission) ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde faction) को ‘दो तलवारें और ढाल’ चुनाव चिह्न आवंटित (election symbol allotted) किया. आयोग ने कल उनकी पार्टी को ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ (Balasaheb’s Shiv Sena) का नाम दिया था. निर्वाचन आयोग ने इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले धड़े की ओर से शुरुआत में सौंपी गई चुनाव चिह्न की लिस्ट को खारिज कर दिया था. इसके बाद शिंदे गुट ने ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ के लिए अपने पंसद के तीन नए चुनाव चिह्नों की लिस्ट मंगलवार को निर्वाचन आयोग (ईसी) को सौंपी थी, जिसमें पीपल का वृक्ष, दो तलवार और ढाल तथा सूरज शामिल था.
8. नेताजी की विदाई की बेला, सैफई में मेला… अंतिम संस्कार की कैसी तैयारी
मुलायम सिंह यादव ने राजनीति के अखाड़े में बहुत ऊंचाई हासिल की, लेकिन उनका अपने पैतृक गांव सैफई (ancestral village Saifai) से कभी लगाव खत्म नहीं हुआ। होली, दिवाली जैसे अहम पर्वों पर वह गांव जरूर जाते थे और लोगों से उनका कनेक्ट ऐसा था कि सभी से मुलाकात करते थे और समस्याओं को सुनते थे। शायद यही वजह है कि मुलायम सिंह यादव धरतीपुत्र कहलाए। जिस गांव में जन्म लिया, उससे खभी दूर नहीं हो सके। यही नहीं अब वह उसी गांव में पंचतत्व में विलीन होने वाले हैं। इसे भी संयोग ही कहेंगे कि किशोरावस्था के दिनों में वह सैफई के जिस मेलाग्राउंड में अखाड़े में पहलवानी करते थे, वहीं उनका अंतिम संस्कार होना है। यह जमीनी व्यक्तित्व ही शायद मुलायम सिंह यादव होने का अर्थ है। मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया, लेकिन दूसरे दलों के नेताओं से इतना बैर भी नहीं रखा कि निजी रिश्तों में खटास आए। मुलायम सिंह यादव कठोर फैसले लेने वाले नेता था, लेकिन राजनीतिक सहयोगियों के प्रति नरम ही रहे। व्यक्तित्व ऐसा था कि हर कोई यह मानता था कि वह मुलायम सिंह यादव के करीब है। एक साथ परस्पर विरोधियों को लेकर चलना और मतभेदों के बीच भी राह निकालना उनके लिए बाएं हाथ का खेल था। यही वजह है कि भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी समेत तमाम दलों के नेता उनके अंतिम संस्कार में उमड़े हैं। खुद होम मिनिस्टर अमित शाह अस्पताल में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे और पीएम ने भी भावुक अंदाज में उन्हें याद किया।
9. प्रधानमंत्री मोदी ने किया महाकाल लोक का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण (Launching of Mahakal Lok) कर दिया है. लोकार्पण के बाद उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के साथ महाकाल लोक का निरीक्षण भी किया. इस दौरान शिवराज सिंह उनको महाकाल लोक के बारे में जानकारी दे रहे थे.पीएम मोदी जब कॉरिडोर (corridor) से गुजर रहे थे, उस दौरान बड़ी संख्या में कलाकार रास्ते में प्रस्तुतियां दे रहे थे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की थी. . उज्जैन पहुंचने के बाद पीएम मोदी सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. मंदिर में पंडित घनश्याम पुजारी ने पूजा करवाई. उज्जैन पहुंचने के बाद हैलिपैड पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पीएम मोदी की अगवानी की. अगवानी के बाद प्रधानमंत्री महाकाल मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन किए. भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना के बाद अब प्रधानमंत्री ने महाकाल लोक का लोकार्पण कर दिया है. लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री शाम 7.25 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड पहुंचेंगे. शाम 7.25 बजे से रात 8 बजे तक कार्तिक मेला ग्राउंड प्रोग्राम में रहेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. रात 8.30 बजे वे उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होंगे. इंदौर एयरपोर्ट से रात नौ बजे उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.
10. रूस ने जुकरबर्ग की कंपनी Meta को घोषित किया आतंकी संगठन
रूस (Russia) ने यूएस की टेक दिग्गज और मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा (US company Meta) के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए इसे आतंकवादी और चरमपंथी संगठन (terrorist and extremist organizations) की सूची में शामिल किया है. मेटा, फेसबुक की पैरेंट कंपनी (Facebook’s parent company) है. फेडरल सर्विस फॉर फाइनेंशियल मॉनिटरिंग (रोसफिनमोनिटरिंग) के एक डेटाबेस के अनुसार, रूस ने मंगलवार को मेटा को आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की लिस्ट में शामिल किया है. मार्च में, रूसी सरकार (Russian government0) ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया था. मॉस्को की एक अदालत ने मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चरमपंथी गतिविधि का भी आरोप लगाया था, जिसमें दावा किया गया था कि यह यूक्रेन में सोशल मीडिया यूजर्स को रूसियों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने वाले कंटेंट पोस्ट करने की अनुमति दे रहा है. हालांकि मेटा के वकील ने तब आरोपों को खारिज कर दिया था, और अदालत से कहा था कि संगठन कभी भी चरमपंथी गतिविधियों में शामिल नहीं हुआ और रूसोफोबिया के खिलाफ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved