1. 10 करोड़ का ऑफर, सरकार गिराने की साजिश, सोनिया संग बैठक में गहलोत ने पायलट पर लगाए गंभीर आरोप
राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से मुलाकात के बाद अध्यक्ष पद की रेस से खुद को बाहर करने का फैसला किया था. सोनिया से मुलाकात के बाद उन्होंने माफी भी मांगी और अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. गहलोत, जब सोनिया गांधी से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे तो कहा जा रहा है कि वो अपनी पूरी तैयारी के साथ गए थे. उन्होंने बकायदा एक नोट तैयार किया था, जिसे सोनिया गांधी के साथ प्रेजेंट किया और बाद में मीडिया के सामने माफी भी मांगी. एक फोटो में गहलोत के हाथों में कुछ चिट-शीट दिख रही है, जो माना जा रहा है कि उन्होंने सोनिया गांधी के साछ बैठक में उठाए थे. तस्वीर से माना जा रहा है कि गहलोत के हाथों में चिट-शीट छोटे प्रतिद्वंद्वी सचिन पायलट (Rival Sachin Pilot) के खिलाफ एक तरह के आरोपपत्र है. कहा जा रहा है कि अशोक गहलोत सिर्फ इसलिए दिल्ली आए थे, ताकि वो सचिन पायलट को कुर्सी तक पहुंचने से रोक सके. गहलोत के लिए शुरू से ही खबर चल रही थी कि वो अपनी कुर्सी पायलट को नहीं देना चाहते.
2. आज से बदले ये नियम, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर
आज से कई नियमों में बदलाव (change in rules) होने वाला है। इन नियमों के बदलने से बड़े पैमाने पर उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इनमें कुछ नियमों के बदल जाने से आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ भी बढ़ सकता है। ऐसे में इन बदलावों की जानकारी होनी जरूरी है। अक्तूबर महीने की शुरुआत से जिन नियमों में बदलाव होने हैं उनमें क्रेडिट-डेबिट कार्ड में टोकलाइजेशन, अटल पेंशन येाजना, गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव और दिल्ली में बिजली बिल पर सब्सिडी की व्यवस्था में बदलाव से जुड़े नियम शामिल हैं।
3. इयान तूफान से फ्लोरिडा में भारी तबाही 21 मरे, 4700 करोड़ डॉलर का नुकसान
चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) इयान ने फ्लोरिडा में भारी तबाही मचाई। इसके कारण 21 लोगों की मौत हो गई। हजारों लोग घरों में कैद रहे और आधारभूत ढांचे (infrastructure) को भारी क्षति पहुंची। इससे 4700 करोड़ डॉलर के नुकसान का अनुमान है। अब यह अटलांटिक महासागर के तटवर्ती दक्षिण कैरोलिना पहुंच गया है। यहां चक्रवात फिर ताकतवर हो गया है। इससे ऐतिहासिक शहर चार्ल्सटन में बाढ़ का खतरा है। तटवर्ती दक्षिण कैरोलिना में इयान के कारण भीषण बाढ़ आने के बाद लोगों ने अपेक्षाकृत ऊंचाई पर बसे चार्ल्सटन में शरण ली है। पानी जल्द निकलने की उम्मीद से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने रेत की बोरियां लगाकर उन पर ठिकाना बनाया है। अमेरिका के राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र के मुताबिक, दक्षिण कैरोलिना जाते समय इयान की हवाओं की रफ्तार 140 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।
4. भारत में एक महीने में दूसरी बार बंद हुआ पाकिस्तान सरकार का अकाउंट, कानूनी मांग के बाद एक्शन
भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को एक बार फिर से बंद (Pakistan government’s Twitter account closed) कर दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि अब भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट नहीं खुलेगा। जानकारी के अनुसार भारत सरकार की कानूनी मांग के बाद ट्विटर इंडिया ने यह कदम उठाया है। इससे पहले सात सितंबर को भी पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर रोक लगा दी गई थी। बता दें कि पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan नाम से है। फिलहाल इसपर भारत में रोक लगा दी गई है। मतलब इसपर लिखी जा रही चीजें फिलहाल भारत में नहीं देखी जा सकतीं। भारत, अमेरिका समेत कई देशों में ऐसे कानून हैं जो ट्वीट्स या ट्विटर अकाउंट की सामग्री पर लागू हो सकते हैं। अगर ट्विटर को किसी देश या संस्थान से कानूनी अनुरोध प्राप्त होता है, तो समय-समय पर किसी विशेष देश में कुछ सामग्री तक पहुंच को रोक दिया जाता है। इससे पहले भी पाकिस्तान के कुछ ट्विटर हैंडल को भारत में ब्लॉक किया गया है। जिसके बाद पाकिस्तान ने नाराजगी जताई थी।। पाकिस्तानी सरकार ने इसका विरोध भी किया था।
5. 3 दोस्तों ने मिलकर 10 साल के लड़के का किया रेप, हुई मौत
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में लड़कियों के साथ-साथ अब लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं. दिल्ली में एक बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की हैवानियत (savagery) भरी घटना सामने आई है. सीलमपुर इलाके में 10 साल के बच्चे के साथ उसके ही तीन दोस्तों ने इस कदर दरिंदगी की, जिससे उसकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी 10 से 12 साल के बीच के हैं और उन तीनों ने ही अपने 10 साल की उम्र के दोस्त के साथ अप्राकृतिक रेप किया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि दुराचार की वजह से लड़का घायल हो गया था और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना 18 सितंबर की बताई जा रही है. पुलिस ने 2 आरोपी लड़के को पकड़ लिया है और तीसरे की तलाश जारी है. क्योंकि तीनों आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए पुलिस ने पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया है.
6. मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में नेता विपक्ष पद से हटे, सोनिया को सौंपा इस्तीफा
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress Presidential candidate Mallikarjun Kharge) अब राज्यसभा में नेता विपक्ष नहीं रहेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस में ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांत के तहत खड़गे ने यह इस्तीफा दिया है. खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अभी सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. उनका सीधा मुकाबला शशि थरूर से होगा. वहीं, राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से खड़गे के इस्तीफे के बाद लिए पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह का नाम रेस में आगे माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की चुनौती ये है की कांग्रेस अध्यक्ष पद और राज्यसभा में विपक्ष का नेता दोनों दक्षिण से होने पर कांग्रेस के लिए उत्तर और दक्षिण में संतुलन स्थापित करना मुश्किल होगा, इसलिए विपक्ष के नेता का पद उत्तर भारत के नेता को दिया जा सकता है और ऐसे में दिग्विजय सिंह विपक्ष का नेता बन सकते हैं.
7. 5G का आगाज कर PM मोदी बोले- ‘पहले 1GB डेटा की कीमत लगभग 300 रुपये थी, अब 10 रुपये प्रति GB हो गई’
भारत में आज से हाई स्पीड इंटरनेट के युग की शुरुआत (The beginning of the era of high speed internet) हो गई. दिल्ली के प्रगित मैदान में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जी सर्विस की शुरुआत कर दी. पीएम मोदी ने रिमोट का बदन दबाकर भारत में 5G इंटनरेट सेवाओं का आगाज कर दिया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह समिट तो ग्लोबल है, मगर आवाज लोकल है. इतना ही नहीं, आगाज भी लोकल है. आज 21वीं सदी के विकसित होते भारत के सामर्थ्य और उसके प्रदर्शन का एक विशेष दिवस है. पीएम मोदी ने कहा कि 1 अक्टूबर 2022 इतिहास में दर्ज होने वाली है. आज भारतवासियों को 5जी के तौर पर शानदार उपहार मिल रहा है. 5जी देश के द्वारा पर नए दौर की दस्तक लेकर आया है. 5जी अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है. मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बधाई देता हूं. मुझे खुशी है कि 5जी के शुरुआत में ग्रामीण स्कूल के बच्चे, गांव और मजदूर भी सहभागी हैं.
8. बाल्टिक सागर से हर घंटे 23 हजार किलो मीथेन हो रही लीक, यूनाइटेड नेशन ने जताई चिंता
बाल्टिक सागर (Baltic Sea) में पाइपलाइन के टूटने के बाद रिकॉर्ड स्तर पर मीथेन गैस लीक हो रही है। इससे न सिर्फ पर्यावरणविद चिंतित हैं, बल्कि यूनाइटेड नेशन ने भी चिंता जताई है। हर घंटे तकरीबन 23 हजार किलो मीथेन गैस का रिसाव हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने कहा है कि बाल्टिक सागर के तल पर नॉर्ड स्ट्रीम नैचुरल गैस पाइपलाइन सिस्टम के टूटने से क्लाइमेट के लिए हानिकारक मीथेन लीक की सबसे बड़ी घटना होने की आशंका है। यूएनईपी के लिए आईएमईओ के प्रमुख मैनफ्रेडी कैल्टागिरोन ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, “यह वास्तव में खराब है. सबसे अधिक आशंका इस बात की है कि अब तक की सबसे बड़ी उत्सर्जन घटना का पता चला है। यह उस क्षण में मददगार नहीं है जब हमें उत्सर्जन को कम करने की आवश्यकता है।”
9. T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं ये टीमें, 16 अक्टूबर से होंगे क्वालीफायर
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान सहित कुछ टीमें अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ने भरने वाले हैं। जबकि वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए कुछ टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला ये टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक सात स्थानों पर खेले जाएगा। क्वालीफायर 16 तारीख से शुरू होंगे और सुपर 12 के मैच 22 तारीख से शुरू होंगे। भारतीय टीम अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए कुल 15 टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई मेजबानी करेगा। 16 में से 8 टीमें पहले क्वालीफाइंग दौर में हिस्सा लेंगी और फिर यहां से चार टीमें सुपर 12 में शामिल होंगी, जहां पहले से 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई करके पहुंचीं हैं।
10. इंदौर ने लगाया स्वच्छता का छक्का
आखिरकार इंदौर ने फिर स्वच्छता का छक्का (cleanliness six) लगा ही दिया। आज दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह (Union Minister Hardeep Singh) पुरी ने सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल को देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार सौंपा। अवार्ड मिलने के बाद इंदौर में कई स्थानों पर जश्न मनाया गया और निगम कर्मियों को सम्मानित (honored) किया गया। स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Movement) के तहत स्वच्छता रैंकिंग एक अक्टूबर को घोषित हुई। इंदौर को छठी बार पहला स्थान मिला है। वहीं मध्य प्रदेश को बड़े राज्यों में पहला स्थान दिया गया है। त्रिपुरा छोटे राज्यों में पहले स्थान पर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए इंदौर मॉडल पूरे देश में लागू करने की आवश्यकता बताई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved