• img-fluid

    7 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 07, 2023

    1. पंचायत चुनाव में BJP-शिवसेना-NCP तिकड़ी को बड़ी कामयाबी , शरद पवार को लगा बड़ा झटका

    भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) की तिकड़ी को ग्राम पंचायत चुनाव (panchayat elections)में बड़ी कामयाबी (success)मिली है। आंकड़े बता रहे हैं कि तीनों पार्टियों (all three parties)का महायुति गठबंधन (alliance)कांग्रेस-शिवसेना (UBT)-एनसीपी (शरद गुट) से काफी (Enough)आगे निकल गया है। इन चुनावों में तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने भी शानदार डेब्यू किया है। रविवार को हुए चुनावों में महायुति गठबंधन ने 2 हजार 359 ग्राम पंचायतों में से 1 हजार 350 अपने नाम की हैं। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के कामकाज की बदौलत ग्राम पंचायत चुनावों में शानदार जीत हासिल की है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि विपक्ष ने एक साल सरकार पर तंज कसने और आलोचना करने में ही बिता दिया।

     

    2. बड़ी राहत: पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी के आसार नहीं, दाम बढ़े तो महंगाई का बोझ लोगों पर नहीं डालेंगी कंपनी

    इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war)के कारण कच्चे तेल (Crude oil)की कीमतों में अस्थिरता के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)की कीमतों में बढ़ोतरी के आसार (chances of increase)नहीं हैं। मामले से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि यदि कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) फिलहाल इसका बोझ लोगों पर नहीं डालेंगी और खुद उच्च लागत को वहन करेंगी। दो नवंबर को कच्चे तेल की भारतीय बास्केट 87.33 डॉलर प्रति बैरल पर थी, जो मई में दर्ज औसत 74.98 डॉलर प्रति बैरल के निचले स्तर से काफी ऊपर थी। सितंबर में यह बढ़कर औसतन 93.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थी। विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि संघर्ष का तेल की कीमतों पर सीमित प्रभाव पड़ा है, लेकिन कीमतों में वृद्धि का असर ग्राहकों पर नहीं डाला गया है। आने वाले दिनों में भी कच्चे तेल की कीमतें जब तक उच्चतम स्तर पर नहीं पहुंच जातीं, तब तक पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि किए जाने की संभावना नहीं है।

     

    3. PM मोदी ने लगाई एक आवाज और मोबाइल की रोशनी से जगमगा गया सूरजपुर, दिखा गजब नजारा

    छत्तीसगढ़ के पहले चरण में 20 सीटों पर आज मतदान (Voting today on 20 seats in the first phase of Chhattisgarh) हो रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर में रैली करने पहुंचे, जहां दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा. पीएम मोदी को सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोग पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी के पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और अपने सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया है. मुफ्त अनाज की बढ़ाने की घोषणा पीएम मोदी ने फिर से किया है. साथ ही पीएम मोदी ने रैली में आए लोगों से पूछा कि आप इसका समर्थन करते हैं कि नहीं. अगर करते हैं तो मोबाइल का टॉर्च जलाकर समर्थन कीजिए. रैली में मौजूद भीड़ ने मोबाइल टॉर्च जलाकर इसका समर्थन किया. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर अंकुश लगाने में विफलता के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि जब-जब यह पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है तब तब आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य में कथित कथित महादेव ऐप सट्टा घोटाले को लेकर कहा कि वह गारंटी देते हैं कि भाजपा इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी तथा कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो, उसे जेल जाकर अपनी जिंदगी गुजारनी होगी.

     


     

    4. मध्य प्रदेश चुनाव में अपने ही न बिगाड़ दें कांग्रेस का खेल, 39 बागियों को किया निष्कासित; अधिकतर निर्दलीय लड़ने को तैयार

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए 17 नवंबर को मतदान (Voting) है. कांग्रेस (Congress) इस बार बहुमत हासिल करने और सरकार (Goverment) बनाने का दावा कर रही है. वहीं, बीजेपी (BJP) भी फिर से सत्ता में आने की बात कह रही है. इन सबके बीच कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर है. टिकट बंटवारे (ticket distribution) को लेकर पार्टी में बगावत जारी है और विरोध करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पार्टी ने ऐसे करीब 39 बागियों को पार्टी (Party) से निष्कासित (Expelled) भी किया है, लेकिन विरोध अब भी जारी है और बड़ा सवाल ये उठता है कि कहीं ये बागी नेता मतदान तक कांग्रेस का खेल न बिगाड़ दें. कई सीटों पर टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर निर्दलीय (independent) भी चुनाव मैदान में उतर गए हैं. आइए जानते हैं पूरी स्थिति. पिछले दिनों कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण दो पूर्व विधायकों सहित 39 नेताओं को छह साल की अवधि के लिए पार्टी से निष्कासित किया है. इनमें से कई बागी नेताओं ने कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन तक दाखिल कर दिया है. वहीं, कुछ बागियों को बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी या आम आदमी पार्टी से टिकट मिल गया है. कांग्रेस के लिए चिंता की बात ये है कि जिन 39 नेताओं को निष्कासित किया गया है उनमें पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डु, पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार, पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह और पूर्व प्रदेश पार्टी प्रवक्ता अजय सिंह यादव जैसे कुछ बड़े नाम भी हैं.

     

    5. कांग्रेस के आरोपों के बीच PM मोदी बोले- ‘…SC, ST और OBC के प्रभावशाली नेतृत्व को नहीं उभरने दिया’

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांग्रेस पर मंगलवार (7 नवंबर) को हमला करते हुए कहा कि इन्होंने अनुसूचित जाति (SC), अनसुचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए काम नहीं किया. कांग्रेस ने सिर्फ अपने लोगों को आगे बढ़ाया. पीएमा मोदी ने मध्य प्रदेश के सिद्दी में कहा, ”कांग्रेस ने उन्हीं को आगे बढ़ाया जो कि दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते थे. एससी, एसटी और ओबीसी के प्रभावशाली नेतृत्व को कभी नहीं उभरने दिया. इसी दरबारी मानसिकता के कारण सुबह और शाम मोदी को गाली देते हैं. मोदी को गाली देते-देते ओबीसी समाज को गाली देने लगे हैं.” दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी दल जातिगत जनगणना की मांग करते हुए कह रहे हैं कि मोदी सरकार ने ओबीसी वर्ग के लिए कुछ नहीं किया है. पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास डगर-डगर पर झूठ बोलने का रहा है. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, महिलाओं, युवाओं से झूठ बोला और किसानों से भी कर्जमाफी का झूठा वादा किया” उन्होंने दावा किया कि वहीं बीजेपी सरकार जो कहती है, वो हम डंके की चोट पर पूरा करके दिखाते हैं.

     

    6. भारत ने ‘प्रलय’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया, चीन और पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन

    भारत ने ओडिशा तट (Odisha coast) के पास अब्दुल कलाम द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) ‘प्रलय’ का मंगलवार (7 नवंबर) को सफल परीक्षण किया. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. अधिकारी ने बताया कि मिसाइल को सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया गया था और इसने अपने सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया. उन्होंने बताया कि समुद्र तट के पास कई उपकरणों से इसके लॉन्चिंग पर नजर रखी गई. अधिकारी ने कहा, “प्रलय 350 से 500 किलोमीटर की कम दूरी वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. यह 500 से 1,000 किलोग्राम का पेलोड साथ ले जाने में सक्षम है.” उन्होंने कहा, डीआरडीओ ने इस मिसाइल को पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान के साथ अपनी सीमाओं पर देश की रक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रख विकसित किया गया है. प्रलय को वास्तविक नियंत्रण रेखा और नियंत्रण रेखा के पास तैनात किया जाएगा.

     


     

    7. फिर बाहर निकला ‘जाति का जिन्न’, बिहार के 25 फीसदी ब्राह्मण भूमिहार गरीब, जानिए… अन्य जातियों का क्या हाल है?

    मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव [Assembly elections in Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh, Telangana and Mizoram] के ऐनवक्त पर बिहार की नीतिश सरकार ने आज विधानसभा में जातीय जनगणना [Census] के साथ आर्थिक और शैक्षणिक सर्वे [survey] रिपोर्ट पेश कर दी है। इस रिपोर्ट में बिहार में अमीर-गरीब का आंकड़ा भी सामने आया है। अगले साल लोकसभा चुनाव हैं और देश में जातिगत जनगणना कराए जाने को लेकर राजनीतिक पार्टियों में न सिर्फ तलवारें खिंची हैं, बल्कि जाति के नाम पर वोट [vote] बटोरने की भी होड़ लगी है। बहरहाल, विपक्षी गंठबंधन इंडिया [India] के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री [Chief Minister] नितिश कुमार ने अपने राज्य बिहार में जातिगत जनगणना सर्वे रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करके ‘जाति का जिन्न’ एक बार फिर बाहर निकाल दिया है। अब बिहार ही नहीं देशभर में आरक्षण [Reservation] व्यवस्था को लेकर भी बदलाव की मांग तेज हो सकती है। बिहार में हुए जातीय सर्वे में यह सामने आया कि राज्य में गरीबी सभी जातियों में है। सवर्णों में 25.9 प्रतिशत परिवार गरीब हैं, उनमें भूमिहार और ब्राह्मण की तादाद ज्यादा है। 25.3 फीसदी ब्राह्मण और 25.32 फीसदी भूमिहार आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन जी रही है। बिहार के 24.89 फीसदी राजपूत और 13.83 प्रतिशत कायस्थ परिवार गरीब है।

     

    8. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के वाहन का हुआ एक्सीडेंट, बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ हादसा

    मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) के वाहन का एक्सीडेंट हो गया है। ये हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से रोड शो के बाद वापस लौट रहे थे। इसी बीच अमरवाड़ा से सींगोडी बाईपास पर खाकरा चौरई की समीप यह घटना हो गई है। इस घटना में प्रहलाद पटेल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं, उनके साथ का एक शख्स घायल है। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में प्रहलाद पटेल सुरक्षित हैं। वहीं, उनके साथ का एक व्यक्ति आंशिक रूप से घायल है। ये घटना अमरवाड़ा से सींगोडी बाईपास पर खाकरा चौरई की समीप हुई है। जानकारी के मुताबिक, मंत्री का काफिला जब गुजर रहा था तभी गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जानकारी मिल रही है कि घायल हुए व्यक्ति केंद्रीय मंत्री के मीडिया सलाहकार नितिन त्रिपाठी हैं। वहीं, बाइक सवार भी इस हादसे में घायल हैं। इस घटना में बाइक सवार 2 लोग घायल हो गए हैं।

     


     

    9. छत्तीसगढ़ में खत्म हुई पहले चरण की वोटिंग, इतने फीसदी हुआ मतदान

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly elections) के पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग (Voting on 20 seats) मंगलवार को हुई, जो शाम पांच बजे संपन्न हो गई है. राज्य में 70.87 फीसदी मतदान (70.87 percent voting) हुआ. इस बीच राज्य में कई जगह छिटपुट घटनाएं भी देखने को मिली हैं. सुकमा जिले में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट (Naxalites IED blast) किया, जिसमें सीआरपीएफ का एक कमांडो घायल हो गया. वहीं, सुकमा जिले के बांडा मतदान केंद्र के पास नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हल्की गोलीबारी हुई. नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई. पुलिस का कहना है कि इन दोनों घटनाओं में सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ. पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें से 10 पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे संपन्न हो गया. बाकी 10 सीटों पर वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे खत्म हुई.

     

    10. सिंधिया के गढ़ में BJP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए कांग्रेस लगातार जोर लगा रही है. पार्टी के बड़े नेता भी लगातार प्रचार में जुटे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) आज ग्वालियर के दौरे पर थे. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. सिंधिया के करीबी रहे पूर्व विधायक ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दरअसल, ग्वालियर में पूर्व विधायक और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी मदन कुशवाहा (Madan Kushwaha) ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गें और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उन्हें ग्वालियर में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. बताया जा रहा है कि मदन कुशवाहा बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने आज आखिरकार कांग्रेस का दामन थाम लिया.

    Share:

    अवयस्क पुत्री के साथ अश्लील हरकत करने वाले पुलिसकर्मी पिता को सात वर्ष का सश्रम कारावास

    Tue Nov 7 , 2023
    इंदौर (Indore)। अवयस्क पुत्री के साथ अश्लील हरकत करने वाले पुलिसकर्मी पिता को विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) सुरेखा मिश्रा की कोर्ट ने सात वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने थाना रावजी बाजार के अपराध मे निर्णय पारित करते हुए आरोपी पिता (प्रधान आरक्षक), उम्र 48 वर्ष को धारा 9(एन)/10 पॉक्सो एक्ट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved