img-fluid

7 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 07, 2022

1. रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा, साबुन, टूथपेस्ट और पाउडर से भी बढ़ सकता है कैंसर का खतरा

अच्छे स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है, लेकिन अब शोधकर्ताओं (researchers) ने साफ-सफाई करने वाले उत्पादों को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। शोध के अनुसार, हाथ धोने के साबुन, टूथपेस्ट और साफ-सफाई में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों में एक ऐसे रसायन पाए गए हैं, जिसका सीधा संबंध एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (antimicrobial resistance) से है। यह रसायन शरीर में बैक्टीरिया आदि को खत्म करने वाली एंटीबॉडीज को नुकसान पहुंचा रहे है। यह खुलासा टोरंटो यूनिवर्सिटी (University of Toronto) के शोधकर्ताओं द्वारा एक अध्ययन में किया गया। टोरंटो यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हुई पेंग के नेतृत्व में किए गए अध्ययन के मुताबिक, मिट्टी में हजारों रसायन मौजूद होते हैं। इनमें ट्राइक्लोसन को प्रमुख एंटीबैक्टीरियल कंपाउंड (antibacterial compound) के रूप में पाया गया, जो ई-कोलाई को प्रभावित करता है। एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंसयानी रोगाणुरोधी प्रतिरोध (antimicrobial resistance) उस वक्त होता है, जब बैक्टीरिया और फंगस उन्हें खत्म करने के लिए तैयार की गईं दवाओं को हराने की क्षमता विकसित कर लेते हैं। इसका मतलब यह है कि कीटाणु खत्म नहीं होते हैं और बढ़ते रहते हैं। रेसिस्टेंट इंफेक्शन का इलाज मुश्किल और कभी-कभी नामुमकिन हो सकता है।

 

2. ट्विटर के बाद अब Meta के कर्मचारियों पर लटकी तलावार, कंपनी में बड़ी छंटनी की तैयारी-‍ रिपोर्ट

सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी Meta के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) की कंपनी का दावा है कि वहां काम कर रहे हजारों कर्मचारियों की इसी हफ्ते से छंटनी (Layoffs) शुरू हो जाएगी. इससे पहले एलन मस्क (Elon Musk) ने भी ट्विटर कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेटा इसी बुधवार यानी 9 नवंबर से कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस छंटनी का असर कंपनी के हजारों एंप्लाइज पर पड़ेगा. इतने बड़े पैमाने पर छंटनी का ये कदम Meta के इतिहास में पहली बार होगा. सितंबर के आखिर में कंपनी ने जानकारी दी थी कि मेटा में कुल 87,000 कर्मचारी काम करते हैं.

 

3. EWS आरक्षण जारी रहेगा

सुप्रीम कोर्ट (SC) में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए लागू किए गए संविधान संशोधन की धारा 103 के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण (Reservatio) की व्यवस्था पर फैसला सुनाते हुए कहा कि यह संविधान के बुनियादी ढांचों के पक्ष में है और  सामाजिक व्यवस्था के लिए जरूरी भी है। ईडब्ल्यूएस कोटे की वैधता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर लंबी सुनवाई के बाद पांच जजों की बेंच ने अपनी सहमति व्यक्त की।  जस्टिस दिनेश माहेश्वरी ने ईडब्ल्यूएस कमजोर वर्गों के 10 प्रतिशत आरक्षण के पक्ष में फैसला देते हुए कहा कि यह संविधान के बुनियादी ढांचे के खिलाफ नहीं है। उधर जस्टिस बेला  त्रिवेदी ने भी जस्टिस माहेश्वरी के फैसले से सहमति जताते हुए आरक्षण के पक्ष में कहा कि यह कमजोर वर्गों के लिए आवश्यक है।  उन्होंने कहा कि एससी-एसटी और ओबीसी को पहले से आरक्षण है। इसके बाद जे.बी. पारडीवाला ने भी कहा कि कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था उचित है। पांच में से तीन जजों की राय आरक्षण के पक्ष में आने के बाद अब सर्वोच्च न्यायालय की प्रतिक्रिया आरक्षण के पक्ष में रही । इससे पहले केन्द्र सरकार की तरफ से पेश किए गए जवाब में कहा गया था कि इस कानून से संविधान के मूल ढांचे को मजबूती मिलेगी। ईडब्ल्यूएस यानी कमजोर वर्गों को नौकरियों और उच्च शिक्षण संस्थाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने से संविधान के मूल ढांचे को मजबूती मिलेगी।  संविधान के 103वें संशोधन को तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके सहित कई याचिकाकर्ताओं ने इस आरक्षण व्यवस्था को संविधान के खिलाफ बताते हुए अदालत में चुनौती दी थी, जिसे खारिज किए जाने के बाद सरकार का फैसला लागू रहेगा।

 


 

4. एलन मस्क का ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी को लेकर यू-टर्न, कहा वापस आइए

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को मालिकाना हक मिलते ही ट्विटर (Twitter) में हड़कंप मचा हुआ है। कर्मचारियों (employees) की छंटनी मामले को लेकर अब एलन मस्क (Elon Musk) ने यू-टर्न लेते हुए कर्मचारियों को काम पर लौटने को कहा है। आपको बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा अपने ट्विटर पर दिए बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं इस बार भी वे ट्विटर की कमान मिलने के बाद से कर्मचारियों छटनी को लेकर मीडिया में बने हुए हैं, लेकिन ट्विटर ने निकाले गए कर्मचारियों में से कुछ से वापस काम पर आने की गुहार लगाई है। एक रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों में से कुछ कर्मचारियों से काम पर वापस करने की अपील की है। कंपनी की ओर से बर्खास्त कर्मचारियों से गुजारिश की गई है कि, ‘Please Come Back’, हालांकि, रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि मस्क ने कितने कर्मचारियों से वापस काम पर आने के लिए कहा है।

 

5. बिहार में भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या, विरोध में लोगों ने किया चक्काजाम

बिहार के कटिहार जिले (Katihar district of Bihar) में आज स्थानीय भाजपा नेता संजीव मिश्रा की गोली मार कर हत्या (BJP leader Sanjeev Mishra shot dead) कर दी गई। इसके विरोध में गांव के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार दो बाइक सवार टेल्टा थाना क्षेत्र में स्थित मिश्रा के घर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। बताया गया है कि पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है।

 

6. नेशनल हेराल्ड केस: नए समन की तैयारी में ED! बढ़ सकती है सोनिया-राहुल की तकलीफ

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) को लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge) के लिए परेशानी और बढ़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने पाया है कि कांग्रेस के स्वामित्व वाले यंग इंडियन से जुड़े संदिग्ध ट्रांजैक्शन शेल कंपनियों के जरिए किए गए. इसके बाद गांधी परिवार और नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े लोगों को नए समन भेजे जाने की संभावना है. क्योंकि ईडी ने पाया कि करीब 4-5 करोड़ रुपये का ‘संदिग्ध लेन-देन’ हुआ है. केंद्रीय एजेंसी ईडी के सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए नई मुश्किलें आने वाली हैं. क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में अपनी जांच में कांग्रेस के स्वामित्व वाले यंग इंडियन में संदिग्ध लेनदेन पाया है. सूत्रों ने कहा कि लगभग 4-5 करोड़ रुपये का लेनदेन मुखौटा कंपनियों के माध्यम से किया गया था. सूत्रों ने कहा कि ईडी पहले ही इन मुखौटा कंपनियों के मालिकों / शेयरधारकों / निदेशकों के बयान दर्ज कर चुकी है. सूत्रों ने बताया कि पवन बंसल, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत यंग इंडियन के सभी पदाधिकारियों को जल्द ही तलब किया जाएगा. इन संदिग्ध लेन-देन से जुड़े सबूतों को उनको दिखाया जाएगा.

 


 

7. विराट कोहली को मिला उनका ‘हक’, टी20 वर्ल्ड कप में गर्दा मचाने पर मिला स्पेशल गिफ्ट

विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. T20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला कोहराम मचा रहा है. इसी बीच कोहली को आईसीसी ने बड़ा सम्मान दिया (ICC gave a big honor) है. पूर्व भारतीय कप्तान को आईसीसी ने पहली बार महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है. उन्हें पिछले महीने दमदार प्रदर्शन करने के लिए यह सम्मान दिया गया. इस वर्ल्ड कप में कोहली ने 5 मैचों में तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 रन जड़कर अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई थी. इसके अलावा नेदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 62 रन और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन जड़े. कोहली को जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर से चुनौती मिली थी, मगर कोहली यहां पर बाजी मारने में सफल रहे. कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 246 रन बना लिए हैं. भारतीय स्टार ने पिछले महीने सिर्फ 4 पारियां खेली थी और 4 पारियों में उन्होंने तीन बार यादगार पारी खेली. जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 82 रन की नाबाद पारी शामिल है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 31 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे.

 

8. 16 भारतीयों को गिनी में बनाया बंधक, वीडियो के जरिए लगाई मदद की गुहार

मध्य अफ्रीका के पश्चिमी तट पर स्थित एक्वाटोरियल गिनी देश (countries of equatorial guinea) में भारतीय शिप के 26 मेंबर के क्रू में से 16 को गैगकानूनी तरीके से बंधक बनाया गया है. उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से भारत सरकार से अपील की है कि उन्हें वहां से उन्हें छुड़ाया जाए. वीडियो में नाविकों ने कहा है कि भारतीय नॉर्वेजियन-फ्लैग्ड एमटी हीरोइक इडुन को एक्वाटोरियल गिनी नेवल शिप ने 12 अगस्त 2022 को अंतरराष्ट्रीय समुद्री मार्ग से अरेस्ट किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें एक्वाटोरियल गिनी नेवल एस्कोर्ट पर लाया गया और उन्हें धमकी भी दी गई कि अगर उन्होंने उनके ऑर्डर नहीं माने तो उनके पोत और चालक दल के खिलाफ घातक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए स्टेटमेंट दिया कि हम एमटी हीरोइक इडुन के क्रू मेंबर्स हैं, हम रिक्वेस्ट करते हैं कि हमें यहां से निकाला जाए और भारत वापस ले जाया जाए. यहां हमें गैर कानूनी तरीके से 14 अगस्त 2022 से पकड़कर रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि क्रू में कुल 26 सदस्य थे जिनमें 16 भारतीय, 8 श्रीलंका से, 1 पोलिश और 1 फिलिपिनो के रहने वाले हैं.

 


 

9. शिंदे कैबिनेट के मंत्री अब्दुल सत्तार के घर NCP कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के खिलाफ अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल के नेता अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) की विवादित टिप्पणी ने महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra politics) में उबाल ला दिया है. मामला इतना बढ़ चुका है कि एनसीपी ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को चिट्ठी लिख मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर दी है. सीएम एकनाथ शिंदे से भी अपील की गई है कि तुरंत अब्दुल सत्तार का इस्तीफा लिया जाए. जानकारी के लिए बता दें कि अब्दुल सत्तार ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते समय सुप्रिया सुले को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. कथित तौर पर उनकी तरफ से सुले के लिए भिखारी शब्द का इस्तेमाल हुआ. उनके उसी बयान को एनसीपी ने बड़ा मुद्दा बनाया और अब्दुल सत्तार के इस्तीफे की मांग हुई. पार्टी की तरफ से पुलिस को पेन ड्राइव भी दी गई है.

 

10. गुलाम नबी आजाद को दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा ऑफर

गुजरात और हिमाचल प्रदेश (Gujarat and Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. हाल ही में दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा था कि उन्होंने कांग्रेस भले छोड़ दी है, फिर भी वह चाहते हैं कि पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करे. आजाद के बयान के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Senior leader Digvijay Singh) ने उन्हें कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का ऑफर दे दिया है. गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा था कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश (Gujarat and Himachal Pradesh) में कांग्रेस ही भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने में सक्षम नहीं है.

Share:

गैंगरेप-मर्डर केस के 3 आरोपियों को हाईकोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा, सुप्रीम कोर्ट ने किया बरी

Mon Nov 7 , 2022
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के छावला (Delhi’s Chhawla) में वर्ष 2012 में हुए गैंगरेप और मर्डर केस (gang rape and murder case) के 3 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को बरी कर दिया. इन्‍हें दिल्ली की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने भी इनकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved