1. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुनातिलका ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार, रेप का है आरोप
श्रीलंकाई क्रिकेटर (Sri Lankan cricketer) धनुष्का गुनातिलका (Dhanushka Gunathilaka) को कथित तौर पर रेप के आरोप में 5 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी में गिरफ्तार किया गया है. श्रीलंका की टीम रविवार सुबह उनके बिना ही अपने देश के लिए रवाना हो गई. गुनातिलका तीन हफ्ते पहले चोटिल हो गए थे और उनकी जगह आशेन बंडारा (ashen bandara) ने ले ली थी, लेकिन टीम प्रबंधन ने गुनातिलका को घर भेजने की बजाय टीम के साथ ही रखा था.
2. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, सिक्योरिटी में तैनात 15 पुलिसकर्मी मिले गैर हाजिर
नोएडा एक्सपो मार्ट (Noida Expo Mart) में शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) की सुरक्षा को लेकर पुलिस की बड़ी चूक (Big mistake of police regarding security) सामने आई है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी के निरीक्षण के दौरान उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात किए गए दो थाना प्रभारी, आईटी सेल के निरीक्षक, एक महिला दरोगा समेत 15 पुलिसकर्मी गैरहाजिर पाए गए। इन पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत देकर सभी की गैरहाजिरी दर्ज की गई है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में चल रहे इंडिया वाटर वीक का शनिवार को समापन था। समापन समारोह कार्यक्रम में भारत के उपराष्ट्रपति समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। पुलिस द्वारा उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए थे। इस दौरान एक्सपो के अंदर और बाहर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों जांच की तो दो थाना प्रभारी, एक आईटी सेल में पोस्टेड निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, छह हेड कॉन्स्टेबल, चार महिला कॉन्स्टेबल गैर हाजिर पाए गए। इसके चलते इन सभी की गैरहाजिरी दर्ज की गई।
3. दिल्ली में 5 जगहों पर ED की छापेमारी, मनीष सिसोदिया के पीए से 10 घंटे तक की पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के निजी सहायक (पीए) देवेंद्र शर्मा से दस घंटे पूछताछ की। ईडी ने शर्मा से आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के मामले में सवाल किए। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में पांच स्थानों पर छापेमारी (raid) भी की। हालांकि, सिसोदिया ने दावा किया था कि उनके पीए को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले अधिकारियों ने कहा कि ईडी देवेंद्र शर्मा (Devendra Sharma) से पूछताछ कर रही है। मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट के तहत उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शर्मा के परिसर पर तलाशी अभियान चलाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए मध्य दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय लाया गया।
4. उत्तराखंड के कई शहरों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर नापी गई 4.7 तीव्रता
उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई शहरों में रविवार सुबह भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8:33 बजे राजधानी देहरादून (Dehradun), उत्तरकाशी (Uttarkashi), बड़कोट (Barkot), टिहरी (Tehri) और मसूरी (Mussoorie) में लोगों ने भूकंप महसूस किया। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर जमीन से 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मैग्नीट्यूड मापी गई। बता दें कि उत्तरकाशी में बीती दो अक्तूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं, टिहरी जिले में भूकूंप की तीव्रता 4.5 थी। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से बताया गया कि भूकंप से टिहरी जिले में नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
5. CBI, ED और IT की रडार पर है झारखंड सरकार!
झारखंड में भ्रष्टाचार (corruption in jharkhand) चरम पर है। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और विधायक तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। यही कारण है कि आए दिन यहां नेताओं और अधिकारियों के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग (CBI, ED IT) की टीम छापेमारी कर रही है, इसके बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) झारखंड में विकास की गंगा बहाने का दावा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि छह मई से ईडी की टीम झारखंड के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई कर रही है। ईडी अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ईडी ने सबसे पहले मनरेगा घोटाले की जांच की और आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार किया। इसके बाद आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया। इस छापेमारी के दौरान ईडी को कई अहम जानकारियां मिली थीं, जिसके आधार पर अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया।
6. भारत में कब से शुरू होगी ट्विटर की प्रीमियम सेवा? एलन मस्क ने खुद दिया जवाब
ट्विटर पर ब्लू टिक (blue tick on twitter) के लिए जब से हर माह आठ डॉलर चुकाने की घोषणा हुई है, तब से हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर में भारत में यह सेवा कब से शुरू होगी। ऐसे में एलन मस्क (Elon Musk) ने खुद इसका जवाब दिया है। एक ट्विटर यूजर के सवाल पर मस्क ने कहा है कि संभवत एक महीने से भी कम समय में भारत में प्रीमियम सेवा शुरू की जाएगी। अभी तक ट्विटर ब्लू केवल यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आईफोन में ट्विटर के लेस्टेस्ट अपडेट के मुताबिक, हम ट्विटर में बेहतर फीचर्स जोड़ रहे हैं और जल्द ही अन्य फीचर्स भी आपको मिलेगे। यदि आप अभी साइनअप करते हैं तो आपको ट्विटर ब्लू के लिए 7.99 डॉलर प्रति महीने चुकाने होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने कहा है कि जो लोग ब्लू टिक के लिए भुगतान कर देंगे उनके लिए जल्द ही कुछ अतिरिक्त नई सुविधाएं शुरू की जाएंगी। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स अब लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड देखने को मिलेंगे। साथ ही ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं।
7. Alia Bhatt बनी मां, बेटी को दिया जन्म; कपूर खानदान में गूंजी किलकारियां
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के घर आज यानी 6 अक्टूबर को बेटी का जन्म हुआ है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का यह पहला बच्चा है। आलिया आज सुबह ही रणबीर के साथ मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में पहुंचीं थीं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक आलिया-रणबीर को पेरेंट्स बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, आलिया और रणबीर के फैंस भी इस गुड न्यूज को सुनने के बाद खुशी से झूम उठे हैं। बताया तो ये भी जा रहा है कि आलिया भट्ट की सी-सेक्शन डिलीवरी हुई (Alia Bhatt had a C-section delivery) है। हालांकि इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि आलिया और रणबीर ने इसी साल 14 अप्रैल को परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। इसके बाद शादी के तकरीबन दो महीने बाद ही 27 जून को आलिया ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉस्पिटल की फोटो शेयर कर लिखा था कि ‘हमारा बेबी..जल्द आ रहा है।’ तस्वीर में एक्ट्रेस अल्ट्रासाउंड करवाती नजर आ रही थीं।
8. 2 महीने बाद बेकार हो जाएगी कोवैक्सीन की 5 करोड़ डोज, कंपनी को नहीं मिल रहा कोई खरीददार
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के पास कोविड-19 वैक्सीन की करीब पांच करोड़ खुराक बची हुई है. इनकी इस्तेमाल करने की समयसीमा (एक्सपाइरी डेट) अगले साल की शुरुआत में खत्म हो जाएगी. कम मांग के कारण इनका कोई खरीददार नहीं है. टीके की मांग कम होने के कारण भारत बायोटेक ने इस साल की शुरुआत में दो खुराक वाले कोवैक्सीन टीके का उत्पादन रोक दिया था. हालांकि, इसने 2021 के अंत तक एक अरब खुराकों का उत्पादन कर दिया था. सूत्रों ने बताया कि भारत बायोटेक के पास थोक में कोवैक्सीन की 20 करोड़ से अधिक खुराक हैं और शीशियों में तकरीबन पांच करोड़ खुराक इस्तेमाल के लिए तैयार हैं. टीके की मांग कम होने के कारण इस साल की शुरुआत में सात महीने पहले कोवैक्सीन का उत्पादन रोक दिया गया था. उन्होंने कहा, शीशियों में कोवैक्सीन की खुराकों को इस्तेमाल करने की समयसीमा 2023 की शुरुआत में खत्म होनी है जिससे कंपनी को घाटा होगा.
9. IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को हराकर अंकतालिका के टॉप पर भारत, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत
टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) के 42वें मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के पचासे की मदद से जिम्बाब्वे के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा. जिम्बाब्वे की टीम 115 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है. अब 10 नवंबर को सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड की टीम से एडिलेड के मैदान पर होगा. भारीतय टीम ने सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को हराया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका से उसे मात मिली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर वेस्ले मधेवेरे बिना खाता खोले ही आउट हो गए. अगले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने रेजिस चकाब्वा को शून्य पर आउट कर दिया. जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा (34) और रेयान बर्ल (35) ही थोड़ा संघर्ष कर पाए. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके. हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट चटकाया. वहीं, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला.
10. मुकेश अंबानी की रिलायंस को मिली बड़ी उपलब्धि
दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (veteran industrialist mukesh ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे अच्छी कंपनी (इंडियाज बेस्ट इंप्लॉयर) है इसका नाम दुनिया की 20 बेस्ट कंपनियों में शुमार (included in the companies) हुआ है. यह बात फोर्ब्स की रैंकिंग (Forbes ranking) में सामने आई है. फोर्ब्स ने वर्ल्ड्स बेस्ट इंप्लॉयर्स रैंकिंग 2022 जारी की है जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का नाम दुनिया में 20वें स्थान पर है, जबकि भारत में पहले स्थान पर. रेवेन्यू, प्रॉफिट और मार्केट वैल्यू के हिसाब से मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. फोर्ब्स की ग्लोबल रैंकिंग (Forbes Global Ranking) में दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर अमेरिका की माइक्रोसॉफ्ट, उसके बाद आईबीएम, अल्फाबेट और एप्पल के नाम हैं. दुनिया की टॉप कंपनियों में सबसे अधिक अमेरिका की हैं. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि दूसरे से 12वें स्थान तर लगातार अमेरिकी कंपनियां शामिल हैं. मतलब पहले स्थान पर सैमसंग है, तो 2 से 12 तक अमेरिकी कंपनियां शामिल हैं. 13वें स्थान पर जर्मनी की ऑटोमोबिल कंपनी बीएमडब्ल्यू है. दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर अमेजॉन का नाम 14वें और फ्रांस की स्पोर्ट्स कंपनी डीकैथलॉन 15वें स्थान पर है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved