img-fluid

5 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 05, 2022

1. AAP नेता अमानतुल्लाह खान पर गंभीर आरोप, हो सकती है उम्रकैद तक की सजा?

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) की जमानत को चुनौती देने वाली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की एक याचिका पर उनका जवाब मांगा है। एसीबी का कहना है कि ‘आप’ नेता के खिलाफ आरोप इतने गंभीर हैं कि उन्हें आजीवन कारावास तक की सजा भी हो सकती है। जस्टिस योगेश खन्ना (Justice Yogesh Khanna) ने इस साल की शुरुआत में निचली अदालत द्वारा खान को दी गई जमानत को रद्द करने की एसीबी की याचिका पर नोटिस जारी किया। एफआईआर के अनुसार, दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान खान कथित तौर पर कई अनियमितताओं में शामिल थे। इनमें सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करके 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती करने का भी मामला है।

 

2. पाक गृहमंत्री का दावा, इमरान खान पर नहीं हुई फायरिंग, घायल होने की भी खबर झूठी!

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) पर सरकार विरोधी लॉन्ग मार्च (anti-government long march) के दौरान हुए हमले की देश ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा और निंदा दोनों हो रही है। वहीं इमरान की पार्टी के प्रमुख नेता असद उमर (Asad Umar) ने पार्टी प्रमुख पर हुए हमले की साजिश में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सनाउल्लाह और मेजर जनरल को साजिश में शामिल बताया है तो दूसरी ओर अब पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया कि इमरान को चार गोलियां नहीं लगी थी। उनके चोटिल होने की कहानी भी झूठी है। पाकिस्तान मीडिया (Pakistan Media) के मुताबिक, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पीटीआई के लॉन्ग मार्च पर हुए हमले की पुलिस जांच से पता चला है कि संदिग्ध नवीद नशे का आदी है और घटना के संबंध में उसके बयान ‘संदिग्ध’ हैं।

 

3. राहुल गांधी के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का केस, KGF-2 फिल्म से जुड़ा है मामला

कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सुप्रिया श्रीनेत और जयराम रमेश (Supriya Srinet and Jairam Ramesh) के खिलाफ एक म्यूजिक कंपनी ने कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है. इन पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एक वीडियो में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ फिल्म के साउंडट्रैक का बिना अनुमति लिए उपयोग करने का आरोप है. कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध एमआरटी म्यूजिक कंपनी ने यह शिकायत दर्ज कराई है, जिसके पास ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी वर्जन के राइट्स हैं. बेंगलुरु स्थित कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसने हिंदी में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के साउंडट्रैक के अधिकार हासिल करने के लिए एक बड़ी राशि का निवेश किया था, और कांग्रेस ने अपने स्वयं के ‘राजनीतिक एजेंडे’ को आगे बढ़ाने के लिए ‘हमारी अनुमति/लाइसेंस के बिना’ अपने कैम्पेन वीडियो में इस साउंडट्रैक का इस्तेमाल किया.

 


 

4. हिमाचल चुनाव : देश के पहले वोटर 106 वर्षीय श्याम सरन नेगी का निधन, 3 दिन पहले डाला था वोट

देश के पहले वोटर (first voter) मास्टर श्याम शरण नेगी (Shyam Sharan Negi) का निधन (death) हो गया है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले (Kinnaur district) के कल्पा में अपने घर में उन्होंने गुरुवार देर रात को अंतिम सांस ली. किन्नौर के डीसी आबिद हुसैन ने मास्टर नेगी के निधन की पुष्टि की है. नेगी 106 साल के थे और देश में पहली बार हुए चुनाव में सबसे पहले उन्होंने मतदान (vote) किया था. जानकारी के अनुसार, मास्टर नेगी का स्वास्थ्य बीते कुछ दिन से खराब चल रहा था. इसी के चलते मास्टर नेगी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 2 नबम्बर को बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया था. प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी के कान में दर्द और आँखों की रौशनी भी कम हो चुकी थी. दो नंवबर को उन्होंने अपने जीवन में 34वीं बार मतदान किया था.

 

5. राधा स्वामी सत्संग पहुंचे PM मोदी, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सुबह आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport) पहुंचे. कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिमपा, चीफ सेक्रेटेरी विजय कुमार झांजुआ और DGP गौरव यादव ने उनका स्वागत किया. पीएम यहां से सीधे को अमृतसर के ब्यास राधा स्वामी सत्संग पहुंचकर संप्रदाय प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों मुलाकात की. करीब एक घंटे तक पीएम और डेरा ब्यास प्रमुख के बीच बातचीत हुई. इसके बाद उनका हेलिकॉप्टर वहां से निकल गया है. मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, ‘बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के नेतृत्व में, आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे रहा है.’ राधा स्वामी सत्संग को डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है. यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है. देश भर में और खासकर पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश में इसके अनुयायी हैं.

 

6. मनीष सिसोदिया के PA को ED ने किया अरेस्ट, डिप्टी CM ने खुद किया दावा

दिल्ली सरकार (Delhi Government) की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले (alleged scam in excise policy) को लेकर ईडी ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के पीए के घर छापेमार कार्रवाई की है. ईडी ने सिसोदिया के पीए को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद डिप्टी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है. सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला. आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है. भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर.’

 


 

7. केजरीवाल से होटल में हुई थी मीटिंग, 50 करोड़ रुपये भी दिए थे, सुकेश चंद्रशेखर का दावा

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अब एक और लेटरबम फोड़ दिया है। सुकेश ने इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को अपने निशाने पर लिया है। सुकेश ने अपने इस लेटर में कई बड़े और सनसनीखेज दावे किए हैं। गुजरात, हिमाचल और एमसीडी चुनाव से ऐन पहले इस बार मीडिया को लिखे चार पेज के इस ‘विस्फोट’ लेटर में उसने ‘आप’ के नेता केजरीवाल पर 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है। साथ ही राज्यसभा की सीट ऑफर करने का भी दावा किया है। सुकेश ने सुकेश ने इस पत्र में केजरीवाल से सीधे सवाल करते हुए पूछा है कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो अपने मेरे जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? इसके साथ ही सुकेश ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ लिखी गई पहली चिट्ठी के बाद मुझे तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी और प्रशासन धमकियां दे रहा है।

 

8. गुजरात में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

गुजरात (Gujarat) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास (Former Health Minister Jaynarayan Vyas) ने आखिरकार बीजेपी छोड़ दी. जय नारायण व्यास ने बीजेपी के प्राथमिक सदस्य (primary member) के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह जल्द ही कांग्रेस या आम आदमी पार्टी (Congress or Aam Aadmi Party) में शामिल हो सकते हैं. जय नारायण व्यास सिद्धपुर सीट के लिए बीजेपी से लड़ना चाहते थे. कुछ दिन पहले जयनारायण व्यास अचानक अहमदाबाद में राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Rajasthan) और गुजरात के विशेष चुनाव अधिकारी अशोक गहलोत से मिले थे. सर्किट हाउस में बंद दरवाजों के पीछे अशोक गहलोत और जयनारायण व्यास की बीच बैठक हुई और 45 मिनट तक चर्चा हुई. हालांकि जयनारायण व्यास ने दावा किया था कि उन्होंने यह बैठक केवल एक पुस्तक के लिए की थी जो वे नर्मदा के बारे में लिख रहे थे . चर्चा तब से थी और यह सिर्फ छह दिनों में सच हो गया. चार महीने पहले, जय नारायण व्यास ने सिद्धपुर के स्वामीनारायण मंदिर में शक्ति प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि सिद्धपुर का विकास थम गया है. स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार के करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद, लोगों के संघर्ष से स्थिति और खराब हो गई है.

 


 

9. साइरस मिस्त्री की गाड़ी चला रही अनाहिता के खिलाफ FIR

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री (Cyrus Mistry, former chairman of Tata Sons) की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महाराष्ट्र की कासा पुलिस (CASA Police of Maharashtra) ने दुर्घटना के दौरान गाड़ी चला रही अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) के खिलाफ टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के मामले में धारा 304 (ए), 279, 336, 338 के तहत मामला दर्ज किया है। पति डेरियस पंडोले का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। पालघर एसपी बालासाहेब पाटिल ने इसकी पुष्टि की है। पालघर पुलिस के अनुसार, अनाहिता पंडोले का इलाज चल रहा है। वे अभी भी आईसीयू में हैं। दरअसल, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की इसी साल चार सितंबर को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इससे पहले मिस्त्री के कार हादसे में निधन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था। उनकी मर्सिडीज-बेंज कार सितंबर में महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक पुल पर हादसे की शिकार हो गई थी। उस वक्त कार डॉ. अनाहिता पंडोले चला रही थीं। वह और उनके पति डेरियस पंडोले गंभीर रूप से घायल हुए थे, जबकि सायरस मिस्त्री और एक अन्य की मौत हो गई थी।

 

10. इमरान खान के भाषणों और प्रेस कॉन्फ्रेंस को दिखाने पर प्रतिबंध

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (Pakistan Electronic Media Regulatory Authority) ने सभी टीवी चैनलों पर पूर्व प्रधानमंत्री व पीटीआई प्रमुख इमरान (PTI chief Imran) के भाषणों और प्रस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण और पुन: प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया समूह (major media groups) ने यह जानकारी दी। इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने शनिवार को इमरान खान द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से न्यायाधीशों का एक आयोग गठित करने की मांग की। इमरान खान ने शरीफ और गृह मंत्री के साथ-साथ एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी पर उनकी हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया था। दरअसल, पंजाब के वजीराबाद जिले में ‘हकीकी आजादी मार्च’ के दौरान 70 वर्षीय खान के कंटेनर पर दो हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में उनके दाहिने पैर में गोली लग गई थी। इमरान पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई नेता घायल हो गए थे।

Share:

T20 World Cup: श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया बाहर

Sun Nov 6 , 2022
सिडनी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) ने शनिवार को एक रोचक मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को 4 विकेट से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सेमीफाइनल में प्रवेश (semifinal entry) कर लिया है। वहीं, इंग्लैंड की जीत के साथ ही गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर (Defending champions Australia […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved