• img-fluid

    4 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 04, 2022

    1. MP: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, बस-कार की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत, एक घायल

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है। बैतूल के झल्लर पुलिस स्टेशन (Jhallar Police Station) के पास बस एक कार से टकरा गई इस भीषण हादसे (horrific accident) में 11 लोगों की जान चली गई है। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में झाल्लर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार बस और कार के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद (Betul Superintendent of Police Simala Prasad) ने हादसे में 11 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

     

    2. इमरान खान पर हमले के बाद पाक में हिंसक प्रदर्शन, गृह मंत्री के घर के बाहर हुई फायरिंग

    पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) पर हमला हुआ है. वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान उन पर फायरिंग (firing) की गई. उनके पैर में 3 से 4 गोलियां लगी हैं. हमला 2 लोगों ने किया. एक को मार दिया गया है, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हमले में PTI के अन्य नेता भी घायल हुए हैं. हमले के बाद इमरान ने कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है. मैं दोबारा पूरी ताकत से लड़ूंगा. पीटीआई नेता असद उमर ने वीडियो जारी कर खुलासा किया है कि इमरान खान ने हमले के पीछे तीन लोगों का नाम लिया है. इमरान खान ने पीएम शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif), गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह खान (Home Minister Rana Sanaullah Khan) और मेजर जनरल फैसल का नाम लिया है. 70 साल के इमरान खान के दाहिने पैर में गोलियां लगीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं. इस हमले में 7 लोग घायल हुए हैं और 1 की मौत हुई है. गोली के टुकड़े उनके दाएं पैर में फंस गए हैं, जिन्हें डॉक्टर्स निकालने की कोशिश में जुटे हुए हें.

     

    3. PM श्री स्कूलों के लिए लॉन्च हुआ पोर्टल, स्कूली बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति (national education policy) का कार्यान्वयन देश में प्रारंभ हो गया है. इसी क्रम में शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) ने स्कूलों के चयन के लिए पोर्टल लॉन्च किया है. ऐसे में सभी राज्य सरकारें अपनी स्कूलों के चयन के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmshree.education.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक के दो-दो सरकारी स्कूलों का चयन किया जाएगा. हालांकि इसके लिए कुछ मानक रखे गए हैं. जिसके आधार पर स्कूलों का चयन किया जाएगा. सरकार की इस योजना के अंतर्गत 14,500 स्कूलों को विकसित किया जाएगा. बता दें कि पीएम श्री स्कूलों में शिक्षा देने का आधुनिक तरीका अपनाया जाएगा. इन स्कूलों मे नई शिक्षा नीति के तहत सीखने पर ज्यादा जोर दिया जाएगा.

     


     

    4. एलन मस्क का असर! गूगल पर लोग सर्च कर रहे हैं- ट्विटर अकाउंट कैसे करें डिलीट

    इस वक्त दुनिया भर में अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) की चर्चा है. ट्विटर के मालिक (owner of twitter) बनते ही उन्होंने खलबली मचा दी है. शुक्रवार से वहां छंटनी का दौर भी शुरू होने वाला है. सोशल मीडिया पर कई सारे फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां कर्मचारी पर काम का दबाव साफ-साफ दिख रहा है. इस बीच एक और खबर दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही है, वो ये कि ट्विटर अकाउंट को कैसे डिलीट करें. जी हैं इन दिनों लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि वो कैसे ट्विटर से नाता तोड़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क के ट्विटर पर कब्जे के बाद से ‘ट्विटर अकाउंट कैसे करें डिलीट’, इस सर्च को लेकर लेकर गूगल पर 500 फीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक सिक्योरिटी फर्म वीपीएन ओवरव्यू ने खुलासा किया है कि ये आंकड़े 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच के हैं. इतना ही नहीं गूगल ट्रेंड्स डेटा के मुताबिक इस दौरान ‘ट्विटर बॉयकॉट’के सर्च में भी 4,800 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

     

    5. दिल्ली में प्रदूषण की मार से एक्शन में सरकार, 50% सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

    दिल्ली में प्रदूषण (pollution in delhi) की मार के बीच आम आदमी पार्टी की सरकार (Aam Aadmi Party Government) ने बड़ा एक्शन लिया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने दिल्ली में 50 फीसदी सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, प्राइवेट कंपनियों को भी इसका पालन करने की सलाह दी गई है.

     

    6. गुजरात में ईसूदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम कैंडिडेट, केजरीवाल ने किया ऐलान

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात में अपने सीएम चेहरे का ऐलान (CM face announcement) कर दिया है. केजरीवाल ने ईसूदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को अपना सीएम पद का चेहरा घोषित कर दिया है. केजरीवाल ने 29 अक्टूबर को सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से पूछा था कि वो किसे सीएम पद पर देखना चाहते हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के चेहरे के लिए पाटीदार नेता गोपाल इटालिया, अल्पेश कथेरिया, कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए इंद्रनील इंद्रनील राज्य गुरु, मनोज सुरथिया का नाम चल रहा था, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जनता द्वारा मांगी गई राय के आधार पर पूर्व पत्रकार ईशूदान गढ़वी के नाम की घोषणा कर दी है.

     


     

    7. पंजाब में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या, धरने के दौरान हुआ हमला

    अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूरी गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवान की मूर्तियां मिलने के विरोध में धरने पर बैठे थे। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उन पर गोली चलाई। गोली की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। दिन दहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

     

    8. चीन के पास दुनिया का सबसे बड़ा एयर प्युरीफायर, शुद्ध कर देता है पूरे शहर की हवा

    05 साल पहले चीन में एक ऐसा एयर प्युरीफायर (air purifier) बनाया गया जो 330 फुट ऊंचा टावर है और जब उसके पंखे चलते हैं तो पूरे शहर की हवा को शुद्ध कर देते हैं. ये टावर चीन के शांक्शी प्रांत के झियान शहर में है. कुछ सालों पहले तक चीन भी हर साल इसी तरह खराब एयर क्वालिटी का सामना करता था लेकिन अपनी विल पॉवर से अब वह इससे निजात पा चुका है. जिस एयर प्युरी फायर की हम बात कर रहे हैं ये दुनिया का सबसे हवा शुद्ध करने वाला सयंत्र भी है. एक समय था जब शांक्शी प्रांत का झियान शहर बुरी तरह वायु प्रदूषण का शिकार था. लेकिन अब नहीं एयर प्यूरिफायर के बनने के बाद हवा साफ हो गई. दुनिया में इतना बड़ा प्यूरिफायर और कहीं नहीं है. इसे चीन के दिमाग की उपज भी कह सकते हैं. ये पूरे शहर की हवा को साफ करने की क्षमता रखता है. ये रोज एक करोड़ घनमीटर हवा को साफ करता है. इसके लगने के बाद शहर की साफ हवा की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है. इस शहर की स्थिति इस एयर प्यूरिफायर लगने से पहले ये थी कि शहर का शख्स हवा में 21 सिगरेट के बराबर विषैले तत्व हवा के साथ पी रहा था.

     


     

    9. किम जोंग ने दक्षिण कोरिया सीमा पर भेजे 180 लड़ाकू विमान

    रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी जंग ने पहले ही दुनिया का बड़ा नुकसान किया है और ऐसे में एक और युद्ध तबाही मचा सकता है। मामला दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया का है। दोनों देश एक बार फिर से युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसके पड़ोसी देश उत्तर कोरिया ने उसकी सीमा पर करीब 180 लड़ाकू विमान भेजे। दक्षिण कोरिया ने 180 उत्तर कोरियाई युद्धक विमानों का पता लगाने के बाद अपने लड़ाकू विमानों को मैदान में उतार दिया। दक्षिण कोरियाई सेना ने एक बयान में कहा, उत्तर कोरियाई विमान ने तथाकथित सामरिक माप रेखा के उत्तर में उड़ान भरी। उत्तर कोरिया के जवाब में दक्षिण कोरिया ने F-35A स्टील्थ फाइटर्स सहित 80 विमानों को उतारा। सेना ने कहा कि अमेरिका के साथ विजिलेंट स्टॉर्म हवाई अभ्यास में भाग लेने वाले लगभग 240 विमानों ने अपना अभ्यास जारी रखा है। बता जा रहा है कि किम जोंग उन इसी अभ्यास के खिलाफ हैं और इसीलिए दक्षिण कोरिया को धमका रहे हैं।

     

    10. सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी पेंशन योजना को लेकर सुनाया बड़ा फैसला

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज साल 2014 की कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना को लेकर बड़ा फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वर्ष 2014 की कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना (Employee Pension Yojana) को “कानूनी और वैध” करार दिया. कई कर्मचारियों को राहत देते हुए कोर्ट ने कहा कि जिन कर्मचारियों ने कर्मचारी पेंशन योजना (Employees Pension Scheme) में शामिल होने के विकल्प का प्रयोग नहीं किया है, उन्हें ऐसा करने के लिए 6 महीने का और मौका दिया जाना चाहिए. कोर्ट ने पेंशन फंड में शामिल होने के लिए 15,000 रुपये मासिक वेतन की सीमा को खत्म कर दिया है. जो वर्ष 2014 के संशोधन में अधिकतम पेंशन योग्य वेतन (मूल वेतन और महंगाई भत्ता मिलाकर) की सीमा 15,000 रुपये प्रति माह तय की गई थी और संशोधन से पहले अधिकतम पेंशन योग्य वेतन 6,500 रुपये प्रति माह था.

    Share:

    भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने दक्षिण कोरिया में रचा नया इतिहास, एशियाई चैंपियनशिप में जीता गोल्‍ड

    Fri Nov 4 , 2022
    चेउंग्जू । अनुभवी सौरव घोषाल (Saurav Ghoshal) की अगुवाई में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया (South Korea) के चेउंग्जू में स्वर्णिम सफलता (golden success) हासिल की। उसने एशियाई स्क्वैश टीम चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। रमित टंडन ने अली अरामजी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved