• img-fluid

    30 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 30, 2023

    1. राजस्थान चुनाव : RSS ने बदली रणनीति, पीएम मोदी भी नहीं रोक पाएंगे वसुंधरा राजे का रास्ता

    राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) भले ही वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के चेहरे पर नहीं लड़े हो, लेकिन बीजेपी (BJP) सत्ता में आती है तो पीएम मोदी (PM Modi) भी पूर्व सीएम राजे का रास्ता नहीं रोक पाएंगे। बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व वसुंधरा राजे के जगह किसी अन्य को बैठाना चाहेगा तो पार्टी में विद्रोह हो सकता है। सियासी जानाकरों का कहना है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव भले ही वसुंधरा राजे के चेहरे पर नहीं लड़े हो, लेकिन बीजेपी सत्ता में आती है तो पीएम मोदी भी पूर्व सीएम राजे का रास्ता नहीं रोक पाएंगे। ऐनवक्त पर आऱएसएस ने रणनीति बदल दी। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि 199 में से 65 बीजेपी प्रत्याशी वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थक है। बीजेपी आलाकमान के लिए इतनी बड़ी संख्या में विधायकों को अनदेखी करना मुश्किल हो सकता है। सियासी जानकारों का कहना है कि वसुंधरा राजे ने इस बार सिर्फ अपने समर्थकों के विधानसभा क्षेत्र में ही प्रचार किया है। बता दें, तिजारा से बीजेपी प्रत्याशी महंत बालकनाथ और बहरोड़ से जसंवत यादव वसुंधरा राजे की पैरवी कर चुके हैं।

     

    2. UNGA: इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव का भारत सहित 91 देशों ने किया समर्थन

    संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में इजरायल (proposal against Israel) को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया गया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि सीरिया के गोलन हाइट्स (Syria’s Golan Heights) से इजरायल अपना कब्जा हटा ले. इस प्रस्ताव का 91 देशों ने समर्थन (91 countries supported) किया है, जिसमें भारत भी है। यूएन में इस प्रस्ताव को मिस्र ने पेश किया था, जिसके पक्ष में 91 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में आठ देशों ने वोटिंग की. वहीं, 62 देश वोटिंग के दौरान नदारद रहे। प्रस्ताव में कहा गया है कि यूएनजीए और सुरक्षा परिषद की प्रस्तावना को ध्यान में रखते हुए इजरायल को सीरियाई गोलन हाइट्स पर कब्जा छोड़ देना चाहिए. इजरायल ने 1967 में गोलन हाइट्स पर कब्जा किया था।

     

    3. आम लोगों को मिलेगी सस्ती दवाइयां, PM मोदी ने औषधि केंद्र बढ़ाने का दिया निर्देश

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हाल ही में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की. यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने देशभर में जन औषधि केंद्रों की संख्या को 10,000 से 25,000 तक बढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम भी शुरू किया, जिससे आम लोगों को सस्ती दवाइयां मिल सकेगी. इनके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का उद्घाटन किया, जो महिला किसानों को कृषि उद्देश्यों के लिए ड्रोन मुहैया करके उन्हें सशक्त बनाने में मदद करेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जनता तक पहुंचने और उन्हें सरकारी योजनाओं के फायदों के बारे में बताने के उनकी कोशिशों की सराहना की. 2 अक्टूबर को शुरू किया गया यह अभियान सफलतापूर्वक 1.5 लाख से अधिक गांवों को कवर कर चुका है और अनुमानित 15 करोड़ लोगों को इसका लाभ हुआ है.

     


     

    4. अमित शाह पर टिप्पणी कर फंसे राहुल गांधी, UP की अदालत ने किया समन

    बीजेपी के पूर्व पार्टी पदाधिकारी (Former BJP party official) और पेशे से वकील विजय मिश्रा (Vijay Mishra) ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी के 2018 के बयान को लेकर मामला दर्ज कराया है. इसमें शिकायत की गई है कि राहुल गांधी ने बेंगलुरु में 2018 में गृहमंत्री अमित शाह को “मर्डरर” कहा था, जिसको लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कम से कम दो साल की सजा होनी चाहिए. इससे पहले सूरत कोर्ट ने भी इसी तरह के मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी और जिसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. उनके लोकसभा चुनाव लड़ने पर तलवार लटकने लगी थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद राहुल गांधी को राहत मिली और उनकी सदस्यता दोबारा बहाल हुई. ऐसे में इस नए मामले को लेकर कांग्रेस पहले से ही हमलावर हो गयी है.

     

    5. MP Election: कमलनाथ मतदान की तरह अब मतगणना की भी समीक्षा करेंगे, दो दिसंबर को जाएंगे भोपाल

    मध्य प्रदेश की 230 विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान (Voting for 230 assemblies of Madhya Pradesh was held on November 17.) को लेकर प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) अलर्ट थे. वो छिंदवाड़ा में मतदान करने के बाद सुबह 10 बजे ही प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) पहुंच गए थे. कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बने वॉर रूम से ही प्रदेश भर की मतगणना पर नजर बनाई थी. कमलनाथ के साथ वकीलों की टीम भी मौजूद थी. मतदान के बाद अब मतगणना को लेकर भी पीसीसी चीफ कमलनाथ अलर्ट हैं. बताया जा रहा है कि कमलनाथ दो दिसंबर को भोपाल जाएंगे. वो भोपाल में दो दिसंबर की रात को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीनियर नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जबकि तीन दिसंबर की सुबह कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच जाएंगे, जहां वो दिन भर प्रदेश भर से आने वाले चुनाव परिणामों और नतीजों की समीक्षा करेंगे. पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कानूनी विशेषज्ञ और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे.

     

    6. भारत को मिलेंगे और लड़ाकू विमान, 97 तेजस फाइटर जेट और 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर की खरीद को मिली मंजूरी

    सशस्त्र बलों (armed forces) की ताकत और बढ़ने वाली है. लड़ाकू क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 97 तेजस (Tejas) हल्के लड़ाकू विमानों और लगभग 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर (fierce helicopter) की अतिरिक्त खेप की खरीद के लिए प्रारंभिक मंजूरी मिली है. सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने अपने सुखोई-30 लड़ाकू बेड़े को उन्नत करने के लिए भारतीय वायु सेना के एक प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. मेगा खरीद परियोजनाओं और सुखोई-30 उन्नयन कार्यक्रम से सरकारी खजाने पर 1.3 लाख करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है.

     


     

    7. CM केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर जनता की राय जानेगी पार्टी, 1 दिसंबर से शुरू होगा कैंपेन

    आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का नाम आने पर एक नया दांव खेलने जा रही है। आम आदमी पार्टी इसे लेकर अब जनता के बीच जाने की तैयारी में है। इसकी जानकारी आज आम आदमी पार्टी ने दी है। आप ने जानकारी दी कि शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी होती है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या नहीं, इसे लेकर पार्टी डोर-टू-डोर कैंपेन चलाएगी। ये कैंपेन शुक्रवार यानी 1 दिसंबर से शुरू होगी, इसमें पार्टी के कार्यकर्ता जमीन पर जाकर जनता की राय जानेंगे। आप ने कह कि शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी होती है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या नहीं, इसपर दिल्ली की जनता की राय जानने के लिए आम आदमी पार्टी 1 दिसम्बर से डोर टू डोर कैंपेन चलाएगी। आप ये कैंपेन 1 से 20 दिसंबर तक चलाएगी। आप ने आगे कहा कि ये कैंपेन दिल्ली के सभी पोलिंग स्टेशन एरिया में चलाया जाएगा। इसके लिए एक पैम्फलेट भी तैयार किया गया है। साथ ही 21 से 24 दिसंबर तक दिल्ली के सभी वार्ड में जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें वार्ड के सभी लोगों का आह्वान किया जाएगा। इस सभा में आप के सभी विधायक और पार्षद भी भाग लेंगे। यहां भी इस्तीफे को लेकर जनता से राय ली जाएगी।

     

    8. इन चुनावों में बेहद सख्त दिखा चुनाव आयोग, पांच चुनावी राज्यों से कर ली करोड़ों रुपयों की जब्ती

    2024 के चुनावों का सेमीफाइनल (Semi-finals of 2024 elections) कहे जाने वाले 2023 के पांच राज्यों के चुनावों का मतदान संपन्न हो गया। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कुछ छोटी-मोती घटनाओं को छोड़कर इस बार यह चुनाव शांतिपूर्ण रहे। लेकिन इस बार इन राज्यों से मतदाताओं को प्रभावित करने के नापाक मंसूबे भी खूब बढ़े। इसी का परिणाम था कि चुनाव आयोग के निर्देश पर विभिन्न एजेंसियों ने जमकर पैसों समेत अन्य चीजों की बरामदगी की। निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में सभी पार्टियों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए कई मौकों पर सख्ती बरती। अधिकारियों ने इस दौरान मुफ्त में बांटी जाने वाली बहुत सी चीजें, ड्रग, नकदी और शराब जब्त की जिनकी कीमत 1766 करोड़ से अधिक है तथा इनका इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाना था। स्थानीय चुनाव मशीनरी की शिकायतों और सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने कई प्रमुख नेताओं को कारण बताओ नोटिस और सलाह जारी की कि वे आचार संहिता के प्रावधानों का पालन करें।

     


     

    9. 5 राज्यों के एग्जिट पोल के रुझान के बीच मोदी सरकार को मिली बड़ी खुशखबरी

    5 राज्यों में मतदान के बाद एग्जिट पोल (Exit poll after voting in 5 states) के रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी बीच सरकार को बड़ी खुशखबरी मिली (Government got great news) है. दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी के आंकड़े 7.5 फीसदी के पार चले गए हैं. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय यानी एनएसओ ने गुरुवार को जीडीपी के आंकड़ें जारी (GDP figures released) कर दिए हैं. आंकड़ों के अनुसार, भारत की जीडीपी (India’s GDP) में दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में विश्लेषकों की उम्मीदों से अधिक 7.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई. जबकि एक साल पहले समान अवधि में देश की जीडीपी 6.2 फीसदी पर थी.खास बात तो ये है कि खुद देश के सेंट्रल बैंक आरबीआई ने 6.5 फीसदी की उम्मीद लगाई थी. एनएसओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रियल जीडीपी या स्टेबल प्राइस (2011-12) कीमतों पर जीडीपी 2023-24 की दूसरी तिमाही में 41.74 लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि 2022-23 की दूसरी तिमाही में यह 38.78 लाख करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2022—23 की दूसरी तिमाही में देश का ग्रोथ रेट 6.2 फीसदी थी. भारतीय रिज़र्व बैंक के रेट सेटिंग पैनल ने ने अक्टूबर की बैठक में ग्रोथ रेट का अनुमान 6.5 फीसदी लगाया था.

     

    10. MP Exit Poll Result: मध्‍यप्रदेश में कांटे की टक्कर, जानिए क्या कह रहे एग्जिट पोल

    मध्यप्रदेश में 230 सीटों की विधानसभा (Assembly of 230 seats in Madhya Pradesh) में बहुमत का जादुई आंकड़ा 116 (Magic figure of majority is 116) है। राज्य में कुछ ओपिनियन पोल (opinion poll) का कहना था कि यहां पिछली बार की तरह इस बार भी कोई दल बहुमत का आंकड़ा (majority figure) नहीं छू पाएगा। ऐसे में छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण (role of independent MLAs is important) हो जाएगी। मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके प्रति वफादार विधायकों की बगावत के बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी, जिससे शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की वापसी सुनिश्चित हो गई थी।

    Share:

    शुक्रवार का राशिफल

    Fri Dec 1 , 2023
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.32, सूर्यास्त 05.19, ऋतु – शीत अगहन कृष्ण पक्ष चतुर्थी, शुक्रवार, 01 दिसम्बर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved