• img-fluid

    20 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 20, 2023

    1. राहुल गांधी का चुनाव प्रचार के दौरान OBC पर फोकस, समझिए राजस्थान का जातीय गणित

    राजस्थान (Rajasthan) के रण में अंतिम चरण में प्रचार के लिए आए कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव प्रचार अभियान में ओबीसी (OBC) पर हाईलाइट है। सियासी जानकार इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। राजस्थान की असरदार और दमदार जाति जाट ओबीसी में आते है। दोनों ही दलों ने सबसे ज्यादा टिकट यदि ओबीसी में किसी जाति को दिए है वह जाट है। जाट राजस्थान की 80-90 सीटों पर प्रभावी है। विधानसभा चुनाव 2018 में 35 विधायक जाट समुदाय के ही बने थे। राहुल गांधी ने जाटलैंड शेखावाटी में अपना भाषण ओबीसी पर ही रखा। सियासी जानकारों का कहना है कि ओबीसी को राजस्थान में चुनाव में जीत तक पहुंचने की कुंजी के तौर पर देखा जाता है, यही वजह है राज्य की बड़ी आबादी जाट समुदाय पर राहुल गांधी की नजर है। देश के हर राज्य की तरह राजस्थान में भी सत्ता की चाबी जातियों के पास है। ओबीसी की दो प्रमुख जातियों जाट औऱ राजपूत पर राहुल गांधी का फोकस है। राजपूतों का झुकाव बीजेपी की तरफ माना जाता रहा है। जबकि जाट परंपरागत तौर पर कांग्रेस का वोट बैंक माना जात है। हालांकि, लोकसभा चुनाव में यह वोट बीजेपी की तरफ शिफ्ट हो गया था। राहुल गांधी चाहते है कि जाट कांग्रेस की तरफ आए। हालांकि, राहुल गांधी अपनी सभाओं में किसी जाति विशेष का नाम नहीं ले रहे हैं। सिर्फ ओबीसी पर बात कर रहे हैं।

     

    2. Ayodhya: आम श्रद्धालु 21 व 22 जनवरी को नहीं कर सकेंगे रामलला के दर्शन, जानें वजह

    रामलला के नवीन विग्रह (new idol of Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान (Rituals consecration) के अवसर पर विराजमान रामलला (Ramlala) का दर्शन 48 घंटे तक आम श्रद्धालुओं (Common devotees) को नहीं मिल सकेगा। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान (Life consecration ritual) के अंतिम समय में 21 व 22 जनवरी 2024 को आम श्रद्धालुओं का परिसर में प्रवेश वर्जित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रामलला के नवीन विग्रह की नवीन मंदिर में प्रतिष्ठित होने के बाद विराजमान रामलला का भी नवीन मंदिर में प्रवेश होगा। इस अवधि में दर्शन को मजबूरन रोकना पड़ेगा। पुनः 23 जनवरी से पूर्ववत दर्शन नवीन मंदिर में शुरू हो जाएगा। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि का कहना है इस नवम्बर माह के अंत में रामलला के तीनों विग्रहों का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके बाद बोर्ड आफ टस्ट्रीज तय करेंगे कि किस विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा नवीन मंदिर में की जाएगी। तीर्थ क्षेत्र कोषाध्यक्ष महंत श्री गिरि का कहना है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 17 जनवरी 2024 को उनकी शोभायात्रा के साथ शुरू होगा। इसके बाद 18 जनवरी से संकल्प व न्यास एवं अन्य वैदिक क्रियाओं के अलावा भगवान का अधिवास आरम्भ होगा। इस अधिवास में अन्नाधिवास, जलाधिवास , फलाधिवास व पुष्पाधिवास आदि होगा।

     

    3. राजस्थान में INDIA-कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, नीतीश कुमार को महिला विरोधी बयान पर फिर घेरा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज राजस्थान के पाली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपके लिए कल्याण योजना लेकर आऊंगा आपके तपस्या का प्यार से कीमत चुकाऊंगा यह मेरा वादा है. प्रधानमंत्री ने महिला मतदाताओं का खासतौर पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि खाना पकाना छोड़कर राजस्थान के भविष्य के लिए माता बहने आई हैं. पीएम ने उन्हें नमन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैली में भारत के भविष्य की बात, भारत दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बन रहा है इसकी चर्चा की और कहा कि भारत 21वीं सदी में नई ऊंचाई पर होगा और इसमें राजस्थान की भूमिका अवश्य होगी. दुर्भाग्य से पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही उसने अपने लोगों को विकास में पीछे धकेल दिया. यहां के कांग्रेस के लिए परिवारवाद के लिए सबकुछ है. तुष्टिकरण का असर क्या होता है यह राजस्थान ने झेला है. कांग्रेस और घमंडिया (इंडिया गठबंधन) की यह पहली हरकत नहीं है. सनातन को लेकर इन्होंने क्या-क्या कहा है पुरे देश ने देखा है. कांग्रेस और उसके साथ सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं. प्रेरणादायी भूमि पर दलित को निशाना बनाया जा रहा है. दलित और महिला को लेकर कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) ने ऐसी भाषा बोली जो कभी नहीं सोच सकते हैं. क्योंकि वो नेता दलित थे.

     


     

    4. शराब घोटाला: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट का ED को नोटिस, मांगा जवाब

    दिल्ली की आबकारी नीति (Excise policy of Delhi) में कथित घोटाले को लेकर ईडी ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. संजय सिंह कीगिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर दिसंबर को दूसरे हफ्ते तक जवाब मांगा है. साथ हीसुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को नसीहत दी कि वह इस बीच निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल कर सकते हैं. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने आप नेता संजय सिंह की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह नेता हो या फिर आम नागरिक. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि संजय सिंह की गिरफ्तारी कानून के मुताबिक है. जांच के प्रारंभिक स्तर पर अभी मामले में हस्तक्षेप की जररूत नहीं है. आप नेता ने अपनी रिमांड और गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए 13 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने याचिका का विरोध किया था और कहा था कि संजय सिंह की गिरफ्तारी कानूनी के मुताबिक ही हुई थी. बाद में हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

     

    5. रोज करेंगे 7 रुपये का निवेश तो मिलेगी 5000 की पेंशन, मोदी सरकार की धांसू स्कीम

    हर कोई चाहता है कि उसका बुढ़ापा आराम से कटे. लेकिन इसके लिए पैसों की जरूरत होगी. बुढ़ापे में नियमित आय के लिए सबसे बड़ा सहारा पेंशन (Pension) को माना जाता है, लेकिन ये तब मिलेगी, जब व्यक्ति द्वारा की गई बचत को सही जगह पर निवेश (Invest) किया जाए. ऐसे में देश के असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को बुढ़ापे में वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने साल 2015 में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना में कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है जरूरी नहीं की वो असंगठित क्षेत्र का हो. अटल पेंशन योजना के तहत आप अगर हर दिन सिर्फ 7 रुपये की बचत कर 60 साल के बाद 5000 रुपये की मासिक पेंशन सुनिश्चित कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए क्या करने की जरूरत है. अगर आप अभी 18 साल के हैं तो इस स्कीम में आप चाहें तो हर रोज सिर्फ 7 रुपये निवेश कर रिटायरमेंट के बाद यानी जब आप 60 साल पूरा कर चुके होंगे, आपको 5000 रुपये पेंशन मिल सकती है. इस कैलकुलेशन का पता अटल पेंशन योजना के तहत प्रीमियम चार्ट से चलता है. यानी जब आप रोज 7 रुपये बचाते हैं, तो महीने के आखिर में आपके पास 210 रुपये होंगे.

     

    6. ICC ने 2023 वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का किया एलान, भारत के 6 खिलाड़ी शामिल

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इस टीम में 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इस टीम में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस नहीं हैं. आईसीसी ने रोहित शर्मा को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. 2023 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रचिन रवींद्र भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विश्व जगत को प्रभावित करने वाले हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को भी आईसीसी ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है. वहीं प्लेइंग इलेवन मे शामिल 6 भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हैं. टीम में शामिल विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 765 रन बनाए. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 24 विकेट लेने वाले बॉलर रहे. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से साथ-साथ विकेट के पीछे भी शानदार काम किया.

     


     

    7. ‘देश को आजाद कराने वाली कांग्रेस है, BJP और RSS ने…’, मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा सियासी निशाना

    कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सोमवार (20 नवंबर) को बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि इनके लोगों ने देश के लिए कुछ नहीं किया है. सिर्फ बड़ी-बड़ी बाते करते हैं. मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान के हनुमानगढ़ में चुनावी रैली करते हुए कहा, ”देश को आजाद कराने वाली कांग्रेस है. बीजेपी और आरएसएस ने खून की बूंद का कतरा तक नहीं बहाया है. कितने बीजेपी के लोग जेल गए हैं. कितने बीजेपी के लोग देश के लिए लड़े हैं. कांग्रेस पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित सभी जगहों पर लड़ी है. पंडित जवाहरलाल नेहरू और बाबासाहेब आंबेडकर ने मिलकर देश का संविधान बनाया.” मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि राजस्थान में उनकी पार्टी ने जो चुनावी वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. कांग्रेस ने राज्य में सात गारंटियों की घोषणा करते हुए कहा है कि दोबारा सत्ता में आने पर वह इन्हें लागू करेगी.

     

    8. वर्ल्डकप फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया से मिलने ड्रेसिंग रूम में गए PM मोदी, इस हाल में दिखे शमी

    आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच खेला गया। वर्ल्ड कप में लगातार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गई। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचे थे। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई पारी के बीच स्टेडियम पहुंचे थे। भारतीय टीम की हार के बाद पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने पीएम मोदी के साथ की तस्वीर शेयर की है। मोहम्मद शमी ने ट्वीट किया, “दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। पूरे टूर्नामेंट में हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। खासकर ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। हम वापसी करेंगे।”

     


     

    9. सुरंग में फंसे 41 मजदूरों तक खाना पहुंचाने का नया तरीका, अब ऐसे भेजा जाएगा भोजन

    उत्तरकाशी की सुरंग (Uttarkashi Tunnel) में फंसे मजदूरों को अब संतुलित आहार (balanced diet) मिल सकेगा. प्रशासन को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रशासन (Administration) ने सुरंग के भीतर तक 6 इंच चौड़ा पाइप भेज दिया है. लंबी मशक्कत के बाद 60 मीटर दूर मजदूर तक मलबा पार कर पाइप पहुंचा है. एनएचआईडीसीएल के निदेशक, अंशू मनीष खलखो (Anshu Manish Khalkho) ने बताया कि हमने अपनी पहली सफलता हासिल कर ली है, जिसके लिए हम पिछले नौ दिनों से प्रयास कर रहे थे और यह हमारी पहली प्राथमिकता थी. हमने 6 इंच का पाइप लगाया गया है और इसके जरिए हम फंसे हुए मजदूरों की आवाज भी सुन सकते हैं. उन्होंने बताया कि अब हम उन्हें उस पाइप के जरिए ही प्रॉपर खाना और चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करेंगे. बता दें कि अबतक सुरंग में फंसे इन मजदूरों को प्रॉपर खाना तक भेज पाने में असमर्थ थे. लेकिन अब प्रशासन ने ये 6 इंच का पाइप अंदर भेजकर सफलता हासिल की है. इसके जरिए अब मजदूरों को प्रॉपर खाना भेजा जा सकेगा. अब तक मजदूरों को ड्राईफ्रूट और हल्का कुछ खाने को ही भेजा जा सका है.

     

    10. गोवा में IFFI 2023 की रंगारंग शुरुआत, माधुरी दीक्षित को मिलेगा खास सम्मान

    ‘धक धक गर्ल’ बन बॉलीवुड पर छाईं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब अपने शानदार योगदान के लिए एक्ट्रेस को खास सम्मान मिलने वाला है। जल्द ही माधुरी को उनके भारतीय सिनेमा (indian cinema) में दिए कॉन्ट्रिब्शन का फल ’54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ (54th International Film Festival of India) में दिया जाएगा। दरअसल, IFFI 2023 की गोवा में शुरुआत हो चुकी है। इस 54 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को लेकर अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का एक ट्वीट (X) सामने आया है। अनुराग ने अपने इस ट्वीट में लिखा, ‘युगों-युगों से एक प्रतीक, माधुरी दीक्षित ने चार अविश्वसनीय दशकों से हमारी स्क्रीन को अद्वितीय प्रतिभा से सुशोभित किया है। उत्साहपूर्ण निशा से लेकर मनोरम चंद्रमुखी तक, राजसी बेगम पारा से लेकर अदम्य रज्जो तक, उनकी वर्सेटिलिटी की कोई सीमा नहीं है। आज, जब हम 54 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सिनेमा में उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करने वाली प्रतिभाशाली, करिश्माई अभिनेत्री को ‘भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान’ पुरस्कार प्रदान कर रहे हैं, तो हम प्रशंसा से भर गए हैं।’

    Share:

    कांग्रेस ने सभी 230 प्रत्याशियों को मतगणना की ट्रेनिंग के लिए बुलाया भोपाल

    Mon Nov 20 , 2023
    भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी के सभी 230 विधायक प्रत्याशियों (230 MLA candidates) को ट्रेनिंग के लिए राजधानी भोपाल (Bhopal) में 26 तारीख को बुलाया है। इन सभी प्रत्यशियों को विधायक प्रत्याशी और मतगणना एजेंट को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग कैम्प में प्रत्याशियों को मतगणना से संबंधित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved