img-fluid

2 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 02, 2024

1. Bangladesh: हिंदुओं की रक्षा करने में असमर्थ यूनुस सरकार, विरोध में हजारों लोग सड़को पर उतरे

बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं का उत्पीड़न (Persecution of Hindus)थमने का नाम नहीं ले रहा है। शेख हसीना (शेख हसीना)के बाद देश की बागडोर संभाल (take the reins)रहे नोबेल शांति पुरस्कार विजेता(Nobel Peace Prize Laureates) मोहम्मद यूनुस(mohammed yunus) उनकी रक्षा करने में असमर्थ होते जा रहे हैं। वहां रहने वाले हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। उनकी नौकरी जबरन छीनी जा रही है। उनसे इस्तीफा लिया जा रहा है। इन तमाम परेशानियों का सामने कर रहे हिंदुओं ने सुरक्षा और उत्पीड़न रोकने की मांग को लेकर 30 हजार से ज्यादा की संख्या में सड़कों पर उतरे। उन्होंने हिंदू नेताओं के खिलाफ राजद्रोह के मामलों को भी वापस लेने की मांग की। हिंदू संगठनों का कहना है कि धर्मनिरपेक्ष शेख हसीना सरकार के जाने के बाद देश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं। उनके खिलाफ हमले, उत्पीड़न के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। अगस्त की शुरुआत से अब तक हिंदुओं के खिलाफ ऐसे हजारों मामले सामने आए हैं। ये प्रदर्शन चटगाव में किया गया। उधर, अलग अलग शहरों में भी अल्पसंख्यकों ने सरकार विरोधी प्रदर्शन किए।

2. Gold: आरबीआई के भंडार में 854 टन सोना पहुंचा, भारत का सोना विदेश से ज्यादा अब देश में…

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से लगातार भंडार बढ़ाने के कारण भारत (India) के पास घरेलू बाजार (domestic market) में अब विदेश (abroad) से ज्यादा सोना (Gold) हो गया है। आंकड़े बताते हैं कि आरबीआई के पास 510 टन सोना है जो कुल रिजर्व का 60 फीसदी है। इस साल मार्च से सितंबर के बीच भंडार में 120 टन की बढ़त हुई है। बैंक ऑफ इंग्लैंड व बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के पास 324 टन सोना सुरक्षित कस्टडी में रखा गया था। 20 टन सोना डिपॉजिट के रूप में था। आंकड़ों के अनुसार, सितंबर, 2019 में आरबीआई के पास 618 टन सोना था, जो इस साल सितंबर में बढ़कर 854 टन हो गया है। पांच साल में आरबीआई के भंडार में 40 फीसदी की बढ़त हुई है।

3. Earthquake: जमशेदपुर और रांची में लगे भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

झारखंड (Jharkhand) के कई हिस्सों में शनिवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल (richter scale) पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. भूकंप के झटके राजधानी रांची (Ranchi) और जमशेदपुर (Jamshedpur) में महसूस किए गए. भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया और सभी घरों से बाहर आ गए. फिलहाल किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है. जमशेदपुर के कुछ इलाकों में शनिवार सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया. वहीं रांची के तमाड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. शनिवार सुबह आए भूकंप में धरती करीब पांच सेकेंड तक हिलती रही. चाईबासा के चक्रधरपुर में भी भूकंप के झटकों से डरकर लोग घरों से बाहर आ गए.


4. Spain: तूफान और बारिश का कहर बरकरार, न्यायालय तब्दील हुआ मुर्दाघर में, 200 से ज्यादा लोगों की गई जान

स्पेन (Spain) में इन दिनों तूफान और बारिश (storm and rain) ने कोहराम (Chaos) मचा हुआ है। जिसको लेकर आए भयंकर बाढ़ के कारण 200 से अधिक लोगों की जान चली गई है। क्षेत्रीय आपातकालीन सेवाओं (emergency services) के अनुसार, इस तूफान में सबसे अधिक तबाही वालेंसिया (Valencia) क्षेत्र में हुई है, जहां 202 लोगों की मौत हुई है। यह घटना स्पेन की सबसे घातक प्राकृतिक आपदाओं में से एक मानी जा रही है। इसके साथ ही रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है। स्पेन में आए इस तबाही को लेकर अधिकारियों ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि कई स्थानों पर सड़कें ढह गई हैं, जिससे बचाव दलों को सहायता पहुंचाने में कठिनाई हो रही है। वालेंसिया शहर में भारी नुकसान हुआ है और निवासियों ने पानी की तेज वृद्धि के साथ भयानक स्थिति का सामना किया है। इसके साथ ही रिपोर्ट की माने तो शहर के एक न्यायालय को अस्थायी मुर्दाघर में बदल दिया गया है। पड़ोस के शहर ला टोरे में पानी छाती तक पहुंच गया है। वहीं बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।

5. PM मोदी ने की ग्रीस के समकक्ष से बात, द्विपक्षीय संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनके ग्रीस समकक्ष क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने हाल के उच्च स्तरीय आदान प्रदान के बाद द्विपक्षीय संबंधों मे तेजी की सराहना की। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि दोनों नेताओं ने भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पीएम मोदी को अपने फोन कॉल में मित्सोटाकिस ने लोकसभा चुनाव में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, शिपिंग और कनेक्टिविटी सहित द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की। बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने आईएमईईसी और पश्चिम एशिया के विकास समेत विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

6. अमित शाह को लेकर कनाडा के बयान पर इंडिया सख्त, आपत्ति जता कहा- ये आरोप तो…

कनाडा की उप-विदेश मंत्री के बयान पर भारत ने आपत्ति जताई है. देश की सरकार की ओर से आरोपों को बेबुनियाद करार दिया गया है. शनिवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में बताया गया, “भारत सरकार ने कनाडा के डिप्लोमेट को बुलाकर गृह मंत्री अमित शाह पर दिए बयान के लिए कड़ी आपत्ति जताई है. उन्हें नोट हैंडओवर किया गया और कड़ी आपत्ति जताई गई. यह भी बताया गया कि लगाए गए आरोप अनर्गल और निराधार हैं. सुनियोजित सजिश के तहत गलत जानकारी मीडिया को लीक की गई है. इस तरह की गलत जानकारी से द्विपीक्षय समझौते पर असर पड़ेगा.” विदेश मंत्रालय ने इससे पहले शुक्रवार को कनाडा के डिप्लोमेट को समन किया था.


जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में शनिवार को सुबह से ही दो अलग-अलग इलाकों में सेना और आतंकवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ जारी रही. एक तरफ अनंतनाग के कोकरनाग में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर किया तो दूसरी ओर श्रीनगर के खानयार की मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जिसमें दो एसओजी कर्मी और दो सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. खानयार में जिस मकान में आतंकवादी छिपे हुए थे उसमें एक बड़ा धमाका हो गया, जिसके बाद भयानक आग लग गई. इस आग के चलते इलाका धुआं-धुआं हो गया. मुठभेड़ में गंभीर रूप से जख्मी हुए चार जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

8. ‘पाकिस्तान से आतंकी आ रहे हैं, आप उन्हें क्यों नहीं रोक रहे’; ओवैसी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आकर आतंकवादी हमारे नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। अभी यूपी के दो गरीब मजदूरों को गोली मार दी। ये तो मोदी सरकार की नाकामी है कि पाकिस्तान से आतंकवादी आकर हमारे नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उपराज्यपाल के पास है और अगर वहां आतंकी हमले हो रहे हैं तो भाजपा को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं कह रहा हूं कि पाकिस्तान से आतंकी आ रहे हैं, आप उन्हें क्यों नहीं रोक रहे हैं?…मोदी सरकार क्या कर रही है? उन्हें रोकना, उन्हें गिरफ्तार करना सरकार की जिम्मेदारी है। यह नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामी है कि वे आतंकियों को रोक नहीं पा रहे हैं।


9. ‘BSP से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे’, बीजेपी और सपा के जवाब में अब मायावती ने दिया नया नारा

यूपी उपचुनाव (UP by-election) को लेकर बीजेपी और सपा के बाद अब बसपा भी एक्टिव हो गई है। भाजपा के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ नारे के जवाब में अब बसपा प्रमुख मायावती ने भी नया नारा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि चुनाव में जनता का ध्यान बांटने के लिए भाजपा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के लोग ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे नारों का प्रचार करने में लगे हैं। वास्तव में यह होना चाहिए कि ‘बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और आगे सुरक्षित भी रहेंगे’। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के लिए उप चुनाव की घोषणा हुई है तब से भाजपा और सपा गठबंधन की नींद उड़ी हुई है। बसपा इन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। बसपा ने यहां काफी समय से अधिकांश उप चुनाव नहीं लड़े हैं। बीजेपी और सपा के लोग जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

10. बिहार में नहीं चलेगा हिन्दू-मुस्लिम का ड्रामा… नीतीश कुमार को मुस्लिम वोटरों की नाराजगी का भय

बिहार (Bihar) एनडीए में शामिल पांच पार्टियों के प्रमुखों, संसद के दोनों सदनों के सदस्यों, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों के अलावा पार्टी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को भी बैठक में न्यौता गया. बैठक स्थल सीएम आवास था. लोजपा-आर के अध्यक्ष चिराग पासवान बैठक में नहीं आए, लेकिन अपने सांसद अरुण भारती को भेजा. हम प्रमुख जीतन राम मांझी भी नहीं आए, लेकिन उनके बेटे ने शिरकत की. राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के अलावा भाजपा और जेडीयू के नेताओं का जमावड़ा लगा. नीतीश ने बैठक में सहयोगी दलों को साफ और कड़ा संदेश दिया. बैठक का संदेश साफ था. नीतीश कुमार यह बताना चाहते थे कि बिहार में भले वे 43 विधायकों वाली पार्टी के नेता हैं, लेकिन रुतबा बड़े भाई का बरकरार है.

Share:

हाइपरटेंशन की समस्‍या से हैं परेशान तो डाइट में इन चीजों को करें शामिल

Sun Nov 3 , 2024
भागती-दौड़ती जिंदगी में लोग अक्सर खाने-पीने को लेकर लापरवाही बरतते हैं, जिससे कई बीमारियों की चपेट में आने के साथ लम्बे समय तक अस्त-व्यस्त जीवनशैली रखने के कारण लोग हाइपरटेंशन के भी शिकार हो जाते हैं। अपनी जीवनशैली में सही बदलाव लाते हुए डाइट में पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम (calcium and magnesium) की अच्छी मात्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved