img-fluid

15 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 15, 2023

1. Pakistan ने रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन को बेचे 3000 करोड़ के हथियारः रिपोर्ट

नकदी संकट (facing cash crisis) से जूझ रहा पाकिस्तान (Pakistan) रूस के खिलाफ लड़ाई (Fight against Russia) में यूक्रेन को घातक हथियार (Deadly weapon to Ukraine) बेच रहा है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने यूक्रेन को 36.4 करोड़ डॉलर यानी करीब 3,000 करोड़ रुपये के हथियार (Weapons worth Rs 3,000 crore) बेचे हैं। साथ ही पाकिस्तान रूस से सस्ता कच्चा तेल और गेहूं लेता रहा और एहसान फरामोशी कर उसके दुश्मन को हथियार भी बेचता रहा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन को गोला-बारूद की आपूर्ति के लिए पाकिस्तान ने बीते साल दो निजी अमेरिकी कंपनियों से हथियारों का सौदा किया था। रिपोर्ट में दावा है, ब्रिटिश सैन्य मालवाहक विमान ने युद्धग्रस्त देश को हथियार आपूर्ति के लिए रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी वायुसेना के बेस नूर खान से साइप्रस, अक्रोटिरी और रोमानिया के लिए पांच बार उड़ानें भरीं। अमेरिकी फेडरल प्रोक्योरमेंट डाटा सिस्टम से करार का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि 155 मिमी गोले की खरीद के लिए पाकिस्तान ने 17 अक्तूबर, 2022 को अमेरिकी कंपनियों ग्लोबल मिलिटरी से 1,926 करोड़ रुपये और नॉर्थरोप ग्रुम्मन के साथ 1,088 करोड़ रुपये का करार किया था, जो पिछले महीने खत्म हुआ।

 

2. उत्तरकाशी: 72 घंटे और सुरंग में दबे 40 मजदूर, मलबा बना चुनौती, दिल्ली से आई ड्रिलिंग मशीन

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi district of Uttarakhand) में एक निर्माणाधीन सुरंग ढहने से मलबे में फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए करीब 70 घंटे से प्रयास जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों को उम्मीद है कि मलबे में दबे सभी मजदूरों को आज सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. हालांकि, मंगलवार को हुए नए भूस्खलन के चलते बचाव अभियान के दौरान भगदड़ मच गई, जिसके चलते दो मजदूर घायल हो गए. उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रुहेला ने पहले संवाददाताओं से कहा, “अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो फंसे हुए मजदूरों को बुधवार को निकाला जाएगा.” 160 से अधिक राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, सीमा सड़क संगठन और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान फंसे हुए श्रमिकों तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सभी 40 मजदूर ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्क्यारा और डंडालगांव के बीच बन रही सुरंग के अंदर फंसे हुए थे, जो रविवार को भूस्खलन के बाद धंस गई. छह मीटर की लंबाई वाले 900-मिलीमीटर (लगभग 3 फीट) रेडिएस के आठ पाइप और समान लंबाई के 800-मिलीमीटर रेडिएस के पांच पाइप, दोनों हल्के स्टील से बने, एग्जिट गेट पर लाए गए हैं. प्लान यह है कि ड्रिलिंग मशीन का इस्तेमाल करके दोनों पाइपों को एक के बाद एक को मलबे में धकेला जाएगा, जिसके जरिए मजदूरों के सुरक्षित निकलने की उम्मीद बनी हुई है.

 

3. भारत पर मंडराया दो तूफानों का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ओडिशा के तटीय इलाकों में 45 किमी प्रति घंटे से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भविष्यवाणी की है और उनमें से एक के गंभीर चक्रवात में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो बाद में पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बड़े तूफान के रूप में बदल सकता है. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से आंध्र प्रदेश तट के पास और आसपास हवाओं की गति बढ़ने की संभावना है. दो दिन – 15 और 16 नवंबर को हवाएं चलेंगी. IMD के वैज्ञानिक उमाशंकर दाश ने मंगलवार को कहा कि दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर कम दबाव का क्षेत्र 16 नवंबर को आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव में बदलने से पहले पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. दाश ने बताया कि बाद में सिस्टम उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर फिर से मुड़ेगा और 17 नवंबर को ओडिशा तट से उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचेगा.

 


 

4. PM किसान की 15वीं किस्त जारी, करोड़ों किसानों के खाते में पहुंचे 2000 रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की 15वीं किस्त जारी कर दी है. पीएम आज बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर झारखण्ड में हैं जहां से उन्होंने किसानों को यह तोहफा दिया है. किस्त को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भेज दिया गया है. ध्यान रहे कि किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जो इसके पात्र हैं. इस बार 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की किस्त भेजी जाएगी. पीएम किसान की 14वीं किस्तम 8.5 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई थी. इसके तहत 17000 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. उससे पहले यानी 13वीं किस्त के लिए 16800 करोड़ रुपये जारी हुए थे. इस बार करीब 18000 करोड़ रुपये जारी होने की उम्मीद है. अब तक 2.62 लाख करोड़ रुपये इस योजना के तहत किसानों को दिए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि पाने वाले लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना भी सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. 15वीं किस्‍त भी उन्‍हीं किसानों को मिलेगी जिन्‍होंने ई-केवाईसी कराई है. जिन किसानों ने यह काम नहीं किया है, उन्‍हें पैसे नहीं मिलेंगे.

 

5. जम्मू-कश्मीर: डोडा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस; 20 की मौत, 15 घायल

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. किश्तवाड़ से जम्मू जा रही बस अस्सार इलाके में खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को किश्तवार और डोडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए जल्द ही हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू की जाएगी. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि इस घटना से बेहद दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. बता दें कि उपराज्यपाल ने सभी घायलों को तुरंत मदद पहुंचाने का निर्देश दिया.

 

6. शिवराज सिंह चौहान ने भाई दूज पर दिया महिलाओं को तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चुनावी समर पर त्योहारी माहौल का असर भी लगातार देखने को मिल रहा है. पहले नवरात्रि, फिर दिवाली और अब भाई दूज पर सियासी लाभ पाने का नेताओं का प्रयास भी बदस्तूर जारी है. भाई दूज के मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने चुनावी लाभ के इरादे से अपना एक और पत्ता राज्य के उभरते सबसे बड़े वोटर समूह- महिलाओं के सामने चल दिया है. सीएम शिवराज ने महिलाओं से भाई दूज (Bhai Dooj) पर एक और वादा किया है. शिवराज ने बुधवार की सुबह-सुबह मीडिया से मुखातिब होते हुए ऐलान किया कि वो राज्य की हर महिला को लखपति बनाएंगे और जिनके नाम लाड़ली बहना योजना में छूट गए हैं, वो भी जोड़े जाएंगे. बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के सीएम को महिलाओं के लिए हितकारी योजनाओं के चलते राज्य में ‘मामा’ उपनाम से पहचाने जाते हैं. वो खुद को सूबे की महिलाओ के भाई और मामा बताते हैं. अब मध्य प्रदेश में चुनाव आ गए हैं तो वो अपनी इसी छवि को लगातार चमकाते हुए महिला वोटर्स को लुभाकर फिर से सत्ता तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी प्रयास के तहत उन्होंने भाई दूज के मौके पर महिलाओं से वादा करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) में जिनका नाम छूट गया था, उन्हें भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि लाड़ली बहना योजना के बाद वो लखपति बहना योजना (Lakhpati Bahana Yojana) लाने जा रहे हैं और इस योजना के जरिए वो हर बहन को लखपति बनाएंगे.

 


 

7. MP Election: चुनाव में लगी 707 स्कूली बसें, बच्चों को स्कूल पहुंचने में हो सकती है परेशानी

विधानसभा चुनाव में व्यवस्था जमाने के लिए जिला प्रशासन ने बसों सहित निजी वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है. इस बार स्कूल और कॉलेज की बसों के अलावा कर और ट्रकों को अधिग्रहित किया गया है. यात्री बसों को इस बार अधिग्रहण से मुक्त रखा गया है. आपको बता दें कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान है और इसके लिए कई हजार पोलिंग दलों को पोलिंग बूथ पर भेजा जाना है और उन्हें वापस लाना है. इसके लिए इन बसों का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसे में अब 16 नवंबर यानी कल से स्कूल खुलने हैं तो उसे दिन अवकाश रहेगा या नहीं या 18 नवंबर को स्कूल के लिए बसें वापस मिल पाएंगे या नहीं इस पर संशय बरकरार है क्योंकि देर रात तक पोलिंग पार्टियों को छोड़कर बसें लौट पाएंगी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और बसों के अधिग्रहण को भी अंजाम दे दिया है. इस बार प्रशासन ने यात्री बसों का अधिग्रहण नहीं किया है इसके स्थान पर स्कूल की बसें, कॉलेज की बसें और ट्रकों को अधिग्रहित किया गया है. इंदौर में भी 17 तारीख को वोटिंग होना है इससे पहले 16 तारीख को इन बसों को अपने नियत स्थान पर खड़ा कर दिया जाएगा. यह सभी बसें निर्धारित रूट पर जाएगी. जहां वे पोलिंग स्टाफ को पोलिंग बूथ तक लेकर पहुंचेंगे. वही मतदान संपन्न करवाने के बाद उन्हें पुनः नेहरू स्टेडियम लेकर आएंगे.

 

8. IND Vs NZ: विराट कोहली ने तोडा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह एक विश्व कप (world Cup 2023) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन पूरे करके यह उपलब्धि हासिल की। विराट ने इस मामले में महातम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन की पारी खेली। विराट के अब विश्व कप के मौजूदा संस्करण में 711 रन हो गए। सचिन ने 2003 विश्व कप में 11 पारियों में 673 रन बनाए थे। कोहली ने एक विश्व कप की 10 पारियों में उनसे ज्यादा रन बना लिए हैं। सचिन ने 2003 में एक शतक और छह अर्धशतक लगाए थे। उन्हें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गोल्डन बैट मिला था। तेंदुलकर की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

 


 

9. मध्यप्रदेश में थम गया चुनाव प्रचार का शोर, मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की गई

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) 17 नवंबर को होना है. ऐसे में प्रदेश में आज यानी बुधवार (15 नवंबर) को चुनाव प्रचार का शोर थम गया. इसके बाद पर्ची के बहाने प्रत्याशी घर-घर पहुंच कर चुनाव प्रचार करेंगे. क्योंकि मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाता है. हालांकि चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए बिना शोर डोर-टू-डोर संपर्क किया जाता है. वहीं चुनाव के दौरान दोनों शीर्ष पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया. कई तरह के स्लोगन के साथ मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की गई. हालांकि, चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगी की किस नारे का प्रभाव मतदाओं पर पड़ा. ऐसे में आइए जानते हैं किस पार्टी के किस नेता ने कहां-कहां और कब-कब चुनाव प्रचार किया. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने जनता से संपर्क किया. इस दौरान कई वादे किए गए. चुनाव प्रचार के लिए कई बड़े नेता चुनावी मैदान में प्रचार करते दिखे. ऐसे में आइए ये जानते हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए किस नेता ने कितने दिनों तक चुनाव प्रचार किया.

 

10. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया टी20 और टेस्ट टीम के नए कप्तान का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट (pakistan cricket) में इस समय हंगामा मचा हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप-2023 (ODI World Cup-2023) में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना हो रही है. ये टीम इस बार भी सेमीफाइनल में नहीं जा सकी थी. इसके बाद टीम के कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना रही थी और खबरें थी कि पीसीबी ने उन्हें वनडे, टी20 की कप्तानी से हटाने का फैसला किया है और टेस्ट टीम की कप्तानी ही बनाए रखी है. लेकिन इस बीच बाबर आजम ने फैसला किया और तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 और टेस्ट टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. पीसीबी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि शाहीन शाह अफरीदी को टी20 का नया कप्तान बनाया गया है. वहीं टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद को दी गई है. पीसीबी ने हालांकि वनडे टीम के कप्तान का ऐलान नहीं किया है. कोचिंग स्टाफ को लेकर भी पीसीबी ने बड़ा फैसला किया है. जो कोचिंग स्टाफ वर्ल्ड कप में था वो अब एनसीए में जाएगा और अब नए कोचिंग स्टाफ की भर्ती की जाएगी.

Share:

न्यूजीलैंड के 2 ओवर में 2 विकेट गिरे, न्यूजीलैंड 6 विकेट पर 300 रन

Wed Nov 15 , 2023
मुंबई। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया है। जवाब में न्यूजीलैंड ने 44 ओवर में 6 विकेट पर 299 रन बना लिए हैं। डेरिल मिचेल और मिचेल सैंटनर क्रीज पर हैं। मिचेल इस वर्ल्ड कप में दूसरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved