1. Punjab Earthquake : पंजाब में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.1 की तीव्रता से कांपी धरती
अब पंजाब (Punjab) के अमृतसर में आज तड़के भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में अमृतसर के 145 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में तड़के 3 बजकर 42 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर 4.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार यह भूकंप जमीन के नीचे 120 किलोमीटर की गहराई में आया। गौरतलब है कि उत्तर भारत में बीचे कुछ दिनों में कई बार धरती डोली है। पिछले सप्ताह दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली को भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। जानकारों के कहना है कि हिमालयी क्षेत्र में टेक्टॉनिक प्लेटों (tectonic plates) के अस्थिर होने के कारण अधिक तीव्रता वाले भूकंपों की स्थितियां उत्पन्न हुई हैं। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के जियोलॉजिस्ट अजय पॉल ने कहा कि भारतीय प्लेट पर यूरेशियन प्लेट के लगातार दबाव के कारण इसके नीचे जमा होने वाली ऊर्जा समय-समय पर भूकंप के रूप में बाहर निकलती रहती है।
2. आतंकी हमले से दहला तुर्की, इस्तांबुल में धमाके से 6 लोगों की मौत, महिला है अपराधी
इस्तांबुल (Istanbul ) में रविवार का धमाका (Blas) एक महिला द्वारा किया गया एक आतंकवादी हमला था, तुर्की के उपराष्ट्रपति फुआत ओकटे (Vice President Fuat Okte) ने प्रारंभिक आंकड़ों का हवाला देते हुए ये बात कही। यह धमाका रविवार दोपहर पैदल यात्री पर्यटक मार्ग इस्तिकलाल के पास हुआ। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (President Recep Tayyip Erdogan) ने कहा कि विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। स्पुतनिक ने ओकटे के हवाले से कहा, हम इसे एक आतंकवादी कृत्य मानते हैं, जिसे एक अपराधी (Criminal) द्वारा अंजाम दिया गया है। एक महिला ने बम धमाके को अंजाम दिया। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायलों की संख्या 53 से बढ़कर 81 हो गई है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। ओकटे ने वचन दिया कि तुर्की के अधिकारी तुरंत आतंकवादी कृत्य (terrorist act) की जांच करेंगे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाएंगे। एर्दोगन ने कहा कि इस्तांबुल के केंद्र में रविवार को हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई, प्रारंभिक आंकड़ों से संकेत मिलता है कि विस्फोट एक आतंकवादी हमला था।
3. यूपी के मुरादाबाद में पाकिस्तानी महिला का वोटर लिस्ट में नाम, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में एक हैरान कर देने वाला मामला आया है. यहां वोटर लिस्ट (voter list) में पाकिस्तानी महिला (pakistani woman) का नाम आया है. इस मामले से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया. अधिकारी गलती सुधारने की बात कह रहे हैं. गौरतलब है कि सबा परवीन नाम की महिला का निकाह 23 सितंबर 2005 को नदीम अहमद के साथ हुआ था. इसके बाद से महिला लॉन्ग-टर्म वीजा पर मुरादाबाद में रह रही है. साल 2017 में जब नगर पंचायत के चुनाव हुए तो उस समय वोटर लिस्ट में सबा का नाम शामिल हो गया. नियमानुसार ऐसा होना नहीं चाहिए लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते वो भारतीय मतदाता बन गईं.
4. आजादी का जश्न मनाते यूक्रेनी बारूदी सुरंगों के शिकार, कई घायल
आठ महीने बाद यूक्रेन के खेरसान शहर (Kherson city of Ukraine) की आजादी का जश्न मना रहे लोग रूसी सैनिकों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों का शिकार हो गए। इन बारूदी सुरंगों से टकराकर हुए कारों के विस्फोट में कई लोग घायल हो गए। खेरसान के मेयर ने लोगों को सचेत किया कि दुश्मन ने लगभग हर जगह लैंड माइंस बिछाई हुई है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूसियों ने इस शहर में लोगों पर जबर्दस्त अत्याचार करते हुए 400 से ज्यादा क्राइमवार किए। यहां पुलिस को कई नागरिकों के शव मिल रहे हैं। जेलेंस्की ने बताया कि रूसी सैनिकों के आतंक से 226 बस्तियों के 1 लाख लोग प्रभावित हुए।
5. G20 Summit: रूस-यूक्रेन का मुद्दा रहेगा सबसे अहम, कई विश्व नेताओं की बैठक पर रहेगी नजर
इंडोनेशिया (Indonesia) ने करीब एक साल पहले G20 की अध्यक्षता (G20 presidency) संभालते हुए “एक साथ उभरें, मजबूती से उभरें’’ का नारा दिया था, जो कि उस समय कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप की मार झेल रही दुनिया के लिए एकदम उपयुक्त था. आज हालांकि रिज़ॉर्ट द्वीप के नुसा दुआ क्षेत्र में G20 शिखर सम्मेलन से पहले बसों और होर्डिंग पर छपा यह नारा थोड़ा कम प्रासंगिक प्रतीत हो रहा है. खासकर तब जब रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद विश्व आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है और खाद्य तथा ऊर्जा की कमी का संकट मंडरा रहा है. शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. रूस-यूक्रेन संघर्ष और उसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव यहां चर्चा का विषय रहेगा. हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच सोमवार को होने वाली एक बैठक पर सभी की नजर है. अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के अगस्त में ताइवान की यात्रा करने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और खराब हो गए थे. चीन ने इसे उकसाने वाला कदम करार दिया था और इसके जवाब में स्व-शासित द्वीप के आसपास कई सैन्य अभ्यास किए थे.
6. नहीं रहे अभिनेता सुनील शेंडे, आमिर की ‘सरफरोश’ और संजय दत्त की ‘वास्वत’ में आए थे नज़र
मराठी और हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Marathi and Hindi entertainment industry) ने एक और सितारा खो दिया है. दिग्गज फिल्म अभिनेता सुनील शेंडे (Veteran film actor Sunil Shende) का निधन हो गया है. सुनील शेंडे ने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सरफरोश’, ‘गांधी’, और संजय दत्त स्टारर ‘वास्तव’ जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं थीं. उनकी भूमिकाएं दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय थीं. बताया जा रहा है कि अपने घर में ही सुनील शेंडे को चक्कर आया था. बाद में ये बताया गया कि शरीर में आंतरिक रक्तस्राव के कारण उनकी मृत्यु हो गई. रात एक बजे उनके विलेपार्ले स्थित आवास पर उनका निधन हो गया. सुनील शेंडे के पार्थिव शरीर का आज परशीवाड़ा स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अभिनेता सुनील अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं. उनके बेटों को नाम ऋषिकेश और ओमकार हैं. बता दें कि सुनील शाहरुख खान के टीवी सीरियल सर्कस में भी नजर आए थे. इसके अलावा हिट सीरियल शांती, पहला प्यार और चेहरा में भी वो नज़र आए. सुनील ने गांधी फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने नरसिम्हा, खलनायक, घायल, खामोशी: द म्यूज़िकल, ज़िद्दी और गुनाह जैसी फिल्मों में अहम रोल निभाए.
7. 1000 से सीधा 5 करोड़ होगा जुर्माना! शिक्षण संस्थानों को भारी पड़ेगी ये गलती
शिक्षण संस्थानों (educational institutions) को उनकी गलतियां बहुत भारी पड़ने वाली हैं. भारतीय उच्च शिक्षा आयोग यानी हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल (HECI Bill) में ऐसा प्रावधान है जो नियमों का पालन न करने पर उन्हें परेशानी में डाल सकता है. प्रस्तावित एईसीआई बिल में केंद्र सरकार ने UGC और AICTE को नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर 5 करोड़ रुपये तक जुर्माना लगाने की शक्ति दी है. इतना ही नहीं, यूजीसी और एआईसीटीई संबंधित संस्थान के प्रमुख के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकते हैं. अब तक जो नियम चला आ रहा है उसके अनुसार यूजीसी किसी भी शिक्षण संस्थान पर किसी भी गलती या अपराध के लिए ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 1000 रुपये का जुर्माना लगा सकता है. फिर चाहे वो अपराध फर्जी यूनिवर्सिटी, कॉलेज चलाने का ही क्यों न हो. भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए ये कानून 1956 में ही बनाया गया था. तब से कई बार जुर्माने की रकम बढ़ाने की मांग की गई. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय जो बिल तैयार कर रहा है उसमें एक ही बार में जुर्माने की राशि बढ़ाकर 5 करोड़ तक कर दी गई है. ये नया एचईसीआई बिल संसद के शीतकालीन सत्र यानी Parliament Winter Session में पेश किया जाएगा.
8. सत्येंद्र जैन ले रहे थे VIP सुविधाएं! आरोप में तिहाड़ जेल अधीक्षक निलंबित
तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने के मामले में दिल्ली सरकार (Delhi Government) के कारागार विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में तिहाड़ के जेल अधीक्षक अजीत कुमार (Jail Superintendent Ajit Kumar) को निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के कारागार विभाग ने बताया कि तिहाड़ के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने निलंबित कर दिया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि उन्होंने अनियमितताएं की हैं, जिनके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। अजीत कुमार DANICS अधिकारी हैं।
9. खेल पुरस्कारों की हुई घोषणा, अचंत शरत कमल को मिला खेल रत्न पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट
स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल (table tennis player Achant Sharath Kamal) को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है. 30 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022 समारोह के दौरान उन्हें यह अवॉर्ड से सम्मानित (honored with award) किया जाएगा. अचंत शरत कमल टेबल टेनिस में एक बड़ा नाम हैं और वह राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में स्वर्ण पदकों की झड़ी (कुल सात गोल्ड मेडल) लगा चुके हैं. केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा सोमवार (14 नवंबर) को जारी की सूची में 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है. इस लिस्ट में बैडमिंटन खिलाड़ियों एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन, एल्डोस पॉल, अविनाश साबले, बॉक्सर निकहत जरीन जैसे स्टार्स का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही सात कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना गया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सभी खिलाड़ियों और कोचों को अवार्ड प्रदान करेंगी.
10. RAW अधिकारी ने दफ्तर की 10वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड
राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक अधिकारी ने सोमवार को अपने कार्यालय की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस के मुताबिक अधिकारी लंबे समय से डिप्रेशन (depression) में चल रहा था। अभी तक घटना को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन क्योंकि रॉ दफ्तर में ये सुसाइड हुआ है, ऐसे में जांच तुरंत शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि लोधी कॉलोनी स्थित रॉ कार्यालय से सूचना मिली थी कि अधिकारी ने अनजान कारणों से 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने के कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि अधिकारी पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे। मामले की जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved