1. Egypt Bus Accident: यात्रियों से भरी मिनी बस नहर में गिरी, 22 की मौत, 7 घायल
उत्तरी मिस्र (Northern Egypt) में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा (painful road accident) हुआ. दकाहलिया प्रांत में एक मिनीबस के नहर (minibus fell into the canal) में गिर गई. हादसे में 22 लोगों की मौत (22 people died) हो गई ह तो वहीं 7 घायल बताए जा रहे हैं। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि बस राजमार्ग से उतरकर उत्तरी डकहलिया इलाके के आगा में मंसौरा नहर में जा गिरी। स्थानीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर 18 एंबुलेंस को भेजा गया. घायलों को इलाके के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें पुलिस को नहर से शवों को निकालता देखा जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान बस में करीब 46 यात्री सवार थे. इसमें स्टूडेंट्स का एक ग्रुप भी शामिल था. हताहतों में ज्यादातर छात्र ही बताए जा रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों को कहना है कि मृतकों में 6 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं।
2. US: रिकॉर्ड 908 दिन कक्षा में वैज्ञानिक शोध कर धरती पर लौटा मानवरहित अंतरिक्ष विमान
अमेरिका (America) का एक मानवरहित सैन्य अंतरिक्ष विमान (unmanned military space plane) अपना छठा मिशन पूरा करके शनिवार तड़के धरती पर वापस लौट आया। इस विमान ने वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए रिकॉर्ड 908 दिन अंतरिक्ष में अपनी कक्षा में बिताए। अमेरिकी न्यूज एजेंसी के अनुसार, छोटे अंतरिक्ष यान (small spaceship) की तरह दिखने वाला सौर ऊर्जा से चलने वाला यह वाहन नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर (NASA’s Kennedy Space Center) पर उतरा। इसका पिछला मिशन 780 दिनों तक चला था। बोइंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और इस विमान को विकसित करने वाले जिम चिल्टन (Jim Chilton) ने कहा कि 2010 में X-37बी के पहले लॉन्च के बाद से इसने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। इसने हमारे देश को नई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों का तेजी से परीक्षण और एकीकृत करने के लिए एक बेजोड़ क्षमता प्रदान की है। यह पहली बार है जब अंतरिक्ष विमान ने एक सेवा मॉड्यूल की तरह काम किया। इस अंतरिक्ष विमान ने नौसेना अनुसंधान प्रयोगशाला, अमेरिकी वायु सेना अकादमी और अन्य के लिए प्रयोग किए। सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए मॉड्यूल को कक्षा से बाहर आने से पहले ही वाहन से अलग कर दिया गया था।
3. लंदन में हो रहा पाकिस्तान के अगले सेना प्रमुख के बारे में फैसला, इमरान खान का बड़ा दावा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा कि देश के अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति का फैसला लंदन में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इसके लिए अपने बड़े भाई नवाज शरीफ से मिलने के लिए ब्रिटेन गए हुए हैं। देश की सुरक्षा के मसले देश के बाहर तय किए जा रहे हैं। जनरल बाजवा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने वाला है जिसके चलते नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की चर्चा जोरों पर है। वहीं इनसब के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का लदंन जाकर नवाज शरीफ से मिलना इमरान खान का रास नहीं आ रही है। इमरान खान ने कहा कि लंदन में तमाशा हो रहा है। ऐसा दृश्य कहीं देखने को नहीं मिलता है। लंदन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बैठक का उद्देश्य क्या है? बैठक में सेना प्रमुख को चुनने के फैसले पर बातचीत हो रही है।इमरान खान ने अपनी पार्टी PTI के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति पर शहबाज शरीफ की मुलाकात के बारे में ये टिप्पणी की है।
4. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर भाजपा का बड़ा हमला, पोस्टर जारी कर बताया ‘लुटेरा’
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को एक और हमला किया है। भाजपा की दिल्ली इकाई ने उन्हें ‘लुटेरा’ बताया है। भाजपा की दिल्ली इकाई ने रविवार सुबह ट्विटर पर पोस्टर जारी किया। फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा के पोस्टर से छेड़छाड़ कर उसमें मनीष सिसोदिया का चेहरा लगा दिया गया है। भाजपा ने आप नेता पर यह हमला आबकारी नीति में कथित घोटाले के संदर्भ में किया है। इसमें ‘लिकर स्कैम मोशन पिक्चर्स प्रजेंट्स’ के बाद ‘महाठग सुकेश प्रोडक्शन’ और ‘अरविंद केजरीवाल द्वारा निर्देशित’ भी लिखा है।
5. चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में खत्म होगी बिजली की सब्सिडी! ऊर्जा मंत्री ने दे दिये संकेत
मध्य प्रदेश में अमीरों को बिजली बिल (Electricity bill to the rich in Madhya Pradesh) पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म करने की तैयारी है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की मानें तो सक्षम लोगों को सब्सिडी के दायरे से हटाया जाएगा. इतना ही नहीं खुद ऊर्जा मंत्री ने ये ऐलान किया है कि वो बिजली सब्सिडी नहीं लेंगे. तोमर ने बाकी सक्षम नेताओं से भी अपील की है कि वो बिजली सब्सिडी को छोड़ें. ऊर्जा मंत्री के मुताबिक बिजली बिल पर अभी जो सब्सिडी दी जा रही है उसका बोझ सीधे तौर पर टैक्स पेयर को जाता है. जरुरतमंदों को बिल पर बिजली सब्सिडी मिले इसमें कोई परेशानी नहीं है लेकिन जो लोग सक्षम हैं उन्हें तो पूरा बिल देना चाहिए. इस मामले पर राजनीति भी शुरु हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जैसे गैस सब्सिडी छोड़ने के नाम पर बीजेपी सरकार ने उसे खत्म करने की साजिश की, वैसे ही अमीरों की बिजली सब्सिडी के नाम पर पूरी सब्सिडी को खत्म करने की साजिश की जा रही है.
6. RBI के पूर्व गवर्नर ने बताया 46 टन सोना भारत से बाहर भेजने का पूरा सच
RBI के पूर्व गवर्नर पद्म विभूषण डॉ. सी. रंगराजन (Former RBI Governor Padma Vibhushan Dr. C. Rangarajan) ने हाल ही में अपनी नवीनतम पुस्तक फोर्क्स इन द रोड आरबीआई द्वारा प्रकाशित की. जिसमें उन्होंने अपने वर्षों और ऐतिहासिक क्षणों को याद करते हुए जिक्र किया है. पद्म विभूषण रंगराजन एक अकादमिक प्रोफेसर भी रहे हैं और कई प्रमुख बैंकरों और निजी-इक्विटी पेशेवरों को पढ़ाते हैं, जो अब अपने स्वयं के फंड और संस्थान चलाते हैं और संसद के पूर्व सदस्य भी हैं. जिसमें उन्होंने जिक्र किय कि उनका किताब लिखने का विचार काफी समय से था लेकिन वह एक चीज से दूसरी चीज पर चले गए और यह स्थगित हो गई, लेकिन 2014 में दिल्ली से बाहर आ गया, सरकार बदलने के अगले दिन मैंने सोचा कि यह लिखना शुरू करने का सही समय है. उन्होंने अपनी किताब में कहा कि जनवरी 1991 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.2 बिलियन डॉलर था और जून तक आधे से कम हो गया था, जो लगभग 3 सप्ताह के आवश्यक आयात के लिए मुश्किल से पर्याप्त था, भारत भुगतान दायित्वों के अपने बाहरी संतुलन पर चूक से केवल कुछ सप्ताह दूर था. भारत सरकार की तत्काल प्रतिक्रिया अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से 2.2 बिलियन डॉलर के आपातकालीन ऋण को सुरक्षित करने के लिए भारत से 46 टन सोना देश से बाहर भेजना पड़ा था. जिससे देश के कई लोगों के घर में स्थिति की गंभीरता आ गई.
7. उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, 13 दिन पहले PM मोदी ने काटा था फीता
राजस्थान में उदयपुर-अहमदाबाद (Udaipur-Ahmedabad in Rajasthan) के नए रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ाने का मामला सामने आया है जहां शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने डेटोनेटर से विस्फोट किया जिसके बाद नजदीकी इलाके में हड़कंप मच गया और ओढ़ा पुल के पास रेलवे ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि ग्रामीणों की वजह से चलती ट्रेन के संचालन को रोक दिया गया जिसके बाद बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एटीएस टीम, पुलिस, जिला प्रशासन सहित सभी एजेंसियां मौके पर पहुंची. मालूम हो कि 13 दिन पहले शुरू हुए उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर यह घटना हुई है जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था. वहीं पता चला है कि बदमाशों की साजिश ब्लास्ट कर पूरे पुल को उड़ाने की थी. घटना के दौरान सबसे पहले स्थानीय लोगों ने पुल के पास तेज धमाके की आवाज सुनी थी जिसके बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mumbai’s Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने अलग-अलग अभियानों में 32 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जो विभाग द्वारा एक दिन में हवाई अड्डे पर जब्त इस बहुमूल्य धातु की सर्वाधिक मात्रा है. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सोना जब्त किये जाने के साथ कम से कम सात यात्रियों को गिरफ्तार (Seven passengers arrested) किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने दावा किया कि मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क (Custom duty) द्वारा एक दिन में जब्त सोना की यह सबसे ज्यादा मात्रा है.अधिकारी ने कहा कि पहले अभियान में, तंजानिया से लौट रहे चार भारतीयों के पास एक किग्रा सोना जब्त किया गया, जिसे विशेष रूप से डिजाइन किए गए बेल्ट में छुपाया गया था. उन्होंने बताया कि उनके पास से 53 किग्रा संयुक्त अरब अमीरात में बनी सोने की छड़ें बरामद की गईं, जिनकी कीमत 28.17 करोड़ रुपये है.
10. तुर्की की राजधानी में बड़ा बम धमाका, 1 की मौत, कई लोग घायल
तुर्की की राजधानी इस्तांबुल (Turkey’s capital Istanbul) के टकसिम स्क्वायर से बम धमाके की खबर आ रही है। धमाके में एक की मौत होग गई है। अब तक 10 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। धमाका रविवार को इस्तांबुल की सबसे व्यस्त इलाके में हुआ। इस मुख्य पैदल मार्ग (Main Street) पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। धमाका शाम 4:15 मिनट (तुर्की के समय के अनुसार) पर हुआ। धमाके के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां (ambulances and fire engines) मौजूद हैं। पुलिस ने भी राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। विस्फोट की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। ब्लास्ट के बाद इलाका खाली करा लिया गया है। हालांकि, विस्फोट कम तीव्रता का बताया गया है। इससे पहले भी 2015 और 2017 में धमाके हुए थे। इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट और कुछ कुर्द समूहों ने ली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved