1. US: मध्यावधि चुनाव जीत 23 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी नबीला सैयद ने रचा इतिहास
अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव (US Midterm Elections) में भारतीय मूल की अमेरिकी महिला (American woman of Indian origin) नबीला सैयद (nabeela syed) ने इलिनोइस महासभा का चुनाव (Illinois general election) जीतकर इतिहास रच दिया है। नबीला इस चुनाव को जीतने वाली अब तक की सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं। नबीला सैय्यद की उम्र अभी मात्र 23 साल है और इस बार के अमेरिकी मध्यावधि चुनावों में उन्होंने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी क्रिस बोस को हराया है। इलिनोइस के रूप में 51वें जिले के लिए हुए स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के चुनाव में नबीला को 52.3 फीसदी वोट मिले हैं। इस जीत की खुशी को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। अपने ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट को शेयर करते हुए नबीला सैयद ने लिखा, “मेरा नाम नबीला सैयद है। मैं एक 23 वर्षीय मुस्लिम, भारतीय-अमेरिकी महिला हूं। हमने अभी-अभी एक रिपब्लिकन के कब्जे वाले शहरी निकाय का चुनाव जीता है। उन्होंने आगे लिखा, “और जनवरी में मैं इलिनोइस महासभा की सबसे कम उम्र की सदस्य बनूंगी।” एक ट्वीट के जवाब में, सैयद ने लिखा, “आने वाले कल के लिए सभी लोगों के कमेंट का धन्यवाद। हमारे पास एक अविश्वसनीय टीम थी जिसने इसे संभव बनाया।”
हरियाणा (Haryana) के सोनीपत जिले (Sonipat District) के गोहाना कस्बे के गांव छिछड़ाना में देर रात सरपंच पद (Sarpanch post) के उम्मीदवार दलबीर (dalbir) व उनके बेटे पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग (firing) कर दी। गोलियां लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। घटना का पता लगने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने दलबीर को मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले का पता लगते ही एसपी हिमांशु गर्ग व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव छिछड़ाना निवासी दलबीर (53) गांव से सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे थे। वह गुरुवार रात अपने बेटे राहुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव में अपने पक्ष में प्रचार करने गए थे। जब वह देर रात प्रचार करने के बाद अपने घर लौट रहे थे तो घर के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने पिता-पुत्र पर गोलियां बरसा दी। इस दौरान करीब आठ फायर किए गए। गोलियां लगने से दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने के बाद राहुल घायल अवस्था में चिल्लाते हुए अपने घर की तरफ भागा और परिजनों को मामले से अवगत कराया। जिस पर सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले गए।
4. राजीव गांधी हत्याकांड मामले में SC का बड़ा फैसला, सभी 6 दोषियों को रिहा करने दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड (Former Prime Minister Rajiv Gandhi Assassination) मामले के सभी 6 दोषियों को रिहा करने का आदेश दे दिया है. शीर्ष अदालत ने कहा कि राज्यपाल ने कदम नहीं उठाया तो हम उठा रहे हैं और मामले के दोषियों नलिनी श्रीहर, रॉबर्ट पेस, रविचंद्रन, राजा, श्रीहरन और जयकुमार को रिहा करने का आदेश दिया. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ ने 17 मई को पारित निर्देश के बाद आदेश पारित किया, जिसमें मामले के एक अन्य दोषी पेरारिवलन को राहत दी गई थी. पीठ ने कहा कि पेरारीवलन का आदेश वर्तमान आवेदकों पर लागू होता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने सभी दोषियों को रिहा करने की सिफारिश की है, जिस पर राज्यपाल ने कार्रवाई नहीं की है. पीठ ने यह भी कहा कि दोषियों ने 3 दशक से अधिक समय तक जेल में बिताया है और जेल में उनका आचरण संतोषजनक था. राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एस नलिनी ने समय से पहले रिहाई की मांग करते हुए अगस्त महीने में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उसने मद्रास हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उसकी शीघ्र रिहाई की याचिका खारिज कर दी गई थी.
5. टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन, जिम करते हुए आया हार्ट अटैक
टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर हस्तियों में से एक एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Actor Siddhant Veer Suryavanshi) का निधन हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, सिद्धांत का निधन जिम में वर्कआउट के दौरान हुआ है. बता दें कि हाल ही में एक्टर ने अपना नाम आनंद सूर्यवंशी से बदलकर सिद्धांत सूर्यवंशी कर लिया था. सिद्धांत के आकस्मिक निधन से हर कोई हैरान है. साथ ही, टीवी जगत के लिए भी ये बेहद शॉकिंग न्यूज है. सिद्धांत की मौक की खबर ने पूरे टीवी जगत को हिला कर रख दिया है. महज 46 साल की उम्र में उनका यूं जाना हर किसी को खल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां, डॉक्टरों की टीम ने करीब 45 मिनट तक उनका इलाज कर उन्हें ठीक करने की कोशिश की. लेकिन, आखिर में डॉक्टर्स उन्हें बचाने में नाकाम रहे और एक्टर को मृत घोषित कर दिया.
6. ऑस्ट्रेलियाई कंपनी पर ‘साइबर अटैक’, PM सहित लाखों लोगों का डेटा लीक, रूस पर शक!
ऑस्ट्रेलिया की एक हेल्थकेयर कंपनी पर साइबर अटैक (cyber attack) हुआ है. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस सहित 97 लाख लोगों की प्राइवेट जानकारी को चोरी करके पब्लिक कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस (AFP) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस अपराध को अंजाम देने का काम रूसी हैकर्स ने किया है. ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य बीमाकर्ता ‘मेडिबैंक’ ने 80 करोड़ रुपये की फिरौती देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद हैकर्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में हेल्थकेयर कंपनी का प्राइवेट डेटा लीक करना शुरू कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस आयुक्त रीस केरशॉ ने इस साइबर अटैक के लिए रूसी साइबर क्रिमिनल को जिम्मेदार ठहराया है. केरशॉ ने कहा कि हम जानते हैं कि यह अपराध रूसी बेस्ड हैकर्स ने किया है. हमारी खुफिया तफ्तीश साइबर क्रिमिनल्स के एक ग्रुप की ओर इशारा करती है, जो दुनिया भर में कई जगहों पर इस अपराध को अंजाम दे चुकी है. हैकर्स चोरी किए गए डेटा को एक डार्क वेब फोरम में फीड कर रहे हैं. इन डेटा में नशीली दवाओं की लत, शराब के दुरुपयोग और यौन संचारित संक्रमणों से संबंधित कई जरूरी रिकॉर्ड हैं. केरशॉ ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई पुलिस रूस में अपने समकक्षों से इस मामले में मदद मांगेगी. उन्होंने कहा कि हैकर्स को रूस से बाहर रहने वाले लोगों का भी समर्थन मिलता है. ये साइबर अपराधी अपने सहयोगियों के साथ एक बिजनेस चलाते हैं, जिसमें ये जरूरी डेटा की चोरी करते हैं.
7. तिहाड़ में लॉरेंस बिश्नोई आतंकियों के फोन का कर रहा था इस्तेमाल- दिल्ली पुलिस का खुलासा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. तिहाड़ तेल में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi in Tihar Tel) और उसका गैंग इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था. लॉरेन्स बिश्नोई तिहाड़ की जेल नंबर 8 में बंद था. जहां वो अपने गैंग को जेल से ऑपरेट करने के लिए आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के 9643XXXXXX नंबर का इस्तेमाल कर रहा था. बता दें कि इसी साल मार्च महीने में जांच एजेंसियों ने इस नम्बर को इंटरसेप्ट किया था. वहीं अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अपनी जानकारी को पुख्ता करने के लिए लॉरेन्स बिश्नोई, संपत नेहरा, बिंटू उर्फ मिंटू और दीपक उर्फ टीनू के वॉइस सैंपल की जांच करवाना चाहती है. वॉइस सैंपल की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. बता दें कि लॉरेन्स बिश्नोई, संपत नेहरा समेत 20 गैंगस्टर्स के खिलाफ UAPA के तहत चार्जशीट दायर हो चुकी है. फिलहाल लॉरेन्स बिश्नोई मशूहर पंजाबी गायक सिद्धू मूसा वाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस की कस्टडी में है.
8. ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, जारी रहे ‘शिवलिंग’ मिलने वाली जगह का संरक्षण
वाराणसी के ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi case of Varanasi) में सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए अगले आदेश तक वजूखाने का संरक्षण जारी रखने का आदेश दिया है, जहां से ‘शिवलिंग’ मिला था। इससे पहले अदालत ने 12 नवंबर तक संरक्षण का आदेश दिया था, जिसकी तारीख शनिवार को खत्म हो रही थी। ऐसे में अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए इसे बढ़ाने का आदेश दे दिया है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय बेंच से अपील की थी कि इस संरक्षण को जारी रखा जाए। इस पर अदालत ने सुनवाई करते हुए 17 मई के अपने आदेश को जारी रखा। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 17 मई को आदेश दिया था कि ज्ञानवापी के अंदर जिस वजूखाने से शिवलिंग मिला था, उसे संरक्षित रखा जाए। फिलहाल वहां केंद्रीय बलों की तैनाती है और उसका संरक्षण किया जा रहा है ताकि उसके स्वरूप से कोई छेड़छाड़ न हो सके और यथास्थिति बनी रहे। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया, ‘सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील रखे जाने के फैसले को अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया है। अदालत ने मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर अर्जी पर जवाब देने के लिए हमें तीन सप्ताह का वक्त दिया है।’
9. NCP के वरिष्ठ नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awad) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक मल्टीप्लेक्स में मराठी फिल्म ‘‘हर हर महादेव’’ का प्रदर्शन बाधित करने और दर्शकों के साथ धक्कामुक्की (scrimmage) करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार (Arrested) किया गया. जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश (appear in court) किया जाएगा. यह घटना सोमवार को हुई जब आव्हाड और उनके समर्थक ठाणे शहर में एक मल्टीप्लेक्स में कथित तौर पर घुस गए और ‘‘इतिहास के साथ छेड़छाड़’’ के आरोप लगाते हुए ‘हर हर महादेव’ फिल्म का प्रदर्शन बाधित किया. इस सिलसिले में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, जब दर्शकों ने अपने पैसे वापस मांगे और फिल्म का प्रदर्शन बाधित करने को लेकर टिप्पणियां कीं तो आव्हाड और उनके समर्थकों ने उनमें से कुछ के साथ धक्कामुक्की की.
10. MP: स्वतंत्रता सेनानी रघुवीर चरण शर्मा का 99 साल की उम्र में निधन
विदिशा जिले (Vidisha District) के एकमात्र जीवित रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुवीर चरण शर्मा (Freedom Fighter Raghuveer Charan Sharma) के निधन पर शहर में शोक की लहर दौड़ गई. कल बीती रात मेडिकल कॉलेज (Medical college) में उन्होंने 99 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, वो लंबे समय से वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव (Collector Umashankar Bhargava) और अन्य अधिकारियों ने स्वर्गीय शर्मा के गृह निवास पहुंचकर उन्हें पुष्प चक्र एवं राष्ट्रीय ध्वज अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शासन की अधिकृत वेबसाइट से स्वर्गीय रघुवीर चरण शर्मा को अपनी शोक संवेदना व्यक्त की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन एवं सामाजिक क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से स्वर्गीय शर्मा की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस दुख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved