1. मोदी सरकार का बड़ा फैसला, PPF समेत इन छोटी बचत योजनाओं के बदले नियम
सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित कुछ छोटी बचत योजनाओं (small savings schemes) के लिए नियमों में राहत दी है। नए नियम के तहत वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) के तहत खाता खोलने को तीन महीने का समय मिलेगा, जबकि वर्तमान में यह अवधि एक महीने की है। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कोई व्यक्ति रिटायरमेंट की तारीख से तीन महीने के भीतर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत खाता खोल सकता है। मैच्योरिटी की तारीख या एक्सटेंशन मैच्योरिटी की तारीख पर योजना के लिए तय दर से ब्याज मिलेगा। सार्वजनिक भविष्य निधि यानी पीपीएफ के मामले में खातों को समय से पहले बंद करने के संबंध में कुछ बदलाव किए गए हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया कि इस योजना को सार्वजनिक भविष्य निधि (संशोधन) योजना, 2023 कहा जा सकता है।
2. मनीष सिसोदिया बीमार पत्नी से मिलने तिहाड़ से अपने घर पहुंचे, कोर्ट ने दी 6 घंटे की मोहलत
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अदालत की अनुमति के बाद शनिवार को अपनी बीमार पत्नी से मिलने तिहाड़ जेल से अपने घर पहुंचे. सिसोदिया पुलिस वाहन से मथुरा रोड स्थित अपने आवास पर सुबह करीब दस बजे पहुंचे. उनके साथ पुलिसकर्मी भी थे. एक दिन पहले ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक घर पर अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी. हालांकि मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट से अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए 5 दिनों की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग ठुकरा दी थी. 11 नवंबर को सिर्फ 6 घंटे के लिए पुलिस हिरासत में पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी. राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान AAP नेता सिसोदिया की तरफ से पेश वकील ने कहा कि अगर 5 दिन संभव नहीं है तो 2 दिन की इजाज़त दे दीजिए. उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले का भी हवाला दिया और कहा कि हाईकोर्ट ने भी पहले इस तरह से पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन कोर्ट इस दलील से सहमत नहीं हुआ. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की याचिका का तीखा विरोध किया.
3. उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड! ब्लूप्रिंट तैयार, सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
उत्तराखंड जल्द ही यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) लागू कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक उतराखंड में रंजना देसाई के नेतृत्व में बनी समिति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) को अगले एक से दो दिन में रिपोर्ट सौंप सकती है. दिवाली के बाद उतराखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की भी तैयारी है. विधानसभा सत्र में यूनिफार्म सिविल कोड बिल को पेश कर उसे कानून की शक्ल दी जाएगी. सीएम धामी ने विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में यूसीसी लागू करने का वादा किया था. इसके लिए उन्होंने एक समिति का गठन किया था. समिति ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए लोगों से उनके सुझाव मांगे थे. इसके बाद समिति को करीब 20 लाख लोगों ने अपने सुझाव भेजे थे. यूसीसी का ड्राफ्ट पहले ही तैयार कराया जा चुका है. गौरतलब कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिछले महीने यूसीसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उत्तराखंड यूसीसी समिति की अध्यक्ष रिटायर्ड जज न्यायमूर्ति रंजना देसाई समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे. बता दें कि उत्तराखंड की ही तर्ज़ पर गुजरात भी यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में आगे बढ़ सकता है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि गुजरात सरकार लोकसभा चुनाव से पहले अपने राज्य में यूसीसी को लेकर कानून लागू कर सकती है.
4. अगले साल आएगी सुनामी, होगा भयंकर युद्ध! नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी ने लोगों के उड़ाए होश
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां (Nostradamus’s prophecies) अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसा माना जाता है कि उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. यही वजह है कि लोग उनपर विश्वास भी करते हैं. 14 दिसंबर, 1503 को फ्रांस में जन्मे नास्त्रेदमस पेशे से तो एक शिक्षक के साथ-साथ डॉक्टर भी थे, लेकिन इसके साथ ही वो तरह-तरह की भविष्यवाणियां भी करते थे. कहते हैं कि साल 1566 में अपने निधन से पहले उन्होंने 6 हजार से भी अधिक भविष्यवाणियां की थीं. फिलहाल 2024 को लेकर उनकी कुछ भविष्यवाणियां काफी चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि अगर उनकी भविष्यवाणियां सच हुईं तो संभावित रूप से गंभीर संकट पैदा हो सकता है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल यानी 2024 को लेकर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां कहती हैं कि शाही परिवार में एक नाटकीय घटना हो सकती है, युद्ध छिड़ सकता है और एक बड़ी सुनामी आ सकती है. अब लोग उनकी इन भविष्यवाणियों का मतलब समझने में लगे हुए हैं.
5. पुलवामा में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर जारी, सील किया गया इलाका
पुलवामा के परिगाम (results of pulwama) इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. आतंकी गतिविधि (terrorist activity) का पता चलने के बाद सुरक्षाबलों ने परिगाम क्षेत्र में बढ़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दी. तालाशी अभियान के दौरान वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. उस क्षेत्र में 1-2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. फिलहाल वहां सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चालू है.
प्रदूषण (pollution) को ध्यान में रखते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने पटाखों को जलाने का समय 3 घंटे से अब 2 घंटे कर दिया है. दिवाली के दिन केवल रात 8 से 10 बजे तक अनुमति होगी. मुंबई के एक्यूआई की बात करें तो शनिवार (11 नवंबर) को यहां का एक्यूआई लेवल 82 रहा. हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा जा सकता है लेकिन फिर भी यहां लोगों को बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्णय का पालन करना पड़ेगा. मुंबई के दादर इलाके में दिवाली के सामान का मार्केट लगा हुआ है. इस मार्केट में मौजूद लोगों ने बताया कि हाई कोर्ट के इस निर्णय का वो पालन करेंगे. हाई कोर्ट ने प्रदूषण को ध्यान में रखकर ऐसा निर्णय लिया है, मुंबई शहर की हालत दिल्ली जैसी ना हो इसीलिए हम सब नियमों का पालन करेंगे. मुंबई के मोहम्मद अली रोड में जहां पटाखों को व्होलसेल के दाम में बेचा जाता है. इस इलाके में पटाखों के दुकानों के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखी जा सकती है. लाइन में रुके लोगों से जब पूछा गया कि क्या वो समय सीमा के नियमों का पालन करेंगे तो उन्होंने कहा कि कितनी भी समय सीमा क्यों न हो, लोगों पटाखें जलाएंगे और प्रदूषण होगा, इसीलिए लोगों को रोका नहीं जा सकता है.
7. MP चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, जानें- जनता से क्या वादे किए?
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि संकल्प पत्र (resolution letter) से पहले सभी को दीपावली की सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ मेनिफोस्टो की महत्वा घटती गई है क्योंकि राजनीतिक दलों (Political parties) ने घोषणा पत्र के जरिए झूठ बोला है। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो घोषणा पत्र को अपना रोडमैप मानती है। उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी का सबसे बड़ा मकसद है गरीब कल्याण। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पार्टी के कई सीनियर नेता मौजूद थे। विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने 17 अक्टूबर को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया था। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए थे। घोषणा पत्र जारी करने से पहले बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में पंच लाइन दी गई है। फिर से भाजपा सरकार, एमपी की यही हुंकार।
8. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) एक बार फिर भूंकप के झटके से हिल उठा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.6 मापी गई। हालांकि भूकंप की तीव्रता बेहद कम थी जिसके चलते बेहद कम महसूस हो सका। जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आमतौर पर भूकंप के ऐसे झटके लोगों को महसूस नहीं हो पाते। फिर भी लगातार रह-रहकर आते भूकंप ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है।
9. अयोध्या में हो रहा भव्य दीपोत्सव, 21 लाख दीपों से जगमगाई रामनगरी
राम की नगरी अयोध्या (Ram’s city Ayodhya) में आज यानी शनिवार को दीपोत्सव पर कीर्तिमान स्थापित (Record established on Deepotsav) होने जा रहा है. अयोध्या (Ayodhya) में 25 लाख दीये जलाए जाएंगे, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. इस भव्य आयोजन (grand event) से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. एक ओर जहां भगवान राम से जुड़ीं सांस्कृतिक झांकियां (cultural tableaux) निकाली जा रही हैं, वहीं कलाकार लोकनृत्य (artist folk dance) से लोगों का मन मोह रहे हैं. साउंड एंड लेजर शो को देखने हजारों की संख्या में लोग आए हैं.इस बीच, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने अयोध्या वासियों को दीपोत्सव पर अभिनंदन किया. सीएम योगी ने कहा कि पहले जब भी यहां आता था, एक ही नारा गूंजता था, ‘योगी जी एक काम करो और मंदिर का निर्माण करो’. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है.30 हजार 500 करोड़ रुपये से अयोध्या का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम नई अयोध्या को बनते देख रहे हैं. अयोध्या में आज कई आयोजन हो रहे हैं. आज भगवान राम की झांकी भी निकाली गई.इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही. भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया. सीएम योगी ने भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन पर आरती उतारी.
10. Diwali 2023: धनतेरस पर बन गया रिकॉर्ड, एक दिन में बिका इतने करोड़ का सोना
भारत (India) में फेस्टिव सीजन (festive season) शुरू हो चुका है और जमकर खरीदारी लोग कर रहे हैं। साथ में पिछले साल के रिकॉर्ड टूटे (records broken) जा रहे हैं. इससे भारत की इकोनॉमी रॉकेट की रफ्तार पकड़ चुकी है। बीते दिन की बात करें तो रिकॉर्ड तोड़ सोना (Gold )भारतीय द्वारा खरीदा गया है। पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। कीमत की बात करें तो वो है 22,000 करोड रुपए। जी हा, 1 दिन में भारत ने इतना सोना खरीद लिया जितनी किसी देश की जीडीपी (country’s GDP) भी नहीं होती है। जैसा आप जानते हैं कि धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में जो उम्मीद ज्वेलर्स लगाकर बैठे थे, उससे ज्यादा की खरीदारी यहां भारत में दिखाई दी। कल यानी धनतेरस पर सोने की कीमत 1,500 रुपए कम रही, जिसका भी असर मांग पर दिखाई दिया। जिससे सोने की मांग अब 7.7 फीसदी बढ़कर 42 टन की हो गई है। सोना और आभूषण के अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिमांड भी देखी गई। पिछले साल की तुलना में इसमें 20 फ़ीसदी का इजाफा देखा गया। इलेक्ट्रॉनिक आइटम में रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर के साथ-साथ टेलीविजन और घरेलू उपकरण शामिल थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved