• img-fluid

    1 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 01, 2023

    1. LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर 103 रुपये हुआ महंगा, घरलेू उपभोक्ता को राहत

    एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) 100 रुपये से अधिक महंगा हो गया। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) में हुई है। यानी इसका इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को झटका लगा है। जबकि, घरेलू एलपीजी उभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिली है। आज 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1833 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में यह 1943.00 रुपये का हो गया है, जबकि मुंबई में 1785.50 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये। अभी एक अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ा दिए गए। यानी एक महीने में दिल्ली के 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को करीब 310 रुपये का झटका लगा है। पिछले महीने कोलकाता में 203.50 रुपये दाम बढ़े तो इस महीने 103.50 रुपये और बढ़ गए। 31 दिन में सिलेंडर यहां 307 रुपये महंगा हो गया।

     

    2. मध्य प्रदेश का 68वां स्थापना दिवस आज, CM शिवराज और राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

    मध्य प्रदेश का 68वां स्थापना दिवस (68th Foundation Day of Madhya Pradesh) आज है। 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश राज्य का गठन हुआ था। आज बुधवार को प्रदेश में कई जगह अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल वल्लभ भवन स्थित पार्क में वंदे मातरम और जन गण मन का गायन होगा। मध्य प्रदेश गान का भी सामूहिक गायन होगा। आदर्श आचार संहिता के चलते कार्यक्रम सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) स्थापना दिवस के शुभअवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। कभी हम बीमारू थे, लेकिन आज सुचारू हैं। ये यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी और वह समय दूर नहीं जब मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में देश का नम्बर 1 राज्य होगा। आइए हम सब मिलकर समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाएं।

     

    3. PM मोदी ने शेख हसीना के साथ तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत की मदद से बने तीन परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ये बहुत खुशी की बात है कि हम एक बार फिर भारत-बांग्लादेश की सफलता को मनाने के लिए एक साथ जुड़े हैं. हमारे संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. नौ वर्षों में जितना काम किया गया है, उतना कई दशकों में नहीं हुआ. दोनों देशों के बीच लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट और मैरीटाइम एग्रीमेंट किया गया. दोनों देशों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विशेष बल दिया. तीन नए बसों की सेवा शुरू की गई. पिछले नए साल में तीन रेल सेवाएं भी शुरू की गईं.’ भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच तीन विकास परियोजनाओं (three development projects) के उद्घाटन (Inauguration) पर पीएम शेख हसीना ने कहा, “मैं हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त करती हूं.”

     


     

    4. मराठा आरक्षण पर मंथन में जुटी शिंदे सरकार, तेज हुई हिंसा की आग; कैबिनेट मंत्री की SUV तोड़ी

    महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण (Maratha reservation in Maharashtra) को लेकर हिंसा बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की खबरे आ रही हैं. आंदोलन के तेज होने के कारण कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है. इस बीच स्थिति से निपटने के लिए बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. हालांकि इस बैठक में शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे को नहीं बुलाया गया है. मराठा आरक्षण आंदोलन के प्रदर्शनकारियों ने बुधवार सुबह दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री हसन मुशरिफ की एसयूवी में तोड़फोड़ की. एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मरीन ड्राइव थाने की पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मुशरिफ, उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) गुट से संबंधित हैं. अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब साढ़े सात बजे मराठा आरक्षण आंदोलन के दो कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई में आकाशवाणी विधायक हॉस्टल के निकट खड़ी मंत्री की एसयूवी पर लाठी-डंडे से तोड़फोड़ की.

     

    5. MP Election: टिकट मिलने के बाद भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे 916 उम्मीदवार, जानें क्या है कारण

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 230 विधानसभा सीटों पर कुल 3832 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं. लेकिन जब इन पत्रों की जांच की गई तो इनमें से 916 प्रत्याशियों के नामांकन अमान्य पाए गए हैं. ये नामांकन इसलिए निरस्त किए गए है क्यों की इन प्रत्याशियों ने गलत जानकारी अपने पत्र में दी थी. किसी प्रत्याशी ने गलत जानकारी दी तो किसी ने जानकारी छुपाई. इसके अलावा कई प्रत्याशियों के नामांकन होल्ड पर भी डाल दिए हैं. ताज्जुब की बात तो ये है की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बड़े नेताओं के नामांकन पत्र (nomination letter) भी होल्ड पर है. इस लिस्ट में बीजेपी से पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा का फॉर्म भी होल्ड पर है. यह बताया गया है कि पटवा ने मुकदमे छिपाए हैं. पटवा पर आरोप लगाया गया है की इनके खिलाफ 501 प्रकरण विचाराधीन है. मगर उन्होंने सिर्फ 167 की ही जानकारी दी है . वहीं, 6 मामलों में सजा की जानकारी दी है ,जबकि 6 माह पहले ही उन्होंने कोर्ट में उन्होंने 28 मामलों में सजा होने का शपथ पत्र दिया था . आज इस पर चुनाव आयोग (election Commission) फैसला करेगा.

     

    6. World Cup 2023 : भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले BCCI का फैसला, मुंबई और दिल्ली में नहीं होगी आतिशबाजी

    वर्ल्ड कप मैच (world cup match) के दौरान और बाद में होने वाली आतिशबाजी का मजा दर्शकों को मुंबई और दिल्ली (Mumbai and Delhi) के मुकाबलों में नहीं मिल सकेगा। बिगड़ती हवा गुणवत्ता के बीच हाल ही में BCCI दोनों शहरों में आतिशबाजी नहीं करने का ऐलान किया है। खास बात है कि गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) और सोमवार को फिरोजशाह कोटला में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (Ban vs SL) खेला जाना है। BCCI सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘मैंने यह मामला औपचारिक रूप से ICC के सामने उठाया है और मुंबई और दिल्ली में कोई आतिशबाजी नहीं होगी। ये प्रदूषण स्तर को बढ़ा सकते थे। बोर्ड पर्यावरण से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा प्रशंसकों और हितधारकों के हितों को आगे रखता है।’ उन्होंने कहा, ‘BCCI मुंबई और दिल्ली दोनों शहरों में हवा की गुणवत्ता को लेकर जारी चिंताओं को मानता है…।’ रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया कि मुंबई और दिल्ली में आतिशबाजी पर रोक लगाकर बोर्ड एक मजबूत संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह जनहित में एक संदेश है, जो नागरिकों के बीच पर्यावरण को लेकर जागरूकता बढ़ाएगा। यह मिसाल कायम करने और समाज में बड़े बदलाव को लाने का एक तरीका है।’

     


     

    7. MP के दंगल में होंगी अब ताबड़तोड़ रैलियां, PM मोदी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत ये दिग्गज नेता 3 नवंबर से करेंगे सभा का आगाज

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के धुआंधार प्रचार की शुरुआत 3 नवंबर (3 November) से होने जा रही है. 3 नवंबर से मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय पार्टियों (national parties) के केन्द्रीय नेताओं (central leaders) के दौरे और सभाएं (meetings) शुरू हो जाएंगी. इन बड़े लीडरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, आप के भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के प्रदेश में दौरे और सभाएं होंगी. बता दें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का कार्य समाप्त हो गया है, जबकि 2 नवंबर को नामांकन फार्म निकालने की आखिरी तारीख है. इसके बाद यह तय हो जाएगा कि कौन मैदान में है, कौन नहीं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मध्यप्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का पहला राजनीतिक दौरा होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 नवंबर को रतलाम दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी 1.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर फिर यहां से रतलाम बंजली हवाईपट्टी पहुंचेंगे. पीएम मोदी शाम 4.30 बजे इेंदौर से रवाना होंगे.

     

    8. दिवाली पर अयोध्या में फिर बनेगा रिकॉर्ड, इतने लाख दीपों से जगमगाएगी श्रीराम की नगरी

    दिवाली और अयोध्या (Diwali and Ayodhya) दोनों का पुराना रिश्ता है। इसी दिन लोगों के आराध्य श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त करने और 14 वर्षों का वनवास खत्म करने के बाद वापस अयोध्या लौटे थे। यही कारण है कि आज भी अयोध्या की दिवाली को बेहद खास माना जाता है। यूपी सरकार भी हर साल अयोध्या में भव्य तरीके से दीपोत्सव का आयोजन करवाती है। इस साल भी अयोध्या में दीपोत्सव मनाने और एक नया रिकॉर्ड कायम करने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि अयोध्या नगरी में 11 नवंबर को भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर साल हम नए रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार हम 21 लाख से ज्यादा दीये जलाएंगे और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे। बता दें कि इससे पहले साल 2020 में 5,51,000, साल 2021 में 7,50,000, साल 2022 में 15,76,000 दीपक एक साथ जलाकर रिकॉर्ड कायम किया जा चुका है।

     


     

    9. सरकार ला रही अब ‘भारत आटा’, बाजार में सबसे सस्ता होगा; जानिए कहां-कहां मिलेगा

    इस साल गेहूं का दाम शुरू से ही कुछ ज्यादा रहा है। जब गेहूं के फसल की कटाई हुई थी, तभी खुले बाजार में अनब्रांडेड आटा 30 रुपये किलो बिक रहा था। इस समय तो इस आटे का रेट 35 रुपये किलो पर चला गया है। ब्रांडेड आटा की बात करें तो यह 40-50 रुपये किलो बिक रहा है। एमपी गेहूं के आटे का तो भाव ही मत पूछिए। लोगों को आटे की महंगाई से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार सस्ता आटा बेचने वाली है। इस बारे में हाइयर लेवल पर फैसला हो चुका है। सस्ते आटे की बिक्री की शुरुआत इसी महीने सात तारीख से हो सकती है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकारी आटे की बिक्री भारत ब्रांड के तहत होगी। इसका रेट 27.50 रुपये प्रति किलो हो सकता है। हालांकि इस बारे में अभी कुछ और मंथन होना है। बताया जाता है कि इसके लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) को नोडल एजेंसी बनाया जा सकता है। भारत ब्रांड आटे के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) सेंट्रल पूल से ढाई लाख टन गेहूं अलॉट कर रहा है। इसे मिलर से पिसवा कर 10 किलो और 30 किलो की पैकिंग में बेचा जाएगा।

     

    10. PM मोदी ने किया पैरा एशियन एथलीट्स को मोटिवेट, कहा- चीन में आप खेल रहे थे, मैं यहां…

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को नई दिल्ली (New Delhi) के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (Major Dhyanchand National Stadium) पहुंचे। उनके साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur) भी थे। पीएम मोदी ने पैरा एशियन गेम्स में भारत का झंडा बुलंद (Indian flag raised high) करने वाले एथलीट्स से मुलाकात की। इसके बाद में उन्होंने एथलीट्स को शुभकामनाएं दी और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए मोटिवेट किया। पीएम मोदी ने कहा कि आप भारत के बाहर थे, चीन में खेल रहे थे। मैं यहां बैठकर हर पल आपके प्रयासों और आत्मविश्वास को जी रहा था। आप सभी ने जिस तरह से देश को गौरवान्वित किया है वह बिल्कुल अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपसे मिलने के मौके ढूंढता रहता हूं। मैं आप लोगों के बीच सिर्फ एक ही काम के लिए आया हूं और वो है आपको बधाई देने के लिए। पीएम मोदी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को आपकी जीत पर गर्व है। आप 111 पदक घर लाए हैं। 111 पदक कोई छोटी संख्या नहीं है।

    Share:

    मोबाइल फोन की गिरफ्त में बचपन

    Thu Nov 2 , 2023
    – आशुतोष दुबे भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ समय निकालकर अपनी दिनचर्या पर नजर डालेंगे तो आपका अधिकतम समय मोबाइल फोन के साथ ही बीतता है। व्यक्ति की इसी कार्यशैली का अनुकरण घर-परिवार के बच्चे भी कर रहे हैं। इसका परिणाम यह है कि बच्चों का बचपन मोबाइल की गिरफ्त में धीरे-धीरे आता जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved