• img-fluid

    3 मई की 10 बड़ी खबरें

  • May 03, 2024

    1. राहुल गांधी रायबरेली तो किशोरीलाल अमेठी से लड़ेंगे चुनाव

    उत्तर प्रदेश (UP) की लोकसभा (Lok Sabha) सीट रायबरेली (Raebareli) और अमेठी (Amethi) सीट पर बना सस्पेंस शुक्रवार को खत्म हो गया. कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की है, जिसमें रायबरेली सीट और अमेठी सीट शामिल है. रायबरेली से राहुल गांधी (Rahul Gandhi from Rae Bareli) और अमेठी से के. एल शर्मा (किशोरी लाल शर्मा) को उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रियंका गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी. लेकिन नई लिस्ट ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. बता दें कि राहुल गांधी आज रायबरेली पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की तरफ से दिनेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

    2. पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने फिर छेड़ा कश्मीर राग, भारत सरकार के अधिकारियों ने कर दी बोलती बंद

    पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तानी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। वह बार-बार बेमतलब कश्मीर (Kashmir) का राग अलापते रहते हैं, यह जानते हुए भी कि उन्हें इस मामले पर कोई खास सफलता नहीं मिलने वाली है। सफलता तो दूर की बात, आज के दौर में उनके समर्थन में चीन को छोड़कर कोई भी बड़ा देश खड़ा होता नहीं दिखता है। लोकसभा चुनाव के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर (Army Chief General Syed Asim Munir) ने फिर एक बार कश्मीर राग छेड़ा है। पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने 2019 के दौरे के भारत-पाकिस्तान के संबंध का जिक्र करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनका देश कश्मीर और कश्मीरियों के लिए नैतिक, राजनीतिक, राजनयिक समर्थन प्रदान करना जारी रखेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ”भारत का कब्जा अवैध है। कश्मीर पर दुनिया की चुप्पी बहरा करने वाली है।”

    3. लोकसभा चुनाव के बीच अमित शाह का बड़ा एलान, बताया कब से मिलेगी CAA के तहत नागरिकता

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नागरिकता (citizenship) संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर एक अहम जानकारी दी है। अमित शाह ने गुरुवार (2 मई) को कहा कि चुनाव के अंतिम चरण से पहले सीएए (CAA) के तहत पहली नागरिकता जारी की जाएगी। एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए अमित शाह ने कहा, आवेदन आने शुरू हो गए हैं। नियमों के अनुसार जांच हो रही है और मुझे लगता है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने से पहले, यानी आखिरी चरण से पहले नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कह रहीं है कि चाहे कुछ भी हो जाए वो सीएए लागू नहीं होने देंगी। सीएए कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल पाएगी। हालांकि, इन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी।


    4. पाकिस्तान में बड़ा हादसा, पहाड़ी इलाके से जा रही बस नाले में गिरी; 20 लोगों की मौत

    उत्तर पश्चिम पाकिस्तान (Pakistan) में शुक्रवार को एक यात्री बस (bus ) के पहाड़ी इलाके (mountainous area) से फिसलकर नाले (drain) में गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत (20 people died) हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमेर जिले में काराकोरम राजमार्ग पर हुई। बस लगभग 30 यात्रियों को लेकर रावलपिंडी से गिलगित जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि बचाव प्रयास जारी हैं और घायलों और शवों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

    5. कांग्रेस 50 और TMC 15 सीटें भी जीत नहीं सकती, PM मोदी का बड़ा हमला

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज पश्चिम बंगाल और झारखंड के दौरे पर हैं. दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कृष्णानगर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने यहां कांग्रेस के साथ-साथ टीएमसी पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में एक बार फिर से बीजेपी की हवा चल रही है. ये चुनाव देश के भविष्य के लिए अहम चुनाव है. हिंदुस्तान को आगे बढ़ाने का चुनाव है. देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसी के साथ ये भी कहा कि कांग्रेस को 50 सीटें भी जीत पाना मुश्किल है तो टीएमसी पूरे देश में 15 सीटें भी जीत नहीं सकती. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस कितना भी जोर लगा ले 50 सीटें पार करना संभव नहीं लग रहा. उन्होंने कहा कि अब लाल झंडा कहीं नजर नहीं आ रहा है कि ये सरकार बनाएंगे. देश में फिर से बीजेपी और एनडीए की ही सरकार बनेगी.

    6. MPPSC में आरक्षित वर्ग के प्रतिभावान अभ्यर्थियों के हक में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

    मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा (Madhya Pradesh’s biggest exam) के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने एमपी हाई कोर्ट (MP High Court) के डबल बेंच के उस फैसले पर मुहर लगा दी है, जिसके तहत यह अभिनिर्धारित किया गया था कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में आरक्षित वर्ग के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को अनारक्षित वर्ग में शामिल करें. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एमपी हाई कोर्ट के दो डिवीजन बेंच के परस्पर विरोधाभासी फैसले का पटाक्षेप कर दिया. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में आरक्षित वर्ग के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किए जाने से सम्बंधित डिवीजन बेंच क्रमांक-दो के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया. सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि अगर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने कोई छूट प्राप्त नहीं की है, तो भर्ती के प्रत्येक चरण में अनारक्षित वर्ग में उन्हें शामिल किया जाएगा. शीर्ष अदालत ने मध्य प्रदेश आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 4 (4) को परिभाषित करते हुए कहा कि आरक्षित वर्ग के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को अंतिम स्टेज में शामिल किया जाना असंवैधानिक है.


    7. अमेठी छोड़ रायबरेली से राहुल गांधी ने भरा पर्चा तो BJP ने कसा तंज, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

    लोकसभा चुनाव 2024 की सबसे हॉट सीट (Hottest seat of Lok Sabha elections 2024) कही जाने वाली रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने इसके लिए आज शुक्रवार (03 अप्रैल) को नामांकन भी कर दिया. मामले पर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो अमेठी छोड़कर भाग गए. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वो भी तो वाराणसी किसी सीट को छोड़कर ही आए थे. उन्होंने कहा, “उनसे पूछिए कि वे तो खुद ही भागकर वाराणसी आए हैं.” ये वार पलटवार का दौर तब शुरू हुआ जब पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान परंपरागत रूप से कांग्रेस पार्टी के कब्जे वाली सीट, रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने ने कहा, “डरो मत भागो मत” (डरो मत, भागो मत). जिस पर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार करते हुए मोदी पर अपने ही निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भागने का आरोप लगाया.

    8. जीतू पटवारी को बीजेपी नेताओं ने दिखाए काले झंडे, आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) आज यानी शुक्रवार को बैतूल (Betul) के घोड़ाडोंगरी पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में जनसभा (Public Meeting) को संबोधित किया। इस दौरान जनसभा की समाप्ति के बाद जब प्रदेश अध्यक्ष वापस जा रहे थे, तभी दुर्गा चौक के पास भाजपा (BJP) नेताओं ने जीतू पटवारी को काले झंडे (Black Flag) दिखाए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। फिलहाल, मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात को संभाल लिया। भाजपा नेता दीपक उइके ने कहा कि जीतू पटवारी द्वारा पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान पर काले झंडे दिखाए गए है। महिलाओं के प्रति कांग्रेस की सोच बहुत गंदी है और यही कारण है कि उन्होंने कहा था कि इमरती देवी में रस नहीं बचा है। इसके पहले भी पूर्व मुख्यंत्री दिग्विजय सिंह महिलाओं को टंच माल कह चुके हैं। कांग्रेस द्वारा लगातार महिलाओं का अपमान किया जा रहा है। इसी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला के निर्देश पर जिलेभर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यक्रम का विरोध होगा। साथ ही काले झंडे दिखाए जाएंगे।


    9. केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, याचिका पर जल्द हो सकती है बहस

    दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की याचिका पर सुनवाई हुई. केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Kejriwal’s lawyer Abhishek Manu Singhvi) अदालत के सामने दलीलें पेश कीं. 30 अप्रैल को हुई पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल पूछे थे. जस्टिस संजीव खन्ना ने पूछा कि आम चुनावों से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों हुई? बता दें कि दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी थी. ईडी की गिरफ्तारी से बचने के लिए केजरीवाल ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उच्च न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद दिल्ली के सीएम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

    10. PM मोदी 14 मई को दाखिल करेंगे नामांकन, पर्चा भरने से पहले काशी में करेंगे रोड शो

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha seat) से 14 मई को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले 13 मई को वाराणसी में रोड शो (Road show in Varanasi on 13th May) भी करेंगे। बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर एक जून को वोटिंग (Voting on Varanasi Lok Sabha seat on June 1) होगी। पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेशों के नेता मई के दूसरे सप्ताह से वाराणसी पहुंचना शुरु हो जाएंगे। यहां छोटी-छोटी जनसभाएं करेंगे, पन्ना प्रमुखों के साथ बैठकें करेंगे और मतदाताओं से संपर्क भी करेंगे। इसके अलावा समाज के अलग-अलग लोगों के साथ बैठकें की जाएगी। बनारस पहुंचने वाले नेताओं की सूची भी तैयार की जा रही है और कार्यकर्ताओं से भी सूची मांगी जा रही है। प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और गुजरात से आए जगदीश पटेल ने बैठकें शुरू कर दी हैं। इसमें महिला मोर्चा की भी प्रमुख भूमिका रहने वाली है। महिलाओं के ग्रुप के अलावा, युवा बाइकों से भी रहेंगे और नामाकंन के एक दिन पहले सभी शीर्ष नेता भी वाराणसी पहुंच जाएंगे। इसके बाद कुछ नेता मतदान तक बनारस में ही प्रवास करेंगे और यहां चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभालेंगे।

    Share:

    VPN यूज करने पर भी पकड़े जा सकते हैं क्रिमिनल्स, जानें IP से कैसे ट्रेस की जाती हैं लोकेशन?

    Sat May 4 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली और नोएडा (Delhi and Noida) के कई स्कूलों (many schools) में बम (Bombs) रखे जाने की धमकी ईमेल के ज़रिए दी गई. हालाँकि पुलिस को ऐसा कुछ भी नहीं मिला. अब पुलिस ये जाँच कर रही है कि ईमेल (E-mail) किसने किया है. रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved