• img-fluid

    28 मई की 10 बड़ी खबरें

  • May 28, 2023

    1. PM मोदी ने इन 5 योगों के विशेष संयोग में किया नए संसद भवन का उद्घाटन

    नए संसद भवन (New Parliament House) का उद्घाटन (Inauguration) आज सुबह हुआ। राजनीतिक चर्चाओं (political discussions) के बीच इस नए भवन को लेकर ज्योतिषियों (astrologers) ने भी अपनी-अपनी राय जाहिर की है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन के श्री दत्त अनुष्ठान केंद्र के आचार्य पं. अक्षत जोशी ने ज्योतिषीय दृष्टि से नए संसद भवन को शुभ माना है। उन्होंने कहा कि 28 मई रविवार के दिन भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन होना ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत शुभ है। निश्चित रूप से भारत (India) और शक्तिशाली (more powerful) रूप में उभर कर सामने आएगा। पंडित अक्षत जोशी कहते हैं, विक्रम संवत् के नल (वाचिक) संवत्सर के ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, के मध्य में हर्षण योग है, रविवार जो कि ग्रहराज सूर्य का वार है जिसे भुवनवार या भानुवार भी कहा जाता है। आज के दिन संसद में तमिलनाडु का ऐतिहासिक राजदंड (सेंगोल) के स्थापना से भारत का सूर्य देव सा शौर्य और हर्षण योग से देश में हर्षोल्लास सदैव बना रहेगा। ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष अष्टमी यह एक अनंत पुण्यदायी शुभ मुहुर्त है।

     

    2. दिवालिया होने से बचा अमेरिका! राष्ट्रपति बाइडन और केविन मैक्कार्थी के बीच हुआ ऋण सीमा समझौता

    ऋण संकट से जूझ रहा अमेरिका दिवालिया (america bankrupt) होने के कगार पर पहुंच गया था लेकिन अब लग रहा है कि जल्द ही अमेरिका इस संकट से उबर जाएगा। दरअसल राष्ट्रपति जो बाइडन और रिपब्लिकन सांसद और अमेरिका कांग्रेस के स्पीकर केविन मैक्कार्थी के बीच ऋण सीमा को लेकर लगभग समझौता हो गया है। इस समझौते के तहत ऋण सीमा को बढ़ाकर 31.4 ट्रिलियन डॉलर करने पर सहमति बन गई है। इसके साथ ही अमेरिका में करीब एक महीने से चल रही खींचतान भी खत्म हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी दोनों शीर्ष नेताओं के बीच पूरी तरह समझौता नहीं हुआ है लेकिन लगभग सहमति बन गई है। कुछ चीजों पर को लेकर अभी भी बात हो रही है और जल्द ही दोनों नेता समझौते पर अंतिम मुहर लगा देंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार शाम में राष्ट्रपति बाइडन और केविन मैक्कार्थी के बीच 90 मिनट तक फोन पर बात हुई।

     

    3. दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक और विनेशन फोगाट को हिरासत में लिया, राकेश टिकैत को पुलिस ने रोका

    भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष (Wrestling Federation of India President) के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसके चलते दिल्ली पुलिस ने राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है. राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है. करीब एक महीने से धरने पर बैठने पहलवानों ने शनिवार को ऐलान किया कि नई संसद के सामने एक महिला महापंचायत किया जाएगा. एक तरफ आज नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस पहलवानों, खाप पंचायत के लोग और किसानों को नई संसद भवन के आसपास नहीं आने देने की पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं. बता दें कि प्रदर्शनकारी पहलवान सात महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. नई संसद के सामने महिला महापंचायत कराने के ऐलान के बाद दिल्ली-यूपी बॉर्डर, दिल्ली—रियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वहीं मेट्रो में भी चौकसी बढ़ाते हुए आवाजाही के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों के सभी एंट्री-एग्जिट दरवाजे बंद कर दिये हैं. हालांकि केंद्रीय सचिवालय पर इंटरचेंज की व्यवस्था जारी है.

     


     

    4. काबुल-इस्लामाबाद से लेकर जम्‍मू-कश्‍मीर… हरियाणा तक हिली धरती, भूकंप के तेज झटके से सहमे लोग

    जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश (Jammu and Kashmir and Himachal Pradesh) में रविवार दोपहर भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए. ​राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई. कंपन इतना तेज था कि लोग डर के मारे घरों से निकलकर सड़कों और खुले क्षेत्रों की ओर भागे. भूकंप का केंद्र जमीन से 220 किलोमीटर गहराई में अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र से 71.17 डिग्री पूर्व और 36.64 डिग्री उत्तर में था. यूरोपीय-भूमध्य भूकंपीय केंद्र ने बताया कि अफगानिस्तान के फैजाबाद से 70 किमी दक्षिण-पूर्व में सुबह करीब 10.19 बजे 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. इसी का असर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी महसूस हुआ.

     

    5. 50 फीसदी चांदी… 33 ग्राम वजन, PM मोदी ने लॉन्च किया 75 रुपये का सिक्का

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया. उन्होंने नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में आयोजित उद्घाटन समारोह में सिक्का और डाक टिकट जारी किया. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सिक्के का वजन 34.65 ग्राम से 35.35 ग्राम के बीच होगा. अधिसूचना में कहा गया कि सिक्के के एक तरफ बीच में अशोक स्तंभ की छवि होगी, जिसके एक ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ जबकि दूसरी ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा. नई संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई वर्षों के विदेशी शासन ने हमारा गौरव हमसे छीन लिया. आज भारत ने उस औपनिवेशिक मानसिकता को पीछे छोड़ दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि नई संसद की आवश्यकता थी. हमें यह भी देखना होगा कि आने वाले समय में सीटों और सांसदों की संख्या बढ़ेगी. इसलिए यह समय की मांग थी कि एक नई संसद बनाई जाए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. यह वैश्विक लोकतंत्र की नींव भी है. लोकतंत्र हमारा ‘संस्कार’, विचार और परंपरा है.

     

    6. देश के लिए क्यों जरूरी था नया संसद भवन, PM मोदी ने बताए कारण

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की नई संसद (new parliament) को पहली बार संबोधित करते हुए इसे देश की जनता का प्रतिबिंब बताया. पीएम मोदी ने कहा कि नए रास्तों पर चलकर ही नए कीर्तिमान रचे जा सकते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ये भी बताया कि आखिर देश को एक नए संसद भवन की जरूरत क्यों पड़ी? पीएम मोदी ने बताया कि नई संसद का निर्माण समय की मांग थी. पीएम मोदी ने बताया की पुरानी संसद में काफी समस्याएं थी. ऐसे में नई संसद समय की मांग थी. पीएम मोदी ने बताया आने वाले समय में सासंदों की संख्या भी बढ़ेगी, इसलिए भी नए संसद का निर्माण जरूरी था. संसद के पुराने भवन में सभी के लिए अपने कामों को पूरा करना कितना मुश्किल हो रहा, ये सभी जानते हैं. टेक्नोलॉजी से लेकर बैठने तक हर चीज की समस्या थी.

     


     

    7. UK सरकार भारतीय शिक्षकों को देगी 27 लाख रुपये की सैलरी

    अगर आप एक शिक्षक हैं और मोटी सैलरी कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है, क्‍योंकि यूके सरकार (UK government) इंटरनेशनल रीलोकेशन पेमेंट्स (IRP) योजना के तहत इन विषयों के लिए सौ शिक्षकों की भर्ती करने की योजना बना रही है। यह योजना इंग्लैंड में कक्षा रिक्तियों को भरने के लिए स्थानांतरित करने के लिए 10 लाख रुपये से अधिक का भुगतान करने वाला एक विदेशी अभियान है। बता दें कि यूके में भारतीय ​शिक्षकों की डिमांड है, जिन्हें 27 लाख रुपये सैलरी का ऑफर दिया गया है। एक स्थानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम में भारतीय गणित, विज्ञान और भाषा के ​टीचरों की मांग है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सैकड़ों मैथ, साइंस और लांग्वेज के टीचरों को इस साल भारत और नाइजीरिया जैसे देशों से यूके लाया जाएगा। अन्य सब्जेक्ट में भी भर्ती योजनाओं का विस्तार करने की योजना है।

     

    8. पहलवानों के समर्थन में राकेश टिकैत, कहा- मुझे गिरफ्तार करो या खिलाड़ियों को रिहा

    पहलवानों (wrestlers) के खिलाफ दिल्ली पुलिस के एक्शन (police action) के बाद सियासत गर्माने लगी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका (Priyanka), मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने ट्वीट कर पहलवानों का समर्थन किया है, साथ ही पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है. वहीं अब खबर है कि किसान नेता राकेश टिकैट (Rakesh Ticket) भी पहलवानों के समर्थन मे आगे आए हैं. टिकैत गाजियाबाद बॉर्डर पर अड़े गए हैं. यहां से राकेश टिकैत ने कहा पहले खिलाड़ियों की रिहाई, फिर होगी बॉर्डर से विदाई. उन्होंने कहा कि, पहले खिलाड़ियों को छोड़ा जाए या फिर हमें भी गिरफ्तार किया जाए. असल में राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है. बता दें कि, दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महीने भर से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. इसके बाद वहां से उनके तंबू को भी हटा दिया. पुलिस ने जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च निकालने के बाद ये कार्रवाई की है. अब पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद एहतियातन दिल्ली के टिकरी बॉर्डर को एक बार फिर पूरी तरह सील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर दिल्ली प्रवेश करने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है.

     


     

    9. मणिपुर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी, अब तक मारे गए 40 आतंकवादी

    मणिपुर (Manipur) पुलिस के कमांडो और उपद्रवियों (commandos and miscreants) के बीच राज्य के कई इलाकों में गोलीबारी हो रही है. पिछले 8 घंटों से दोनों तरफ से जमकर फायरिंग (firing) की जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Chief Minister N. Biren Singh) ने बताया है कि कि उन्हें रिपोर्ट दी गई है कि अब तक “40 आतंकवादी” मारे गए हैं. आम नागरिकों के खिलाफ ये आतंकी एम-16 और एके-47 असॉल्ट राइफलों व स्नाइपर गन का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे कई गांवों में घरों को जलाने के लिए आए थे. हमने सेना और अन्य सुरक्षा बलों की मदद से उनके खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. सीएम बीरेन सिंह ने दावा किया है कि आतंकवादी निहत्थे आम नागरिकों पर गोलियां चला रहे हैं. यह लड़ाई मणिपुर को तोड़ने की कोशिश कर रहे हथियारबंद आतंकवादियों और केंद्र की मदद से चलने वाली राज्य सरकार के बीच है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्रोहियों ने बीती रात दो बजे इंफाल घाटी और उसके आसपास के पांच इलाकों में एक साथ हमला किया. इनमें सेकमाई, सुगनू, कुम्बी, फायेंग और सेरौ क्षेत्र शामिल हैं. कई और इलाकों में गोलीबारी और सड़कों पर लावारिस लाशें पड़े होने की सूचना सामने आ रही है.

     

    10. IPL 2023 के फाइनल से ठीक पहले चेन्नई के स्टार ने किया संन्यास का ऐलान

    आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल से ठीक पहले एक बड़ी खबर आई है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाना है लेकिन इस मुकाबले से डेढ़ घंटे पहले चेन्नई के एक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. चेन्नई के साथ दो बार आईपीएल का खिताब जीतने वाले अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने संन्यास की घोषणा कर दी है. रायुडू ने कहा है कि आईपीएल फाइनल उनके करियर का आखिरी मैच होगा. जहां हर कोई यही अटकल और आशंका जता रहा था कि क्या ये सीजन और खास तौर पर ये फाइनल मैच चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी का आखिरी तो नहीं है? सबके मन में सवाल था कि कहीं फाइनल के बाद धोनी संन्यास तो नहीं लेंगे? इसका जवाब तो फिलहाल नहीं मिला लेकिन धोनी से पहले उनके ही साथी रायुडू ने ऐलान कर दिया कि ये फाइनल उनके आईपीएल करियर का आखिरी मैच होगा.

    Share:

    संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन और भारत की भूमिका

    Mon May 29 , 2023
    – योगेश कुमार गोयल सारी दुनिया में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस हर साल 29 मई को मनाया जाता है। इस मिशन में भारत की अहम भूमिका है। 1960 से 1964 तक के यूएसओसी कांगो मिशन में भारतीय वायुसेना के छह कैनबरा बॉम्बर एयरक्राफ्ट तैनात किए गए थे। इनमें 467 अधिकारी, 401 जेसीओ और 11354 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved