• img-fluid

    27 मई की 10 बड़ी खबरें

  • May 27, 2023

    1. जबलपुर में NIA का देर रात छापा, वकील के घर और कई ठिकानों पर दबिश

    शहर के एक वकील (lawyer) के दफ्तर समेत तीन ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापामार कार्रवाई की है। शुक्रवार (26 मई) देर रात एनआईए की टीम ने छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में इलाके में पुलिस (police) बल तैनात कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि NIA ने छापेमारी जबलपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके ओमती में हुई है। जिस वकील के घर छापेमारी की गई है, उसका नाम ए. उस्मानी बताया जा रहा है। छापेमारी से पहले जांच एजेंसी पूरी तैयारी के साथ वकील के ठिकाने पर पहुंची थी और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। वकील की दफ्तर की तरफ जाने वाली सड़क को दोनों तरफ से ब्लॉक किया गया था। इलाके की सड़कों पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया था।

     

    2. चीतों की मौत से चिंतित केंद्र ने पुनर्वास के लिए बनाई समिति, कूनो में विशेषज्ञों का दल करेगा निगरानी

    मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते और शावकों की मौत को देखते हुए, केंद्र सरकार ने एक समिति का गठन किया है। इस चीता पुनर्वास परियोजना की प्रगति की समीक्षा और निगरानी अब यह 11 सदस्यीय समिति करेगी। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में तीन शावकों की मौत के बाद, ग्लोबल टाइगर फोरम के महासचिव राजेश गोपाल की अध्यक्षता वाली समिति बनाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है, महत्वाकांक्षी चीता पुनर्वास परियोजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को अपने 72 वें जन्मदिन पर नामीबिया से कूनो में आठ चीतों को छोड़ा था। इसी तरह 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को कूनो में छोड़ा गया था। केएनपी में लगभग दो महीने में तीन वयस्क चीते और नामीबिया की मादा चीता, ज्वाला (सियाया) के चार शावकों में से तीन की मौत हो गई है, जिसके कारण कई विशेषज्ञों ने आवास और वन्यजीव प्रबंधन पर सवाल उठाए।

     

    3. नए संसद भवन का उद्घाटन: विपक्ष के बहिष्कार के खिलाफ खड़े हुए पूर्व नौकरशाह-राजदूत, बोले- यह अलोकतांत्रिक तेवर

    नए संसद भवन (new parliament building) के उद्घाटन को लेकर लगातार सियासी बवाल मचा हुआ है। दरअसल, 28 मई को पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस पर कई राजनीतिक दलों ने समारोह का बहिष्कार किया है। विपक्षी नेताओं का मानना है कि पीएम की बजाय राष्ट्रपति को उद्घाटन करना चाहिए। वहीं, बहिष्कार करने पर देश के 260 से अधिक प्रतिष्ठित लोगों ने विपक्षी दलों की निंदा की है। बता दें, नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के लिए 270 नागरिकों ने विपक्ष की निंदा की। इसमें 88 सेवानिवृत्त नौकरशाह, 100 प्रतिष्ठित नागरिक और 82 अकादमी जगत के लोग शामिल हैं। इन लोगों ने एक संयुक्त बयान जारी करके विपक्ष की आलोचना की है। संयुक्त बयान जारी करने वालों में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के पूर्व निदेशक वाईसी मोदी, पूर्व आईएएस अधिकारी आरडी कपूर, गोपाल कृष्ण और समीरेंद्र चटर्जी के अलावा लिंगया विश्वविद्यालय के कुलपति अनिल रॉय दुबे शामिल हैं।

     


     

    4. अयोध्या आने वाले राम भक्तों को तोहफा, 25000 क्षमता वाला दर्शनार्थी सुविधा केंद्र बन कर तैयार

    उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya of Uttar Pradesh) में भव्य राम मंदिर आकार ले रहा है. मंदिर निर्माण को देखने के लिए लगातार बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं, प्रभु राम के विराजमान होने के पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम भक्तों की सुख-सुविधा की तैयारियों में जुटा है. राम मंदिर का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सुग्रीम किला के पास दर्शनार्थी सुविधा केंद्र का निर्माण कराया है. इसकी क्षमता लगभग 25,000 श्रद्धालुओं की है. यानी भगवान राम जब भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, उससे पहले तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा का ख्याल रखते हुए यहां दर्शनार्थी सुविधा केंद्र तैयार कर लिया है. यहां रामलला की तीनों आरती में शामिल होने के लिए पास मिल सकेगा. इसके अलावा, यहां उठने और बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की सुविधा का भी इंतजाम किया गया है. यहां पर नि:शुल्क लॉकर की सुविधा भी होगी. जिन राम भक्तों को चलने-फिरने में दिक्कत है, उनके लिए यहां व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है.

     

    5. ‘अध्यादेश लोकतंत्र-संविधान के खिलाफ’, अब केजरीवाल को मिला KCR का साथ

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. शनिवार को केजरीवाल ने तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) से मुलाकात की. दोनों ही मुख्यमंत्रियों के बीच यह मुलाकात हैदराबाद में हुई. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ दिखाई दिए. सीएम केजरीवाल, चंद्रशेखर राव और भगवंत मान के बीच केंद्र के अध्यादेश समेत कई मुद्दों पर बात हुई. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे. इस बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने बताया कि के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि वह दिल्ली के लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ हैं.

     

    6. ChatGPT IOS: भारत में लॉन्च हुआ ChatGPT का ऑफिशियल मोबाइल एप, फ्री में उठाए मजा

    ओपनएआई OpenAI ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट (ChatGPT) के मोबाइल एप को भारत सहित 30 से अधिक देशों में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने 18 मई को एप को लॉन्च किया था, जिसे केवल अमेरिकी आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया था। अब इसे अन्य देशों में भी लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि, एप को अभी भी केवल आईफोन यूजर्स के लिए पेश किया गया है। कंपनी जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी (ChatGPT) का एप लॉन्च करने वाली है। OpenAI के मुताबिक, ChatGPT के आईओएस एप को अब 30 से अधिक देशों में लाइव कर दिया गया है, जिनमें अल्जीरिया, अर्जेटीना, अजरबैजान, बोलीविया, ब्राजील, कनाडा, चिली, कोस्टा रिका, इक्वाडोर, एस्टोनिया, घाना और भारत जैसे देश शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि एप को एपल के आधिकारिक एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और यूजर्स अपने चैट हिस्ट्री को डिवाइस में सिंक कर सकते हैं। साथ ही चैट को दूसरों के साथ शेयर भी किया जा सकता है।

     


     

    7. भारत में BGMI ने फिर की वापसी, 10 महीने से लगा बैन हटा, कंपनी ने किया कंफर्म

    यदि आप भी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के दीवाने हैं और बेसब्री से गेम की वापसी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। करीब 10 महीने के इंतजार के बाद आखिरकार BGMI की प्ले-स्टोर पर वापसी हो गई है। पिछले साल BGMI को भारत सरकार (Indian government) की ओर से बैन किया गया था। गेम को डेवलप करने वाली कंपनी Krafton ने अपने एक फेसबुक पोस्ट से इसकी पुष्टि की है। क्राफ्टोन ने कहा है कि 29 मई से BGMI को खेला जा सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BGMI को भारत में तीन महीने के लिए इजाजत मिली है जो कि ट्रायल पीरियड है। Krafton ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि शनिवार यानी 27 मई से BGMI गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा, हालांकि गेम को 29 मई से ही प्ले किया जा सकेगा। BGMI को इस्तेमाल करने का मौका फिलहाल iOS यूजर्स को नहीं मिलने वाला है। गूगल प्ले-स्टोर पर BGMI को अब देखा जा सकता है।

     

    8. देश का इतिहास बदलने की कोशिश कर रहे हैं सत्ता में बैठे लोग – नीतीश कुमार

    बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को भाजपा पर सियासी हमला बोलते हुए (Attacking the BJP Politically) कहा कि सत्ता में बैठे लोग (People in Power) देश का इतिहास (History of the Country) बदलने की कोशिश कर रहे हैं (Are Trying to Change) । नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर उन्होंने तो यहां तक कहा कि नए संसद भवन की जरूरत क्या थी। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए संसद भवन निर्माण पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि संसद की क्या जरूरत थी। पहले की इमारत एक ऐतिहासिक थी। मैंने बार-बार कहा है कि सत्ता में बैठे लोग इस देश के इतिहास को बदल देंगे। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने का कोई मतलब नहीं। मुझे बहुत बुरा लग रहा है।

     


     

    9. उमा भारती ने CM शिवराज को पत्र लिखकर की इस जिले का नाम बदलने की मांग

    मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखकर महाकौशल अंचल (Mahakaushal Zone) के आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले (Dindori district) का नाम अवंतीबाई पुरम (Avantibai Puram) करने की मांग की है। डिंडोरी अवंतीबाई की कर्मस्थली रहा है। उमा सीएम को लिखे पत्र के साथ अखिल भारतीय लोधी लोधा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया की तरफ से लिखे 22 सूत्रीय मांगों का पत्र भेज है। इसमें 20 मार्च को वीरांगना रानी अंवती बाई के बलिदान दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने की भी मांग की गई। पूर्व सीएम ने पत्र में लिखा कि डिंडोरी जिले के शाहपुर में रानी अवंतीबाई का बलिदान स्थल है। जहां वह 22 मार्च को गई थी। उन्होंने लिखा कि वहां उनको जानकारी मिली कि रानी ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए अंग्रेजों को समर्पण करने की बजाए अपनी कटार सीने में घोंप ली थी।

     

    10. नीति आयोग की बैठक में PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों को दिया ये संदेश

    दिल्ली में आज नीति आयोग की संचालन परिषद (GCM) की 8वीं बैठक हुई. इस बैठक की थीम ‘विकसित भारत’ थी. नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम (NITI Aayog CEO BVR Subrahmanyam) ने बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि अब अर्थव्यस्था के टेक ऑफ की स्थिति है. जल्द ही भारत तीसरी अर्थव्यवस्था (third economy) बनने जा रहा है. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों (chief ministers) को संदेश भी दिया. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भारत की ओर देख रही है. डिजिटल क्षेत्र में काफी काम हो रहा है. हमारे यहां स्टार्टअप की बड़ी संख्या है. पीएम ने मुख्यमंत्रियों को कहा कि वह इस मौके का फायदा उठाएं. पीएम ने जोर दिया की मौके को ग्रैब करना है. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को कहा कि दुनिया का फोकस भारत पर है.

    Share:

    स्वातंत्र्यवीर सावरकर और हिन्दू, हिन्दी, हिन्दुस्तान

    Sun May 28 , 2023
    – रमेश सर्राफ धमोरा स्वातंत्र्यवीर सावरकर (विनायक दामोदर सावरकर) की 28 मई को 140वीं जयंती है। वह सारी उम्र हिन्दू, हिन्दी और हिन्दुस्तान के लिए जिये। भारत के महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, इतिहासकार, राष्ट्रवादी और प्रखर विचारक वीर सावरकर हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा के उन्नयन के प्रथम शिखर पुरुष हैं। वकील, राजनीतिज्ञ, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved